Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये Top 10 तरीके

Blog traffic kaise badhaye. How to increase blog traffic on shehindi.com

By Praveen Kalyan


Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi [How to get Traffic on Your Blog ] Blog / Website me Traffic Kaise Laye

जब आप अपना नया Blog बनाते है. इसके बाद आपके सामने नया लक्ष्य होता है, Blog पर traffic लाने की। इसमें थोड़ा समय जरूर लगता है। नए ब्लॉगर के लिए यह एक सवाल बन जाता है की अब अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये।

एक नई बात आजकल नए Blogger को बताई जाती है की Competition बहुत ज्यादा है बहुत मुश्किल है ऐसे में आधी हिम्मत तो ऐसे ही टूट जाती है। आपको एक बात ध्यान में रखनी है की आपका competition आपके साथ है।

इस Post में आपको कुछ Best तरीको के बारे में पता चलेगा की कैसे आप आपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ा सकते हैं।

Table of Contents

Blog ट्रैफिक क्या होता है: ब्लॉग ट्रैफ़िक को समझना

कुछ लोगो को के मन में सवाल रहता है की – ये ब्लॉग ट्रैफिक क्या है? आसान भाषा में – आपके Blog या वेबसाइट पर आने वाले यूजर या Visitor को Blogट्रैफिक कहते हैं .उदाहरण के लिए – आपके ब्लॉग पर हर दिन 1500 लोग आते हैं तो इसका मतलब हुआ कि आपके ब्लॉग का ट्रैफिक 1500 यूजर या visitor प्रतिदिन है.

Blog ट्रैफिक के कितने प्रकार है?

मुख्य रूप से 4 प्रकार है

»  Organic Traffic – जो Direct Google से आता है। मतलब की जो Search Engine पर कोई भी कुछ ढूंढता है और वो आपके ब्लॉग पर आता है। वो Organic Traffic हैं. ज्यादा Organic Traffic मतलब की आपके Blog की अथॉरिटी बहुत कम समय में बढ़ने वाली है.

»  Direct Traffic – जब कोई यूजर Google पर Direct ब्लॉग के नाम से सर्च करके आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे Direct Traffic कहते हैं.

»  Social Traffic जो सोशल मीडिया से आता है उसे सोशल ट्रैफिक कहते हैं.

»  Referral Traffic – जब कोई दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर आपके ब्लॉग का link लगता है और कोई भी visitor या User उस पर click करके आपके ब्लॉग पर आये, उसे Referral Traffic कहते हैं.

**लोगों द्वारा ब्लॉग पर जाने के विभिन्न तरीकों की खोज करना

आप यह देखना या जानना चाहते है की, ऐसे कौनसे कौनसे रास्ते है जिनसे होकर Traffic आपके ब्लॉग तक पहुँचता है। आप यह समझिये की, जब ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर पहुँचता है इन रास्तो की जाँच करना। एकदम ऐसा है की जैसे आपके Online दुकान या घर तक पहुँचने के गुप्त रास्तों को उजागर करने के जैसा है। सोशल मीडिया क्लिक से लेकर खोज इंजन खोज तक, प्रत्येक विज़िट आपके डिजिटल दरवाजे पर एक नया मेहमान लाती है।

अपने ब्लॉग की उपस्थिति में सुधार करना

आपको अपने ब्लॉग की उपस्तिथि में सुधर करना आपके ऑनलाइन घर या दुकान को नए सिरे से रंगने के जैसा है। जिससे की यह आपके Visitor के लिए आकर्षक हो और उनके द्वारा नेविगेट करने में आसान हो जाये। आपका लेआउट एकदम स्वच्छ, साफ होना चाहिए। इसमें Image आकर्षक होनी चाहिए।

इसके साथ आपका ब्लॉग रीडर्स या यूजर के लिए आरामदायक और उनका स्वागत करने वाला बन जायेगा।

**अपने ब्लॉग को आकर्षक और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना

अपने ब्लॉग को आकर्षक और User Friendly बनाना चाहिए। जितना ब्लॉग आपके यूजर के हिसाब से अच्छा रहेगा मतलब आपके यूजर के लिए सुविधा जनक रहेगा। Google उस ब्लॉग को उतनी ही प्राथमिकता देगा। गूगल यह देखेगा की ब्लॉग आपके लिए सुविधा जनक हो या ना हो लेकिन आपके User के लिए सुविधा जनक होना चाहिए।

कीवर्ड की शक्ति

आपको अपने कीवर्ड की ताकत का पता होना चाहिए। इसीलिए मार्किट में semrush या Ubersuggest के जैसे Tools है जिससे ब्लोग्गेर्स Keyword Research अच्छे से कर सकते है। आपको अच्छे से कीवर्ड की रिसर्च करनी है ताकि आप अच्छे अच्छे कीवर्ड को काम में ले सकते और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग की तरफ आ सके।

**आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए कीवर्ड की ताकत का उपयोग करना

निश्चित रूप से यह आपके काम आएगा और आपको इससे फायदा होगा। रिजल्ट के तौर पर traffic बढ़ेगा। इसीलिए आप कभी भी कीवर्ड को नजरअंदाज नहीं कर सकते है।

Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

**ब्लॉग ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए Tips**

कुछ तरिके जो हमने आपको नीचे दिखाए है।

1 Blog का Look अच्छा हो
2 Keyword Research करें
3 Post का Title Attractive हो
4 SEO Friendly आर्टिकल हो
5 High-Quality Content लिखें
6 Post को सोशल मीडिया पर शेयर करें
7 Quora पर जाइये
8 Pinterest पर जाइये
9 ब्लॉग के लिए YouTube चैनल बनायें
10 Schema Markup का इस्तेमाल करें
11 LinkedIn पर Profile बनाकर post शेयर करें
12 Website की लोडिंग Speed बढाए
13 ब्लॉग में Push Notification या Email Subscribe लगायें
14 Forum साईट पर आर्टिकल सबमिट करें
15 Google Web Stories बनायें
16 Backlink बनायें
17 Post को अपडेट करते रहें

#1 _ ** Blog का Look अच्छा हो

सबसे पहला Step आप अपने Blog का look अच्छा कीजिये .आप आपके Blog को अच्छे से Customize मतलब उसका Look अच्छा रखिये जो देखने में अच्छा लगे। वर्ण कोई भी आपके blog पर आएगा और उसे अच्छा नहीं लगा तो वो वापस शायद ही आपके ब्लॉग पर वापस आये और वो आपके blog पोस्ट को share भी नहीं करेगा।
अपने ब्लॉग को अच्छा look दीजिये ताकि कोई भी विजिटर आपके blog पर आये और ज्यादा देर तक रुके , इससे आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होगा।

Point – आपके Blog का Bounce rate कम होना अच्छा है। और Blog का Bounce rate ज्यादा होना ख़राब है।

#2 _ ** Keyword Research करें

Keyword Research ये भी सबसे अच्छे तरीको में से है.
पर Keyword Research आखिर है क्या। आसान भाषा में Google पर जो लोग Type करते है मतलब की Google पर जो कुछ भी सवाल पूछने ले लिए लिख रहे है वही Keyword है और इसी Keyword को ढूँढना या इनका जानकारी लेना इसे ही Keyword Research कहते है

दूसरे लव्जो में Keyword Research से पता चलेगा की लोग Google पर ज्यादा क्या धुंध रहे है। आप नए है तो आपको बता दू की आपको ऐसे Keyword पर काम करना है जिनका Competition कम हो।

#3 _ ** Post का Title Attractive हो

आपकी Post का Title भी अच्छा होना चाहिए। जो Title पढ़े वो post को पढ़ने को मजबूर हो जाये। जो दिखेगा वो बिकेगा। Post के Title को H1 Heading Tag भी बोलते है।

कोई क्यों आपके post को पढ़ेगा वो जब ही post को पढ़ेगा जब उसे आपकी Post का Title अच्छा लगेगा तब ही तो वो आगे बढ़ेगा वरना वो पहले ही चला जायेगा।इशलिये जो Post Title भी Attractive होना चाइये।

#4 _ ** SEO Friendly आर्टिकल हो

Article SEO Friendly होना भी जरुरी है। इसकी वजह है की Google कोई आदमी तो है नहीं, वो एक Program है और इसके भी कुछ Rule है मतलब उसका एक Algorithm है आपको उसके हिसाब से लिखोगे तभी आपका आर्टिकल Rank करेगा। एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल ही सर्च इंजन में रैंक करता है इसके लिए आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा। जैसे

»  SEO क्या होता है
»  Internal Linking करें
»  External linking करें

#5 _ ** High-Quality Content लिखें

High Quality Content
High Quality

देखिये आपने Article लिखा इससे पहले अपने कुछ बातों पर ध्यान दिया जैसे की Post Title , SEO Friendly Article भी लिखा पर अब भी रैंक नहीं हो रहा है। क्युकी आपने अपने Article में आलू गोबी बैंगन कुछ भी लिख दिया। ऐसा नहीं करना है।

आप आर्टिकल ऐसा लिखे जो सबसे अलग हो (Unique), जो user को अच्छी information दे। यूजर के लिए लाभदायक (Fruitful) हो। उनका Time न ख़राब हो।

#6 _ ** Post को सोशल मीडिया पर शेयर करें

Post लिखने के बाद आपको Social Media पर Share जरूर करें। Instagram, Facebook, Twitter ….

#7 _ ** Quora पर जाइये

Quora पर बहोत ज्यादा Traffic है हमे लगता है की Google पर ही लोग ज्यादा जाते है पर Quora पर भी बहुत लोग आते है और सवाल करते है आपको वहां पे जाना है लोग सवाल पूछेंगे उनका जवाब देना है और अपनी Blog के बारे में बताना है। useful infoamation देनी है Ok
इससे Traffic आपकी Blog पर आएगा। Spam नहीं करना है।

#8  _ ** Pinterest पर जाइये

Pinterest पर अकाउंट बनाइये और उस पर Photos Upload कीजिये इससे जो भी उन Photos पर आएगा वो Direct आपके Blog पर आएगा।

#9 _ ** ब्लॉग के लिए YouTube चैनल बनायें

YouTube एक और बेहतरीन तरीका Traffic लाने का। Google के बाद जो platform जहाँ पर जयादा लोग है। YouTube पर विडियो लगभग सभी लोग video देखते है। आप अपने ब्लॉग के लिए एक YouTube चैनल बनाइये और लोगो को बताइये। Videos अपलोड कीजिये वहां से भी बहुत से लोग ओके Blog पर आ सकते है

#10 _ ** Schema Markup का इस्तेमाल करें

Webpage या बोले तो आपका Blog Post एक webpage की तरह ही हैऔर Schema Markup किसी वेबसाइट या blog के लिए एक Small डेटा होता है।
ये क्या करता है की जब क्रॉलर आपके blog पर आएगा तो Schema Markup आपके blog के बारे में अच्छे से बता देता है, की ये वेबसाइट है और इसमें ये Content है।

Direct Point की बात है की आपके Blog Rank करेगा और लोग आएंगे वो भी Organic .

#11 _ ** LinkedIn पर Profile बनाकर post शेयर करें

किसी User ने Google पर सर्च किया और आपका Blog सामने आया। अब वो क्या करेगा की आपके blog को Open करेगा लेकिन आपके Blog load होने में बहुत Time ले रहा है मतलब Open होने में Time ले रहा है। तो वो user पहले ही चला जायेगा।

आपका Blog Click करने के तुरंत बाद 4-5 Second में Open हो जाना चाहिए Time जितना आपके लिए Important है उतना ही किसी और के भी जरुरी है।

#12 _ ** Website की लोडिंग Speed बढाए

किसी User ने Google पर सर्च किया और आपका Blog सामने आया। अब वो क्या करेगा की आपके blog को Open करेगा लेकिन आपके Blog load होने में बहुत Time ले रहा है, मतलब Open होने में Time ले रहा है। तो वो user पहले ही चला जायेगा।

आपका Blog Click करने के तुरंत बाद 4-5 Second में Open हो जाना चाहिए Time जितना आपके लिए Important है उतना ही किसी और के भी जरुरी है।

#13 _ ** ब्लॉग में Push Notification या Email Subscribe लगायें

आप एक काम कीजिये अपने Blog पर Push Notification और Email Subscribe जोड़िये।
उदहारण के लिए कोई यूजर आपके ब्लॉग को Subscribe करता है इसके आप जब भी कोई Post लिखते है तो उसको आपकी हर चीज की Update मिलती रहिगी और वो आपके Blog से Continue जुड़े रहेगा।

#14 _ ** Forum साईट पर आर्टिकल सबमिट करें

जैसा मैंने ऊपर बताया है की आपको Quora पर जाकर लोगों को जवाब देना है
Forum वेबसाइट ऐसी ही वेबसाइट को कहते हैं। जहाँ पर लोग सवाल – जवाब करते हैं इनसे बहुत traffic आता है।

#15 _ ** Google Web Stories बनायें

एक और बहुत ही अच्छा Google Web Stories. नाम तो सुना ही होगा। आजकल Google web story अपने Boom पर है तो आप जल्दी से Success प् सकते है। इससे Organic Traffic आएगा।
आपको Web stories पर जरूर Time देना चाहिए

#16 _ ** Backlink बनायें

Backlink भी एक अच्छा तरीका है इस आपको जयादा काम नहीं करना है। बस एक बार बना दीजिये फिर Traffic आता रहेगा। ये Off-Page SEO ही है।
क्या Backlink बनाना एकदम जरूरी है ऐसा नही है।

#17 _ ** Post को अपडेट करते रहें

अपनी पुराणी पोस्ट को अपडेट करते रहे। ये जरूरी है क्युकी GOOGLE को Fresh Content चाहिए। और Google इसी को ज्यादा महत्त्व देता है।
इश्लीय आप Time Time पर अपने Post को update करते रहें।

Final Word: Blog par traffic kaise badhaye

उम्मीद है आपको पोस्ट Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये पसंद आया होगा। आप जब अपना कंटेंट लिखते है तो यह सबसे अलग मतलब की Unique, आकर्षक, अच्छा होना चाहिए। इसको आपको Rich Content या High Quality Content के नाम से जानते है।

आप जितना हो सके अपनी तरफ से कोशिश कीजिये। इसमें Image, Graphic, Info-Graphic सब कुछ cover करने की कोशिश कीजिये। यह सब करना आपके लिए फायदेमंद भी हो सकता है। अगर आपको अच्छा लगा हो यह लेख तो शेयर कर सकते है।

Wish you All The very Best Thankyou so much ↓↓

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *