Anchor Text Kya Hai | कैसे लिखें | इसके फायदे व प्रकार क्या है

Anchor text kya hai. What is an anchor text in hindi

Anchor Text Kya Hai Backlink बनाने का बहुत ही important पहलु Anchor Text है। आपको अपनी website को grow करना है तो आपको SEO और Backlink बनाने पर ध्यान देना होगा. नए Blogger को Anchor Text की जानकारी नहीं होती है और आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में, मैं आपको anchor text SEO के बारे में क्या है, कैसे करें और यह कितने प्रकार का होता है और लगभग सब कुछ बताऊंगा।

एंकर टेक्स्ट वास्तव में क्या है? – Anchor Text क्या है

Anchor text वो टेक्स्ट होता है जो hypertext link में दिखाई देता है। इस पर click करेंगे तो आप नए webpage पर पहुँच जायेंगे।

मतलब आपने किसी वेबसाइट को देखा होगा इसमें किसी word जिस पर click करेंगे तो आप एक नए webpage पर पहुँच जायेंगे। इसे हम Linking कहेंगे लेकिन जो वो Word होता है जो वो Text होता है जिस पर hypertext link होता है उसे हम Anchor text कहते है।

**एंकर टेक्स्ट SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

देखिये सीधी से बात है, एंकर टेक्स्ट उपयोगकर्ताओं (user) और खोज इंजन (Search Engine) दोनों को reference देता है।
इसमें क्या बात है की, अगर कोई भी User (उपयोगकर्ता), किसी पेज पर लिंक होता है और उस पर क्लिक करता है तो, वह कौनसे पेज या पहुंचेगा या दिखाई देगा। वही दूसरी तरफ Search Engines की बात आती है तो यह वेबपेजों को Index और रैंक करने के लिए एंकर टेक्स्ट का उपयोग करते हैं।

एंकर टेक्स्ट कैसे वेबसाइटों को ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है

यह एंकर टेक्स्ट Google को मदद करता है, जिससे वह आपकी साइट संरचना को अच्छे से समझ सके। सीधा बोलू तो आपकी साइट या ब्लॉग को High Rank देता है या ऐसा करने में मदद करता है

एंकर टेक्स्ट: कितने शब्द का होना चाहिए?

इस पर आपको देखिये की ध्यान देना ही होगा। आप कोशिश कीजिये की इसको आप कुछ शब्दों तक रखे या रख पाए। आपको कोशिश यह भी करनी है की इसको आप ज्यादा लम्बा वाक्य या कहूं sentence में ना करे। आप जिस text को लिंक करते है, वह text उस लिंक किये पेज से जुड़ा हुआ हो, कहने का मतलब उससे सम्बंधित हो।

एंकर टेक्स्ट को सरल शब्दों में समझना

ऐसा Text जिस पर Click करने से आप नए webpage पर आते हो। ये दो वेबपेज को आपस में जोड़ने की कड़ी है.

Anchor Text आपकी blog रैंकिंग को बेहतर कैसे बनता है

एक गलती जो कई ब्लॉगर करते हैं, वो ये की वो पुरानी Post को “read here” या “Read more से Link करते है जो इतना फायदे मंद नहीं होता। क्योंकि ये User के द्वारा पसंद नहीं किया जाता है। हाँ आप इसके आलावा target keywords पर लिंक किये ये काफी सही है। इसके अलावा, आप Anchor Text का उपयोग करके Article और कोई जरूरी सूचनाओं को लिंक करना भी ब्लॉगर्स के लिए एक बहुत अच्छा अभ्यास है।

Anchor Text से हमको कई सारे Benefits मिलते है| जब हम Blog बनाते है और अपने ब्लॉग को ग्रो करना चाहते है तो हमको Keyword Research, SEO इन सब चीजों को अच्छे से करना है।
Anchor Text से Internal और External लिंक दोनों होती है। जो हमारे Blog पोस्ट के लिए जरूरी होता है जिससे हमारा Article काफी लोगो को पसंद किया जाता है।
Anchor Text से आप Back link के बना सकते हो। इसको Guest Post में भी उपयोग किया जाता है| तो कुल मिला के Anchor Link आपका ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है और इससे के द्वारा आपकी Websites में ट्रैफिक बढ़ता है|

Anchor Text का उदाहरण

उदाहरण के लिए, नीचे image को देखें:

This is an example of anchor Text

Anchor Text Code का revelation

What is code of anchor text

ये Anchor Text का code है। यहां पर Shehindi हमारा Anchor Text है। तो ये blue color का और थोड़ा बड़ा हो जायेगा व इसके नीचे Underline आ जायेगा।

Anchor Text के प्रकार की व्याख्या

Anchor Text के कुछ प्रकार जो बताये गए है। जो ज्यादातर काम में लिए जाते है।

#1 _ Exact Match (सटीक match वाले Anchor Text

इसमें जैसे की हमारा कीवर्ड है Digital Marketing और अब हम किसी दूसरे Webpage को लिंक करते है तो हम Complete Anchor Text का उपयोग करेंगे जो यहां पर है Digital Marketing .

मतलब की वो Anchor Text जो फोकस कीवर्ड से सीधे Match करते हैं वो Exact Match Anchor Text होते हैं.

#2 _ Partial Match (थोडा बहुत मिलने वाले Anchor Text

इसमें हम LSI वगैरह को Use करंगे। मतलब की वो Anchor Text जो अपना फोकस कीवर्ड है उससे थोड़ा बहुत मिलते – जुलते होते हैं उन्हें Partial Match Anchor Text कहा जाता है.

#3 _ Generic (सामान्य Anchor Text

इसमें हम कुछ Word का Use करते है जैसे की Click here , Learn More , read more तो इनको Generic Anchor Text कहते हैं .

#4 _ Naked (नेकेड Anchor Text

इसमें हम domain का complete URL को उसे करते है जैसे
www.Shehindi.Com

#5 _ Branded (ब्रांडेड Anchor Text

इसमें हम जैसे की Domain का ब्रांड name है उसे use कर सकते है।
मतलब की ऐसे anchor texts जिसमे ब्रांड का नाम anchor text में प्रयोग करते हैं जैसे आप एंकर टेक्स में Apple, Puma, Nike, Google आदि यह एक ब्रांडेडanchor tex है.

#6 _ Image (इमेज Anchor Text

जैसे कोई आपकी Image use कर रहा है अपने Article में तो वो image एक anchor text होगी। Most case में कोई Image के अंदर कोई टेक्स्ट है Google उसे भी Anchor Text के रूप में count करता है। .

Anchor Text के Customizing के फायदे

Anchor Text से Benefit, हमने एक List तैयार की है आप देख सकते है –Anchor Text से Benefit

» Visitor या User जब वो आपकी वेबसाइट पर आएंगे तो उनके सामने Related Link दिए जाएंगे और आपकी bounce rate कम हो जाएगी।
» Anchor Text आपकी साइट पर Visitor के average time जो आपकी site पर spend करता उसे को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

» इससे Google SERP में आपकी वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है.

» website का Organic Traffic बढ़ेगा

» सही एंकर टेक्स का प्रयोग करने से यूजर का अनुभव बेहतर होता है, (UX) वेबसाइट की रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण फैक्टर है.
एंकर टेक्स की मदद से सर्च इंजन को वेबपेज के बारे में जानने में आसानी होती है.

FAQ

Q Anchor Text कैसा दिखाई देता है?

दिखने में Blue Color का होता है और उसके नीचे Underline होती है.

Q SEO में एंकर टेक्स्ट क्यों महत्वपूर्ण हैं?

Visitor को दूसरा Topic ढूंढने में आसानी होती है। .

Q एंकर टेक्स्ट क्या है?

किसी Post या वेबपेज में word जो Clickable हो ये यूजर को दुसरे वेबपेज पर ले जाता है उसे Anchor Text कहते हैं.

Final Line: Anchor Text Kya Hai -एंकर टेक्स्ट के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है

 

उम्मीद है आपको आर्टिकल Anchor Text Kya Hai पसंद आया होगा। काश यह आपके लिए फायदेमंद रहे। ऐसे पोस्ट के लिए बने रहे आप।
हमने इसके प्रकार फायदे और उदाहरण इस आर्टकिल में देखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *