Backlink Kya Hai कैसे बनाये और फायदे

Backlink Kya Hai

By Praveen Kalyan


आप Digital Marketing सीखते है तो Backlink Kya Hai या Blog या Website व SEO क्या है यह नाम आपके सामने सब जरूर आएंगे। दोस्त आज आप यह लेख पढ़ कर यह आसानी से जान पाएंगे की Backlink आखिर है क्या ?

Backlink कैसे बनाये !!

यह आपके बिज़नेस की सफलता के पीछे एक कारण भी है।

यह आपके ऊपर है की आप इस लेख को पूरा पढ़ते है की नहीं। लेकिन मेरी कोशिश यह रहेगी की आपको सही जानकरी मिले। इसके साथ ही आप का ऑनलाइन बिज़नेस बहुत आगे निकले।

आपको बैकलिंक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इससे सम्बंधित जो भी चीजे वह भी कवर करेंगे ठीक है।

तो आगे चलते है !!

Backlink

एक ऐसा Link जो एक वेबसाइट पर होता है और वह इशारा करता है किसी दूसरी वेबसाइट की तरफ। कहने का मतलब यह है की जब आप या कोई User उस पर Click करता है तो दूसरी वेबसाइट पर पहुँचता है।

जैसे की मेरा ब्लॉग है ब्लॉग्गिंग और Make Money से सम्बंधित है और इस पर किसी दूसरी Sports की साइट का लिंक है। तो यह Sports की Site के लिए एक Backlink हुआ।

Backlink Kya Hai – What is Backlink In Hindi

देखिये जैसे दो किनारो को जोड़ने का काम पुल करता है बिलकुल वैसे ही दो वेबसाइट को जोड़ने का काम Link करता है।

अब हम सोचे की Backlink क्या SEO के नजरिये से महत्वपूर्ण है ??
जी हाँ यह SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर में से आता है।

कैसे?
Search Engine जैसे Google etc .. को यह संकेत देता है की दूसरी साइट कंटेंट को भरोसेमंद मानती है।

आप एक SEO Expert है या फिर आप एक ब्लॉगर है या वेबसाइट ओनर है।

तो आप निश्चित रूप से चाहेंगे की आपकी साइट अच्छे से रैंक करे। इसीलिए यह Backlink आपके लिए जरूरी हो जाता है।

सभी जो नए ब्लॉगर है या वेबसाइट चलाते है तो आप ” Backlink बनाइये जितने हो सके उतने Quality Backlink बनाइये। आगे हम यह भी समझेंगे की Quality Backlinks क्या होती है??   ठीक है।

Tip : अगर अपने बहुत मेहनत की है और बहुत सारे Backlink बनाये है। लेकिन इनकी Quality अच्छी नहीं है तो यह आपके लिए Negative प्रभाव भी डाल सकता है और Down रैंक भी हो सकती है आपकी साइट

High Quality Backlink क्या होती है?

आसान भाषा में High Quality Backlink उन Backlink को कहा जाता या माना जाता है जिन्हे किसी High Quality के content के साथ बनाया जाए। शायद आप समझ गए होंगे।

उदाहरण के तोर पर अगर मैं आपको बताऊ तो !!

मान लीजिये ऐसे ही किसी वेबसाइट पर एक Direct Link लगा दिया गया है, वो भी बिना किसी अच्छे content के साथ में या बिना किसी अच्छे से लिखे आर्टिकल के साथ में कोई Backlink बनाया गया है तो वह High Quality Backlink नहीं होगा। वह एक नाम का ही Backlink होगा जैसे कोई फॉर्मेलिटी की हो।

High Quality Backlink वह होगा, जिसमे आपने पूरा Content लिखा है और अच्छी तरह से Keyword Research करके बनाया गया आर्टिकल हो, साथ में आपने Images को, Graphics को काम में लिया हो। हजार बात की एक बात ” इस तरह के High Quality के Content के साथ में आपने इस तरह से लिखे आर्टिकल के बीच में कोई Link लगाया है तो अपनी Site का यह एक High Quality का Backlink होगा।

शायद आप अब समझ गए होंगे।

» Domain Authority क्या है कैसे करे 2024

Backlink की Quantity जरुरी है या Quality??

इसका सीधा सा जवाब जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया है की आपने ज्यादा Backlink बना दिए अलग अलग साइट पर और वहां किसी तरीके का Content नहीं डाला है किसी तरीके का आर्टिकल को पब्लिश नहीं किया है। तो ऐसी condition में यह आपके लिए ख़राब प्रभाव डालेगा।

दूसरा अगर आपकी वेबसाइट नयी नयी है और आपने पहले ही महीने में बहुत सारे Backlink बना दिए है। तो यह भी एक ख़राब प्रभाव डालेगा आपकी site पर। क्युकी जब आपकी वेबसाइट नई होती है तो Google उस पर अच्छे से नजर रखता है की कहीं पर यह वेबसाइट किसी तरीके स्पैम तो नहीं कर रही है।

Low Quality Backlink क्या है

जब आप किसी Irrelevant साइट पर अपनी साइट का Backlink बनाते है। जैसे की अपनी वेबसाइट का Niche ब्लॉग्गिंग है और इसका Backlink किसी दूसरी Niche की वेबसाइट पर (Sports) है तो, इस Case में यह एक Low Quality का Backlink होगा।

Backlink के प्रकार

Dofollow Backlinks

एक वेबसाइट का लिंक दूसरी वेबसाइट पर लगाया जाता है और इसमें अलग बात ये है की वेबसाइट का मालिक इसे Do Follow link देता है। Google इसे बहुत प्राथमिकता देता है।

Nofollow Backlinks

इसमें फर्क यही की इसमें Nofollow लिंक दिया जाता है। जिससे गूगल के बोट्स इस के बाद अगली वेबसाइट पर नहीं जाते है।

Editorial Backlinks

इसमें आपकी साइट का Backlink एडिटोरियल में दिया जाता है। High Quality का content बना कर, जिससे high Quality का Backlink भी बन जाता है

Backlink कैसे बनाये

जब भी आप Backlink बनाते है तो आपको यह ध्यान में रखना है की जिस Text में वह Link लगाना है वह Text Hyperlink होना चाहिए, इस बात को पक्का ध्यान में रखना है। इसे Anchor Text भी कहते है।

दूसरा आपको यह ध्यान में रखना है की जिस Text को आपने Backlink बनाया है मतलब जिस Text को आपने Hyperlink करके backlink बनाया है वह Text Relevant होना चाहिए आपके उस Webpage से, जिससे आपने लिंक किया है।

उदाहरण के तोर पर आपने SEO को Hyperlink किया है तो वह आपके SEO से सम्बंधित पेज पर ही जाना चाहिए।

Bottom Line: Backlink Kya Hai

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल Backlink Kya Hai पसंद आया होगा। मैंने अपनी तरफ से कोशिश की है आपको अच्छे से समझ में आ जाये। इसके आलावा कुछ सवाल हो तो मुझे कमेंट में बताये।

FAQ: Backlink Kya Hai

Link Juice क्या है

किसी दूसरी वेबसाइट के लिंक को Do Follow करने से गूगल के बोट्स आसानी से उस वेबसाइट पर जा सकते है। इसी को link juice कहते है।

High क्वालिटी बैकलिंक क्या है

जो High Quality कंटेंट के साथ किया गया हो वही हाई क्वालिटी बैकलिंक होता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *