Blogger Meaning in Hindi | ब्लॉगर क्या है, कौन होते है

Blogger meaning in hindi

By Praveen Kalyan


Hello !! जब Blog बनाने की बात आती है तो ब्लॉगर नाम सामने जरूर आएगा, Blogger meaning in hindi, ब्लॉगर क्या है, क्या काम आता है, क्या मुझे इस पर काम करना चाहिए। आपके अगर ऐसे कुछ सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

दोस्त मेरी सलाह है की आपको अगर Blog शुरू करना है तो केवल और केवल WordPress.ORG पर ही बनाये।

हाँ थोड़े पैसे लगेंगे पर आपके Career के लिए, आपकी skill के लिए, कुछ बनने के लिए यह बहुत ही जरुरी है। आपको खुद को कुछ बनाना है तो अगर ये पैसे लगते है तो लगने दीजिये। ।

Blogger Meaning in Hindi

Blogger को हिंदी में ब्लॉगर ही कहेंगे। जैसे इसके नाम से ही दिखाई देता है की ये Blog से सम्बंधित कुछ होगा। जी हाँ !! यह ब्लॉग से सम्बंधित ही है, जो लोग blog को चलाते है या लिखते है उन्हें ही Blogger कहा जाता है।

What is Blogger meaning in hindi

एक व्यक्ति जो Regular से ब्लॉग के लिए Content लिखता है। उसको ब्लॉगर कहा जाता है।

Blogger हर क्षेत्र में होते है। जैसे Sports, Entertainment, Education , Travel इन चीजों में जो भी जानकारी होती है। उसको Google नहीं लिखता है, उसे एक blogger ही लिखते है।

इशलिये Blogger जरूरी भी होते है। बड़े बड़े Bloger महीने में लाखो रूपये तक कमाते है

ब्लॉग क्या होता है – Blog Meaning in Hindi

Blog और Website दिखने में एक तरह के ही होते है। अगर हम blog और website के अंतर की बात करे तो। Blog में Regular रोज Content लिखा जाता है जबकि website में कोई Content डालने पर कई दिनों तक बदलाव नहीं किया जाता है।

इसके अलावा इनमे और भी अंतर होते है आपको पूरी जानकरी चाहिए तो ये post पढ़ सकते है। इससे आपको ब्लॉग की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

»  Blog Kaise Banaye 2023
»  घर बैठे ONLINE INTERNET से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे 2023

ब्लॉगर कौन होते हैं – Blogger Kaun Hote Hai

इस ब्लॉग को लिखने वाले या इस ब्लॉग को चलने वाले को Blogger कहा जाता है। मैंने यह आपको ऊपर भी बताया था। Blogger अपने पास की जानकारी को पूरी दुनिया में ब्लॉग के द्वारा बता सकता है और बताते भी है। Blogging का सीधा सा मतलब है की “किसी चीज के बारे में User को जानकारी देना।

Blogger कैसे बनें – Blogger Kaise Bane

इसके लिए सबसे पहला कदम है – खुद के अंदर की आवाज। दोस्त अगर आपके अंदर से आवाज आ रही है की मुझे ये करना है, Blogging सीखनी है। तो आप कीजिये।

हाँ आपका पहला मकसद शायद इससे ढेर सारा पैसा कमाना हो। ये पूरा हो सकता है बस थोड़ी से मेहनत आपको करनी होगी।

दूसरा कदममैं कहाँ से शुरू करू
तो आपको इसके लिए एक Niche (Topic) ढूढ़िये। जिस पर आपको Blog लिखना और ब्लॉग्गिंग करनी है। हाँ आप ऐसा Niche (Topic) को Select करेंगे जिससे आपको अच्छी Income हो।

मैं भी आपसे यही कहूंगा। लेकिन मैं आपसे इस बात के लिए भी कहुँगा की जिस topic या Niche में आपका Interest है उसी को select कीजिये क्युकी ये कुछ महीनो की बात नहीं है आपको बहुत लम्बे समय तक लिखना है।

मान लीजिये आपका interest किसी topic में नहीं है और आप लिखने लग गए एक blog . कुछ समय बाद आप बोर हो जायेंगे और हो सकता है आप बीच में blogging छोर दे।

अगर आप पर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है तो। आप ज्यादा Profit वाले topic की तरफ जा सकते है।

तीसरा कदम : Domainअपने Topic चुन लिया। अब इस topic के हिसाब से आप अपने blog का नाम का चयन करे।
मतलब आपको एक Domain ( बोले तो आपके blog या website का नाम )

»  Domain नाम क्या है इसके प्रकार व उदाहरण
»  डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें

Note: मैं बार बार ये “Blog या website क्यों लिख रहा हूँ।” क्युकी इन दोनों को बनाने की प्रक्रिया एक ही है। और मैंने इनके बीच का अन्तर ऊपर बताया है। 

इसके बाद बात आती है Final Step – Hosting खरीदना। इतना मुश्किल नहीं है आपको YouTube पर बहुत से Tutorial मिल जायेंगे।

Point – आप Domain और Hosting अलग अलग कंपनी से खरीदते हो तो इनको आपस में कनेक्ट करना होगा।
अगर आप इन दोनों को एक ही जगह से खरीदना चाहते है तो आपका इनको आपस में Connect करने की जरुरत नहीं है।

Blogger के क्या काम होते है?

दोस्त कोई बड़ी बात नहीं है। ये सब आप करते जायेंगे तो धीरे धीरे सीखते जायेंगे। यह कुछ List है जो Blogger करता है।

Keyword Research
ब्लॉग का SEO करना
On-Page SEO
off-page SEO
Graphic Design (नाम बड़ा है आसानी से हो जाती है )
Web Design
Video Editing
Social media (Facebook, Pinterest, Instagram,)

इसके आलावा और भी बहुत सरे काम होते है जो एक Blogger करता है। आप भी कर सकते हो।

ब्लॉगर के लिए Tips

इसके लिए मैं जल्दी आर्टिकल लिखने वाला हूँ मुझे माफ़ कीजियेगा। लेकिन मैं अच्छा Content ले कर आऊंगा। ये मेरा वादा है।

Personal Blogger Meaning in Hindi क्या है

ऐसे Blogger जो किसी और Niche या Topic पर नहीं बल्कि अपने Life के बारे में बताते है। उदाहरण के लिए जैसे की अपने life के अनुभव या क्या-क्या Achievements के बारे में बताता है।

ताकि और लोग भी उनसे प्रेरित हो सके और अपने जीवन को एक दिशा दे सके।

इन्ही को Personal Blogger कहा जाता है

Blogger बनने के फायदे – Benefits of Blogger in Hindi

किसी के under में काम नहीं करना। खुद की Boss वाली Life जीना।

ज्यादा पैसे कामना। बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग से महीने के लाखों रूपये भी कमा रहे है।

लोगो में लोकप्रिय होना। इससे आप पुरे देश और दुनिया में अपना नाम कमा सकते हो।

घर बैठे काम कर सकते हो। काम खत्म होने के बाद आप अपनी फॅमिली के पास जल्दी जा सकते हो।

अपने सपनो को पूरा कर सकते हो।

Final Lines:

उम्मीद है दोस्त आपको यह आर्टिकल Blogger meaning in hindi अच्छा लगा होगा। यहाँ पर आपने देखा Blogger का meaning , Blogger के फायदे और ऐसा सबकुछ जीतना हो सके। अगर आपको Content अच्छा लगा हो तो आप जरूर Share कीजिये।

Thank You So Much

»  BENEFIT OF BLOGGING IN HINDI 2023
»  TOP ऑनलाइन बिजनेस IDEAS 2023
»  CHAT GPT क्या है
»  बाउंस रेट क्या हैं?
»  TITLE TAG क्या है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *