बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए टॉप 15+ तरीके – रोज 700+ कमाए

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

By Praveen Kalyan


नमस्कार दोस्तों: आज 2024 में घर पर बैठे या कहीं से भी आप बिना पैसे लगाए पैसे कामना चाहते है। तो यह लेख और इसके अंदर के तरीके आपके लिए है। जिनसे आप अच्छे पैसे कमा पाओगे, अच्छे से मेरा मतलब यह है की आप 700 से ज्यादा हर दिन के कमा सकते है।

इसका फायदा आपके लिए क्या है आप सोचिये। आप कहीं पर भी घूमने जाते है तो वहां से काम कर सकते है, आप किसी के Under में काम नहीं करते है, Boss फ्री लाइफ जी सकते है, जहाँ से आप चाहते है, जितने घंटे चाहते है उतने घंटे काम कर सकते है।

आपकी इसी तरह की जिंदगी के लिए यहाँ कुछ तरीके है, आपको कोई पैसे नहीं लगाने और पैसे कमाने के लिए तैयार रहिए।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – टॉप 15+ तरीके: 2024 में

Paise Kaise Kamaye Tarike
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके

1. YouTube

YouTube पूरी दुनिया में Google के बाद इसी प्लेटफार्म पर लोग सर्च करते है। यहाँ लोग या उपयोगकर्ताओ के द्वारा प्रतिदिन लगभग 1 अरब घंटे का वीडियो देखा जाता है। बहुत से लोग इससे महीने के लाखों रूपये तक कमा रहे है। इसमें आपके द्वारा पैसे ना के बराबर लगाया जाता है।

सवाल आता है की आखिर कैसे? तो आप अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग कीजिये, अगर आपको ऐसा लगता है की इससे क्वालिटी अच्छी नहीं आएगी। तो आप कई बड़े youtuber को देखिये क्युकी इन्होने जब अपने करियर की शुरुआत की तो अपने मोबाइल फ़ोन से शुरू की थी। जैसे आपके पास पैसे आये आप अपना कैमरा ख़रीदे।

video को edit करना ये सब आपको धीरे धीरे सब आ जायेगा। जैसे जैसे आपके फोल्लोवेर बढ़ेंगे वैसे वैसे आपके पास पैसे भी आते जायेंगे।

2. Affiliate Marketing

यह मार्केटिंग इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है निश्चित रूप से इससे आपकी कमाई महीने के लाखो में हो सकती है। बात करे की इसमें मेहनत कितनी करनी पड़ेगी तो आपको शुरू में बहुत मेहनत करनी होगी लेकिन मेरा भरोशा कीजिये की बाद में आपकी मेहनत भी कम होगी और आप घर में सो रहे होंगे और आपकी कमाई हो रही होगी।

इससे सम्बंधित मैंने कई लेख लिखे है।

»  World के टॉप Affiliate Marketers: इनकी Strategies
»  Top Affiliate Marketers In India – भारत के बेस्ट Marketers
»  5 आम Affiliate Marketing की गलतियां और इनसे कैसे बचे
»  14+ Best Affiliate Programs In India

3. Blogging

अब हम Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye इन्ही तरीके में एक और तरीके को देखते है। ब्लॉग्गिंग, आप इसे फ्री में भी कर सकते है इसके लिए आपको Google पर जा कर ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग फ्री में बनाना है और आप बिना पैसो के पैसे कमा सकते है।

»  Blogger Vs WordPress in Hindi कौनसा चुने और अच्छा है
»  Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाये
»  Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाये
»  Website Kya Hai | वेबसाइट क्या है
»  Blog Kya Hota Hai | मैं ब्लॉग्गिंग कैसे करूं

4. Content Marketing: Cool Marketing Stretagy

इस तरह की मार्केटिंग में क्या होता है की (आप इसे एक रणनीति मानिये) या एक एक मार्केटिंग का ऐसा रणनीतिक दृश्टिकोण है, इस रणनीति में आप Article, Video etc यह सब बनाते है ताकि आप लोगो तक जानकारी पहुंचा सके, लोगो को engage कर सके और आकर्षत कर सके। या एक तरीके यह Audience को आकर्षित और बनाये रखने के लिए अच्छे, मूल्यवान, Relevant जैसा ऊपर बताया है कंटेंट बनाना है

5. Side Hustle: Earn Money Without Money

सबसे पहले देखते है की यह क्या होता है ? आप क्या करते है मतलब की आप Student हो या कोई नौकरी करते है या फ्रीलांसर है। जैसे मैं एक Electrical Engineer हूँ और ब्लॉग्गिंग मेरा Side Hustle है बिलकुल वैसे ही।

6. Facebook – Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

दुनिया में पहले नंबर पर आती है गूगल की वेबसाइट और तीसरे नंबर पर आती है अपनी फेसबुक की। तो आप समझ गए होंगे की इसमें कितने सारे लोग जुड़े है। आप इससे भी पैसे कमा सकते है। आपको एक रुपया लगाने की जरुरत नहीं है। आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में YouTube पर टुटोरिअल देख है।

7. Freelancing

फ्रीलांसिंग में क्या होता है की इसमें आप किसी कंपनी के अंडर में काम नहीं करते है, आप खुद के लिए काम करते है। आपके काम करने के घंटे, कीमत यह सब कुछ आप तय करते है।  जो लोग यह करते है उनको फ्रीलांसर कहते है यह आप जानते ही होंगे। इस काम से भी आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते है।

8. Online Course: इससे बिना पैसे के पैसे कमाये

यह ऐसे प्रोग्राम होते है जिनसे आप कुछ सीख सकते है। ऐसे प्रोग्राम से आप किसी तरह की डिग्री भी प्राप्त कर सकते है या कोई आपको अपने अनुभव या Skill के अनुसार या आधार पर भी प्रदान कर सकते है। ऑनलाइन कोर्स यह आपको हर समय उपलब्ध रहते है जैसे के 24 घंटे. इसके अलावा कुछ कोर्स फ्री भी होते है और कुछ कोर्स के पैसे भी लगते है, यह आप जब search करेंगे तो पता चल जायेगा।

9. Mobile Apps: Easy Task

ऐसे बहुत सारे App है जिससे आप फ्री में या बिना पैसे के पैसे कमा सकते है। आप Apps बना भी सकते है इसके द्वारा भी कमाई की जा सकती है, आपके App को कितने लोग download करते है और कितना प्रशिद्ध होता है।

10. Quora: Best Way

आप Quora से भी पैसे कमा सकते है। अब सवाल आता है की इससे बिना पैसे कैसे कमाए, मैंने आपके लिए एक आर्टिकल लिखा है इससे आपको यह पता चल जायेगा।
»  Quora से पैसे कैसे कमाए 2024

क्वोरा में आपको पता है की इस प्लेटफार्म पर सवालो को जवाब दे कर आप पैसे कमा सकते है, एक बात और है की इस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है।

11. Online Marketplaces

यह भी एक Digital प्लेटफार्म है। अब भाई ये क्या होता है, इसका मतलब जैसे, कोई प्लेटफार्म Online होता है तो उसे डिजिटल प्लेटफार्म कहेंगे।

यह क्या है- तो ऑनलाइन मार्केटप्लेस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां व्यक्ति और व्यवसाय सामान या सेवाएं खरीद और बेच सकते हैं। ये प्लेटफ़ॉर्म विक्रेताओं को अपने उत्पादों या सर्विस को सूचीबद्ध करने और खरीदारों को ब्राउज़ करने और खरीदारी करने के लिए एक आभासी स्थान प्रदान करते हैं।

उदाहरण – ऑनलाइन मार्केटप्लेस के उदाहरणों में Amazon, eBay, Etsy और Airbnb शामिल हैं। विक्रेता आम तौर पर प्रोफ़ाइल बनाते हैं, अपनी पेशकशों को सूचीबद्ध करते हैं, और बाज़ार के इंटरफ़ेस के माध्यम से लेनदेन का प्रबंधन करते हैं, जबकि खरीदार विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगा सकते हैं और प्लेटफ़ॉर्म के भीतर सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।

12. Monetizing Passion Projects

इसके दोस्तों इसके अंदर क्या आता है जैसे कहूं Passion projects के Monetizing में शौक, रुचियों या रचनात्मक प्रयासों को आय के स्रोतों में बदलना शामिल है। इसमें कलाकृति, शिल्प या डिजिटल उत्पादों को ऑनलाइन बेचना, विज्ञापन या sponsorships के माध्यम से किसी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से कमाई करना, अपने जुनून से संबंधित ऑनलाइन Course या कार्यशालाओं की पेशकश करना, या अपने क्षेत्र के भीतर परामर्श सेवाएं प्रदान करना शामिल हो सकता है। अपने जुनून और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर, आप अपना पसंदीदा काम करते हुए आय उत्पन्न कर सकते हैं।

13. Gig Economy

यह क्या है – Gig इकोनॉमी एक श्रम बाजार (labor market) को refer करती है, जो अल्पकालिक या थोड़े समय वाली, फ्रीलांस या अस्थायी नौकरियों की विशेषता होती है, जिसे अक्सर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म द्वारा सुविधा प्रदान की जाती है।

कैसे काम होता है – श्रमिक, जिन्हें “गिग वर्कर” (gig workers) के रूप में जाना जाता है, लचीले आधार पर अपने Skill या सर्विस प्रदान कर सकते हैं। मांग के आधार पर विभिन्न कार्यक्रम या परियोजनाएं शुरू करना, उदाहरणों में Uber जैसी राइड-शेयरिंग सेवाएं, DoorDash जैसे खाद्य वितरण ऐप और Upwork जैसे फ्रीलांस प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

14. Online Photo बेचकर: Make Money without Money

आप Google या इंटरनेट पर कहीं देखा होगा की कुछ मॉडल्स की फोटो होती है जिनको आपको चाहिए हो तो आपको उसके बदले में पैसे देने होते है। बिलकुल यही काम है। अगर आप मॉडल है या मॉडलिंग करना चाहते है तो, आप अपनी फोटो को ऐसे प्लेटफार्म पर बेचना होगा और आपको मस्त पैसे मिल जायेंगे।

15. Url छोट करना: Easy and Simple

आप ऐसी वेबसाइट पर लिंक छोटा करके पैसे कमा सकते है।

1. लिंक शॉर्टनिंग site ढूंढे – ऐसी कई वेबसाइट्स हैं आप इनकी List बनाये जैसे – AdFly.

2. Sign-Up करें:- किसी भी साइट पर अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.

3. लिंक शॉर्टन करें:- उन्हें शॉर्टन लिंक करने के लिए वेबसाइट के दिए गए टूल का उपयोग करें.

4. शेयर :- आपको मिलने वाले लिंक को सोशल मीडिया, ब्लॉग, या अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर करें, यहाँ पढ़ें लिंक शेयर से कमाई .

ये ध्यान में रखनी वाली बाते व तरीके 

अपने Skill और Speciality का उपयोग करें

दोस्तों आपको अपनी Skill को पहचानना है और उसके हिसाब से अपनी Field को देखना है। ऐसे करने से आपको अपने काम करने में आसानी होगी। अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आप कोई भी काम सीख लीजिये थोड़े दिनों में आपकी skill अच्छी हो जाएगी।

Gig Economy में टैप करें

इसके बारे में मैंने आपको बताया है तो आप ऐसी फ्रीलांसिंग या थोड़े समय वाली नौकरियों पर ध्यान केंद्रित करे।

फ्रीलांसिंग के अवसरों का पता लगाएं

फ्रीलांसिंग के अवसरों का पता लगाने के लिए आप Upwork, Fiver, Social Media या Linkedine का प्रयोग करे।

अपने नेटवर्क का लाभ उठाएं

आपको अपने जो नेटवर्क का पर लोगो को फ्रीलांसर को, ब्लॉगर और जो लोग Digital Marketing से जुड़े है उनको जोड़े और यह आपके बहुत ही काम आएगा।

साइड हसल के साथ रचनात्मक बनें

जैसा मैंने ऊपर आपको बताया की मेरा जो Main Hustle, Electrical Engineer है और Side Hustle है Blogging. वैसे ही आप इस पर ध्यान दे

सूक्ष्म निवेश पर विचार करें

क्राउडफंडिंग प्लेटफ़ॉर्म की जांच करें

वस्तु विनिमय और व्यापार के अवसरों की तलाश करें

सोशल मीडिया की क्षमता का दोहन करें

निःशुल्क संसाधनों और उपकरणों का लाभ उठाएं

लगातार और लगातार बने रहें

निष्कर्ष: Bottom Lines – Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों इसके अलावा भी कई तरीके है जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आपको बस google पर इनके बारे में सर्च करना। लेख Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye कैसा लगा जरूर बताये आप इनके बारे में सर्च करे और अपनी स्किल को बनाये। इससे सम्बंधित किसी तरीके का आपके पास सवाल होतो जरूर कमेंट करे।

Wish you all the best!!         Thank You So Much !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *