14+ Best Affiliate Programs In India

Best Affiliate Programs In India

By Praveen Kalyan


Best Affiliate Programs In India आप जब Digital Marketing में कदम रखते है तो इसमें वेबसाइट या ब्लॉग होना आपके लिए बहुत फायदा करेगा। आप एक बड़े Affiliate Marketer बनना है तो वेबसाइट या ब्लॉग आपके पास होना चाहिए।

तो आप Affiliate Marketing में कदम रखेंगे या रखने वाले होंगे तो आपके सामने यह जरूर सवाल आएगा, की मैं कौनसे ऐसे Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करू?? जिससे मुझे अच्छे पैसे मिल जाये या कहूं की अच्छी Income हो सके।

तो आज के आर्टिकल को पढ़ कर आपको यह पता चलेगा की आपके लिए भारत में ऐसे कौनसे एफिलिएट प्रोग्राम है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।

My Target – मेरा यह लक्ष्य रहेगा की आप इस आर्टिकल के आलावा किसी दूसरे आर्टिकल पर जाने की जरुरत ही ना रहे।

तो चलिए शुरू करते है।

Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing का सीधा मतलब यह होता है की आसान भाषा में, आप किसी Company का Product बेचते है तो कंपनी आपको Commission देती है। यही एफिलिएट मार्केटिंग होती है या कहते है।

थोड़ा सा और समझे तो !!

मैंने इसके लिए एक आर्टिकल लिखा है »  Affiliate Marketing क्या है कैसे करें 2024

Affiliate Marketing कैसे करते है

आप किसी Company के किसी product को promote (प्रचार ) करते है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो। आप इस Product का प्रचार कहाँ करेंगे??  किसी प्लेटफार्म पर, वह कुछ भी हो सकता है जैसे की YouTube, Social Media, ब्लॉग या वेबसाइट.

Product इस तरह बिकता है और कंपनी आपको पैसे देती है

एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है

जैसे-जैसे जमाना Digital हो रहा है या इस आधुनिक समय में बहुत सारी कंपनीज़ डिजिटल आ रही है। क्युकी इससे उनको बहुत अधिक ग्राहक मिलते है उनकी rech बढ़ती है।

Companies इसी वजह से खुद का Affiliate Program निकलती है। जिसको कोई भी Join कर सकता है।

जब आप इस तरह के Program को Join करते है तो कंपनी आपको एक Link देती है जिसे Affiliate Link भी कहा जाता है।

अब आप क्या करेंगे ??

आप उस Affiliate Link को अलग अलग जगह या कहूं की अलग अलग प्लेटफार्म जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया है। वहां पर लगाना है ब्लॉग या वेबसाइट या Social Media

जैसे कोई लोग उस पर (Link पर ) Click करते है और खरीदते है तो उसी हिसाब से आपको Commission देती है। उस Company के Product का अलग अलग जगह पर दिखाएंगे।

जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है !!

14+ Best Affiliate Programs In India

आपके लिए मैंने रिसर्च करके Affiliate Programs की List बनाई है, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी।

1. Amazon Associates

Amazon Affiliate Program
Amazon Affiliate

Launched Year

1996

Headquarters

California,  Seattle, Washington, United States

Founders

Jeff Bezos

इसका नाम तो सब ने सुना ही है। लेकिन अगर आप नए नए है, तो यह आप जैसे नए शुरू करने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा और अच्छे पैसे देने वाला Affiliate Program का मंच है।

अब आपका सवाल होगा की इसमें Commission कैसा मिलेगा? तो इसमें कमीशन अलग अलग रहता है वो आपको पता चल जायेगा जब आप इसकी वेबसाइट पर जा कर देखेंगे।

Joining Fee: FREE

2. Flipkart Affiliate

 

Flipkart Affiliate Program
Flipkart Affiliate
Launched Year 2007
Headquarters Bangalore
Founders Sachin Bansal, Binny Bansal

Flipkart यह भी भारत का सबसे बड़े Affiliate Programs में से एक है। यह एक Free प्लेटफार्म है इसमें आपको किसी तरीके से पैसे नहीं देने है। जब आप इस पर आवेदन करते है तो आप इससे भी अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

फ्लिपकार्ट यह एक बेहतरीन ई-कॉमर्स साइट है। आपको पता ही होगा की इसमें फर्नीचर, कपड़े और घरेलू सामान इसके आलावा भी बहुत सारे सामान मिलते है। आप फ्लिपकार्ट सहयोगी बनने के लिए साइन अप कर सकते हैं।

Joining Fee: FREE

3. Awin

Awin Affiliate Program
Awin Affiliate Program
Launched Year 2000
Headquarters Berlin, Germany
Founders Heiko Rauch, Jens Hewald, Kevin Brown, Thomas Hessler

यह प्रोग्राम आपके लिए एक लागत प्रभावी और समय बचाने वाला समाधान बिक्री बढ़ाता है। आपको शायद पता हो की, Awin को पहले एफिलिएट विंडो के नाम से जाना जाता था। विज्ञापन देने वालो की तादात भी तक़रीबन इसमें 13,000 से अधिक हैं और यह affiliate marketing के लिए सबसे अच्छा मंच में से है।

Joining Fee: FREE

4. ShareASale

Shareasale Affiliate Program
Shareasale Affiliate
Launched Year 2000
Headquarters Chicago, Illinois, United States
Founders Brian Littleton

यह काफी से चल रहा या अपनी सेवाएं दे रहे है। संचालन के 17 वर्षों से अधिक समय में, ShareASale ने समय के साथ चलने के लिए अपनी संगठनात्मक संरचना में नवीनता लायी है।

ShareASale में आपके पास एक विशाल भंडार है जिससे आप अतयधिक प्रोडक्ट को चुन सकते है। इस प्रोग्राम में बहुत सारे लाभ हैं

Joining Fee: FREE

5. vCommission

Vcommision Affiliate Program
Vcommission Affiliate Program
Launched Year 2008
Headquarters Tarang Bhargava
Founders New Delhi, Delhi

आप affiliate मार्केटर बनना चाहते है और इस सपने को पूरा करने के लिए यह आपके लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। यहाँ पर आपको जो इसके साथ काम करने वाले लगभग 20000 से अधिक मिल जाएबगे।

इसमें commission भी अच्छा मिलता है, जिससे आपका भविष्य भी मिल जाये।

Joining Fee: FREE

6. Reseller Club

Launched Year 1998
Headquarters Mumbai, India
Founders Bhavin Turakhia

Reseller Club यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें आप Affiliate Marketing के लिए Sign Up कर सकते है। जब आप इस एफिलिएट प्रोग्राम में आपको प्रति रेफरल के 2000 तक मिलते है। इससे आप Passive Income बना सकते है वो भी जल्दी से।

इसके साथ ही आपको यह पता होना चाहिए की यह भारत के टॉप और बड़े होस्टिंग व्यवसायों में से है.
यह कंपनी अपने सभी सहयोगियों को एक आकर्षक अवसर प्रदान करती है। आप जब इसमें शामिल होते है या sign up करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है

Joining Fee: FREE

7. CJ Affiliate

Launched Year 1998
Headquarters Santa Barbara, California
Founders Mayuresh Kshetramade

यह नाम सुनने में ही आकर्षक लगता है -CJ Affiliate. इसको Commission Junction के नाम से भी जाता है। यह भी अच्छे और बड़े एफिलिएट प्रोग्राम में से एक है। इससे ब्लोग्गेर्स के साथ-साथ जो पब्लिशर्स (प्रकाशक) वह भी अच्छा मुनाफा कमाते है। इसमें आपको पैसे कैसे मिलेंगे, आपको सीधे जमा, या Payoneer के जरिये आपको भुगतान मिलता है।

Joining Fee: FREE

8. ebay

Launched Year 1995
Headquarters  San Jose, California, United States
Founders Pierre Omidyar

ebay की स्थापना 3 सितंबर 1995 को कैलिफोर्निया में हुई थी।  इसमें आपको पैसे कैसे मिलेंगे, आपको सीधे जमा, या Payoneer के जरिये आपको भुगतान मिलता है। जब आपके पास कम से कम (न्यूनतम) भुगतान सीमा या बैलेंस यूएस$50 हो जाता है तो आपको पैसे मिल जाते है।

Joining Fee: FREE

9. BigRock Affiliate

Launched Year 2010
Headquarters Mumbai
Founders Bhavin Turakhia

एक और अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग के लिए प्लेटफार्म है BigRock अब सवाल आता है की इसमें है क्या तो इसमें डोमेन के रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग कंपनी होने के अलावा इसमें बहुत कुछ है जैसे की Email Hosting और Digital सर्टिफिकेट की सर्विस भी देती है। इस एफिलिएट प्रोग्राम से आपको बहुत लाभ मिलेगा।

Joining Fee: FREE

10. ClickBank

Launched Year 1998
Headquarters Boise, Idaho, United States
Founders Tim and Eileen Barber

Clickbank यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है और एफिलिएट प्रोग्राम भी ऑफर करता है। इसमें आपको ड़िजिटल प्रोडक्ट ज्यादा देखने को मिलेंगे। आज के समय की बात करे तो आज ऐसे बहुत से लोग है जो की clickbank से 8 – 10 लाख रूपये प्रति माह कमा रहे है। आप भी यह कर सकते है आपको बस मेहनत करनी होगी और आप भी ऐसा कर सकते है।

Joining Fee: FREE

11. Shopify Affiliate Program

Launched Year 2006
Headquarters Ottawa, Ontario
Founders William J. Tobin

Shopify यह भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है, आप इसको फ्री में ज्वाइन या शामिल हो सकते है। आप इसमें हर User के लिए कमिशन हासिल करते है या मिलता है। इसके साथ आपको यह बताना चाहूंगा की यह भारत के सबसे अच्छे Affiliate प्रोग्राम्स में से एक है। इसके ज्यादा सोचने की बात नहीं है क्युकी यह आसान है शुरू में आपको लगेगा की क्या है ये सब।

लेकिन मेरा यकीं मानिये आप इससे लाखों रूपये तक कमा सकते है।

Joining Fee: FREE

12. Bluehost Affiliate Program

Bluehost Affiliate Program
Bluehost Affiliate Program
Launched Year 2003
Headquarters Jacksonville, Florida, US
Founders Matt Heaton and Danny Ashworth

आपको पता यह कंपनी अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए होस्टिंग और डोमेन दोनों ही प्रदान करती है। यह कंपनी भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जिसको आप भी ज्वाइन सकते है।

आपको इसमें $65 हर sign-up पर मिलता है।

Joining Fee: FREE

13. Hostgator Affiliate

Launched Year 2002
Headquarters Houston, Texas, United States
Founders Adam Farrar

यह भी एक होस्टिंग के साथ डोमेन प्रदान करने वाली कंपनी भी है। अब आप इससे एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करेंगे, आप इसके द्वारा दिए गए Link को अपने ब्लॉग पर या वेबसाइट या सोशल मीडिया पर लगते है। जिसे किसी भी खरीद पर आपको पैसे मिलते है।

Joining Fee: FREE

14. Impact

Launched Year 2007
Headquarters California, United States
Founders Lisa Riolo, Per Pettersen

आप एक अच्छे ब्रांड और सर्विस के साथ काम करना चाहते है तो यह आपके लिए है। इसमें जब इसकी बिक्री होती है तो ही आप पैसे कमा सकते है। आप इसको ज्वाइन कैसे करेंगे यह आप YouTube पर tutorial देख सकते है जहाँ पर आप अच्छे से समझ जायेंगे।

Joining Fee: FREE

Bottom Line: Best Affiliate Programs In India

दोस्तों मैंने रिसर्च करके आपके लिए यह लेख Best Affiliate Programs In India लिखा है। उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा। आप किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम देखना या खोजना चाहते है तो आप को Google पर Company का नाम और साथ में Affiliate Program लिखिए, आपके सामने Official Link आ जायेगा।

FAQ: Best Affiliate Programs In India

1. भारत में 1 नंबर पर Affiliate कौनसा है?

Amazon Associate

2. एफिलिएट मार्केटिंग में क्या भविष्य है?

जैसे-जैसे दुनिया ऑनलाइन प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रही है। तो यकीनन इसका भविष्य है।

1 thought on “14+ Best Affiliate Programs In India”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *