Blog Kya Hota Hai | मैं ब्लॉग्गिंग कैसे करूं

Blog Kya Hota Hai

By Praveen Kalyan


Blog Kya Hota Hai – Blogging यह digital marketing का ही एक Part है। आज के समय सबसे अच्छा career जो है वो Digital Marketing में है। इस समय बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए online तरीको को खोज रहे है।

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें, Blog Kya Hai, मेरे पास कोई college डिग्री नहीं है न ही मैंने कोई course किया है, क्या मैं ब्लॉग्गिंग कर सकता हूँ। आपके मन में अगर यह सवाल है तो ये article आपके लिए है।

ब्लॉग्गिंग ऐसी चीज है जो आपको करोड़-अरबो रुपये तक दिला सकता है, अगर आप dedicated हो कर ब्लॉग्गिंग करते है। आप भी आसानी से घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हो।

Blog Kya Hota Hai – What is Blog

सबसे पहले आसान भाषा में, ब्लॉग जानकारी देने के काम में आता है। उदाहरण के लिए हम जब भी Google – पर कुछ search करते है। तो हमारे सामने Search पेज आता है। उसके अंदर बहुत सारी website के link आ जाते है।

इनमे से कुछ वेबसाइट व कुछ ब्लॉग होती है। ब्लॉग और वेबसाइट दिखने में एक जैसी होती है।

ब्लॉग की परिभाषा ( Definition of Blog in Hindi )

“Blog के द्वारा कोई व्यक्ति अपनी जानकारी किसी दूसरे व्यक्तियों या इंटरनेट पर मौजूद हर व्यक्ति को पहुंचा सकता है।”

ब्लॉग पोस्ट क्या होता है?

Blog Post में जा कर आप पोस्ट लिखते है। यहाँ पर आप अपनी जानकारी या Content लिखते है। यह content text, video, image ,graphic के form में होता है।

Blog पेज क्या होता है?

ब्लॉग post और ब्लॉग page में अंतर ये होता है की आप blog post बार – बार लिखते है। लेकिन पेज बस एक बार बनया जाता है।

ब्लॉगर कौन होते है?

जो लोग ब्लॉग का उपयोग करते है या ब्लॉग को चलते ही उन्ही को Blogger कहते है।

Blogging किसे कहते हैं?

यह एक प्रक्रिया को कहा जाता है जिसमे ब्लॉग बनना, ब्लॉग को customize करना, अपने Blog का SEO करना, Internal Linking करना etc इन सब को blogging कहा जाता हैC

प्रोफेशनल ब्लॉगर कौन होता है?

जो Blogger कई सालो से blogging कर रहे है। जिनको काफी ब्लॉग्गिंग की जानकारी है , जिनकी SEO पर पकड़ है इसके आलावा जो ब्लॉग्गिंग से अच्छा मुनाफा कमा पढ़े हो।

ब्लॉग शुरू कैसे करें (How to Start a Blog)

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको केवल 2 चीजे चाहिए। एक Domain name और एक होस्टिंग। यह दोनों चीजे आपको एक company में भी मिल जाएगी। इसलिए आपको अलग अलग जगहों से इसको खरीदने की जरूरत नहीं है।

»  BLOG कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023?
»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे How to Start Blogging in Hindi
»  7 सबसे सस्ते और Best डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023

ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर

इसके लिए मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है – Blog vs Website

Final Words: Blog Kya Hota Hai

मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट Blog Kya Hota Hai पसंद आयी होगी। आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट में पूछ सकते हैं. आज हमने सीखा की Blog Kya Hai और ब्लॉग कैसे बनायें। और इससे सम्बंधित सवाल व परिभाषा को हमने जाना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *