Domain Authority Kya Hai व ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ायें

Domain Authority Kya Hai

By Praveen Kalyan


आज Domain Authority Kya Hai के बारे में हम जब भी ब्लॉग बनाते है तो हमारा पहला लक्ष्य यही होता है की ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे, ज्यादा से ज्यादा User आये, यह करने से हमारे ब्लॉग की Domain Authority बढ़ती है।

आपने अपना नया ब्लॉग बनाया इसके बाद आपने उस पर content डालना चालू किया। Content डालने से पहले आप Niche (Topic) का चयन करते है फिर keyword research करते है, SEO करते है। यह सब करना आपके आर्टिकल को Top पर रैंक करवाता है.

आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कदम रखते है तो आपका सामना Domain Authority, Internal linking या External Linking, Off-page SEO से होता है। आपको इनकी जानकारी जरूर रखनी है ताकि आप आगे तक निकले इस क्षेत्र में।

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि डोमेन अथॉरिटी क्या है? (What is Domain Authority in Hindi) इसके क्या फायदे हैं? Blog की Domain Authority Kaise Badhaye और DA, SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Domain Authority क्या है कैसे बढ़ायें और इसके क्या फायदे हैं?

आज के लेख में आपको Domain Authority से सम्बंधित जो जानकारी आपको चाहिए वह मिलेगी। यह लेख पढ़ने के बाद आपको डोमेन अथॉरिटी के बारे में पता चलेगा और आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ा पाएंगे।

Domain Authority क्या है

आसान भाषा में आपको समझाऊ तो Google के सामने आपके वेबसाइट या ब्लॉग की इज्जत क्या है। Domain Authority (DA) अगर कम है तो आपकी Site की इज्जत कम है और यह ज्यादा है तो इज्जत ज्यादा है।

अब थोड़ा सा Technical जाये तो – Domain Authority यह Moz द्वारा बनाया गया एक Term या एक Search Engine का Ranking Score है। इसको DA (Domain Authority ) के नाम से भी जाना जाता है। यह इस बात की और इशारा करता है की आपकी Site यह Google के SERP (Search Engine Result Page) में कितना रैंक करने की उम्मीद है या कर सकती है।

लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आपकी Site की DA ज्यादा है सिर्फ तब ही आपका आर्टिकल Google के पहले पेज पर रैंक करेगा। आपके आर्टिकल के कंटेंट में अगर दम है मतलब Unique और अच्छा है तो वो रैंक कर सकता है। उम्मीद है समझ गए होंगे।

»  Blog क्या है
»  वेबसाइट क्या है
»  CDN क्या होता है
»  वेबसाइट कैसे बनाये

एक अच्छा Domain Authority Score क्या है

Domain Authority का स्कोर 1 से 100 अंको तक होता है, यह आपको पता ही होगा। मतलब आपकी Site का अंक कम है तो बुरा है, ज्यादा है तो अच्छा है। अगर आपके मन में आ रहा है की मेरा स्कोर 90 तक कर दूंगा तो यह बहुत ही मुश्किल होगा। क्युकी 90 से 100 के बीच का स्कोर Google, Apple, YouTube जैसी वेबसाइट का है।

जब आपकी वेबसाइट नयी होती है तो इसका DA कम होगा, लेकिन आप इसमें आसानी से सुधार किया जा सकता है। कुछ समय बाद यह बढ़ेगा, तो यह धीरे धीरे ज्यादा मुश्किल होता जाता है, DA को बढ़ाना।

Domain Authority कैसे बढ़ाये

हाँ तो सीधा मुद्दे की बात पर आते है। आप अपनी Website या ब्लॉग के Domain Authority को Boost करना चाहते है या बढ़ाना चाहते है जाहिर सी बात है.
सबसे पहली बात तो यह है की ये कोई छोटी नहीं बल्कि Long Term का खेल है। आप यह बिलकुल न समझे की आपने कुछ Improvement किये तो आपकी website की डोमेन अथॉरिटी रातो रात बढ़ जाएगी। यह कभी – कभी कई महीने भी ले लेती है, जब आप लगातार अपनी High Quality के लिंक्स बनाते है।

आपको Backlinks और Off-Page SEO करना होता है और भी कई Factor होते है।

सबसे अच्छा रास्ता या तरीका अपनी वेबसाइट की DA बढ़ने का वह है, अपनी पूरी site का जितना भी SEO करना होता है उसे अच्छा बनाना।

आप जितना अच्छा SEO करेने उतना अच्छा आपका Content या आर्टिकल रैंक करेगा। जब आर्टिकल रैंक करता है तो पता है न क्या होता है, ज्यादा लोग आपकी site की तरफ आते है। ज्यादा Visitor या User आएंगे तो आपकी साइट उतनी प्रसिद्ध होगी। इस सब से आपकी वेबसाइट या Blog की DA बढ़ेगी।

आपके जो External Link बनाये इनकी Quality और Quantity पर भी पूरा आपको Focus करना है।

तो चलिए इन तरीको पर गौर करें।

#1 _ SEO करना

आप अपनी site का SEO अच्छे से करना होगा। जिससे की आपका article Google के SERP(Search Engine Result Page) में अच्छे से रैंक करे। SEO का ध्यान रखना जरूरी है इनमे On-Page SEO, Off-Page SEO, Technical SEO यह सब होता है। आप SEO Kya Hai कैसे करे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

#2 _ High Quality Killer Content लिखे

आपने सिर्फ SEO किया है लेकिन आपने अपना जो Content लिखा है, इसमें दम नहीं है, यह आकर्षित करने वाला नहीं है या आपने इसको कहीं से Copy किया है। आपका Content Unique नहीं है, तो यह आपके किसी काम का नहीं है। आपको अपने कंटेंट पर भी पूरा ध्यान देना होगा।

केवल SEO करने से बात नहीं बनेगी आपका आर्टिकल इस तरह से बनाये की जब कोई इसे पढ़े तो वह इसको बीच में छोड़ के चला ना जाए। इसमें आप Images अच्छी डालिये, Graphics अच्छे बनाये, Infographic अच्छे डालिये।

SEO और Unique Killer Content यह आपका आधे से ज्यादा काम कर देगा।

#3 _ Guest Post लिखें

आपको Guest Post लिखनी चाहिए यह बहुत ही फायदा पहुंचाएगी। इसमें आपको किसी दूसरे ब्लॉग (ऐसा ब्लॉग जिसका डोमेन अथॉरिटी ज्यादा है) पर Guest Post लिखनी होती है। ध्यान रहे की आप जब यह गेस्ट पोस्ट लिखें तो इसका content एकदम यूनिक होना चाहिए, बहुत अच्छा आकर्षक, High Quality का होना चाहिए।

क्युकी जितना अच्छा आपकी Guest Post की Quality होगी उतना ही High Quality का आपका यह Backlink के रूप में काम करेगा। आप यह Article पढ़ सकते Guest Post क्या है कैसे करे

#4 _ High-Quality Backlinks बनाना बड़ी/Authority Sites से

आपको यह पता होना चाहिए की Backlink का डोमेन अथॉरिटी मीट्रिक (मीट्रिक बोले तो कोई चीज को Explain करना या उसको मापना) मे बहुत ही बड़ा रोल होता है। एक अच्छा रैंकिंग फैक्टर होने के साथ, एक रिपॉर्ट के अनुसार ज्यादातर वेबसाइट किसी तरीके का आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिलता जब तक उनके पास बैकलिंक नहीं हो।

#5 _ Internal Linking

आपको यह भी करनी चाहिए, आपने ये सब नोटिस किया होगा की यह सब तो हम SEO करते है तो काम में आता ही है। हाँ तभी मैंने ऊपर लिखा था की आपको SEO अच्छे से करना है। Internal Linking में आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का कोई पेज या कोई आर्टिकल या वेबपेज को लिंक करना होता है।

#6 _ Website Structure और User Experience सही रखे

यह भी बहुत अच्छा फैक्टर है जिसमे की आपकी वेबसाइट का Structure अच्छा होना चाहिए। आपकी वेबसाइट के हर केटेगरी या पेज का, सोशल मीडिया के लिंक अच्छे से काम करने चाहिए। यह User के आसानी से उपयोग में आने वाली होनी चाहिए, यूजर के लिए जितना आसान होगा Google को उतना पसंद आएगा।
Google यह नहीं देखेगा की क्या आपकी वेबसाइट आपकी सुविधा के अनुसार काम कर रही है। लेकिन वह यह जरूर Notice करेगा की यूजर के लिए कितना फ्रेंडली रहती है आपकी वेबसइट।

#7 _ Website Fast लोडिंग

आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए, ऐसा नहीं होने पर यूजर जल्दी से ऐसी वेबसाइट से चले जाते है जिसकी लोडिंग स्पीड ज्यादा होती है इसके आलावा उनके वापस आने की उम्मीद भी कम होती है। आपकी वेबसाइट कोई यूजर ओपन करता है तो 3 – 4 सेकंड के अंदर पूरी तरह से लोड हो जानी चाहिए।

Domain Authority कैसे चेक करें?

आप इसके लिए एक काम कीजिये की आप MOZ की Website पर जाये यहाँ अपना Domain का नाम लिख कर डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना, यह बिलकुल Free Of Cost है।

आपको पूरा Domain Name (जैसे www.shehindi.com) लिखने की जरुरत नहीं है, खाली Shehindi.com लिखें।

आपको यहाँ चेक नहीं करना तो सीधा Google पर ही सर्च करें ” Domain Authority Checker ” आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी जिस पर मन हो वहां Check करे।

Bottom Line – Domain Authority Kya Hai

दोस्तों यह लेख Domain Authority Kya Hai कैसा लगा आपको यह जरूर बताये, इस पर थोड़ी सा ध्यान रखें की,

>> यह जरुरी नहीं है की आपका Domain Authority कम है तो ही आपका आर्टिकल रैंक होगा। मैं यह भी कहूंगा की यदि आपकी DA 1 है जो की कम से कम है तब भी आपका आर्टिकल रैंक हो सकता है। पहले पेज और पहले नंबर पर।

FAQ – Domain Authority Kya Hai

  1. Domain Authority क्या है?

आसान भाषा में समझे की Google की नजर में आपकी वेबसाइट या Domain की क्या इज्जत है।

उदाहरण के तोर पर अगर आपकी कंपनी बड़ी है तो Number ज्यादा है, यदि आपकी कंपनी छोटी है तो नंबर कम है। बिलकुल यही है बस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *