एफिलिएट मार्केटर के लिए पूरी गाइड | Affiliate Marketing Guide In Hindi

Affiliate Marketing Ke Liye Guide

By Praveen Kalyan


आप Affiliate Marketing शुरू करके ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है। तो Affiliate Marketing Ke Liye Guide बहुत जरुरी है। आपको पता होगा, यह इंटरनेट से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको कोई पढाई या डिग्री या किसी भी तरीके की योग्यता की जरुरत नहीं है।

अब बात आती है की इसके लिए आपके पास कोई Skill चाहिए होती है। जी नहीं आपको कोई skill नहीं चाहिए, आप धीरे धीरे एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज्ञान लेते जाइये, अपने आप पर भरोशा रखिये, सब कुछ हो जायेगा।

आपने पहली बार bike चलना शुरू किया तो क्या आपके पास कोई स्किल थी, नहीं आप बस धीरे धीरे कोई भी चीज सीखना शुरू करते है तो वो हो जाती है। बिलकुल ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग सीखना बहुत ही आसान है।

आप अगर Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते है की ये आखिर है क्या? कैसे करते है इसके साथ ही सब कुछ तो आप आगे पढ़ते रहे।

आप इस Guide को अच्छे से पढ़ते रहे इसके बाद आप भी आसानी से पैसे कमा पाओगे एफिलिएट मार्केटिंग से।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? | What Is Affiliate Marketing

आसान भाषा में ” जब आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेचते है तो कंपनी आपको कमीशन देती है। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। “

इससे आप महीने में लाखों रूपये तक कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी के लिए आप हमारी पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग क्या है देख सकते है। इसमें सब कुछ बताया है, यह क्या है? कैसे करते है? आप इसे दख सकते है।

एफिलिएट कंपनी का प्रोडक्ट कैसे बेचे

सबसे पहले आपको किसी कंपनी का Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। जब आप ज्वाइन करंगे तो कंपनी आपको एक लिंक देती है। जिसे एफिलिएट लिंक कहते है। आपको इस लिंक को लोगो तक पहुंचना है। इसके लिये आप अलग अलग प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते है जैसे – Blog या Website, Social Media.

जब कोई इस लिंक से कुछ खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन देती है। यह अलग अलग होता है।

Meaning Of Affiliate Marketing In Hindi

दूसरे शब्दों में एक हो गयी कंपनी, दूसरे उसके ग्राहक या उपभोगकर्ता और तीसरी तरफ होते है प्रकाशक या एफिलिएट मार्केटर जो क्या करते है। ये कंपनी के प्रोडक्ट को उसके सही ग्राहकों या उपभोगकर्ता तक पहुंचते है।

यह बहुत आसान है, आप भी आसानी से ये सब कर सकते है। आप इस तरीके से जरूर पैसे कमा सकते है। जो आपको यहां पर बताया जा रहा है। अगर आप एक बहुत ही इंटेलीजेंट नहीं बल्कि एक साधारण इंसान है। आपमें किसी भी तरीके स्किल नहीं है तब भी आप। रोजाना कम से कम 3 -4 घंटे काम करके 5 – 6 महीनो में अच्छी कमाई कर सकते है। जिससे 40 से 50, 000 रूपये तक कमा सकते है।

Meaning Of Affiliate Marketing
Meaning of Affiliate Marketing

मैंने यह मेरे जो भारत और विश्व स्तर पर बड़े ब्लॉगर के साथ ऑनलाइन काम भी किया है। इससे कुछ चीजें मैंने सीखी है वो आपको भी बताना चाहूंगा। हो सकता है इनमे से कुछ पॉइंट आपको पता हो। आपके लिए जो चीजें फायदेमंद हो आप वो देख सकते है।

Affiliate Marketing For Beginners In Hindi

आज का युग Digital Marketing का है। आज सभी कम्पनीज धीरे धीरे Online आ रही है। कंपनी ऑनलाइन आ कर अपना सामान या प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell करती है। इसके लिए हर कंपनी अपना Affiliate Program ऑफर करती है। जिसे हर कोई Join कर सकता है वो भी फ्री में।

आपको यह प्रोग्राम ज्वाइन करना है।

अब सवाल अगर आप पूछे कैसे तो , Google पर उस कंपनी का नाम + Affiliate Program लिखिए।

आपके सामने उस कम्पनी का लिंक आ जायेगा।

जैसा मैंने ऊपर बताया है Affiliate Link को अलग अलग जगह (ब्लॉग, सोशल मीडिया ) पर लगाइये, लोग खरीदेंगे और आपको फायदा होगा।

आप नए है तो एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे

आप Affiliate Marketing को social media ( Instagram या फेसबुक ) से भी कर सकते है।

लेकिन सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग का Blog ही है। आपके इसमें आप अलग अलग प्रोडक्ट के बारे में लिख कर, लोगो को उसके बारे में बता सकते है।

इसके आलावा आपके लिए इस मार्केटिंग बिज़नेस का YouTube है।
आपने चैनल बनाये और लोगो को कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताये।

Blog कैसे बनाये

Blog Kaise Banaye , मैं आपको चाहूंगा की मैंने आपके लिए पहले ही एक Post लिखा है। इससे आप अच्छे से समझ पाएंगे।

  • सबसे पहले आप Niche या Topic को ढूढ़िये
  • ब्लॉग के लिए Hosting देखे
  • आपको पहले ही Product की लिस्ट बनानी है जिसके बारे में बताएँगे
  • ट्रैफिक को लाये अपने Blog पर
  • जितना ट्रैफिक उतनी ज्यादा कमाई

Blog या Website सुनने में मुश्किल लगता है, लेकिन यह आसान है

Affiliate Marketing करने के फायदे क्या है?

  •  सबसे पहला फायदा इसमें आप न के बराबर निवेश के चालू कर सकते है।
  • इसमें आपको बाहर नहीं जाना बस, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
  • इसमें commissions बहुत ही अच्छा दिया जाता है।
  • इस मार्केटिंग में किसी तरीके की कोई धोकेबाजी नहीं है। नए नए को अजीब लग सकता है।
  • इस बिज़नेस में आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते हो

Affiliate Marketing FAQ : Affiliate Marketing Ke Liye Guide

Company एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करे और अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में Affiliate लिंक लगाए जिससे सभी, ग्राहक आपके Affiliate लिंक पर क्लिक करेगा और आप पैसे कमा पाएंगे।

इसमें आपको ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज आदि के द्वारा प्रोडक्ट का प्रमोशन करन होता है।

Affiliate marketing फ्री में सीख सकते है और इसका सबसे बढ़िया तरीका है Youtube

जी हाँ बिलकुल यह क्षेत्र में काफी स्कोप है और आगे भी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *