Benefit of Blogging in Hindi – ब्लॉग शुरू करने के टॉप 7 फायदे

Benefit of blogging in hindi

By Praveen Kalyan


नमस्कार Benefit of Blogging in hindi आज के समय जब हर क्षेत्र में निजीकरण हो गया है. आज युवाओ को रोजगार मिलने का अवसर बिलकुल न के बराबर हो गया है।

इसके आलावा आप चाहते है की यार मुझे नौकरी नही करनी। मुझे खुद का business शुरू करना है और boss वाली लाइफ को जीना है। तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा career रहेगा।

इसमें ना सिर्फ आप अच्छा पैसा बना पाएंगे बल्कि आप एक मनपसंद life भी जी पाएंगे। आपको एक limited पैसे नहीं बल्कि आपकी मेहनत पर आपकी income निर्भर करेगी।

Blog क्या होता है

Blog दिखने में वेबसाइट की तरह होता है इनमे फर्क ये है की ब्लॉग में आप रोज नया Content डालते है और Website में रोज नहीं कभी-कभी। सामान्य तोर पर वेबसाइट किसी कंपनी द्वारा काम में ली जाती है और ब्लॉग कोई एक इंसान भी चला सकता है।

ब्लॉग का सीधा मतलब है आप User (पढ़ने वाले) को जानकारी देते हो किसी चीज के बारे में।

Blogging क्या है

कोई भी जब ब्लॉग बनता है। इसके बाद ब्लॉग के लिए और ब्लॉग से सम्बंधित जितने भी काम करता है.

जैसे – Internal Linking, Blog Designing, External linking, अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO, और Meta Title  लिखना तो इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग कहते है।

7 Benefit of Blogging ब्लॉग्गिंग के 7 फायदे

ब्लॉग्गिंग करने के कुछ फायदे है जिनके बाद आप ब्लॉग्गिंग करना शुरू करेंगे।

अच्छा पैसा कमा सकते है

आपका पहला लक्ष्य क्या होगा की कैसे भी पैसे कमा सके। जी बिलकुल यही !!
तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग करना बहुत ही अच्छा option है। आप इससे महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते है। आप बड़े bloggers को देखिये इनकी महीने की कमाई भी लाखों रुपयों में होती है।

आप INDIA के Top bloggers के बारे में पढियेगा।

Boss वाली Life

किसी दूसरे इंसान या Boss के अंदर आपको काम नहीं करना है। क्युकी ऐसा काम आपको पसंद नहीं है। आप चाहते है की अपना Office हो जहाँ अपने हिसाब से सारे काम हो।

ऐसे में ब्लॉग्गिंग आपके लिए है आप इसमें Boss वाली life जी सकते है।

अपनी अलग पहचान बना सकते है

आप सरकारी नौकरी कर ले उससे क्या होगा। आपको बस आपके गाँव वाले, आपके रिश्तेदार के आलावा बहुत ही कम लोग जानेगे।

लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो इससे आपका पुरे देश में नाम हो सकता है। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो विदेश में भी आपका नाम हो सकता है। इस तरह आपकी नयी पहचान भी बन सकती है। जो की किसी और क्षेत्र में नहीं हो सकती है।

»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे How to Start Blogging in Hindi

अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नस बनाना

आप अपना खुद का बिज़नेस भी बना सकते है। Online Business शुरू करना भी आसान है। online business को E-Business भी कहते है। इस तरह आप अपना खुद का बिज़नेस शरू कर सकते है।

आम business करते है तो आपको बहुत पैसा और वक्त देना पड़ता है। पर यहाँ आप कुछ 3 – 4,000 अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते है।

»  TOP BEST ऑनलाइन बिजनेस IDEAS

खुद का ब्रांड बना सकते हैं

Blogging से ये नहीं है की आप सिर्फ ब्लॉग्गिंग ही सीखेंगे। जब आप ब्लॉग्गिंग करते है इसके साथ आपकी कैसे ऐसी चीजे भी है जो आप सीखते हैं।

जैसे Content Writing यह सिख कर आप Upwork पर अपना account बना सकते है।

इसके बाद Freelancing करके आप अच्छा पैसा बना सकते है। Web Designing, Web Development, SEO करना etc.

यह सारे काम सीख के महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते है।

New Skill सीखें

आपने अपना business शुरू किया इसके बाद आप एक बिज़नेस का ब्रांड भी बना सकते है। आपका ब्लॉग बनेगा आपकी ब्लॉग या website की Authority भी बढ़ेगी। इस तरब गूगल और लोगो का आप पर भरोशा बढ़ेगा।

Technology से जुड़े रहना

इस तरह के काम करके आप हमेशा नयी Technology से जुड़े रहते है। आपको हमेशा नयी नयी चीजे मिलती है.

Benefit of Blogging – Final Words

उम्मीद है दोस्तों आपको आपको यह post, Benefit of blogging | Blogging Karne Ke Fayde Kya Hain.
आज आपने सीखा ब्लॉग्गिंग के फायदे, Freelancing कैसे करते है नयी नयी स्किल कोनसी सिख सकते है। आपको  जानकारी अच्छी लगी तो शेयर कीजियेगा।

Thank You

»  AFFILIATE MARKETING IN HINDI क्या है व कैसे करें
»  7 सबसे सस्ते और BEST डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023
»  डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें
»  VIDEO EDIT कैसे करे | विडियो एडिटिंग अगले 5 मिनट में करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *