नमस्कार दोस्त !! आज शायद आपका सवाल इससे सम्बंधित है .की ऑटो ब्लॉग्गिंग कैसे करें | Auto Blogging Kya Hai और इस Auto Blogging के Profit व् loss क्या हो सकते है।
आजकल लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कामना चाहते है और कमा भी रहे है। लेकिन कुछ लोग अभी भी इस क्षेत्र में आने से बचते है। क्युकी शयद उनको ज्यादा जानकारी नहीं है।
Blog बनाने के कई तरह के फायदे है। इशलिये अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है। तो आप आज ही ब्लॉग बना सकते है और अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर सकते है।
आज के समय बहुत से लोग ब्लॉग बना कर घर बैठे लाखों रूपये कमा रहे है। हाँ आप शुरू में इतना नहीं कमा पाएंगे पर कुछ समय के बाद आप भी पैसे कमा पाएंगे।
जो बड़े ब्लॉगर होते है उनके पास कई blog होते है। इसलिए उनके पास इतना समय नहीं है की, वह ज्यादा आर्टिकल लिख सके। इसलिए इस तरह के लिए Auto Blogging एक अच्छी चीज है।
Auto Blogging में आपको कोई आर्टिकल लिखने की जरुरत नहीं पड़ती है, केवल आपको ऑटो ब्लॉग्गिंग का सेटअप कर देना पड़ता है।
इसके बाद आप खेल दिखिए बस।
वर्तमान में Auto Blogging क्या है?
आजकल AI का प्रचलन काफी बढ़ रहा है। ये बस कहने की बात नहीं है अमेरिका में तो इस AI की वजह से हड़ताल चल रही है।
इसी तरह एक AI based सिस्टम जहाँ पर आपके ब्लॉग के आर्टिकल अपने आप प्रकाशित (publish) हो जाते है। मान लो आप एक ब्लॉगर है तो बस Auto blogging का सेटअप कीजिये और आपके ब्लॉग पर automatically आर्टिकल पब्लिश होते जायेंगे।
के प्रक्रिया में कोई ब्लॉगर क्या करता है की किसी दूसरे ब्लॉग RSS Feed का इस्तेमाल करते है। ऐसे करने से जब उस ब्लॉग पर कोई आर्टिकल publish होता है। तो वही post हमारे ब्लॉग पर भी प्रकाशित हो जाता है।
अब आपका सवाल होगा की – ऐसे तो वह copy हो जायेगा और कोई दिक्कत तो नहीं होगी।
जी नहीं Auto Blogging में आपको एक Plugin install करना पड़ता है। आप इसमें आर्टिकल को थोड़ा बदल सकते है।
इसमें एक बात और है की आप जिस ब्लॉग का आर्टिकल publish करर्ते है। तो यह उसका credit भी दे देते है। तो आप copywrite शायद ना आये।
इस Auto Blogging के लिए क्या चाहिए।
इसके लिए आपको दो चीजे चाहिए
1. आपका एक ब्लॉग हो – Blog कैसे बनाये 2023
2. जिस ब्लॉग का article publish करना चाहते है उसका RSS Feed URL
जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है की Auto Blogging के लिए एक Automatic प्लगइन और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है, आपको इसका सेटअप करना है।
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको Auto Blogging करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना है जैसे कि –
> आप सबसे पहले क्या कीयेगा की कोई दूसरा Adsense account को काम में लें। जो आपका main site या मैं Main ब्लॉग है उसका Adsense काम में न लें।
ऑटो ब्लॉग्गिंग कैसे करे
जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है की Auto Blogging के लिए एक प्लगइन और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है, आपको इसका सेटअप करना है।
WordPress ब्लॉग में Auto Blogging कैसे करें?
यहाँ बहुत आसान है ये सब करना . आपको जरुरत पड़ेगी Wp Automatic Plugin की जो कि एक प्रीमियम प्लगइन है, इसे आपको खरीदना पड़ेगा.
IFTTT >> explore पर blogger सर्च करे>> Applets में >> Create में जाकर Rss feed उस ब्लॉग का डालें।
Blogger ब्लॉग में Auto Blogging कैसे करें?
आप अगर Google के Blogger पर Auto Blogging करने के लिए जा रहे है तो आपको IFTTT वेबसाइट का Use कीजिये।
>> Blogger पर ब्लॉग बना लीजिये। इसके बाद आपको IFTTT वेबसाइट में जाइये वहां पर Sign Up कीजिये।
आप से पूछेंगे की आप कहाँ पर Automation का सेटअप करना चाहते हैं।
>> Select Web कीजिये और Web को आप Select करे फिर
>> Continue पर क्लिक कर लीजिये.
फिर इसके बाद आप इसे अपने Blogger ब्लॉग के साथ कनेक्ट करके Auto Blogging कर सकते हैं.
Auto Blogging के फायदे
• एक बार Auto Blogging का सेटअप करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने की जरुरत नहीं पड़ती है.
• आर्टिकल अपने आप Publish होते है रोज
Auto Blogging के नुकसान
• आपका ब्लॉग नया है तो आप यह ना ही करे तो सही रहेगा। क्युकी Google का Adsense इस बात को बहुत ही गंभीर तरीके से देखता है की आप copywrite content को काम में ले रहे हो या नहीं।
• तो ऐसे में आपका कोई भी earning नहीं होने वाला है। अगर आपने video देखा हो जिसमे बताया जाता है की इस तरीके से 1 लाख रुपये कमाओ, ये वो।
वो सिर्फ view कमाने के लिए होता है।
FAQ
क्या Auto Blogging करनी चाहिए?
जैसा मैंने ऊपर बताया है की नए ब्लॉग और इसके साथ अगर आपका Main adsense account से बच कर
Final Line – Auto Blogging Kya Hai
उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल Auto Blogging Kya Hai पसंद आया होगा।
मैं एक बात कहना चाहूंगा की आप ऐसा ना करे क्युकी कामयाबी का कोई short cut नहीं होता है।