ब्लॉग की Loading Speed कैसे चेक करे

What is the Blog page Loading speed time? How do you check blog page loading speed time

By Praveen Kalyan


आपके Blog की जो Search Engine Ranking है। इसके अलावा जो आपके ब्लॉग पर आने वाले Visitor को अच्छा लगे, कहने का मतलब उनका जो User experience है वो अच्छा हो। उस के लिए बहुत चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। तब ही लोग आयेंगे और आपकी Blog Authority बढ़ेगी।

इन Factor में से एक आपके blog loading time यह भी important factor है. आज का हमारा Topic है Blog Ki Loading Speed Kaise Check Kare हम इसके बारे में जानेगे।

»  ब्लॉग का Loading Time Speed कैसे कम करे – Best Tricks 2023

आप ऊपर आर्टिकल को पढ़ें अब आप देखिये की ये Method करने के बाद, आपके blog के loading time को improve हुआ की नहीं।

आपको Loading Time को Check करने के लिए कुछ Online Tool के बारे में जानेगे। इनकी मदद से आप अपनी website या blog का loading time बड़ी आसानी से check कर सकते हैं.

ब्लॉग वेबसाइट पर लोडिंग स्पीड का क्या असर होता है – Loading Speed ka Website Par Kya Asar Hota Hai

आसान भाषा में, आपके ब्लॉग या वेबसाइट का आप SEO करते हो ताकि वो टॉप पर रहे। लेकिन आपके ब्लॉग का SEO तब तक अधूरा रहेगा जब तक की आपके ब्लॉग के Page Loading Speed Time अच्छा नहीं होता है।

इससे आप समझ सकते है की आपकी blog या वेबसाइट पर Page लोडिंग स्पीड का कितना असर होता है।

मान लीजिये जी कोई User आपके ब्लॉग पर आया और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कई देर तक Open नहीं होगी क्युकी आपके Blog का Page loading speed Time ज्यादा है। तो User बीच में हो चला जायेगा। ये होगा तो Bounce Rate बढ़ेगा। ये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही नहीं है।

Bounce Rate: आसान भाषा मे जब कोई यूजर आपकी Website पर आता है इसके बाद वो किसी भी वजह से जल्दी से चला जाता है तो Bounce Rate बढ़ जाता है।
“Bounce Rate ज्यादा होना ख़राब है — Bounce Rate कम होना अच्छा है।”

Website Loading Time को test करने के लिए Tools

GT Matrix से स्पीड कैसे चेक करे – GT Matrix Se Speed Kaise Check Kare

सबसे पहले आप इसी Website को चुनिए। क्योकि यह आपके Webpage को Analyze करने के आलावा, आपको जो अपने Page में बदलाव करने है उनके बारे में बताएगी।

1 > आप Google पर Type करें GT Metrix, आपके सामने Official website का page आ जायगा >> Click कीजिये

2 > इसमें अपनी Website का URL लिखें >> और Test your Site पर click करे।

3 > Gt Metrixआपकी website Analyze करेगा

4 > GT Metrix Grade आपकी वेबसाइट को Rating देता है।

यह एक WordPress plugin भी offer करते हैं जिसकी मदद से आप अपने wordpress के डैशबोर्ड से ही अपने blog या website के loading time पर नज़र रख पाएंगे.

Page Speed Insight से लोडिंग चेक करे – Page Speed Insight Se Loading Speed Kaise check kare

Page Speed Insight Powered By Google यह Google का Tool है। आप इससे Loading Time को चेक कर सकते है।

1 > आप सबसे पहले Google पर लिखिए Page Speed Insight आपके सामने पहली Official Website आएगी।

2 > पहली जो website पर क्लिक कीजिये >> Main Page आएगा

3 > यहाँ (Enter a Web Page URL) इसमें अपनी website का URL लिखिए >> अब Analysis पर click करें

4 >यह आपकी website को पूरी तरह Analyze करेगा, इसके बाद आपकी वेबसाइट का speed score दिखेगा।

5 >इसके बाद आपके सामने Mobile और Desktop दो Option दिखेंगे। आपको Mobile की speed देखनी है तो आप Mobile पर या Desktop पर Speed देखनी है तो आप Desktop पर क्लिक करें।

6 > नीचे Opportunities का option मिलेगा जहाँ से आपको improve करना है।

Pingdom से स्पीड Test कैसे करे – Pingdom Se Speed Test Kaise Kare

1 > आप Google पर गूगल पर Pingdom Search करें।

2 > यहाँ आपको वेबसाइट का Url और Test From का ऑप्शन दिखाई देगा।

3 > इसमें अपनी Website का URL लिखें >> और Server location select करे।

आपको आपको Performance, Load Time और साडी जानकारी मिल जाएगी।

WebPageTest से Page Check करे

1 > आप Google पर गूगल पर WebpageTest.Org Search करें।

2 > यहाँ आपको वेबसाइट का Url लिखिए।

3 > Start Test पर Click कीजिये

आपके सामने result आ जायेंगे।

यह blog आर्टिकल ब्लॉग की Loading Speed कैसे चेक करे अच्छा लगा होगा।आपको अच्छा लगे तो Share कीजिये।

Thank You So Much

» 7 सबसे सस्ते और BEST डोमेन रजिस्ट्रार 2023
» DOMAIN नाम क्या है
» TITLE TAG क्या है? SEO FRIENDLY TITLE TAG कैसे लिखे?
» ANCHOR TEXT KYA HAI | कैसे लिखें
» EXTERNAL LINK KYA HAI कैसे करें और फायदे 2023

1 thought on “ब्लॉग की Loading Speed कैसे चेक करे”

  1. Kanye prints are absolutely amazing. They represent
    his one-of-a-kind vibe excellently. Anyone who
    appreciates him should certainly buy one. They bring a fantastic aspect to every room.

    Plus, the selection of options offered is impressive.
    Whether you like minimalist aesthetic or vibrant images, there’s an option for every fan. They function as
    perfect gifts for fellow fans who respect Kanye also.

    Furthermore, owning Kanye images in your office might begin engaging talks with guests.

    They usually serve as conversation starters, encouraging chats about art.

    In conclusion, Kanye artworks are a perfect choice for every fan. They improve your
    living space and highlight your respect for one of creative genius.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *