Digital Marketing क्या है कैसे करते है Stepwise सब कुछ

Digital Marketing Kya Hai

By Praveen Kalyan


Digital Marketing Kya Hai आप यह जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है। आप यह लेख पढ़ कर आपको यह भी पता चलेगा की कैसे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है और अगले लेवल पर ले जा सकते है।

अगर आप एक नए नए इस डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में आये है तो आपके जो सवाल होंगे मैं उनको समझ सकता हूँ। जैसे की यह क्या होती है, इसको कैसे कर सकते है, क्या इसका भविष्य है, क्या कोई आम लड़का या लड़की यहाँ तक की कॉलेज के लड़के-लड़कियां यह कर सकती है? इस तरह के जीतना हो सके आपके ज्यादातर सवाल इस लेख में मिल जायेंगे।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 2024

आसान भाषा में आपको समझाऊं तो डिजिटल मार्केटिंग, हम जो भी ऑनलाइन जगह पर जैसे सोशल मीडिया या YouTube पर किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते है तो यह सब डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आता है। इससे आपको एक idea लग गया होगा की यह किस प्रकार की मार्केटिंग है।

डिजिटल मार्केटिंग _ परिभाषा [ Definition ]

इस मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है। आप ही सोचिये इसके पीछे क्या वहज है। क्युकी इसके इसमें सारा काम ऑनलाइन ही होता है। जैसा की मैंने ऊपर आपको ऊपर बताया है की हम किसी प्रोडक्ट या चीज का प्रचार (promotion) किसी ऑनलाइन तरीके से करते है, इंटरनेट का सहारा ले कर ओर ऐसे प्लेटफार्म जैसे की Social Media या ब्लॉग या YouTube से करते है।
तो यह सब Digital Marketing होती है।

Digital Marketing के क्षेत्र या प्रकार

यह पर आपको मैंने ऐसे क्षेत्र बताये है जिससे की आपको यह आईडिया लग जायेगा की इसमें आखिर आता क्या है।

#1 _ SEO (Search engine optimization)

आप इसको जानते ही होंगे की SEO करने से होता है। अपन इधर उधर की बात करने के बजाय सीधे पॉइंट पर आते है। यह करने से आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में रैंक करती है।

इशलिय हमें यह करना होता है। इसके अंदर हमें कई फैक्टर या काम होते है। जैसे की

Keyword Research
High Quality Content
इंटरनल लिंकिंग
External Link

इसके अलावा भी कुछ घटक भी होते है। इसके लिए मैंने आर्टिकल लिखा है आप चाहे तो पढ़ सकते है।
»  External Linking क्या है कैसे करे
»  Internal Linking क्या है कैसे करे
»  On-Page SEO क्या है कैसे करे
»  Off-Page SEO क्या है

#2 _ Content marketing

आप इसको एक Content बनाने की Strategy मान सकते है। इसके अंदर आपको ऐसा Content बनाना होता है, जो अच्छा हो, Valuable हो और Relevant हो जिससे की लोगो या Audience को अपनी और खिंचा जा सके।

इस Strategy में आपको सिर्फ कंटेंट बनाना नहीं बल्कि उसको रिलेवेंट बनाना होता है और लोगो तक उसको पहुँचाना भी होता है वो भी consistency के साथ।
यह सब इस मार्केटिंग में आता है।

सिर्फ आपने content बना दिया है तो यह content marketing का एक Part होता है। जैसा की ऊपर बताया है की content को लोगो तक पहुँचाना relevant बनाना होता है।

*** – Type of content marketing – ***

Blogging – Text Based
YouTube – Video Based
Infographic – Pinterest
Podcasting – Anchor

#3 _ Social Media Marketing

आजकल लोग ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। तो इस सोशल मीडिया मार्केटिंग का मतलब ही यही है की लोगों को ऑनलाइन चर्चा में शामिल करना होता है। अपने ब्रांड प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुँचाने या प्रचार करने के लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का सहारा ले सकते है।

जैसा की आपको पता ही है इसमें सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है Instagram, Facebook और Twitter etc

#4 _ Pay-per-click Marketing

Pay-per-click (PPC), यह भी एक डिजिटल मार्केटिंग का एक रूप है।
इसमें क्या होता है की जब आपका कोई भी विज्ञापन या डिजिटल विज्ञापन होता है। उस पर कोई क्लिक करता है तो आप कितना pay करेंगे, आप कितना पैसा देंगे।

जब आपका विज्ञापन सर्च रिजल्ट में टॉप पर आता है, तो जाहिर सी बात है की ज्यादा लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे। Search Engine के विज्ञापन है, यह PPC के सबसे सामान्य प्रकार है। Google के विज्ञापन का उपयोग ज्यादातर बिज़नेस करते है।

#5 _ Affiliate Marketing

Affiliate marketing यह भी Digital Marketing के अंदर आता है। आप इसमें किसी दूसरे बिज़नेस या कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करते है, जिससे आप पैसा कमाते है।

Affiliate के बारे में ज्यादा जानने के लिए मैंने एक आर्टिकल लिखा है। Affiliate Marketing क्या है कैसे करे?

#6 _ Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग यह सुनने में आसान लगती है न। लेकिन यह इतनी आसान नहीं है जितना आप समझते है। आपके या कोई भी यह सोचता है की अपन ने कहीं से भी ईमेल की लिस्ट उठाई और उस पर आप मेल भेजने लग गए। इससे आपको कभी रिटल्ट नहीं मिलेगा या यह काम में नहीं आएगी।

यदि आप इसकी definition की हम बात करे तो “आप जब अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने के लिए हमको commercial ईमेल बनाने होते है और भेजने होते है।” लेकिन इन Commercial Email को बनाने के लिए आपको बहुत सारी strategies काम में लेनी होती है।

ईमेल मार्केटिंग यह केवल नए customer को किया जाता है ऐसा भी नहीं है आप यह ईमेल नए customer को भी किया जाता है।

#7 _ Mobile Marketing

इस प्रकार की मार्केटिंग में, यह भी एक रणनीति मान लीजिये, जिसके अंदर आप अपने जो targeted audience होती है। उनके साथ मोबाइल से, टैबलेट से जुड़ने की अनुमति देती है।  इसके अंदर कुछ तरीके जैसे की –
SMS, MMS, Social Media Notification etc..

आपको पता ही है की आजकल लैपटॉप लोगो के पास हो न हो लेकिन मोबाइल तो लगभग सभी के पास होगा। यह भी एक Digital Marketing का हिस्सा है।

डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें ? (How to learn digital marketing?)

आजकल आप देखते ही होंगे की कई ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको Digital Marketing सिखने के लिए पैसो वाला कोर्स मिल जायेगा। लेकिन आप यदि मेरी राय माने तो आपको किसी भी तरीके का पैसे वाला कोर्स नहीं ख़रीदे।

आप किसी भी बड़े Digital Marketer की बात मानेगे तो वो आपको यही बताएँगे की आपको कोई पैसो वाला कोर्स ना खरीदे। क्युकी आप यह बिलकुल फ्री में सीखा सकते है।

अब आप सोचेंगे की आपको यह कहाँ मिलेगा??

आप सबसे पहले टॉप Digital Marketer की List बनाइये, उनको फॉलो कीजिये, उनकी Book पढ़िए।  पैसो वाला कोर्स खरीदने से अच्छा है की आप कम पैसो में इन Digital Marketers की Books पढ़िए। Ok

अगर आप पैसो वाला कोर्स खरीदते है तो मेरी राय में आपमें वो भूख नहीं है। माफ़ कीजियेगा लेकिन हाँ यही है।

Digital Marketing क्यों जरुरी है?

क्युकी आजकल सबकुछ Online हो चूका है। आज बहुत सारी companies है जो ऑनलाइन आना चाहती है और अभी तक ऑनलाइन नहीं आयी है। मार्केटिंग कोई भी हो वो आपको फायदा ही पहुंचाएगी। लेकिन Digital Marketing यह दुनिया के कोने कोने तक पहुँच सकती है और आपके कस्टमर भी बहुत बढ़ाएगी।

इसके साथ ही Digital Maketing यह करने में भी आसान है। आप सोशल मीडिया, Text Message या Email के जरिये आप अपने audience तक पहुँच सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य क्या है

इसक भविष्य बहुत ही उज्जवल है। आज की तारीख में इससे ज्यादा उज्जवल भविष्य कहीं और नहीं है।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे (Advantages of Digital Marketing)

1. Earning
सबसे बढ़ा फायदा यही है की आपकी कमाई इससे बहुत अच्छी होगी। इससे आपको किसी तरीके का loss नहीं होगा।

2. प्रसिद्धि (Fame)
इससे आपकी प्रसिद्धि चारो तरफ हो जाएगी। इस काम के साथ आपको Fame भी मिलेगा।

3. Communication Skill
आप जब बहार निकलेंगे बहुत सारे लोगो के पास पहुंचेंगे उनसे बात करेंगे तो आपकी Communication skill भी अच्छी होगी।

Bottom Line: Digital Marketing Kya Hai

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख Digital Marketing Kya Hai पसंद आया होगा। आपके मन में कोई सवाल है तो मुझ से जरूर कमेंट में पूछे। मेरा यही लक्ष्य है की आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद रहा होगा।

FAQ: Digital Marketing Kya Hai

#1 _ डिजिटल मार्केटिंग का काम क्या होता है?

इसमें आपको ऑनलाइन Marketing – जैसे कि वेबसाइट, YouTube

#2 _ डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?

एफिलिएट मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग
SEO मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग
कंटेंट राइटिंग मार्केटिंग
ब्लॉगिंग

Wish You All The Best !! Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *