5 आम Affiliate Marketing की गलतियां और इनसे कैसे बचे

Affiliate Marketing Mistakes Hindi

By Praveen Kalyan


आपके लिए Affiliate Marketing Mistakes पर गौर करना बहुत ही जरुरी है, यह आपके लिए और आपके बिज़नेस के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। मैं आगे बढ़ने से पहले आपको यह बताना चाहूंगा की, यदि आप 2024 में एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर रहे है तो यह आपका एक अच्छा और सही फैसला है।

” अगर आप जल्दी से सफल होना चाहते है और आपके बिज़नेस करियर में बड़ी उपलब्धि हाशिल करना चाहते है। तो आप जितने भी सफल लोग है उनकी गलतियों से सीखना होगा ना की उनके सफलताओ की कहानी से  ” — Jack Ma

Affiliate Marketing क्या है

यह आपके लिए एक ऐसी Opportunity है जो आपकी पूरी ज़िंदगी को बदल कर रख देगी। आपके लिए एक ऐसी मार्केटिंग जो आपके सपनो को पूरा कर सकती है। Affiliate Marketing के बारे में आपके मन में जितने भी सवाल आएंगे, उन ज्यादातर सवालो को मैंने अपने इससे सम्बंधित लेखो में Cover किया है। आप चाहे एक नए नए नौसिखिए हो।

फिर भी आपके मन में कुछ है तो मैं आपको बताता हूँ।

आसान भाषा में “Affiliate मार्केटिंग इसके अंदर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते है और ऐसा करने पर वह कंपनी आपको पैसे देती है ”

इसके बाद आपके मन में सवाल आएगा शायद की क्या इसको करने के लिए किसी प्रकार की योग्यता चाहिए। जी बिलकुल नही

अगला सवाल होगा की Affiliate Program को हर कोई और फ्री में ज्वाइन कर सकता है। जी हाँ, बिलकुल फ्री

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है।

कंपनियां अपने ज्यादा प्रोडक्ट को बेचने के लिए Affiliate Program चलती या Offer करती है। जिसे कोई भी ज्वाइन कर सकता है फ्री में। जब कोई इसे ज्वाइन करता है तो कंपनी उसको एक लिंक देती है, इसे Affiliate Link कहते है।

इसे वह अलग अलग जगह पर लगता है जैसे की Blog या Social Media या YouTube. जब कोई उसे खरीदेगा तो कंपनी उसे पैसे देगी।

Affiliate Marketing का भविष्य क्या है

अब जमाना डिजिटल हो रहा है, आज बहुत काफी कम्पनिया ऑनलाइन आ चुकी है। जिससे उनको बहुत फायदा हुआ है। धीरे धीरे काफी कम्पनिया ऑनलाइन आना चाहती है, क्युकी इससे उनको बहुत फायदा होगा और ऐसा करने से उनका Business न सिर्फ भारत बल्कि दूसरे देशो तक आसानी से पहुँच सके।

दोस्तों रिपोर्ट के अनुसार, Affiliate Industry 2030 तक लगभग 40 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। जो की काफी फायदेमंद होगा।

2024 में Affiliate Marketing शुरू करनी चाहिए

जी हाँ बिलकुल आपको 2024 में एफिलिएट मार्केटिंग जरूर करनी चाहिये क्युकी अभी Digital Marketing सबसे best Online पैसे का बहुत अच्छा क्षेत्र है।

Affiliate का करियर शुरू करना चाहिए। इसके आप पहले जितने भी Top Affiliate Marketer है उनकी List बनाये। उनके द्वारा कोई Book लिखी हुई है तो उसे पढ़िए, social media पर follow कीजिये। आपको Online internet से पैसे कमाने के तरीके देखने है तो आप इस आर्टिकल को जरूर देखें।

»  14+ Best Affiliate Programs In India

देखिये आप किसी की बातों के ना आये क्युकी आपने यह goal आपने किसी ना किसी से सुन कर, सोचा होगा। यह बिलकुल सही है आप बस लग जाइये।

Affiliate Marketing Mistakes को दूर करे

आपको एफिलिएट मार्केटिंग में कौन सी चीजे करनी है और क्या-क्या नहीं करना है या किससे बचना है। इन बातों को भी नोट करना चाहिए। जिससे आपका एफिलिएट करियर में रास्ता साफ़ होता चला जाए।

मैंने आपको पहले भी बताया है की Affiliate Marketing के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Blog है। इशलिये आपको ब्लॉग्गिंग कैसे करे यह भी आना चाहिए। आपके लिए यहाँ कुछ बेहद अहम बाते जो आपको ध्यान में रखनी है।

#1 Product पर Research ना करना

आप कुछ Affiliate Expert से पूछेंगे तो वो भी आपको यही बातएंगे की आप जब एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करते है। तो सबसे पहले तो आपको Niche का चयन करना है। इसके बाद आपको पहले ही 10-15 product पहले ही ढूंढ लेना है। ताकि आपका बाद में Time ख़राब नहीं हो।

आप इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते है। क्युकी आप ऐसे ही किसी प्रोडक्ट की एफिलिएट मार्केटिंग करते है जो की बस आपको फायदा पहुंचाए और लोगो को लगे की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।

क्युकी ऐसा होने पर वह User तो आपकी वेबसाइट पर आएगा नहीं और अपनी जान पहचान वाले को भी आने से रोकेगा। इशलिये आपको ऐसे प्रोडक्ट से दुरी रखनी है।

Product की Low Quality हो या वह किसी तरीके से Relevant ना हो तो ऐसी स्थिति में आपकी विश्वसनीयता को काफी नुकसान पंहुचा सकता है।

आपको सबसे पहले प्रोडक्ट पर रिसर्च करनी चाहिए, आप उनके review देखिये उसके बारे में जानकारी हासिल कीजिये उसके बाद में ही उसका प्रमोशन कीजिये।

#2 लोगो की जरूरतों को नजरअंदाज करना

आपके Targeted Visitor को समझने की जरुरत है, उनको कैसा प्रोडक्ट चाहिए, उनकी जरूरतों को समझने पर आपको ध्यान देना होगा। ऐसे प्रोडक्ट जो लोगो को पसंद नहीं आते या जिनके Review ख़राब है ऐसे प्रोडक्ट का प्रचार करने से आपको बचना होगा।

आपके जो Visitor की जरुरत को जानने के लिए आपको अपनी रणनीति बनानी होगी, इसके लिए आप बड़े एफिलिएट मार्केटर की सहायता और Google पर सर्च करे। आपको सर्वे करना होगा, Social Media पर उससे सम्बंधित चर्चाये होती है, उनको देखना होगा।

#3 प्रकटीकरण (Disclosure) आवश्यकताओं को अनदेखा करना

आप सबसे पहले तो यह समझिये की Affiliate Disclosure है क्या??

सीधा और आसान भाषा में आपको बताता हूँ की “यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर एक बयान होता है, यह आपकी site या ब्लॉग पर आने वाले Visitor को यह संकेत या बताता है की कंपनी अपने प्रोडक्ट की आपके द्वारा की गयी तारीफ या Review या उल्लेख किये जाने पर आपको पैसा या कमीशन देती है।

अब बात आती है की आप लिखेंगे कहा पर, तो आपको यह किसी भी Affiliate Link ;;लगाते है उससे पहले, आपको Visitor को यह दिखाना होता है। जिससे की वह जब भी उस लिंक पर क्लिक करे तो उससे पहले उसको आपके और आपकी कंपनी के बारे में अच्छे से पता चल सके।

#4 प्रचार-प्रसार के लिए पूरा प्रयास नहीं करना:

आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपना पूरा प्रयास करना होगा। ऐसा नहीं है की आपने बस एक Affiliate Link लगा दिया और आपका काम पूरा हुआ। क्युकी लोगो को जब तक पूरा भरोसा नहीं होगा वह खरीदने की कोशिश नहीं करेंगे।

आपको Email का सहारा लेना होगा, यह एक अच्छा तरीका है लोगो से संपर्क करने का। आपको ईमेल की एक लिस्ट बनानी होगी, जिससे लोगो तक पहुंचने में आसानी हो।

आप social media का सहारा लें, इस पर भी आपको पोस्ट करना होगा। आपको अच्छा कंटेंट लिखना होगा। आप अलग अलग तरीको से किसी प्रोडक्ट का प्रचार करन होगा। इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना होगा।

#5 Performance Tracking और Optimization को Neglect करना

आपको Affiliate Marketing Performance Metrics पर निगरानी भी रखनी होगी, यह भी बहुत जरुरी है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, की यह है क्या??
Affiliate Marketing Performance Metrics जैसे की – क्लिक-थ्रू रेट (CTR) क्या है?
आपके मन में यह आ रहा होगा??
जो अपने ऑनलाइन ad होते है, क्लिक-थ्रू रेट (सीटीआर) एक वेब पेज या पोस्ट को देखने वाले Visitor का प्रतिशत है, जो उस पेज या पोस्ट पर दिखाई देने वाले विज्ञापन देखते है और इस पर क्लिक करते है।
इसका सीधा मतलब होता है की यह विज्ञापन उपयोगकर्ता का कितना ध्यान पानी तरफ खींचता है।
इस तरह की metrics पर आपको ध्यान देना होगा।
अगर आप चाहते है की मैं इन मैट्रिक्स पर पूरा आर्टिकल लिखूं तो मुझे जरूर बताये।

Bottom Line: Affiliate Marketing Mistakes

उम्मीद है आपको यह लेख Affiliate Marketing Mistakes पसंद आया होगा। अगर इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो मुझे जरूर कमेंट करें।

FAQ: Affiliate Marketing Mistakes

#1 – मैं Affiliate marketing में क्या गलत कर रहा हूँ?

अगर आपने सब कुछ अच्छे से सेटअप कर लिया है तो इसके बाद अधिकतर यही कारण रहता है। आप जो बेच रहे हैं उसकी गहरी समझ न होना.

#2 – मैं एफिलिएट मार्केटिंग में फेल क्यों होता हूं?

आपके द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों के बारे में अनभिज्ञता या जानकारी का अभाव

#3 एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

आप पहले इन Steps को पूरा करे

*  Niche Selection
*  Select Product

यह करने के बाद एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ें ,प्रोग्राम में रजिस्टर करने के बाद, प्रोडक्ट चुनें और उसके टर्म और कंडीशन जरूर पढ़ें।

Wish You All The Best!! Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *