Blogger Vs WordPress in Hindi कौनसा चुने और अच्छा है

Blogger Vs WordPress In Hindi

By Praveen Kalyan


मुझे नया ब्लॉग बनाना है। मेरे सामने दो प्लेटफार्म है- Blogger और WordPress. अब मैं Blogger Vs WordPress in Hindi इनमे से किस पर अपना Blog बनाऊ।

इनके आलावा की मेरे लिए कोनसा सही रहेगा या इनमे से Free कोनसा है या किस पर अपना career अच्छे से चलेगा। आपका इनसे जुडा कोई भी सवाल है। तो ये आर्टिकल आपके लिए फायदे मंद रहेगा।

कोई भी Digital की दुनिया से जुड़ा है, उनको पता है की Blogger और WordPress ये दोनों कितने बड़े और लोकप्रिय platform है। यहाँ पर सब अपना account बनाना चाहते है। बहुत से blogger ने अपना blog बना कर लाखों रूपये भी कमाए है।

Blogger Vs WordPress

WordPress यह 2003 में Launch किया गया, अमेरिका के Developer Matt Mullenweg और Mike Little के द्वारा।

इनकी (WordPress) जो services थी वो काफी अच्छी थी। जिसने बहुत से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित किया। इसकी एक खासियत यह भी है इतनी feature होने के बाद भी इसमें न किसी Coding या Programming की जानकारी चाइये।

Blogger Vs WordPress In Hindi

जब कोई अपना नया ब्लॉग बनाने की सोचता है। तो वह यही सोचता है की मैं अपना blog फ्री में बनाऊ या ये नहीं हो तो थोड़े बहुत पैसे लगे। इसी वजह से लोग ज्यादा Blogger की तरफ जाते है। क्युकी इसमें आपका blog बिलकुल Free में बन जाता है।

लोग ब्लॉग या वेबसाइट में जयादा पैसे लगाने से हिचकते है। आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाते है। तो इसमें आपके थोड़े पैसे लगते है।

हम इसमें थोड़ा सा अंतर देख लेते है।

Blogger

Blogger यह Google के द्वारा एक प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हो। आपका ब्लॉग केवल 5 मिनट में बन जायेगा। आप अपना ब्लॉग तुरंत बनाना चाहते है और आपको सीखना है की ब्लॉग होता क्या है Blogging शुरू कैसे करे। तो यह आपके लिए है।

इसमें आपको ज्यादा तामझाम नहीं मिलगा मतलब इतनी सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके आलावा इसमें आपको Free Theme भी मिलती है। यह Easy to use है। यहाँ पर ब्लॉग बनाना post लिखना और control करना आसान है।

WordPress

आसान भाषा में WordPress पर आप अपनी Website या Blog बना सकते है। इसकी (wordpress) सबसे खास बात यह है की, आपको इसमें किसी भी तरीके की Coding की जानकारी नही चाहिए ना हो, आपको कोई Programming की जानकारी ना हो। ना ही आपको किसी और Skill चाहिए। आप अगर School में है तब भी आप आसानी से यहाँ पर अपनी website बना सकते है।

थोड़ा सा अपन Technical चले तो। वर्डप्रेस open-source software है। वर्डप्रेस एक CMS (Content Management System) है जो की सभी Content को आसानी से मैनेज करता है . इसकी रचना मूल रूप से Matt Mullenweg और Mike Little के बीच एक सहयोग से हुई थी।

»  ब्लॉग और वेबसाइट में अन्तर क्या है

Blogger Vs WordPress में अंतर

Ownership

Blogger यह platform Google के द्वारा दिया गया है। इसकी जो सबसे सजीब बात है की Google जब चाहे आपके ब्लॉग को हटा या delete कर सकता है। इसके अंदर जो data या ब्लॉग post है उनको भी यह हटा सकता है। वो भी बिना किसी चेतावनी या notice के।

लेकिन WordPress में आपको यह नहीं मिलता है। अगर आप यहाँ अपना ब्लॉग बनाते हो तो। आपका सारा Data सुरक्षित रखा जाता है। इसी वजह से बहुत से लोगो ने Blogger से हटा कर आपने ब्लॉग WordPress पर बनाया है।

Control

Blogger में आप blog बनाते हो तो आपके सामने जो simple सा इंटरफ़ेस दिखेगा उसी में काम चलना पड़ेगा। आप इसके अपने हिसाब से ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते हो। जो जो Option और feature देखेंगे उसी में काम करना पड़ेगा।

लेकिन बात WordPress की होतो इसको आप अपने हिसाब से Modify कर सकते हो। इसमें आपको काफी सरे plugin मिल जायेंगे। जो की आपको बहुत सरे feature देते है।
आप इनसे बहुत फायदा होगा जो की आपके ब्लॉग्गिंग करियर को एक Next level पर ले जायेगा।

Look

आपका ब्लॉग जीतना अच्छा दिखेगा उतनी ही ज्यादा देर तक User आपकी website या ब्लॉग पर रुकेगा। इसके आलावा आपका ब्लॉग साफ सुथरा होना चाहिए।

ब्लॉगर में Template आपको बहुत ही कम मिलेंगे जिससे आप अपने ब्लॉग को एक अच्छा और साफ़ सुथरा नहीं बना पाएंगे अपने हिसाब से, template यह आपके ब्लॉग को एक Look देता है।

WordPress में आपको हजारो template, free और paid मिल जायेंगे। जिससे आप अपने ब्लॉग को लुक देंगे। यहॉ पर आपके लिए इसमें बदलाव करना आसान होगा। तो इस चीज में भी wordpress blogger से आगे है।

Security

WordPress और Blogger दोनों ही सुरक्षा के मामले में बढ़िया है आपको किसी में भी संदेह करने की जरुरत नहीं होती है। Blogger में सारी जिम्मेदारी Google के पास होती है। आपको पता है की Google के server को hack करना बच्चो का खेल नहीं है।

WordPress यह आपको hosting और server दे देते है। तो आप् अगर लापरवाही करते है तो आपका blog हैक हो सकता है। इसके आलावा अगर आप Username और पासवर्ड डालने में अगर लापरवाही करते है तो यकींन आपका ब्लॉग हैक हो जायेगा।

SEO

Search Engine Optimization की बात आती है तो Blogger में आपको ना के बराबर Option मिलेंगे। इसमें आपको Title tag या meta description, Social Media button भी नहीं मिलते है। ना ही कोई SEO Tool / plugin भी नहीं मिलते है।

लेकिन wordpress में आपको यह सब मिलेंगे। SEO Tool जैसे Rank Math या Yoast SEO मिल जायेगा।

Blogger Vs WordPress earning

आपकी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में Monetization महत्वपूर्ण है क्योंकि आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं।

ब्लॉगर
इसमें ब्लॉगर पर monetization के options बहुत कम हैं क्योंकि ब्लॉगर पर आपको बहुत कम Visit मिलते हैं, इसके साथ आप केवल HTML, CSS और JavaScript से बनी स्थिर वेबसाइट ही बना सकते हैं।
आपके ब्लॉगर पर affiliate marketing करना मुश्किल हो जाता है।

WordPress

में बहुत सारे monetization के options हैं जिनका उपयोग आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर कर सकते हैं। यहाँ पर आसानी से Afilfiate Marketing आसानी से कर सकते है। वर्डप्रेस यह बहुत सारे Widgets के साथ आता है।

आप वर्डप्रेस के साथ लगभग किसी भी प्रकार की वेबसाइट जैसे कि e-commerce वेबसाइट आदि का उपयोग कर सकते हैं या बना सकते है।

Blogger Vs WordPress for making money

कुल मिला करके सबसे अच्छा विकल्प earning का है। वो आपका WordPress ही है। आप मेहनत भी कर रहे हो तो आप अपना ब्लॉग WordPress पर बनाइये। इसके आलावा आपके पास कुछ SEO Tool जिससे आप google सर्च में भी पहले पेज आ सकते है। ज्यादा लोग आपकी site पर आएंगे तो आपकी income भी ज्यादा होगी।

Bottom Lines:

ऊमीद है दोस्त आपको यहआर्टिकल Blogger Vs WordPress In Hindi अच्छा लगा होगा। इसमें हमने इसके अलग अलग चीजे देखी जैसे की Theme, Plugin और SEO से सम्बंधित।
Thank You
»  WEBSITE KAISE BANAYE – वेबसाइट कैसे बनाये
»  WEBSITE KYA HAI | वेबसाइट क्या है
»  BLOG KYA HOTA HAI
»  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *