Internet Se Paise Kaise Kamaye By Praveen Kalyan
दोस्तों अभी आज की इस डिजिटल दुनिया में, मोबाइल से इंटरनेट से पैसे कमाने का ख्याल बहुत से लोगो के मन में आता है।
आज दुनिया में लोग हर रोज हजारो, लाखों रूपये तक कमाते है। यह सब मुमकिन है केवल Internet से पैसे कमा कर।
इस लेख में Online इंटरनेट से पैसे कमाने के अच्छे व सरल तरीके पता चलेंगे वो भी बिना निवेश के।
Table of Contents
Toggleइंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? 2024 में
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी योग्यता, degree या अनुभव की जरुरत नहीं है। डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र या तरीका है जहां आप इंटरनेट से पैसे बहुत पैसे कमा सकते है।
डिजिटल मार्कटिंग क्या है?
“जब आप किसी प्रोडक्ट की ऑनलाइन तरीके से प्रमोशन या प्रचार करते है तो यह डिजिटल मार्केटिंग होती है।”
लेख में क्या Special है ?
– इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
– कुछ Tips
– इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें – Internet, लैपटॉप या मोबाइल, लगातार सीखने की आदत
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए —तरीके —
#1_ **Blogging से पैसे कमाए
Blogging करके पैसे कमाना, आपके लिए सरल व आसान रास्ता है। Blog, Website दिखने में लगभग एक जैसे होते है। इनमे थोड़ा सा फर्क होता है।
ब्लॉग्गिंग का मतलब है की, ब्लॉग से सम्बंधित जितने भी काम करने होते है इस प्रक्रिया को ही Blogging कहते है ।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक प्लेटफार्म को चुनना होगा , जहाँ पर आप ब्लॉग बनाना चाहते है।
इसके फायदे
1. **खुद को Express करें:** ब्लॉगिंग आपके विचारों और Creativity को दुनिया के साथ share करने का एक शानदार तरीका है।
2. **दर्शक बनाएँ:** आप समान विचारधारा मतलब अपने जैसी सोच वाले लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी रुचियों के इर्द-गिर्द एक समुदाय बना सकते हैं।
3. **Writing Skill में सुधार करें:** Regular रूप से ब्लॉग लिखने से आपको समय के साथ अपने Writing और communication को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
4. **Authority बनाये :** यदि आप किसी विशिष्ट Subject पर ब्लॉग करते या बनाते हैं, तो आप उस क्षेत्र में खुद को एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
5. **Monetisation के अवसर:** एक सफल ब्लॉग के साथ, आप विज्ञापनों, Sponsored या Product/services को बेचकर पैसे कमाने के तरीके तलाश सकते हैं।
6. **SEO लाभ:** ब्लॉगिंग आपकी वेबसाइट की खोज इंजन रैंकिंग में सुधार कर सकती है, जिससे आपकी साइट पर अधिक ट्रैफ़िक आएगा।
#2_ **Affiliate Marketing से पैसे कमाए
इसमें आपको Company की तरफ से एक एफिलिएट लिंक मिलता है , जिसके द्वारा कोई कुछ सामन खरीदेगा तो उसको कमीशन मिलेगा।
इससे आज के समय बहुत सारे लोग महीने के लाखों रूपये कमा रहे है।
ये काम कैसे करता है। – आपको किसी भी कंपनी के Affiliate program से जुड़ना होगा। , यहां से लिंक मिलेगा और इस एफिलिएट लिंक के माधयम से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।
इसके बारे में जानना चाहते है तो यह लेख पढ़े Affiliate marketing क्या है और कैसे करे
Affiliate Marketing क्या है? आसान भाषा में – “आप किसी company के product को बेचते है तो company उसके बदले में आपको commission देती है। इसे ही Affiliate Marketing कहते है। “
» World के टॉप Affiliate Marketers और इनकी Strategies
» भारत के Top Affiliate Marketers
» 5 आम Affiliate Marketing की गलतियां
इसके फायदे
1. Passive Income: जब आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं, तो आप एक बार कंटेंट बनाते हैं और उससे बार-बार मोनेटाइज कर सकते हैं।
2. कम स्टार्टअप लागत: एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। आपको सिर्फ एक वेबसाइट या ब्लॉग की ज़रूरत होती है।
3. Flexibility – आप एफिलिएट मार्केटिंग को अपने हिसाब से कर सकते हैं। आप अपने पसंद के प्रोडक्ट या सर्विसेज का प्रचार कर सकते हैं, और आपको किसी विशिष्ट शेड्यूल को फ़ॉलो करना ज़रूरी नहीं है।
4. किसी ग्राहक सहायता की आवश्यकता नहीं: आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज की ग्राहक सहायता नहीं देनी होती। आप केवल लिंक प्रमोट करते हैं।
5. Diverse Income Stream: आप कई एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होकर अपने इनकम सोर्स में विविधता ला सकते हैं। इसमें आपका जोखिम कम होता है और आपको अधिक कमाई की संभावना मिलती है।
#3_ **YouTube से पैसे कमाए?
Google के बाद किसी प्लेटफार्म का नाम आता है तो वह YouTube ही है। हर दिन 122 Million से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ YouTube में हर दिन 1 billion (100 करोड घंटे) का कंटेंट देखा जाता है।
यह दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है।
जब YouTube को आप चलना शुरू करते है तो आपको कई विज्ञापन भी दिखाई देते है, इसके Homepage पर। अब आप किसी वीडियो को देखते है तो शुरू में, बीच में विज्ञापन दिखाई देते है।
इस तरह के विज्ञापन Adsense के ही होते है। ज्यादातर YouTubers का मुख्य earning का source या तरीका Adsense ही होता है।
कई तरीके और भी हैं जिनसे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको YouTuber या वीडियो निर्माता होने की आवश्यकता नहीं है, जैसे Affiliate Marketing और Sponsored Video से भी पैसे कमा सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के तरीके
- Google Adsense
- Affiliate Marketing
- Sponsored Video
- Course बेच कर
YouTube के लिए Steps
» सबसे पहले एक Topic/Niche Decide कीजिये
» अब एक YouTube चैनल बनाये, (इसमें आपको केवल Gmail ID की जरुरत होती है)
» अब आपको नियमित रूप से YouTube पर Video Upload करनी है. तो आपके Subscriber बढेंगें और Video पर Views आयेंगें.
इसके फायदे –
1. Passive Income: एक बार जब आप कोई वीडियो अपलोड कर देते हैं, तो आप बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के विज्ञापनों, sponsorships और affiliate marketing के माध्यम से पैसे कमाना जारी रख सकते हैं।
2 . Creative Freedom: YouTube आपको खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और अपने जुनून से कमाई करने की अनुमति देता है, चाहे वह व्लॉगिंग, गेमिंग, ट्यूटोरियल या अन्य ccontent के माध्यम से हो।
3 . Global Reach: YouTube के 2 बिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जो एक विशाल वैश्विक दर्शकों तक पहुँचने, एक community बनाने और अपनी कमाई की क्षमता बढ़ाने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है
#4_ **Freelancer से कमाए
एक बतौर Freelancer आप अपनी किसी भी skill को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. “इस तरह जो व्यक्ति अपनी स्किल को बेचकर पैसे कमाता है उसे Freelancer कहते हैं.”
Freelancer जो भी कार्य करता है उसे ही फ्रीलांसिंग कहते है।
किसी भी स्किल में पकड़ है तो आप online freelancer बन सकते है। अपनी skill को ऐसे लोगों को बेच सकते हैं जिन्हें आपके स्किल की जरुरत है और बदले में skill के अनुसार अच्छी कमाई कर सकते हैं.
» Freelancing कैसे शुरू करे
» Best Freelancing Skill जो Demand में है
» टॉप Freelancing वेबसाइट या प्लेटफार्म
Freelancing के लिए कुछ points –
- एक skill में expert बनो, Google पर देखिये की कौनसी ऐसी skill है जिसकी market demand बहुत हो। eg. > Web Designing, Graphic Designing, SEO,आदि..
- अब Freelancing website में अपना account बना लेना है. कैसे बनाये – YouTube पर Tutorial देखे
- लोग अपने आप आपसे Contact करेगे और आपको काम Assign करेगा.
1. Flexibility और Autonomy
– प्रोजेक्ट, क्लाइंट और शेड्यूल चुनें
2. असीमित कमाई की संभावना
– कौशल, अनुभव और मांग के आधार पर कमाएँ
3. Work-Life Balance
– अपने घंटे तय करें, कहीं से भी काम करें और निजी जीवन को प्राथमिकता दें
#5_ **Article Writing से कमाए
ऐसी कई वेबसाइट है। आप जब इन पर जाते है तो आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है। इसके बाद आपके दिमाग में यह आ रहा है की Content Writing क्या है तो सरल भाषा में “Content लिखना” किसी भी प्लेटफार्म के लिए जैसे की ब्लॉग या वेबसाइट या इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि
ब्लॉग या वेबसाइट owners, इसके पास समय की कमी होती है क्युकी काफी काम होता है तो ये लोग ज्यादा समय नहीं दे पाते, इसीलिए वह किसी content राइटर को काम देते है और बदले में पैसे।
owners की जरुरत के हिसाब से कंटेंट लिखिए और वह आपको पैसे देंगे। आपको कितना रुपया मिलेगा, यह आपके अनुभव और Content Quality पर निर्भर करता है.
ध्यान दे – पड़ेगा कि जिस भाषा में आप Article लिखेंगें आपकी उसमें अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
इसके फायदे –
1. Flexible Income: कहीं से भी, कभी भी, फ्रीलांस या रिमोट राइटिंग गिग्स के ज़रिए पैसे कमाएँ।
2. Creative Expression: अपने लेखन के जुनून से पैसे कमाएँ और खुद को रचनात्मक तरीके से अभिव्यक्त करें।
3. Passive Earnings: प्रकाशित सामग्री निरंतर व्यू, क्लिक या बिक्री के ज़रिए रॉयल्टी या अवशिष्ट आय उत्पन्न कर सकती है।
#6_ **ऑनलाइन पढ़ा कर
आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है, आपको अच्छी knowledge है तो आप पढ़ा सकते है। इसके लिए ऑनलाइन टीचिंग का तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट है।
इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी, यह निर्भर करता है आपके हार्डवर्क पर निर्भर करता है।
आपको सिर्फ उन Website को Search करना है जो कि ऐसी Online teaching Provide करती हैं।
और आपको बहुत सारी Website मिल जाएंगी जिसमें कि आप Sign up करके पढ़ा सकते हैं और बहुत अच्छी Earning भी कर सकते हैं ।`
#7_ **Fiverr से
यह एक बहुत अच्छा सरल विकल्प है जो की ऑनलाइन कुछ आय अर्जित करना चाहते है। अगर आप चाहते है की मुझे ज्यादा कोशश ना करनी पड़े और पैसे भी बन जाये। Fiverr Website से भी आप online पैसे कमा सकते हैं।
Fiverr Website पर कई तरह के काम है जैसे की – Video Editing, Photo Editing, Web designing, App Development, Youtube Video Creater और ऐसे अन्य बहुत सारे काम आप कर सकते हैं ।
इस पर आप अपना Account बना सकते हैं । Fiverr से लाखों लोग पैसे कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं ।
Fiverr Website पर कई तरह के काम है जैसे की – Video Editing, Photo Editing, Web designing, App Development, Youtube Video Creater और ऐसे अन्य बहुत सारे काम आप कर सकते हैं ।
इसके फायदे –
1. Flexibility: अपने शेड्यूल के अनुसार services प्रदान करें, अपने समय और विशेषज्ञता के अनुकूल प्रोजेक्ट चुनें।
2. Diversified Income:: विविध क्लाइंट और revenue streams को आकर्षित करने के लिए विभिन्न services प्रदान करते हुए कई गिग बनाएँ।
3. असीमित कमाई की संभावना: उच्च-गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करके, बार-बार क्लाइंट प्राप्त करके और Fiverr के वैश्विक ग्राहक आधार का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाएँ।
#8_ **Photo बेचकर पैसे कमाए
आप अपनी फोटो को online बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. Internet पर अनेक सारी ऐसी website मौजूद हैं आपको बस अपने द्वारा ली गयी बेहतरीन फोटो को इन website पर upload करना होता है
जब किसी user को फोटो पसंद आती है तो वह आपकी फोटो के लिए पैसे देता है. इसका कुछ हिस्सा website रखती हैं और बाकी का पैसा आपको मिल जाता है.
कुछ जरूरी points
» सबसे पहले आप online photo बेचने वाली website में Sign In करें, और अपना अकाउंट बनाये।
» इसके बाद आपको website में अपनी photo को upload कर देना है जिसे आप बेचना चाहते हैं.
» अब website आपके द्वारा upload की गयी फोटो को Check करेगी.
यदि आपकी फोटो website की Policy को follow करती है तो फोटो 24 से 48 घंटे में website पर upload हो जाती है। जब कोई user photo को खरीदता है तो आपको पैसे मिल जाते हैं।
#9_ **Video Editing
दोस्तों आप यह सिख कर अच्छे पैसे कमा सकते है। क्युकी लोग ज्यादा Video को देखना पसंद करते है। आपको बहुत सारे ऐसे platform मिल जाएंगे जहा पर आपको Video editing के अच्छे पैसे मिल सकते है।
कैसे सीखे – YouTube सबसे अच्छा तरीका यह है। यहाँ अच्छे editors को follow कर सकते है।
#10_ **Cricket और IPL match देखकर पैसे कमाए
INDIA यहां Cricket तो सभी देखते हैं आप भी देखतें होंगे। आप क्रिकेट और IPL देखते है आप इनसे भी Online Paise Kama सकते है। Cricket Match देखकर पैसे कमाने वाले बोहोत से App आपको मिल जाएंगे जिनमें आप प्रेडिक्शन करके पैसे जीत सकते हैं।
इन अप्प्स को fantasy apps बोला जाता जिनमे आपको मैच शुरू होने से पहले जो 2 टीम खेलने वाली है उनदोनों टीम में से 11 player को चुनकर आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और contest में join करना पड़ता है।
अभी रोहित शर्मा, MS Dhoni और विराट कोहली Sir के Ads भी आ रहे है इन Apps के लिए जैसा आपने TV या Youtube पर देखे भी होंगे।
Contest join करने कज fees भी लगती है जो कि ज्यादातर बोहोत कम होती है जैसे 10 – 20 रूपये और अगर आपके चुने हुए players अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको ज्यादा points मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। Dream11 और MPL जैसे Apps में आप Fantasy क्रिकेट का मज़ा ले सकते है और पैसे कमा सकते है।
आप अगर इनके अलावा भी और तरीके जानना चाहते है तो हमारे Post को पढ़ सकते है।
» ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए [ 2024 में ]
#11_ ** Website से पैसे कमाए
वेबसाइट से पैसे कमाना भी इंटरनेट से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। दोस्तों आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। इसके लिए आपके पास कई प्लेटफार्म हो सकते है।
जिनमे से दो सही है। WordPress और Google (BlogSpot). आप WordPress को ही चुने।
इस वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होगा तो आपकी कमाई भी जयादा होगी। चलिए देखते है ऐसे तरिके जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
यह कुछ प्रमुख तरीके है –
1. Google Adsense
2. Affiliate Marketing
3. Sponsored Content
वेबसाइट से पैसे कमाने के और तरीके जानने के लिए आप यह Post पढ़ें –
» Website Se Paise Kaise Kamaye
Final Words : Online Internet Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आज के लेख में हमने देखा की, इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके जिनमे है
Affiliate Marketing, Freelancing, Article Writing और ऐसे ही अगर दोस्तों आप इनके बारे में और जानना चाहते है तो मुझे जरूर बताये।
उम्मीद है की आपको मेरी यह Article घर बैठे Internet Se Paise Kaise Kamaye जरुर पसंद आई होगी। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
ये जानकारी आपको कैसी लगी आप ये भी कमेंट करके बता सकते है , आर्टिकल को दोस्तों में share कीजिये। मैं update करता रहूँगा।
Thank You So Much !!
Hay doston main online Paisa kamana chahte ho
Ji Bisaber
Free me pass kama sakte hai
Ji Rohit
Aap free me kma sakte hai. Appko 1 Paisa bhi nahi lagana.
Helpfull
“भाई जबरदस्त जानकारी है|.
Thanks “
Thank you, Gulshan !!
My pleasure
“आपने इतनी तारीफ की, यह मुझे और प्रेरित करेगी की मैं और अच्छा Content बनाऊ “
Best content sharing thank you sir
Hey!! Tushar
My Pleasure
thanks for sharing this valuable information with us.
My Pleasure !! Akshay
Thanks
Mujhe passo ki jarurat hai
Hey!! Divyanshi
Great lekin appko iske liye thodi mehnt karni hogi Online Piase kamane ke Liye, Jo Trike article me aapko bataye hai
Nice 👍🏼
Thanks Asif
Thank 🥰
Sach me free me paise kama sakte h
Ji Bilkul Lekin aapko Time jrur lgana adega
Nice work amazing article…
Thank You !! Rahul
Great ideas for a newbie who wants to earn money from Internet. Keep it up
HI… Sanuu
Thank you so much.
I will do my best. You stay Together
आपने इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत ही बड़िया तरीको के बारे में बताया
Satish Kumar
Hey.. Satish
Helpful content
Hii Rahul ..
Thank You
Kya such me Paisa milta hai I not possible to get
Hey Siyaa !!
Ji han sach me. apko esa lagta hai kyuki aapne practical nhi kiya
Hello
Your Content is Amazing it’s really helpful for us !!
Best information
Hey Vasim Thanks!!
Please help me
Yes!! Araman
Thank you so much Praveen for the giving the information .
Hey Manish !!
my pleasure
Hello
Hii ..
nice article
Oh That’s cool
Helpful content, Such A WonderFull Article.
Hii Dipesh ..
Thank You !!
Please help me🙏
Hey!! Arohi
Yes
Muje photo bechne hai
Ahaa, its pleasant discussion on the topic of this piece of writing here at this blog, I have read all that, so at this time me also commenting here.
Ji sar hame kam ko karana hay aur Puri jime jari she
Hi Vijay!! JI bilkul kijiye
Bro thanks for explaining everything it helps me a lot for earning passive income.
I am saroj
Hi Saroj
I am Hussain district shamli gaon barala se hun bhai
Hii Hussain
Paise kaise kamaye
Yash yahan apko jo maine tarike bataye hai, Try kijiye
Best article hai yah thankyou
Hii Tushar
Thank You So Much !!
I got to admit, this post is really good. Actually, it’s one of the best I’ve seen in quite some time.
Hii..
Thank You So Much
रुपए कमा लिए
Hi Rupeshji
Outstanding
photo edit
अतिउत्तम, धन्यवाद आपने ऑनलाइन कमाई के साधनों का अच्छा वर्णन किया! यह काफी सहायक होगा हमें चुनाव करने में!
Hii Tilak
Thank You So Much
Thanks for your valuable information. It will be helpful and guide me to choose perfect online earning source.
Hii Meenashvi
My Pleasure
The way you eloquently articulate your thesis is simply persuasive.
Hey !! Wurtz
Thank You So Much .. Your Comment is Amazing.
Website se Paise Kaise Kamaye- Iske Baare me bhi koi article post kijiye sir.
Thanks for the best infomation
Hii.. Ravi
Yes Of Course … as soon as possible
Ravi Hi
aapne kaha tha Website se paise kaise kamaye is par article, yah Publish kar diya hai