ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है | Blog aur Website me antar

Blog aur website me antar

By Praveen Kalyan


Blog aur website me antar : नमस्कार हमने बचपन से वेबसाइट का नाम तो सुना होता है। लेकिन हममे कुछ उलझन इस बात की होती है की ये ब्लॉग क्या होता है, ये कैसा दीखता है। इसमें क्या होता है।

एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा की – आप हर चीज पर ज्यादा time मत दीजिये बस थोड़ा सा समझ लीजिये और आगे बढिये।

कुछ लोग ब्लॉग और वेबसाइट के बिच में फर्क नहीं समझ पते है। इस article को पढ़ कर आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा।

हम जब भी Google पर कुछ search करते है। तो google खुद वो चीजे नहीं लिखता है। Google वो सारि चीजे Blog या website के द्वारा ही, इस पेज के ऊपर दिखता है।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में, इसी ब्लॉग और वेबसाइट के बीच अंतर को देखते है।

ब्लॉग क्या है [ What is Blog in Hindi ]

Blog का सीधा मतलब होता है की किसी भी User (उपयोगकर्ता ) को किसी चीज , जिसके बारे में वो पूछ रहा है उसकी जानकारी देना।

इस Blog में जैसे आपने एक नया आर्टिकल लिखा तो जो नया आर्टिकल लिखा वो पहले दिखाई देगा और जो पुराना आर्टिकल लिखा है वह नीचे दिखाई देगा। इस तरह के जो order होते है उनको Reverse Chronological Order कहते है।

कई blogger अपने ब्लॉग में प्रतिदिन करीब 7 – 8 article तक प्रकाशित (publish) करते है।

वेबसाइट क्या है [ What is Website in Hindi ]

Website यह इंटरनेट पर किसी कंपनी या Organization आदि का सूचना-केंद्र होता है।
एक वेबसाइट कई वेब पेजों का एक संग्रह होती है, और वेब पेज डिजिटल फ़ाइलें हैं जो HTML का उपयोग करके लिखी जाती हैं।

Website के अंदर जैसे की E commerce website, Blog, Social Media की site या कोई भी Business से related. यह सब website के अंदर ही आती है।
हाँ लेकिन ब्लॉग किसी वेबसाइट की category में नहीं आता है।

ब्लॉग और वेबसाइट मे मुख्य अंतर | Blog aur website me antar

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया था की आपको किसी भी चीज पर ज्यादा Time नहीं लगाना है। आप अगर Blogging सीख़ रहे है तो अपने basic concept पर ध्यान दे। हाँ ये बस ऊपर ऊपर से जानने के लिए ठीक है।

ब्लॉग और वेबसाइट में अगर आप list बनाने बैठेंगे तो इनमे काफी अंतर है। तो आप चलिए अब ब्लॉग और website में मुख्य अन्तर देखते है।

ब्लॉग रोजाना अपडेट होता है और वेबसाइट नहीं.

आप अगर website को लें तो, एक website को उसके owner द्वारा उसमे content या जानकारी डाल कर लम्बे समय तक उसको update नहीं किया जाता है।

लेकिन एक blog owner द्वारा उसके ब्लॉग को लगभग रोजाना Update किया जाता है, रोजाना नयी नयी जानकारी डाली जाती है।

Blog या वेबसाइट के Owner

Blog को कोई एक इंसान भी चला सकता है। वही इंसान इस ब्लॉग से सम्बंधित जितने भी काम है वही अकेला इंसान सारे काम करता है।

लेकिन बार अगर हम करे website की तो यह आम तोर पर किसी बड़ी कंपनी द्वारा चलाई जाती है।

ब्लॉग मे हम Comment कर सकते है और वेबसाइट मे नहीं.

Blog के अंदर क्या होता है की , आप उसके किसी भी पोस्ट या article में कोई भी यूजर Comment कर सकता है। हाँ यदि लेकिन यदि Admin ने इसे Allow किया होगा तो।

वेबसाइट मे यूजर किसी भी प्रकार का कोई Comment नहीं कर सकता है। इसमें Admin ने Allow नहीं किया है। इशलिये कोई User वेबसाइट में Comment नहीं कर सकता है।

ब्लॉग Blogging के लिए और वेबसाइट बिजनेस या पर्सनल कार्य के लिए बनाया जाता है.

 

Blog किसी ब्लॉगर द्वारा केवल एक ही उद्देश्य के लिए बनाया जाता है , वो है ब्लॉग्गिंग। website बनाई जाती है किसी business के लिए, जिससे किसी company को फायदा होता है।

हाँ companies अपनी website में अलग-अलग पेज बनती है। इन पेज में एक ब्लॉग का पेज भी बना लेती है। इसमें वो अपनी website को as a Blog भी Use कर लेते है। इसमें वो अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

FAQ

क्या ब्लॉग से पैसा कमा सकते है?
जी हाँ, Online पैसे कमाने में यह सबसे अच्छे तरीको से आता है।

ब्लॉग कहाँ पर बनाये?
इसके लिए आपको Blogging platform पर जाना होगा।

Final Line: Blog vs website me antar

मैं आपसे उम्मीद करता हूँ की आपको यह article ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है | Blog aur website me antar पसंद आया होगा।
अगर आप कुछ पूछना चाहे तो हमसे पूछा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *