हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | TOP Best Hindi Blog Niche

Blog Kis Topic Par Banaye

Blog Kis Topic Par Banaye                                By Praveen Kalyan


नमस्ते, आपको अपना Blogging  Career शुरू करने से पहले यह तय कर लेना है। मुझे ब्लॉग किस Topic पर बनाना है। इस पोस्ट में आप जानेंगे की आप हिंदी Blog Kis Topic Par Banaye.

जब आपके मन में यह सवाल आना भी चाहिए। कई नए ब्लॉगर ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है जिनसे उनको ज्यादा फायदा नहीं होता है या उस टॉपिक में उनकी रूचि नहीं होती और वो बीच में छोड़ देते हैं। तो जब भी आप अपना ब्लॉग बनाते है तो आपका Interest उस Niche या टॉपिक में होना चाहिए. यह एक Important factor है।

ब्लॉग बनाने के बाद आप यही चाहेंगे की उससे एक अच्छी कमाई हो, एक अच्छी Income बने। आपको मैंने पिछले Post में बताया था की आप कैसे अपने Blog का traffic बढ़ा सकते है और  अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। अभी इस time थोड़ा सा Competition बढ़ा है पर आपका ध्यान अपनी सफलता की और होना चाहिए।

Table of Contents

ब्लॉग क्या है

यह दिखने में कुछ कुछ Website की तरह ही होता है। लेकिन Blog में आप लिखते हैं। विषय चाहे कोई सा भी हो सकता है। आसान भाषा में जो पढ़ने वाला या User है उसको जानकारी प्रदान करना। इसे ही ब्लॉग कहा जाता है।

आपको अगर किसी भी विषय में जानकारी है तो आप उस पर ब्लॉग बना कर लिख सकते है। इसके अलावा आप उससे एक अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। आपको किस विषय पर ब्लॉग शुरू करना है। आपको इसकी research करनी चाहिए। इस ब्लॉग में कुछ टॉपिक है जिन पर आप ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉग्गिंग क्या है

आप जब ब्लॉग बनाते है और उससे सम्बंधित जितने भी काम करते है चाहे वह SEO को करना हो, Keyword Research करना हो, Internal Link को करना हो Backlink बनाना हो, External Link करना हो या इससे सम्बंधित जितने भी काम है वही ब्लॉग्गिंग होती है। कोई भी ब्लॉग बनता है। Blogging करता है। ब्लॉग लिखता है और ब्लॉग को पब्लिश करे उसी को Blogger कहा जाता है।

ब्लॉग टॉपिक क्या होता है

Blog Topic मतलब की आप जब ब्लॉग लिखते है तो आप किसी विषय को चुनते है उसी को Blog Topic कहा जाता है।

अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें | Blog Kis Topic Par Banaye

जिस Topic में आपको Interest है आपको उसी पर हो अपना ब्लॉग बनाना चाहिए। इससे आप उस विषय पर बिना किसी झिझक के और परेशानी से आराम से Blog लिख सकते है। आपको ये काम करने में मजा भी आएगा।

आप Longterm में Blogging कर पाओगे। आप किसी भी जाने माने देशी या विदेशी Blogger का Interview देख लीजिये सब यही सलाह देंगे।

ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखना शुरू करें

जैसा मैंने ऊपर बताया है ये जितने भी जाने आने या बड़े Blogger है इन्होने भी यही किया है। सबसे पहले अपना पसंदीदा क्षेत्र चुना। इसके बाद उन्होंने उसी क्षेत्र में अपना Blogging Career चालू किया है। इससे उनको फायदा भी काफी हुआ है।

सबसे बड़ी चीज जो पसंदीदा क्षेत्र की है, वो ये के, आप इसमें अपना काम लम्बे समय तक काम कर पायेंगे। यही Blogging है आप इसमें एक ही महीने में रूपये नहीं कमा पाएंगे। यह एक Time Taking Process है। आपको निरंतर काम करना होगा।

ब्लॉग्गिंग किस टॉपिक पर करें

आपने इस Point तक आते आते एक यह तय कर लिया होगा की आपको Blog किस Topic पर बनाना है या Blogging किस Topic पर करनी है। मैं आपको एक बार वापस कहना चाहूंगा। आप इस बात को समझे इसे हलके में ना लें।

अब जिस Topic को आपने चुन लिया है। उसी पर अपना Blog बनाना शुरू करे। आप किसी बड़े Blogger को देख कर या अपने किसी दोस्त को देख कर यह चुनाव ना करें।

ब्लॉग्गिंग के विषय कौन कौन से हैं | Top-Best Blogging Niche in Hindi

आसान है आपको अपना मनपसंद Topic चुनना है। अगर आप ज्यादा Income Generate करना चाहते है। तो आप CPC (Cost Per Click) को देखिये। आप Google में High CPC Topic Search कीजिये। आपको अपना Topic मिल जायेगा।

आप Competition को मत देखिये क्युकी आप जब अपना 100% देंगे। तो आप जरूर कामयाब होंगे। आपके लिए कुछ Topic नीचे बताए है

1 – Online पैसे कैसे कमाएं 12 – Education
2 – Digital Marketing 14 – Motivation
3 – बिज़नस से सम्बंधित 15 – Loan Blog
4 – क्रिप्टोकरेंसी 16 – Insurance
5 – Share Market 17 – Sport
6 – Health 18 – News
7 – Lifestyle 19 – Travel
8 – Online Trading
9 – बैंकिंग
10 – Technology
11 – Entertainment

#1 – How To Make Money Online [Online पैसे कैसे कमाएं]

आप किसी से भी पूछिए सब लोग Financially Independent होना चाहते है। अगर आपको अपनी जरूरत पूरी करनी है तो पैसे चाहिए भी। आपके Financially Independent होने का मतलब आपको पैसे की तरफ देखना न पड़े।

मैंने आपको बार बार बताया है की Blogging पैसे कमाने का एक Smart तरीका है। ज्यादा पैसे कमाए जाते है Smart तरीके से।
इस Niche से आप ज्यादा पैसे घर बैठे कमा सकते है।

#2 – Digital Marketing [ डिजिटल मार्केटिंग]

आप डिजिटल मार्केटिंग पर ब्लॉग बना सकते हैं. आजकल सारी companies अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहती है। इसमें भी अच्छा पैसा मिलता है। तो GOOGLE पर इसकी searching भी ज्यादा होती है। आपको Digital Marketing पर Blog शुरू करना चाहिए।

#3 – Business Related [ बिज़नस से सम्बंधित ]

इस Niche का CPC भी बहुत अच्छा है। आजकल काफी लोग Business की और दिलचस्पी रख रहे है। आपको पता है अपने भारत देश में निजीकरण हो रहा है। तो रोजगार भी इतना नहीं है। इस वजह से बहुत सरे लोग Goggle पर सर्च करते हैं की।

Business कैसे शुरू करे
कम निवेश में बिज़नेस कैसे शुरू करे
बिज़नेस करने का आसान तरिका

#4 – Crypto Currency [ क्रिप्टोकरेंसी ]

क्रिप्टोकरेंसी पर भी अच्छा ब्लॉग बन सकता है और आप अच्छी income source बना सकते है। आप Crypto के बारे में लिख सकते है Bitcoin के बारे में बता सकते है। 2023 में क्रिप्टोकरेंसी पर ब्लॉग बनाना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

आप Google पर सर्च कीजिये की इसे Topic कौन कौन से हो सकते है

#5 – Share Market – शेयर बाजार

बढ़ती हुई महंगाई के कारण अभी बहुत लोग Share Market में निवेश करके ज्यादा कमाई करने की सोचता है। इस तरीके से कुछ पैसों को निवेश करके ज्यादा पैसा कमाया जाता है. इसका Traffic भी बहुत ज्यादा है।
आप इस पर Blog बना सकते है

#6 – Health Topic – स्वास्थ्य विषय

वर्तमान समय में लोग शिक्षित भी हो रहे है। इसकी वजह से लोग अपनी सेहत के लिए जागरूक हो रहे है। Google पर बहुत से लोग Health से सम्बंधित जानकारी search कर रहे है। इसका Traffic भी बहुत ज्यादा है। आप इस Niche में भी अच्छी कमाई कर सकते है।

#7 – Lifestyle – जीवनशैली

आप किसी भी व्यक्ति की Lifestyle पर लिखिए। आप ये सोचे के इतनी जानकारी मुझे कैसे मिलेगी तो आ[ Google का सहारा ले सकते हैं। Article लिखकर Traffic पा सकते हैं। इससे भी Traffic अत है।

#8 – Online Trading – ऑनलाइन ट्रेडिंग

लोग ज्यादा saving करने पर भी ध्यान दे रहे है। इसीलिए लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग की कर रहे हैं। क्योंकि आज के समय में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है. आप इस भाषा में blog बना सकते हैं।

“ऑनलाइन ट्रेडिंग ट्रेडिंग का सबसे सुविधाजनक तरीका है । आप किसी दूरस्थ स्थान से शेयर खरीद या बेच सकते हैं। इससे समय की बचत होती है और यह सुविधाजनक भी है। “

#9 – Banking – बैंकिंग

आप इस पर भी Blog बना सकते है। अगर आपका Interest है। क्युकी आजकल सब का Bank में account है। Bank में भी सबकुछ Online होता जा रहा है। इसकी जानकरी लोगो को चाहिए। तो यहां अच्छा खासा Traffic है।

#10 – Technology – प्रौद्योगिकी

Technology यह भी अच्छा Niche है। Chnadrayaan-3 की सफलता के बाद भारत सरकार ने अब प्राइवेट companies को ये Offer किया है की वो इस क्षेत्र में आगे आये। इसके आलावा अब आगे यह टेक्नोलॉजी का युग है, इसलिए टेक्नोलॉजी के विषय में लोग हमेशा ही सर्च करते हैं. आप इस पर भी Blog बना सकते है।

#11 – Entertainment – मनोरंजन

नई नई Web Series ओर Movies आ रही है. लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसमें भी बहुत Traffic है। आप इसमें Blog बना कर Earning शुरू कर सकते हैं।

#12 – Education

वक्त के साथ लोग शिक्षित भी हो रहे हैं। आज हर माता पिता अपने बच्चो के Education के लिए सतर्क है। इसलिए Education से संबंधित जानकारी के लिए भी बहुत ज्यादा Search होते है। आपको Education से सम्बंधित Updated व जानकारी पर मिलती है उस पर Blog लिखना है।

#13 – Motivation

Motivation आपने कई बार देखा होगा की Instagram या YouTube पर Follower बहुत होते है। लोग आते है आप इस पर बना सकते है।

#14 – Yojana – सरकारी योजनाए

लोग जागरूक हो रहे है। तो वो लोग सरकारी योजनाओ में भी Search करते रहते है। सरकार समय–समय पर अनेक सारी योजनायें निकालते रहती है। जिसके बारे में लोग गूगल पर सर्च करते हैं. आप इस Field में भी आपने Blogging Career बना का सकते है।

#15 – Loan Blog Niche

loan में लोग Research करते है तो अगर आप लोन के बारे में अच्छी जानकारी रखते है। जरूर अपना ब्लॉग बनाइये।

#16 – Insurance Blog

आप Insurance पर भी ब्लॉग बनाइये। Insurance में भी आप Company के Claims के बारे में बता सकते है। आपको Insurance Blog पर सबसे ज्यादा CPC मिलता है.

#17 – Sport

Sports के बारे में लिख सकते है। आपका जितना Micro Topic होगा उतने ज्यादा chance होंगे आपके blog के चलने का। Sports के बारे में लिख News या Update लिख सकते है।

#18 – Computers Electronics

आप computer के बारे में लिख कर बता सकते है। कौन – कौन से feature है उनके Review के बारे में लिखिए। आप इससे Traffic तो मिलेगा ही साथ में Affiliate Marketing भी कर सकते है।

#19 – News Blog – न्यूज़ ब्लॉग

News भी बहुत अच्छा Topic है। आप Current की news ये Update करते रहिये इससे भी आपको Traffic आएगा।

#20 – Travel Blog – यात्रा ब्लॉग

लोगो को घूमना पसंद है। इसलिए आप यह blog भी बना सकते हैं। Blog में अलग अलग जगह के बारे में बता सकते है ,उनको Guide कर सकते है।

Final Line

आपके मन में जो भी Topic आ रहा है। आप Google कीजिये, उसमे छोटे से छोटे Topic को चुनिए। आपका Blog चलेगा।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा Article Blog Kis Topic Par Banaye जरुर पसंद आया होगा, शेयर करें

 

आपके समय के लिए
Thank You So Much

 

»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे
»  PLUGIN क्या है? PLUGIN ब्लॉग में INSTALL कैसे करते है।
»  AFFILIATE MARKETING IN HINDI क्या है व कैसे करें
»  7 सबसे सस्ते और BEST डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023
»  भारत के 10 बड़े ब्लॉगर 2023
»  CHAT GPT क्या है IN HINDI और इससे पैसे कैसे कमाए

1 thought on “हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | TOP Best Hindi Blog Niche”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *