ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए [ घर बैठे 1 लाख महीना ]

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

By Praveen Kalyan


नमस्कार !! इस लेख में हम आपके कुछ सवालों के जवाब जानेगे जैसे की Blogging Se Paise Kaise Kamaye, Blog Kya Hai, Blogging Kya Hai, Blogging Kaise Shuru Kare ,Blogging Se Paise Kamane Ke Tarike

आप अगर आज ही अपना ब्लॉग बनाते है तो आपके सामने यह सवाल जरूर होंगे। इसके साथ ही आपको यह मैंने कई बार अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको बताया है की इंटरनेट से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

इससे पहले वाले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था की आप कैसे ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आपको इसके लिए किसी भी तरीके की योग्यता या किसी भी तरीके की डिग्री नहीं चाहिए आपने चाहे कुछ पढाई नहीं भी की हो तो आप ब्लॉग्गिंग आसानी से कर सकते है।

Blog Kya Hai

ब्लॉग क्या होता है यदि आपके मन में यह सवाल है तो मैं आपको बताना चाहता हूँ की ब्लॉग दिखने में लगभग वेबसाइट की तरह ही लगता है। लेकिन इसमें कुछ अंतर होता है। जैसे की ब्लॉग में आप रोजाना अपना content डालते है, content बोले तो जानकारी देते है, लिख कर या Image में या ग्राफ़िक में।

आपको इसको यदि अच्छे से जानना है तो इस लेख के साथ जाइये Blog Kya Hota Hai

Blogging Kya Hai

ब्लॉग्गिंग क्या है यह आपके सामने दूसरा सवाल आएगा, आपको शायद पता भी हो। ब्लॉग्गिंग का मतलब बिलकुल आसान भाषा में ” आप जो ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया या ब्लॉग बनाने के बाद आप जो भी काम करते है जैसे की – Blog का Title Tag लिखना या Internal Linking या External Link

इस तरह के काम जितने भी काम है उनको करने की प्रक्रिया को कहते है.

Blogging Kaise Shuru Kare

ब्लॉग्गिंग कैसे शुरु करें। यह आपके मन में जरूर आएगा, इसके लिए आपको बस एक चीज चाहिए और वो है आपका इरादा। इसके आलावा किसी भी तरीके को पढाई या डिग्री नहीं चाहिए।

इनके बाद की श्रेणी में आते है सबसे पहले Niche बोले तो Topic. आपको किस Niche पर अपना ब्लॉग बनाना है जैसे Sports या न्यूज़ etc

आपके यह निर्धारित करने के बाद आपको Hosting खरीदनी है। यह आप पर निर्भर करता है की आप यह कहाँ से खरीदते है। आप इस लेख के साथ जा सकते है –

5 अच्छी सस्ती Web Hosting कंपनी

तो अब अपन इस लेख के टॉपिक ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके पर वापस आते है।

आपके लिए मैंने इस पर पुरा लेख लिखा है की ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे।

ब्लॉगिंग के लिए क्या चाहिए

Ok तो चलिए जल्दी जल्दी

Blogging के लिए आवश्यक चीजे क्या क्या

1.  Laptop नहीं हो तो मोबाइल
2. Skill की कोई जरुरत नहीं
3. Internet

1. Laptop मैंने आपको बताया की लैपटॉप आपको चाहिए, लेकिन क्या यह एकदम जरुरी है
नहीं !!

क्युकी बहुत से लोगो के पास लैपटॉप नहीं है तो वह क्या करे ? कोई बात नहीं है आप मोबाइल से भी ब्लॉग बना सकते है। लैपटॉप का फायदा बस इतना है की आपका काम जल्दी और अच्छे से हो जायेगा।

आपके पास मोबाइल भी नहीं है कोई बात नहीं !!
आप किसी Cyber Cafe पर आप जा कर आप आसानी से बना सकते है। देखिये शर्माइएगा मत !! कोशिश कीजिये। .

2. Skill : आपको किसी भी तरीके की कोई भी स्किल नहीं चाहिए।
हाँ !!
आपको 99% लोग कहेंगे की skill चाहिए। देखिये skill होती क्या है? Skill वो होती है की आपको क्या आता है।

जैसे की इस आर्टिकल को पढ़ते वक्त आपको किसी तरीके की skill चाहिए थी नहीं। फिर भी आपको इतना तो पता चल गया की आपको ये चाहिए —

Niche
Domain + Hosting खरीदनी = बन गया ब्लॉग
अब आपको ब्लॉग को सजाना है।

बस आपको ये सब पता चल गया वो भी बिना skill के।

आपके पास ये skill आ गयी है। बिलकुल ऐसे ही आपके सामने साडी स्किल आ जाएगी।

3.Internet – आपके पास WiFi स्पीड होनी चाहिए क्युकी इससे काम आसानी से होगा। Wi-Fi नहीं है कोई बात नहीं – Cyber Cafe जाइये

ब्लॉग्गिंग के प्लेटफार्म

यह दो है आपने नाम सुना होगा। WordPress और Blogger

WordPress आपको इनमे से WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना है। इसको हलके में मत लीजियेगा इस पर अपने Star शाहरुख़ खान Sir की भी वेबसाइट बनी है।

Blogger : इसका फायदा है की आप बिलकुल फ्री में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। लेकिन आप अपने ब्लॉग को ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर सकते है।

WordPress

WordPress क्या है आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा। इससे जयादा जानकरी के लिए आप इस article को देखिये – WordPress Kya Hai

Blogger

यह Google का प्लेटफार्म है। Blogger और WordPress में अन्तर के लिए इस आर्टिकल को देखिये

Blogger Vs WordPress कौनसा अच्छा रहेगा।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आप नौकरी कर रहे है तो ऐसे में आपकी कमाई बहुत ही limit में होती है। लेकिन ब्लॉग के जरिये आप अपनी कमाई कितनी भी कर सकते है। यहाँ पर आपकी कमाई की कोई भी सीमा नहीं रहती है।

लेकिन ब्लॉग में क्या होता है, आपको Keyword Research के लिए समय देना होता है।

Blogging Se Paise Kamane Ke Tarike

सबसे पहले आप इस चीज को समझे की आप ब्लॉग किसी भी विषय या Niche या Topic पर शुरू कर सकते है। इसके साथ ही कमाल की बात यह है की आप हर Niche से पैसे कमा सकते है।

इसके बाद बात आती है की इनके तरीके ऐसे कौनसे है जिनसे आप पैसा कामना चालू कर सकते है और अपनी जिंदगी को बदल सकते है। यहाँ पर मैं आपके लिए कुछ तरीके ले कर आया हूँ।

1. गूगल ऐडसेंस के द्वारा Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते है या आप एक ब्लॉग प्रकाशक है। तो आपके लिए सबसे अच्छा और बेहतर तरीका होगा अपने ब्लॉग पर विज्ञापन चलाना, अपने ऑनलाइन Content के पास। आप जो विज्ञापन चलने वाले, पैसे देते है क्युकी अपना विज्ञापन लोगो या आपके दर्शको तक पहुंचा है।

उदाहरण के लिए जैसे किसी Youtube के video पर आपको ad दिखाई देता है, बिलकुल ऐसे ही।

आप अपने ब्लॉग के content में Google के विज्ञापन को भी काम में ले सकते है जिसे की Google AdSense के नाम से जाना जाता है। अब आप सोचेंगे की Google यहाँ पर विज्ञापन कैसे दिखायेगा, इसका जवाब है की जैसा आपका कंटेंट है उसी से सम्बंधित ही।

उदाहरण दू तो जैसे आपका ऑनलाइन कंटेंट बैंक से सम्बंधित है तो गूगल लोन से सम्बंधित विज्ञापन को दिखायेगा। अगला सवाल यह की गूगल आपको पैसे कब देगा, तो गूगल आपको पैसे देगा जब कोई उपयोगकर्ता उस विज्ञापन पर क्लिक करता है।

2. Affiliate marketing करके पैसे कमाए

आपको यह पता ही होगा मैंने आपको कई बार यह बताया भी है की एक ब्लॉग यह एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म होता है। आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो ब्लॉग बनाना और इस पर अपना करियर बनाना affiliate के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा आपके लिए।

आपके लिए मैंने पहले ही बताया था की Affiliate Marketing क्या है और आप इसको अच्छे से कैसे कर सकते है, कहने का मतलब की आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Affiliate marketing के लिए आप अच्छी Guide भी पढ़ सकते है, जिसे मैंने लिखा है आपके लिए यह फायदेमंद जरूर होगा।

3. Sponsor Post लेकर पैसे कमाए

Sponsored Post Kya Hai इसका मतलब होता है की कोई, आपको अपने ब्लॉग पर उनका article पब्लिश करने के लिए कहता है और आपको उस आर्टिकल में उनका Link लगाना होता है।

इसे स्पॉन्सर्ड पोस्ट को कई कंपनी भी आपको ऑफर कर सकती है या कोई ब्लॉगर भी आपके ब्लॉग पर अपना पोस्ट प्रकाशित करने के लिए कह सकता है।

आपके लिए मैं जरूर अपना एक आर्टिकल sponsored post पर लिख दूंगा अगर आप कहें तो।

4. Course बनाकर पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग पर अपना किसी भी तरीके का कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते है, जो आपको आता है वह आपको बेचना होगा, बेचने के लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है बल्कि आपको ब्लॉग में उस कोर्स के बारे में बताना होता है।

आपको पता है की आप अपना कोर्स बना कर, ऐसी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है जो आपको कोर्स अलग तरीके से दिखा सकती है।

शायद आप समझे नहीं होंगे मेरा मतलब है की आपको बस Video फॉर्मेट में शूट करना है और ज्यादा एडिट नहीं करना है। यह सारा काम उस वेबसाइट वालो का होता है।

5. Digital Product Se Paise Kaise Kamaye

आपका ब्लॉग नया नया शुरू हुआ है तो इस पर ट्रैफिक जाहिर सी बात है की कम आएगा यह वक्त के साथ साथ बढ़ेगा जैसे जैसे लोगो को आपके ब्लॉग की जानकारी होगी।

इस क्षेत्र में मतलब की जैसा मैंने कहा की Digital Product से पैसे कैसे कमाने के लिए आपको बहुत से ऐसे डिजिटल प्रोडक्ट को बेचना होता है। डिजिटल प्रोडक्ट बोले तो जैसे कोई सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन etc…

इन सब को बेचना या फिर फिर मैं कहूं की इनका प्रमोशन करना होता है। ज्यादा आपकी साइट का traffic यानि की ज्यादा आपका बिज़नेस होगा।

6. eBook बेचकर पैसे कमाए

eBook आपने सुना ही होगा। आप इसको भी अपने ब्लॉग वाले प्लेटफार्म से बेच सकते हो। मैं आपको बताना चाहूंगा आप सब कुछ बेच सकते हो क्योकी ब्लॉग आपने बना ही लिया है – अब आपके पास प्लेटफार्म है, ट्रैफिक है।

ऐसे में आप धीरे धीरे सब बेच सकते है। इसमें आप अपने पास eBook की बात आती है।

आप किसी भी चीज के बारे में जानकरी है तो आप उस पर एक बुक लिखिए।

आप सोच रहे है की मैं eBook कैसे लिखूंगा तो आप Google पर जा कर इससे सम्बंधित कुछ भी सवाल लिखये आपको जवाब और सब कुछ पता चल जायेगा।

7. Blog बेचकर कर पैसे कमाए

आप Blog बना उसको बेच सकते है आपको इसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिल सकते है। इसके बाद का सवाल आता है की कितना आपको लाखों रूपये तक मिल सकते है। यह आपके ब्लॉग ट्रैफिक पर निर्भर करता है।

 

Bottom Line: Blogging Se Paise Kaise Kamaye

उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल अछ्छा लगा होगा। आपके लिए कुछ Quick Recap –

– आपके पास ब्लॉग होना चाहिए
– ट्रैफिक ठीकठाक होना चाहिए
– Google Adsense की गाइड लाइन जरूर देखे

Wish You All The Best !!

Have a Nice DAY

आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। इसकी कोई Limit नहीं है।

AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग

Far far away, behind the word mountains, far from the countries Vokalia and Consonantia, there live the blind texts. Separated they live in Bookmarksgrove right at the coast

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *