Online Marketing Kya Hai आपने आजकल किसी जगह या किसी से इस मार्केटिंग के बारे में सुना ही होगा। अब आपके पास बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे, यह क्या है, क्या मेरे बिज़नेस के लिए सही होगा, क्या यह मुझे यह करना चाहिए।
आज के इस लेख में आपको इसके बारे में सब कुछ बताने की कोशिश करूँगा। कुछ देर बाद आपको इसके बारे में सब समझ आ जायेगा। मेरी कोशिश यही होगी की आपके लिए यह लेखा फायदेमंद होगा।
Online Marketing क्या है
ऑनलाइन मार्केटिंग को Digital Marketing भी कहा जाता है। इसी को इंटरनेट मार्केटिंग के नाम से भी है। आपको यह पता है, इस मार्केटिंग को इंटरनेट के द्वारा किया जाता है। इसमें आप किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट को अपने टार्गेटेड ग्राहकों या Audience तक पहुंचाया जाता है।
आप इसमें जो उपकरण या विधि या तकनीक काम में लेते है वह Blog या वेबसाइट या सोशल मीडिया को काम में लिया जाता है। इसमें आपको फायदा भी है तो थोड़ी परेशानी भी हो सकती है, अगर आप नए है तब यह और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसी पर मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है की Digital Marketing क्या है और कैसे करे।
Online Marketing के क्या फायदे है
इसमें आपको फायदे ज्यादा मिलेंगे और आपको नुकसान कम। यहाँ पर कुछ फायदे है –
Earning: इसमें आपकी कमाई बहुत ही ज्यादा हो सकती है, यह निर्भर करता है आपके लगातार अभ्यास और निरंतर सिखने की कला पर। आप इसमें महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते है।
Investment: यहाँ पर आपको कम पैसे लगने है अगर आप इसका मेल करते है किसी लोकल बिज़नेस से या किसी दूकान खोलने के लिए।
Success: आप इसमें कम समय में बहुत ज्यादा सफल हो सकते है। जैसे आपने कोई resturant खोला तो इसमें आपको सालो लग सकते है इसको आगे बढ़ने के लिए। लेकिन इस मार्केटिंग में आपको कम समय में जायदा सफलता मिलेगी।
प्रसिद्धि (Fame): इसमें आपको बहुत ही प्रसिद्धि मिल सकती है, जैसे जैसे आप सोशल मीडिया पर अपना नाम कमाते है यह आपको न केवल देश वल्कि विदेश तक प्रसिद्ध कर सकती है।
ऑनलाइन मार्केटिंग के प्रकार
यह ऑनलाइन मार्केटिंग कई प्रकार की होती है। इसके कई हिस्से होते है। यहाँ आपको इसके प्रकार बताये गए है।
» Content marketing
» Social media Marketing
» Display advertising
» Affiliate marketing
» SEO (Search Engine Optimization)
» Web Design
» E-mail marketing
» Paid advertising
» External Link Kya Hai कैसे करें
» On-Page SEO Kya Hai कैसे करे
» Off Page SEO क्या है कैसे करे 2024
Online Marketing कैसे शुरू करे
आप Business करते है तो आप यही चाहिगे की आपका बिज़नेस आगे बढे आपको बहुत सारे ग्राहक मिले। इसके लिए आपको ऑनलाइन आना ही होगा आपको एक बढ़िया ऑनलाइन मार्केटिंग रणनीति बनानी होगी।
इसके लिए आपको Social Media पर अकाउंट होना चाहिए या ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए। ब्लॉग बनान भी आसान है, शुरू में आपको यह लगता होगा की यह बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन यह बहुत ही आसान है।
Blog बनाना इसके बाद उसके SEO करना, Internal Linking करना, Keyword Research करना etc यह सब करना होता है।
Bottom Line: Online Marketing Kya Hai
उम्मीद है दोस्तों की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए यह लाभदायक होगा। अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है। कुछ सवाल जो इससे सम्बंधित हो सकते है मैंने उनको निचे लिखा है।
जब आप यह मार्केटिंग शुरू करने की सोचे तो मेरी राय है की आप इसको जरूर करे। क्युकी इसमें एक अच्छा भविष्य है।
FAQ: Online Marketing Kya Hai
#1 _ ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका क्या है?
इसको करने के लिए आपके पास बहुत तरीके है जिनमे से ईमेल, सोशल मीडिया, SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) etc इनकी मदद से आप अपने टारगेट्स ग्राहकों तक पहुंच सकते है।
#2 _ ऑनलाइन मार्केटिंग का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
इस मार्केटिंग का उद्देश्य जल्दी से अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुंचना है। ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को ढूंढने में आसानी और कम्पनीज को अपने प्रोडक्ट को बेचने में आसानी हो।
#3 _ क्या कोई स्टूडेंट ऑनलाइन मार्केटिंग कोर्स कर सकता है?
हां, आप डिजिटल मार्केटिंग कोई भी सिख सकते है .
#4 _ क्या हम ऑनलइन मार्केटिंग ऑनलाइन सीख सकते हैं?
हां, ऑनलाइन मार्केटिंग को ऑनलाइन सीखा जा सकता है।
#5 _ क्या हम ऑनलाइन मार्केटिंग ऑनलाइन सीख सकते हैं?
जी बिलकुल आप फ्री में सीखा सकते है। आप बड़े मार्केटर्स को फॉलो करके फ्री में सीखा जा सकता है।
Thank You !! Best Of Luck