डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें

How to buy domain name? Where to buy domain name?

By Praveen Kalyan


मैं डोमेन कहाँ से खरीदूं, क्या मुझे किसी भी कंपनी से Domain ले लेना चाहिए, क्या इसमें Price का फर्क पड़ता है, आगे कोई दिक्कत तो नहीं होगी, डोमेन को खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये सब सवाल है तो ये पोस्ट आपके लिए है।

आप Blogging किसी भी वजह से कर रहे हो चाहे आप Blog से पैसा कमाना  चाहते है या नाम ये आप के ऊपर है। वर्तमान समय में इस क्षेत्र में भविष्य काफी उज्जवल है। कुछ लोग बोलते है नहीं यार कम्पटीशन बहुत है इसमें। दरअसल वो है पर आप निरंतर कोशिश करते रहिये, आपको जरुर सफलता मिलेगी।

Blogging शुरू करने  के लिए सबसे पहले आपको Domain नाम को चुन लेना है इसके बाद बात आती है की डोमेन कहाँ से ले। आपको मैंने अपने आर्टिकल में पहले ही Doman Name क्या है इसके बारे में बताया था। आप इससे अच्छे से समझ जायेंगे Domain के बारे में। चलिए शुरू करते हैं।

डोमेन नाम कहाँ से खरीदें

आप जब भी Domain खरीदने के लिए जायेंगे तो मेरी एक सलाह आपको रहेगी। आप ऐसे ही कोई विज्ञापन YouTube पर देख कर हर किसी कंपनी (जिसे डोमेन रजिस्ट्रार कहते हैं ) से डोमेन न ख़रीदे।

देखिये ब्लॉग या वेबसाइट आपकी है, ये Business आपका है, आपके ब्लॉग के पीछे की सफलता के जिम्मेदार भी आप ही होंगे। आप किसी ऐसी कंपनी से Domain ना खरीद लें जिससे की आपको बाद में धोखाधड़ी जैसा लगे। आजकल बहुत से लोग अपने ब्लॉग पर Godaddy के बारे में बताते है। की आप यहां से खरीद लो।

मैं आपको बताना चाहूंगा की आप सबसे पहले तो जब वहां से या कही से भी Domain लें एक बार उसकी Price किसी दूसरी company पर जाँच लें। आपको फर्क दिखेगा।

दूसरी बात Godaddy पर आप जब डोमेन को renew करवाने जायेंगे तो बहुत महंगा मिलेगा। इसलिए आप किसी भी कंपनी का renew प्राइस जरूर देखे।

»  7 सबसे सस्ते और Best डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023

अच्छा Domain Registrar चुनिए

जैसा ऊपर मैंने बताया है Domain Registrar जो कंपनी डोमिन देती है। मैंने अपने Top Domain Registrar पर बताया था आपके लिए कोनसा सही रहेगा। आपको थोड़ा वर्क करना होगा आप देखिये आप के लिए कोनसा सही रहेगा। यहां मैंने मेरे हिसाब से बताया है हो सकता है किसी और ब्लॉग पर कंपनी में थोड़ा फर्क लगे।

Domain खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें

»  Domain 14-15 Word से बड़ा न हो .
»  आपका Domain Unique होना चाहिए 
»  आसानी से लिखा जाये (Easy to type)
»  जो आसानी से याद हो जाये (Be memorable)
»  Spelling ज्यादा मुश्किल ना हो
»  हमेशा एक Top Level Domain ही खरीदें.
»  आपके ब्लॉग के Topic या Niche से मिलता जुलता हो

डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?

आपको सबसे पहले Domain कंपनी की Official वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आप वहां पर अपना अकाउंट बनाइये या Sign Up कीजिये।

  सबसे पहले आप Domain Registrar की list बनाइये। ये List बनाते समय आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते है जैसे

  आपने जो Domain नाम का चयन किया है उसकी कीमत किसी दूसरे Domain Registrar या domain कंपनी पर Check जरूर करें।

  Renew Price भी दूसरी Companies से Compare करें।

इन सब के बाद जब आप Domain नाम का चयन कर लें तो

  आपको सबसे पहले Domain कंपनी की Official वेबसाइट पर जाना है उसके बाद आप वहां पर अपना अकाउंट बनाइये या Sign Up कीजिये।

Namecheap, Namesilo, Dynadot, या Godaddy से Domain खरीदना है तो आप YouTube पर Tutorial देख लीजिये वहां आपको अच्छे से समझ आ जायेगा।

FAQ

डोमेन नेम में कितना खर्चा आता है?

– कभी-कभी . in डोमेन नेम सिर्फ 85 रुपये में उपलब्ध हो जाता है तो कभी वही 500 रुपये तक पहुंच जाता है।

डोमेन खरीदने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है?

Domain खरीदने के लिए आप hostgator, bigrock, google domain, namecheap, hostinger, godaddy, इनमें Check कर सकते है की जहाँ आपको सबसे Cheap Price में Domain Name मिल जाये आप वहां पर Domain Name Register कर सकते है।

डोमेन कैसे खरीदें free?

मुफ्त डोमेन नाम कैसे पाया जा सकता है? मुफ्त डोमेन नाम पाने के लिए आपको बस Premium या Business Web Hosting, WordPress Hosting या Cloud Hosting प्लान्स में से कोई एक प्लान खरीदना होगा। डोमेन रजिस्ट्रेशन पहले वर्ष के लिए मुफ्त है।

क्या मैं भारत में .us डोमेन खरीद सकता हूं?

US संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए देश कोड शीर्ष-स्तरीय डोमेन (ccTLD) है। इसका मतलब यह है कि यह स्थान-विशिष्ट (location specific) है और आप केवल इसे पंजीकृत कर सकते हैं। यदि आपका व्यवसाय अमेरिका में है तो हमें डोमेन दें ।

डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या करें?

एक बार जब आप अपना डोमेन नाम प्राप्त कर लेते हैं, इसके बाद आपको Hosting company से Hosting खरीदनी होती है। अगला Step इसमें आपको Hosting और Domain नाम को आपस में Connect करना होता है।
या आप दोनों एक ही जगह से खरीदते है तो आपको Domain name और Hosting को आपस में Connect करने की जरुरत नहीं है।

भारत के लिए कौन सा डोमेन नाम सबसे अच्छा है?

IN डोमेन भारत के लिए देश कोड शीर्ष-स्तरीय डोमेन (ccTLD) है। इसे 1989 में पेश किया गया था और इसका Management नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) द्वारा किया जाता है।

Final Lines – डोमेन नाम कैसे खरीदें हिंदी में

तो दोस्तों यहाँ हमने इस Article में डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें  के बारे में बात उम्मीद है आपको पसंद आया होगा। आपका Domain name थोड़ा अलग हो और किसी से मिलता जुलता न हो तो और भी बढ़िया रहेगा। आप अपना डोमेन नाम जरूर comment में बतायएगा।

 

Thank You 

»  LONG TAIL KEYWORDS क्या हैं?
»  ब्लॉग की LOADING SPEED कैसे चेक करे
»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे 2023
»  AFFILIATE MARKETING IN HINDI क्या है व कैसे करें
»  मशीन लर्निंग क्या है, कैसे काम करता है व इसके प्रकार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *