CPC(पैसे प्रति क्लिक) क्या है? : जाने जरुरी बातें

CPC Kya Hai

By Praveen Kalyan


CPC Kya Hai आप इसके बारे में जानना चाहते है। आपके मन में कुछ सवाल हो सकते है की यह क्या है ऐसे कुछ। इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह समझ पाएंगे।

मैं पूरी कोशिश करूँगा की आपको अच्छी से अच्छी जानकरी मिले। सबसे पहले तो स्वागत है आपका मेरे एक और लेख में, मेरे पोस्ट पर आप जो इतने सारे कमेंट कर के तारीफ करते है, इसके लिए धन्यवाद।

CPC (Cost Per Click) के बारे में आपने सुना होगा, अगर आप इंटरनेट पर किसी तरीके का ब्लॉग या YouTube का चैनल चला रहे है। तो यह कभी ना कभी आपके सामने जरूर आएगा।

CPC Kya Hai – CPC क्या होता है

CPC या Cost Per Click यह, जब कोई विज्ञापन देने वाले के विज्ञापन पर क्लिक करता है तो विज्ञापन देने वाले को, प्रकाशक को उस के हिसाब से पैसे देने पड़ते है। यह प्रकाशक कोई भी हो सकता है जैसे कोई ब्लॉगर या यूटूबेर etc

आप कोई ऑफलाइन बिज़नेस कर रहे है तो इसमें विज्ञापन के लिए किसी बैनर जैसी चीजों का सहारा लेना पड़ता है लेकिन। Digital Marketing में कोई विज्ञापन किसी ब्लॉग या वेबसाइट, YouTube , सोशल मीडिया पर दिखाये जाते है।

थोड़ा अच्छे से समझ लेते है।

जैसे मैं एक ब्लॉगर हूँ और मैंने अपने ब्लॉग पर किसी तरीके का विज्ञापन दिखता हूँ तो मैं एक प्रकाशक या पब्लिशर होऊंगा। इसके दूसरी तरफ कोई विज्ञापन देता है या बनता है वह एक एडवरटाइजर हो गया।

मुझे इसके पैसे मिलेंगे और एडवरटाइजर को पैसे देने होने होते है।

हाँ एक बात और है की मेरे और इस एडवरटाइजर के बिच में जो कंपनी होती है इसको Advertising Network कहते है। जैसे के – गूगल, याहू etc..

Advertising Network क्या होते है

जैसे मैंने ऊपर बताया है की Google यह मुझे (ब्लॉगर या प्रकाशक) और advertiser (विज्ञापन बनाने वाले) को मिलाने का करता है।

Advertising Network का विज्ञापन दिखने का तरीका

गूगल कोई इंसान तो है नहीं यह एक प्रोग्राम है इसके एल्गोरिथ्म के हिसाब से। जैसे कोई पब्लिशर है उसका ब्लॉग Sports के बारे में है तो इसमें content स्पोर्ट्स से मिलता जुलता होगा, तो गूगल अगले यूजर या उपयोगकर्ता को इसी के हिसाब के ad दिखायेगा।

जब कोई visitor या User इस विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो एडवरटाइजर के पास से पैसा कटेगा, इसको cost per click कहेंगे, और अपने (प्रकाशक या पब्लिशर) के पास आ जायेगा

CPC Vs RPM क्या है

दोस्तों मैं सीधा आपको बता देता हूँ तो CPC का मतलब आपने ऊपर देखा होगा।

CPC का मतलब होता है की जब कोई Visitor आपके ब्लॉग पर आपका विज्ञापन पर क्लिक करेगा तो हमें जो पैसा मिलेगा।

RPM का मतलब होता है की, 1000 पेज View पर जितने पैसे मिलते है इसको हम RPM कहेंगे।

CPC में कैसे विज्ञापनं आते है

यहां कुछ प्रकार के विज्ञापन दिए गए हैं

Image Ad
Shopping Ad
Video Ad
Facebook ad
Instagram Ad
Linkdin Ad

CPC को कैसे मापते है

Cost per click की गणना कुछ इस प्रकार से किया जाता है।

Cost per click = Ad cost / Number of clicks

औसत (Average) CPC क्या है

Average Cost Per Click

Average CPC = Total cost of click / Total number of clicks

Bottom Line: CPC Kya Hai

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और फायदेमंद भी होगा। इससे सम्बंधित किसी भी तरीके का सवाल आपके मन में आए तो आप कमेंट सेक्शन में जरूर बिना झिझक के लिखे।

  • जब आप गूगल adsense को काम में लेते है तो आपके ब्लॉग पर या YouTube पर विज्ञापन चलाये जाते है। इससे आप पैसे कमाते है।
  • कई ऐसे लोग है जो की Google Adsense से हर महीने का लाखों रूपये कमा रहे है।

FAQ: CPC Kya Hai

Q1 _ PPC और CPC में क्या अंतर है?

PPC किसी विज्ञापन पर प्रति क्लिक भुगतान करते है, और CPC उन क्लिक को मापने के लिए उपयोग की जाने वाली मीट्रिक है।

Q2 _ कम सीपीसी अच्छा क्यों है?

क्योंकि सीपीसी आपके निवेश पर रिटर्न (आरओआई) को प्रभावित करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *