Affiliate Marketing

 

Affiliate marketing in Hindi

Unveil the secrets. Discover how to earn money online and boost your blogging career through affiliate marketing. 

ऑनलाइन रणनीतियों (strategies) और affiliate marketing के रहस्यों को हिंदी में जानेगे। 

इसके साथ हम यह भी जानें कि कैसे ऑनलाइन पैसा कमाया जाए और affiliate marketing के माध्यम से अपने ब्लॉगिंग करियर को बढ़ावा दिया जाए।

दोस्तों ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें। हर एक बात को समझाया गया है। ब्लॉग्गिंग के लिए क्या क्या चीजों की जरुरत होती है?

हम किन किन चीजों पर investment करेंगे, ब्लॉगिंग का प्लेटफार्म कौनसा ले, कहाँ से डोमेन ले? कहाँ से होस्टिंग खरीदें?

जैसे हम बात करें की ब्लॉग्गिंग क्या है? 

तो ब्लॉग्गिंग ये प्रक्रिया को कहते है, इसमें प्रक्रिया में हम ब्लॉग बनाना, ब्लॉग के लिए किये गए सारे काम, SEO करना, Backlink बनाना इस तरह के सारे काम को हम ब्लॉग्गिंग कहते है।

अब बात करें की blogger क्या होते है? ब्लॉगर जो यह ब्लॉग बनाते है उनको चलते है। उन्हे ब्लॉगर कहते है।

Affiliate Marketing in hindi: 

एफिलिएट मार्केटिंग अगर हम किसी कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट बेचते है तो कंपनी हमे इसके बदले में कुछ कमीशन देती है। यही एफिलिएट मार्केटिंग है।

आप affiliate marketing किसी भी प्लेटफार्म से कर सकते है। जैसे – YouTube, Social Media, Blog या वेबसाइट से भी।