नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग्गिंग Tools

Blogger Ke Liye Blogging Tools

By Praveen Kalyan


Blogger Ke Liye Blogging Tools आपने यदि यह सोच ही लिया है की मुझे ब्लॉग्गिंग शुरू करनी है और मैं ब्लॉगिंग कैसे शुरू करू तो आपको थोड़ा होमवर्क तो करना ही होगा। यह इशलिये भी जरुरी है की आपके इस तरह के फैसले से आपको ब्लॉग्गिंग में जरूर सफलता मिलेगी वो भी कम समय में।

आपने इस आर्टिकल का चयन किया है क्युकी आप ऐसे Blogging Tools ढूंढ रहे है जो आपकी मदद करेंगे ब्लॉग्गिंग करियर में। मेरा इस लेख का पहला Goal यही होगा की आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो।

चलिए शुरू करते है !!

Blogging Tools 2024

आपको यहाँ कुछ Tools बताये है जो आपके काम को आसान बना देंगे। आप इनको गौर से देखिएगा।

#1  Hosting Tools – Blogger Ke Liye Blogging Tools

सबसे पहले आप ब्लॉग किसी होस्टिंग चाहिए होगी। क्या आपके मन में यह है की होस्टिंग क्या है, ठीक है, आप यह मान लीजिये की यह ऊपर बदलो में बैठा हुआ एक कंप्यूटर है जिसमे आपके ब्लॉग से सम्बंधित जो भी डेटाबेस को स्टोर रखता है। आप इसकी Definition के पीछे ना जाए क्युकी यह आपके किसी काम की नहीं है। आप जल्दी से समझिये और आगे बढिये।

_ Bluehost

मैंने अपने ब्लॉग के लिए Bluehost की ही होस्टिंग ली है। मैंने Domain नाम भी यही से लिया है। यह भी एक अच्छी होस्टिंग प्रदाता कंपनी है मुझे इसका Support Team system बहुत अच्छा लगा।

_ Hostinger

इस कंपनी में 1000 से ज्यादा लोग काम करते है। यह भी अच्छी वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी है। आप इससे भी hosting ले सकते है।

_ Hostgator

यह होस्टिंग प्रदाता कंपनी है, आपके पास सबसे पहले सवाल आएगा की आप यह क्यों चुने क्युकी, यह आपको किफायती और अच्छे पैसे पर होस्टिंग प्रदान करता है। अनमीटर्ड बैंडविड्थ और 99.9% के अपटाइम के साथ। आपको YouTube पर इसका Tutorial मिल जायेगा।

»  5 सबसे सस्ती और अच्छी Web Hosting 2024

#2 – Free Image Tools

Pixels – यह बहुत अच्छी Website है, आपको यहाँ पर बहुत सारी फ्री फोटो मिल जाएँगी, जिसको आप काम में ले सकते है। जैसे सोशल मीडिया या ब्लॉग.

Pixabay – यहाँ पर भी आपको फ्री इमेज मिल जाएँगी, अच्छी क्वालिटी कि फोटो डाउनलोड कर सकतें है।

Unsplash – यहाँ भी आपको फोटो मिल जाएँगी, फ्री लेकिन शायद आपको क्रेडिट देना पड़े।

Google Image – इसको आप जानते होंगे आपको यह भी फ्री इमेज मिल जायेंगे।

#3 – Content Idea Tools

गूगल ट्रेंड | Google Trend – यह आपके लिए Google tool है, जिसके द्वारा आप अभी जो टॉपिक चल रहे है सम्बंधित खोज कर सकते है।

Quora: इसका ट्रैफिक आपको मैं बता दूँ की बहुत ज्यादा है, कुछ केस में इसका ट्रैफिक गूगल से भी ज्यादा आता है। यह न सिर्फ आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक लाएगा बल्कि यह आपके लिए अच्छा Content idea भी देगा। आपको इसके ऊपर भी अकाउंट बनाना चाहिए।
एक बात और की आप इससे पैसे भी कमा सकते है।

Ahrefs Content Explorer: आप इससे भी कंटेंट आईडिया ले सकते है। किसी भी विषय से सम्बंधित हो।

Competitor Website: आप अगर एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प यही होगा। आप देखिये और सीखिए की Competitor कैसे लिख रहा है और बिलकुल वैसे ही कोशिश कीजिये।

»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे How to Start Blogging in Hindi

»  ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं –

»  ब्लॉग की Loading Speed कैसे चेक करे

»  Benefit of Blogging in Hindi – ब्लॉग शुरू करने के टॉप 7 फायदे  2024

»  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

#4 – SEO Tools

आपको यह भी तो अच्छे से करना होगा ताकि आपके वेबसाइट या आर्टिकल रैंक हो सके। SEO करने के लिए आपके पास दो सबसे अच्छे Tool है, जिनमे से एक Yoast और एक Rankmath है। यह दो आपके काम को आसान हो जायेगा।

#5 – Social Media Tools

टेलविंड (TailWind) – यह इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट शेड्यूलिंग के लिए बिलकुल सही टूल है.

सोशलपायलट | Socialpilot – यह आपके काम को आसान बना देगा। यह एक नया टूल है।

क्लिक टू ट्वीट | ClickToTweet – यह भी अच्छा Tool है, आप इसे अपने ब्लॉग पोस्ट के अंदर उपयोग कर सकतें है.

पोस्टप्लानर | PostPlanner – आप Facebook चलते होंगे तो यह आपके के लिए एक पोस्ट शेड्यूलिंग टूल है। यह आपके बहुत काम का है।

#6 – कीवर्ड रिसर्च टूल | Keyword Research Tool –

Ahref
यह आपके लिए बहुत ही अच्छा फ्री टूल है, आप इसमें एक लिमिट तक फ्री में keyword रिसर्च कर सकते है। ज्यादा रिसर्च करने के लिए आपको इसका प्लान खरीदना होगा।
गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keyword Planner) – यह भी बिक्लुल फ्री टूल है, आसानी से आप समझ जाओगे।

SEMRUSH – यह भी एक अच्छा टूल है लेकिन यह एक नए ब्लॉगर के लिए महंगा हो सकता है। आप इसे जरूर देखिये।

Bottom Line: Blogger Ke Liye Blogging Tools

उम्मीद है तो दोस्तों आपको यह लेख Blogger Ke Liye Blogging Tools आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। इससे सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो आप comment में जरूर पूछे।

आप जब ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना होगा।

आपको मैं अपना अनुभव बताता हूँ की Blogging शुरू करने के लिए किसी तरीके का पैसे वाला कोर्स नहीं खरीदें। क्युकी आप यह सब बिलकुल फ्री में सिख सकते है। इसके लिए आप इन Point को Note करे।

सबसे पहले आप बड़े ब्लोग्गेर्स की List बनाइये

इसके बाद आप उन ब्लॉगर के द्वारा लिखी गयी Books को लें उनको पढ़ें।

अगर आप Book नहीं पढ़ना चाहते है तो आप के लिए YouTube सबसे अच्छा रास्ता है Free Blogging सिखने का

FAQ: Blogger Ke Liye Blogging Tools

Q – ब्लॉगिंग टूल्स आपकी कैसे मदद करता है?

यह आपको बेहतर लिखने, तेजी से प्रकाशित करने और खोज इंजन पर उच्च रैंक करने में मदद करेंगे ,

Wish You ALL The Best !! Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *