Affiliate Marketing Meaning In Hindi – इसका का मतलब व Tips

Affiliate Marketing Meaning In Hindi

By Praveen Kalyan


Affiliate Marketing Meaning In Hindi आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी चाहते है या इससे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस लेख में देने की कोशिश करूँगा। आपने थोड़ी Research की होगी तो आपको यह पता चला होगा की Affiliate Marketing यह Internet Se Paise Kamane के सबसे अच्छे तरीको में से एक है।

इससे पहले वाली post में मैंने आपको affiliate marketing के बारे में सब कुछ बताया था की यह क्या है और इसको कैसे करे।

यह उन Online से पैसे कमाने के तरीको में से है जिसमे से आप महीने में लाखो रूपये तक कमा सकते है, लाखो का मतलब 1-2 लाख नहीं बल्कि 10-15 लाख रूपये की बात कर रहा हूँ।

आज इंटरनेट पर लोग ब्लॉग या Cryptocurrency इस तरह के बहुत ही काम है जिससे आप अच्छा पैसे की आय बना सकते है। यह आपके जीवन को बिलकुल बदल कर रख देगा। मैं यूँ ही आपको नहीं बोल रहा जैसा की आजकल इंटरनेट पर लोग बोल रहे है।

लेकिन अब आपमें एक बदलाव लाना होगा आपको क्युकी अब नई चुनौती आपके सामने आयी है Artificial Intelligence. यह ज्यादा नहीं पर 10 साल के अंदर अंदर बहुत कुछ बदल देगा। इशलिये आपको क्या करना है की आप लगातार Update रखिये आपने आप को।

Affiliate Marketing Kya Hai

आज इस Digital ज़माने के दौर में आपके लिए सबसे बड़ा फायदा है की आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते है। यह समय सोशल मीडिया का है, लोग एक दूसरे के टच में रह कर अपने करियर को विकसित कर रहे है।

आपको Affiliate Marketing के बारे में जरूर जानना चाहिए, इस marketing में क्या होता है की आप अपने Social Media के मदद से या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Blog या Website की मदद से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Promote (प्रचार) करते है।

जिससे कोई भी आपका Visitor उस प्रोडक्ट को खरीदता है। इसके बदले में वह कंपनी आपको पैसे देगी, जिसे commission कहा जाता है। आपको इसकी ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप मेरा यह लेख पढ़ सकते है। Affiliate Marketing क्या है व कैसे करे।

Affiliate Marketing Meaning In Hindi

तो हम आज के Topic पर आते है की एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब क्या होता है। जैसा मैंने ऊपर आपको बताया कि यह क्या होती है। जब आप इसके करने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए सबसे पहले एक Niche (मतलब Topic) तलाश करना होगा।

आप खुद से सवाल कीजिये की मुझे कौनसे Niche पर यह शुरू करनी चाहिए।

इस मार्केटिंग को कम्पनीज इशलिये शुरू करती है जिससे की ज्यादा लोगो तक पहुंचा जा सके और कम्पनीज को ज्यादा फायदा हो। Digital Marketing में इसीलिए काफी भविष्य है, क्युकी समय के साथ हर कंपनी ऑनलाइन आना चाहती है।

»  Free Blog Kaise Banaye – फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

»  30+ Blogging Tips In Hindi – नए ब्लॉगर के लिए टिप्स व ट्रिक्स 2024

»  Blog Editing कैसे करते है 2024

»  Niche Blogging Vs Multi Blogging क्या है ब्लॉग के लिए Niche चुने

»  Blogger Vs WordPress in Hindi कौनसा चुने और अच्छा है

How To Start Affiliate Marketing – Affiliate Marketing कैसे शुरू करे

Step 1: Niche

सबसे पहले आपको एक Niche ढूंढनी होनी। जिस के ऊपर आपको यह करनी है। ये तो साफ है की आपको ऐसा Topic चाहिए, जिसमे आपको ज्यादा फायदा हो तो इस तरह का टॉपिक ढूंढने के लिए आप Google का सहारा ले, यहाँ जा कर आप सर्च करे की जयादा profitable Niche कौनसा रहेगा।

Step 2: Platform ढूँढना

आपको Affiliate Platform को ढूंढना होगा। जिस पर आपको यह शुरू करनी है जैसे की Social Media. अगर आप मुझसे पूछे तो Blog क्युकी यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म रहेगा Affiliate Marketing के लिए।

»  एफिलिएट मार्केटर के लिए पूरी गाइड | Affiliate Marketing Guide In Hindi

Step 3: Affiliate Marketing Programs का चयन

Programs कौनसा आपके लिए सही रहेगा, तो मैंने आपके लिए एक पूरा आर्टिकल लिखा है आप यह जा कर पढ़िए। इसके बाद आप खुद यह फैसला कीजिये की आपके लिए कौनसा प्रोग्राम सही रहेगा.

»  14+ Best Affiliate Programs In India

Tip: आपको Affiliate Marketing शुरू करने से पहले Niche का चयन तो करना ही है। लेकिन इसके बाद आपको कम से कम 15 से 20 Product का चयन कर लेना है।

Affiliate Marketing कैसे सीखे

इसको सिखने की लिए मैंने आपको बार बार कहा है मैं इस बात को जल्दी से Point Wise बता देता हूँ।

>> मेरे हिसाब से और मेरी राय है की, आपको यह बिलकुल फ्री में सीखनी चाहिये ना की किसी तरीके का पैसे वाला Course ख़रीदे।

>> आपको Internet का सहारा लेना है। आपके सुविधा के लिए मैंने Top Affiliate Marketer की List बनाई है। इनके द्वारा लिखी गयी आप Book पढ़ सकते है। इनको आप Social Media पर फॉलो कीजिये। आप आसानी से और जल्दी यह सिख जायेंगे।

»  Top Affiliate Marketers In India – भारत के बेस्ट Marketers

Bottom Line: Affiliate Marketing Meaning In Hindi

दोस्त आपके लिए मैंने यह लेख Affiliate Marketing Meaning In Hindi लिखा है उम्मीद है आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसके आलावा अगर आप चाहते की कोई ऐसा टॉपिक जो आपके समझ में नहीं आया हो तो मुझे जररु बताये कमैंट्स में, मुझे इसका इन्तजार रहेगा।

जल्दी से इस लेख का Quick Review कर लेते है।

>> आपको सबसे पहले Mindset रखना होगा की हाँ मैं भी कर सकता हूँ।
>> इसके बाद Google पर सबसे ज्यादा Profitable Niche (Topic) कौनसा है वह ढूंढे।
>> Niche ढूंढने के बाद आप List बनाये सबसे Best Affiliate Marketers की
>> इनको Follow करे इनके द्वारा लिखी Book या Post पढ़ें।
>> इसके बाद Platform का चयन करे – मेरी राय में आप WordPress पर Blog बनाये
>> इसके बाद आप Google पर कुछ भी पूछ सकते है।

तो यह सब करने के बाद आप Affiliate Marketer बन चुके है आपका ग्राफ धीरे धीरे ऊपर चलता जायेगा। आप बस धैर्य रखे।

FAQ

एफिलिएट मार्केटिंग में क्या करना होता है?

सीधा सीधा आपको कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक लगाना होता है। सोशल मीडिया या ब्लॉग पर इसके बाद लोग इस पर क्लिक करेंगे और खरीदेंगे।

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

आपको यहाँ भी ब्लॉग या एक सोशल मीडिया से या YouTube का चैनल बनाएं यहाँ आप affiliate Link लगा सकते है। पूरा तरीका वही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *