ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं – Blogging Tips [हिंदी में]

What is blogging and blog? Blogging kya hai kaise kaen. Blog kya hota hai

Blogging Kya Hai: आज के इस Article में हम आपको ब्लॉग क्या है, Blogging क्या है और आप कैसे ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, सारी जानकारी में देने वाले है।

नमस्ते दोस्तों कैसे है? दोस्तों आज कल ऑनलाइन और Technology का जमाना है, अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो आपने Blogging का नाम जरूर सुना होगा, क्युकी ये Online पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको में से है।

Table of Contents

**आइए ब्लॉगिंग के बारे में जानें**

दोस्तों ब्लॉगिंग से संबंधित ज्यादातर सवालो को देने की मैं पूरी कोशिश करूंगा।  इसके साथ ही आप यह भी जानना चाहेंगे कि ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।

ब्लॉग में लोग उन चीजों के बारे में लिखते हैं जो उनके लिए मायने रखती हैं। बहुत सारे लोग इससे लाभ कमाने के लिए Blog करते हैं।

**ब्लॉगिंग की मूल बातें समझना

अभी बात करते है जिनकी वजह से लोग ब्लॉग्गिंग करते है या आप भी चालू कर सकते है।

»  नए अनुभव के लिए
»  यही अनुभव लोगो को बताने के लिए
»  ऑनलाइन कमाई के लिए
»  घर बैठे पैसे कमाने के लिए
»  अपने मजे के लिए
»  मशहूर होने के लिए
»  अच्छा लेखक बनने के लिए

**ब्लॉग और वेबसाइटों की विभिन्न विशेषताओं का पता लगाना

सबसे पहले ब्लॉग की क्लास लगते है, ब्लॉग किसी एक आदमी या कुछ लोगो समूह के द्वारा बनाई या संचालित या चलाई जाने वाली वेबसाइट होती है , जिसमे लगभग हर दिन जानकारी दी जाती है। इसी तरह से वेबसाइट यह किसी सामान्य तौर पर कम्पनी द्वारा चलाई जाती है। जिसमे कई समय के बाद अक्षर बदलाव किये जाते है।

**यह पता लगाना कि वेबसाइटें किस बारे में हैं

जब आप यह करते है तो आपको धीरे धीरे अलग अलग वेबसाइट के बारे में पता चलता है की यह क्या होती है। इसमें कैसे कंटेंट लिखा जाता है, काम में लिया जाता है। आप जिस क्षेत्र में जाते है या काम करते हो उसके बारे में आपको पता चलने लगता ही है।

**ब्लॉगिंग की दुनिया के बारे में सीखना- Blogging Kya Hai

आप भारत के या विश्व के सबसे अच्छे ब्लोग्गेर्स के बारे में पता चलता है। बहुत कुछ सिखने को मिलता है। यह क्षेत्र लगातार सिखने और काम में लेने के बारे में है। ब्लॉग्गिंग यह Digital Marketing का बहुत ही अहम् हिस्सा है। आपको इसमें निश्चित रूप से बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

** Blogging क्या है – Blogging Kya Hai

सबसे पहले ये समझना होगा की Blog क्या होता है। Blog और वेबसाइट में क्या कुछ अंतर नहीं होता है। Blog और Website एक जैसे ही होते है। Blog एक प्रकार की Website ही है, Blog इंटरनेट पर उपलब्ध होता है और कोई भी आसानी से Blog को देख और पढ़ सकता है।

चलिए अब देखे की Blogging क्या होती है।
Blogging एक प्रक्रिया (Process) है और इस प्रक्रिया में – एक Blog के लिए Post, आर्टिकल, Content लिखते है और इसी प्रक्रिया को Blogging कहते है। उदहारण के लिए – आपने एक Blog बनाया ठीक है अब आप इसमें एक Post लिखते है, Article लिखते है, और Conent लिखते है। इसी प्रकिर्या को Blogging कहा जाता है। शायद आपको समझ आ गया होगा।

**वेबसाइटों और ब्लॉगों के बीच विरोधाभासों को उजागर करना

जब मैंने ब्लॉग शुरू करने की सोची थी तो मुझे कुछ नहीं पता था की ब्लॉग क्या होता है। कैसा दिखाई देता है? मैं बहुत बार गूगल पर सर्च करता था की “ब्लॉग क्या है? कैसा दिखता है ”
मजे की बात यह है की मेरे सामने ब्लॉग खुल भी जाता लेकिन मैं समझता की ये तो वेबसाइट है। बाद में मुझे यह पता चला की यही ब्लॉग है।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? 2024

यह छोटे सी Line में बताता हूँ की आप – — इस लेख को पढ़े- How To Start Blogging In Hindi

**ब्लॉग बनाम वेबसाइट: क्या अंतर है?

Blog और वेबसाइट इन दोनों में क्या अंतर चलिए देखते है।

वेबसाइट क्या होती है: वेबसाइटों को जानना

वेबसाइट कई वेब पेजों (Web Page ) का एक समूह होती है जिसे नियमित रूप से Update नहीं किया जाता है.जैसे किसी कंपनी या Organization (संगठन) ने website बनाई और फिर इससे वो अपनी सूचनाएं और सेवाएं प्रदान करते है। उदाहरण के लिए जैसे – www.Google.com, www.Myntra.Com आदि.

Blog क्या होता है : ब्लॉग का परिचय

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है। ब्लॉग को हम वेबसाइट का एक Part (प्रकार) भी कह सकते हैं ब्लॉग जिसको लगातार Update किया जाता है और उसमें नए-नए पोस्ट पब्लिश किए जाते हैं

** Website और Blog में मुख्य अंतर [Blogging Kya Hai]

»  Blog को नियमित रूप से Update किये जाता हैं. वही दूसरी तरफ Website को नियमित रूप से Update नहीं किये जाता. अगर किया भी जाता है तो बहुत लम्बे समय अन्तराल के बाद।
»  Website सामान्य तोर पर किसी Company Or Brand द्वारा संचालित की जाती है। मतलब बहुत से लोग वेबसाइट को चलाते है। जबकि Blog कोई एक वयक्ति भी बना सकता है।
»  Blog में बहुत सारी Information उपलब्ध होते हैं. Website में Information बहुत कम होती है.
»  Website में Comment करने का कोई Option हमेशा हो यह जरुरी नहीं। जबकि Blog में आप अक्सर हमेशा Comment Box के माध्यम से comment कर सकते है।

Blogger कौन हैं? Bloggerकिसे कहते है

Blogger जो किसी Blog को चलाता और नियंत्रित करता है ,एक Blogger किसी Blog का लेखक है जो उस Blog पर नियमित Blog Post Create करता है।

ब्लॉगर्स से मिलें!

आप सोचिये की जब आप किसी बड़े ब्लॉगर से मिलेंगे तो आप सोचिये आपको कैसा लगेगा। इतना ही नहीं आप नए नए ब्लॉगर से मिलेंगे आपकी दोस्ती नए ब्लोग्गेर्स से होगी। बड़े ब्लॉगर आपको मिलेंगे तो आपको अपनी कहानी बताएँगे की कैसे उन्होंने अपना काम किया है। कैसे कैसे चुनौतियों का सामना किया है। सच में यह बहुत ही अच्छा रास्ता है।

**यह पता लगाना कि ब्लॉगर कौन हैं और क्या करते हैं

इसके लिए मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है, Top Blogger India!! आप जरूर इस क्षेत्र में एक बार आइये। जब आप इन ब्लॉगर की Lifestyle देखेंगे तो हैरत में पड़ जायेंगे। एक दम Boss Free Life है। यह आपकी Life बदल के रख सकता है।

**ब्लॉग की विभिन्न श्रेणियों में गोता लगाना

आप अलग अलग ब्लोग्स को देखेंगे तो आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा, जैसे Fashion Blog, News Blog, Sports आपको बहुत सरे मिलेंगे। आप अपने Interest को देखिये, आपकी दिलचस्पी है उसमे आप सीखते जाइये आप काफी आगे निकल जायेंगे।

Blog के कितने प्रकार होते हैं,Types Of Blog In Hindi

दोस्तों blog के बहुत प्रकार होते है. मैं आपके साथ blog के कुछ प्रकारों के बारे में बताऊंगा। Blog के निम्नलिखित प्रकार होते है

Type of Blog
Blog
1. Personal blogs9. News blogs
2. Fashion blogs10. Travel blogs
3. Business blogs11. Health blogs
4. Lifestyle blogs12. Education blogs
5. Food blogs13. Finance blogs
6. Affiliate blogs14. Movie blogs
7. Professional blogs15. Freelancing blogs
8. Niche blogs16. Group blogs

Blogging क्या है और कैसे करते हैं?

जैसा मैंने आपको ऊपर बताया है की Blogging क्या होती है अब चलिए जानते है की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें। तो दोस्तों Blogging को शुरू करने के लिए आपको पहले Blog कैसे बनाए सीखना होगा उसके बाद जब आपको सब समझ आ जायेगा तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो.
एक जरुरी बात आपको लिखने में रूचि होनी चाहिए अगर आप किसी Topic के बारे 1000-2000 Words का Article खुद से लिख सकते हो तो आप एक ब्लॉगर बन सकते हो।

वैसे आपको बता दें की आजकल School और College के student भी अच्छे से Article लिख कर Blogging कर रे है तो आप भी कर सकते हैं। Article लिखने के लिए जानकारी आप कहीं से भी ले सकते है जैसे Internet या Book या Newspaper और उसे अपने शब्दों में लिखिए।

India के Top 10 हिंदी ब्लॉगर | Top Hindi Blogger In India

»  HindiBlogger.com
»  HindiMePadhe.com
»  Hindlekh.com
»  HindiMePadhe.in
»  ShoutMeHindi.com
»  AchhiKhabar.com
»  HindiMeHelp.com
»  Supportmeindia.com

Bottom Line: ** Blogging Kya Hai

दोस्तों उम्मीद है यह लेख Blogging Kya Hai आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। मैं आपको यह बताना चाहूंगा की यदि आप अभी 2024 में अपना ब्लॉग बनाते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म ही WordPress है।

आपका कोई सवाल हो तो आप मुझे बेझिझक कमेंट करे।

Thank You !! Best Of Luck

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *