ब्लॉग का loading Speed – time कैसे कम करें?

What is the Blog Website Loading Speed Time? Blog Website Ki Loading Speed Time Kaise Km Kare?

By Praveen Kalyan


आज के Post में हम Detail में बात करेंगे, ऐसा सवाल जो हर नया ब्लॉगर पूछना चाहेगा की हम कैसे अपना Blog का Loading Time को कैसे कम करें।

आसान भाषा में आप Google पर कुछ सर्च करते हो आपके सामने बहुत सारी Website आ जाती है। उनके ऊपर लिखा होता है की – About 1,56,000 results (0.41 seconds) या ऐसा कुछ। इसका मतलब है की आपके सामने कुछ Seconds ही नहीं बल्कि Nano Seconds से भी कम समय में इतनी सारी Website आ जाती है।

आप खुद सोचिये अगर कोई User आपकी website या ब्लॉग पर कोई आता है और Open करने के लिए Click करता है। इसके बाद आपका blog पूरा open होने में ही अगर 8 से 9 सेकंड लगेंगे तो वो User क्यों इतनी देर रुकना पसंद करेगा और वो पहले ही चला जायेगा।

यह भी एक जरुरी Factor है अपनी website या blog को रैंक करवाने के लिए। इस Point पर आने से पहले हम हमको ये जानना चाहिए की आपके blog के loading time को कम करने के पीछे क्या वजह है। की हम ऐसा करे।

»  ब्लॉग की LOADING SPEED कैसे चेक करे

Table of Contents

Loading Time कम होना क्यों जरूरी है?

आपके Blog का Loading time वह होता है। जिसमे कोई आपके ब्लॉग का URL को browser में Open करने के लिए Click करता है। उसके बाद कितने समय के बाद आपका blog completely load होता है या खुलता है।

भारत में ज्यादातर लोग मोबाइल का उपयोग करते है, क्युकी सबके पास लैपटॉप नहीं हैं। कुछ जगह पर Net की speed भी कम है। इन सबको देखते हुए, हमें अपने ब्लॉग की स्पीड बढ़ाना चाहिए। यह बहुत जरूरी है।

DNS response time, Server response time, Caching ये आपके Blog के loading time को affect करते है। Loading Time ये SEO के point of view से बहुत अधिक Important होता है। क्योंकि सभी Search Engines loading time को ranking में एक महत्वपूर्ण factor के तौर पर मानते हैं.

ब्लॉग वेबसाइट के पेज लोडिंग स्पीड समय को कैसे कम करें – Blog Website Loading Speed Time Ko Kaise Kam Kare In Hindi

यहाँ पर Method है. जिनको आपको ध्यान में रखना चाहिए। अब आप नीचे दिए गए सभी methods को implement करने के बाद, test दुबारा कीजिये और फरक देखिये

इमेज को ऑप्टिमाइज़ करे – Optimize Image Size

आपको पता होना चाहिए की, आपके blog के किसी भी page की loading time को बढ़ाने में images का आधे से भी ज्यादा योगदान होता है. Images यह आपके blog की speed को काफी कम कर देते हैं। क्युकी ज्यादा Image Size ज्यादा Loading Time. इसी कारण से आपको आपके blog में images को compress करके upload करना चाहिए.

लेकिन यदि आप एक-एक images को Resize करेंगे और फिर दुबारा से upload करेंगे तो आपका काफी समय waste होगा। इस सब से बचने के लिए आपको Short Pixel Plugin का उपयोग कीजिये। ये न सिर्फ Image को Compress करेगा बल्कि Image को Webp Formate में भी Convert करेगा।

Home पेज पर Limit के Post दिखाना – Homepage Par Limited Post Show Kare

अगर आपने ब्लॉग के Homepage पर ज्यादा Post रखें है। तो इससे क्या होगा, कोई आपका Page Open करेगा तो वो Load होने में Time ज्यादा लेगा। इसीलिए आपको होमपेज पर कम Post रखने है

आप आसानी से अपने WordPress और Blogger में अपने Post की संख्या को कम कर सकते है।

Blogspot / Blogger Ke Liye

नीचे Image देखे

How Blogspot blog homepage set post quantity? Blogspot Me Homepage par post quantity ko Set Karna.
Blogspot Homepage

WordPress Ke Liye

नीचे Image देखे

How Set Quantity of homepage of WordPress? WordPress Par Post Quantity Ko Set Karna.
WordPress Homepage

विज्ञापन का उपयोग कम करे – Banner / Advertisement Ka Use Kam Kare

ज्यादा लालच न करें। अपने ब्लॉग पर ads को ज्यादा नहीं लगाने। क्युकी ये Readers को Irritate करेगा और फिर नतीजा आपको पता है Traffic कम होगा।

Pop-Up में ads चलने वाले Ad-network से बचे। यदि आप किसी दूसरे(Third Party) का banner लगाते है तो, Size 100kb से कम ही रखें।

TIP – किसी भी Image का Size 100kb से कम रखें।

DNS Provider और Web Hosting अच्छी होनी चाहिए – DNS Provider & Web Hosting Sahi Honi Chahiye

आप जब पहली बार अपना ब्लॉग बनाते हो तो आपको Domain और Hosting खरीदना होता है।
आपको किसी ऐसे domain name Registrar को ढूँढना है। जिसका DNS (Domain Name Server) response time बहुत ही ज्यादा कम हो. क्योंकि domain name यदि आपके site के IP address पर point होने में थोड़ा समय लेता है। लेकिन ज्यादा समय लेगा तो यह पहला Point ही खराब निकलेगा।

अब बात आती है Hosting की। Domain नाम आपकी web hosting को point करता है. Web Hosting क्या होती है। आसान भाषा में ये बादलों के ऊपर बैठा एक Computer होता है जहां पर आपकी Website या Blog का सारा Data Store रहता है।

मतलब ये आपकी Web Hosting या कह लीजिये कि Server का Response time यह भी कम होना चाहिए।

आपको DNS response time -Domain और Server Response Time – Web Hosting
इन दोनों को जाहिर से बात है कम से कम चाहते हैं। इसके लिए आपको बढ़िया domain नाम registrar और बढ़िया web hosting provider को ढूंढिए।

»  7 सबसे सस्ते और BEST डोमेन रजिस्ट्रार 2023
»  DOMAIN नाम क्या है

Theme और Plugin अच्छी होनी चाहिए – Achhi Theme & Plugin Ka Use Kare

इसके आपका Blog बन जायेगा। Blog बन जाने के बाद सबसे पहला काम आपका है की। सही theme का चुनाव।
ये आप लिख लें। क्युकी पहली बार अपने Blog बनाया और आपसे गलती हो गयी तो। मतलब आपका Confidence होना चाहिए।

Theme आपके blog की loading speed को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है. आपको आपके blog के लिए एक ऐसी theme का चुननी है जोकि load होने में कम ले. मतलब Lite Weight

Plugins: अब आते है plugins पर। कुछ Plugin आपकी Site को Slow कर सकते है। सबसे पहले तो एक काम कीजिये। आप फालतू Plugin को Delete कीजिये। आपको ऐसे ही install करने चाहिए जोकि अपने function के दौरान अधिक समय न लेते हों.

विडगेट्स का उपयोग कम करें – Widgets Kam Use Kare

Widgets इसकी मदद से हम क्या करते है की आप कुछ भी जोड़ना हो जैसे Image, Text वगैहरा-वगेरा तो आप आसानी से जोड़ या हटा सकते है। ये हम WordPress और Blogger दोनों पर काम में ल सकते है।

हम Widgets लगते है तो है तो हमारी site दिखने में अच्छी होती है और Facility भी मिलती है। लेकिन इसका ज्यादा Use भी ज्यादा Load देगा। आसान है ज्यादा चीजे ज्यादा load तो Widgets का उपयोग कम रे।

Photos का उपयोग बिना वजह न करे – REMOVE EXTRA IMAGES

वही जैसा ऊपर बताया है जायदा चीजे ज्यादा load.

जितने भी Expert है वो यही कहेंगे की Image लगाओ अपने Post में , Post दिखने में अच्छा लगेगा। बात उनकी सही है। पर फिजूल की Image इनसे ज्यादा Load ही होगा। इसके आलावा आपको अपनी Upload की हुई हर Image की Size 100 kb से कम ही रखें और साथ में Format भी (Webp)

Responsive Blogger Template का उपयोग करे – Use Responsive Template

आपके Blog या वेबसाइट के Template भी एक Factor होता है। आप ब्लॉग बनाते हो और Blogging शुरू करते है। उसी Time आपको Template पर ध्यान दीजिये ये SEO फ्रेंडली होना चाहिए।

WordPress पर आपको कई SEO Friendly Template मिल जायेंगे। Blogger पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा।

Hard लोड होने वाला पॉप उप यूज़ न करें – Hard Pop Up Ka Use Na Kare

ज्यादातर Blogger क्या करते है की Pop-Up का उपयोग करते है कैसे Facebook या Email के जिससे Load बढ़ता है। तो ये अच्छा नहीं रहता है।

अगर आपको Pop Up का उपयोग करना चाहते है। तो आप सबसे पहले तो Pop Up Box की Speed Check कीजिये। फिर ही ये काम करें।

जो CSS Styles नहीं चाहिए उन्हें हटाए – REMOVE UNWANTED CSS STYLES

आपको Coding आती है तो आपके लिए है। आपके Blog Template में कुछ CSS व JAVA Script होती है। जो नहीं चाहिए या जिनका Use नहीं होता। आपको Coding की जानकारी हो तब ही कीजियेगा। वरना आपकी Site ब्रेक हो सकती है।

Caching करना

कई बार आपकी Website या ब्लॉग नहीं Open होता या Error आ जाता है ये Caching की वजह से भी हो सकता है। Caching एक ऐसी चीज़ है जोकि आपके blog या loading time कम करने में सबसे ज्यादा योगदान देती है.

Caching से क्या होता है कि आपके WordPress blog के सारे pages और posts Cached HTML files के तौर पर आपके server पर store हो जाते हैं। जैसा मैंने ऊपर आपको बताया।

जब भी कोई reader आपके ब्लॉग पर किसी भी post या page को open करता है तो उनको वही static HTML files serve की जाती है. इससे आपकी website की quality पर कोई भी फरक नहीं पड़ता लेकिन आपकी website का loading time काफी ज्यादा कम हो जाता है.

 

ब्लॉग पेज का आइडियल लोडिंग टाइम कितना होना चाहिए – Page Ka Loading Time Kitna Hona Chahiye

यह सवाल सबके मन में आएगा की Loading Tme कितना होना चाहिए। सीधा जवाब की आपके Blog के Page की Loading Speed जो है। किसी User ने आपका Blog Page Open करने के लिए Enter Press किया तो अगर Page 4-5 sec में खुल जाता है तो Good है।

अगर 7-8 सेकंड में Open होता है तो ठीक है लेकिन ये अगर 9 -10 सेकण्ड्स का Time ले लेता है तो ये negative Sign दिखता है।

IDEAL Time की बात करूँ तो, 5 -6 Seconds में यह Fully Load हो जानी चाहिए।

Final Line

दोस्तों मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की आपकी अच्छी जानकारी दे सकूँ। उम्मीद करता है आपको मेरा यह आर्टिकल ब्लॉग का loading Speed – time कैसे कम करें अगर आपको लगे मुझे किस Topic पर लिखना चाहिए तो comment में बताइयेगा।

आपको Share करने लायक लगे तो आपकी पसंद है। आपको यहाँ चीजे सरल भाषा में समझने को मिलेंगी।

Thank You So Much

»  TITLE TAG क्या है? SEO FRIENDLY TITLE TAG कैसे लिखे?
»  ANCHOR TEXT KYA HAI | कैसे लिखें
»  SITEMAP क्या है | कितनी तरह के होते है और कैसे बनाये 2023
»  EXTERNAL LINK KYA HAI कैसे करें और फायदे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *