External Link Kya Hai कैसे करें और फायदे

What is external linking?

By Praveen Kalyan


External Link Kya Hai आप पहले ये समझिये “ब्लॉग की सफलता के पीछे कई फैक्टर काम करते है।” जैसे – अच्छे से Blog आर्टिकल को लिखना, आर्टिकल को लिखते समय- Content कैसे दिमाग में आएगा, कहाँ से कंटेंट लाएंगे …

जब आप कोई आर्टिकल लिखने है। तो SEO को अच्छे से करना आपकी प्राथमिकता होगी। अपनी SEO रणनीति बनाते समय Niche (Topic) पर ध्यान देना, Keyword Research करनी होती है और भी बहुत कुछ ..

इसके साथ ही इसी के अंदर अपना External Link भी आता है।

अगर आपने नयी नयी Blogging शुरू की है तो आपके लिए बहुत जरूरी है।

जो नए ब्लॉगर है उनको इस बात पर ध्यान देना जरूरी है की External Link की अहमियत आखिर है क्या ? यह सवाल जरूर आपके सामने आएगा। इन सारी बातो का जवाब आपको मिलेगा।

  • » ये Outbound link क्या है?
    » मैं क्यों करू External Link?
    » क्या ये आपके SEO में सुधार करेगा?  

External Link Kya Hai [What is External Link] काफी नए Blogger को External Linking के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, और वे जल्दी में External Link नहीं लगाते। इससे उनके Blog को में रैंक करने में बहुत Time लग जाता है।

हम पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं कि आपके Blog या वेबसाइट के लिए Internal Link कैसे बनाये जाएँ। ये आपको search engine (Google) में रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करेंगे।

आप External Linking अच्छे से करेंगे जिससे कि लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेंगे और Google का Trust बनेगा। ऐसे में आपका Blog या Website रैंक कर पायेगी पहले पेज पर।

आज के Post में हम जानेंगे कि External Link Kya Hai, External Link करते वक्त हमें किन बातों को ध्यान में रखे और External Link के क्या फायदे हैं.चलिए जानते हैं External Link detail से।

  • External link और Outbound link एक ही हैं।”

यह External Link क्या है [ What is External Link in Hindi ]

जब हम अपने blog के किसी Post या वेबपेज में किसी दूसरे ब्लॉग या वेबसाइट को लिंक करते हैं तो इसे External Link कहा जाता है. External Link को Outbound Link भी कहा जाता है!!

मतलब की External linking वे लिंक हैं जो एक Website या Blog को दूसरी Website या Blog से जोड़ते हैं। ये लिंक Visitor को एक ब्लॉग या वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर ले जाते हैं।

New Definition of External Link in Hindi 2024

“आपकी site पर लगाया वह Link, जिस पर क्लिक करके User किसी दूसरी site या blog या Domain पर Redirect होता है या पहुँचता है। इस कहते है,  External Link”

SEO Expert की माने तो बिना External Link के आपका आर्टिकल रैंक करने में बहुत दिक्कत और Time लगेगा। इसीलिए इसे Yoast और Rankmath जैसे Plugins में इसे Highlight किया गया है।

Today External Link – SEO के नजरिये से

हाँ !!!  तो चलिए SEO के नजरिये से भी देख लेते है.

External Link SEO के लिए जरूरी है क्यों? – External Link Kya Hai

SEO के Point of View से External Link बहुत Important होता है. आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों पर ध्यान देना होगा।

अब कोई आपको किसी दूसरी वेबसाइट से External Link मिलता है। तो Google को लगेगा की आपका ब्लॉग अच्छा है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Authority Increase होती है.

“क्युकी External link हमेशा High authority वाली वेबसाइट को किया जाता है।”

External Link क्यों करें?

आप सोचेंगे की External Link क्यों करें। सीधी ये आपको SEO के लिए करना है. जितना अच्छा आपका SEO होगा , आपका ब्लॉग पहले पेज पर रैंक करेगा। जब आपका ब्लॉग पहले पेज पर आएगा तो इससे Organic Traffic आएगा।

दूसरा सवाल आपके मन में ये होगा की कोई जब External Link पर Click करेगा तो हमारे blog से बाहर चला जायेगा। वैसे हम External Link तब देते है।
जब किसी बात की पुष्टि करते हैं. जिससे किसी को भी भरोसा हो जाये की ये जो इनफार्मेशन दे रहा है वो सही है।

External Linking
External Linking

External Link क्या है + Backlink क्या है

तो External Link वो लिंक होते है, मैं आपको सीधा और आसान भाषा में बता देता हूँ की- External का मतलब क्या होता है- बाहरी, मतलब आप अपनी site या ब्लॉग पर किसी दूसरी site या ब्लॉग का लिंक देते है वही External Link होता है।

BackLink की बात करे तो ये वो लिंक होते है, जो किसी दूसरी site या platform पर होते है जिस पर कोई click करके आपकी site पर आता या पहुँचता है।

External Link Vs Backlink और दोनों में अंतर

External Link Vs Backlink
External Link Vs Backlink

External Link

BackLink

आप अपनी साइट या ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी दुरी site या ब्लॉग का Link देते है, जिससे कोई भी User उस पर क्लिक करके दूसरी साइट पर जाता है। किसी दूसरी Site, Blog या वेबसाइट या प्लेटफार्म पर कोई आपकी साइट या ब्लॉग का लिंक लगाता है या आप उसे कहते है, की लिंक लगाए। । जिससे कोई भी visitor उस पर क्लिक करके आपकी साइट पर पहुँचता है।

External Link कैसे करें | How to do External Link in Hindi

External Link करते Time इन बातों पर ध्यान दे–

»  अपने आर्टिकल से Related आर्टिकल या वेबपेज का ही External Link करें.
»  एक ही Post या वेबपेज में बहुत अधिक External Link न करें.
»  जब जरुरी हो तभी आप External Link करें
»  जिस भी blog या वेबसाइट को आप External Link दे रहे हैं उसकी Authority High हो।

External Link कब जरूरी होते है

यह एक अच्छा सवाल है की आखिर यह जरूरी कब होते है कहने का मतलब की यह सही तरीके से कब काम आएंगे। Backlink हो या External यह High Quality के होंने चाहिए।

External Link आपका Relevant होना चाहिए यह नहीं है की आपका आर्टिकल किसी और Topic पर है और आप लिंक कर रहे है कोई दूसरा टॉपिक को।
जैसे आप SEO के बारे में लिख रहे है तो आपको SEO से सम्बंधित Webpage या post को ही Link करना है।

दूसरा उसकी Domain Authority भी अच्छी होनी चाहिए आप अपने से कम authority के साथ लिंक नहीं कर सकते है।

External Link के फायदे | External Link Kya Hai

»  आपके blog या website की Image अच्छी होती है।
»  आपकी वेबसाइट Value बढती है
»  गूगल को आपकी वेबसाइट पर भरोसा होता है.
»  इससे आपकी वेबसाइट की backlink प्रोफइले में सुधार होता है
»  आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में भी सुधार होता है।
»  कोई दूसरा आपके blog को External Link करता है तो आपके ब्लॉग की Domain Authority भी बढती है.

Final Line: External Link Kya Hai

आज के Post से हमने जाना कि External Link Kya Hai और आप कैसे करें. External Link करते Time किन बातों को ध्यान में रखें। उम्मीद हैं आपको मेरे जो post लिखा है जरुर पसंद आया होगा, इस share जरूर कीजियेगा। अगर आपके कोई प्रशन हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

FAQ

 External Link के उदाहरण..
जैसे Google, Microsoft ..

 क्या बहुत सारे External Links खराब हैं?
बहुत अधिक External Links का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है.

क्या External linking SEO में मदद करती है?
हाँ! external linking आपके SEO को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है

SEO के लिए कितने External links अच्छे हैं?
Yoast SEO आपको सलाह देता है कि आप अपनी content में कम से कम एक external links जोड़ें।

ब्लॉग में कितने External links होने चाहिए?
हर blog post में 2-5 से अधिक बाहरी लिंक न हों ।

 

आपके लिए –

Chat GPT क्या है? कैसे काम करता है 2023
SEO क्या है और कैसे करते हैं? 2023
SEO में STOP WORDS 2023

6 thoughts on “External Link Kya Hai कैसे करें और फायदे”

  1. Hey there! This is my first visit to your blog!
    We are a collection of volunteers and starting a new project in a community in the same niche.

    Your blog provided us useful information to work
    on. You have done a extraordinary job!

  2. I think this is among the most significant info for me.

    And i am glad reading your article. But should remark on some general things, The site style is perfect, the articles is really excellent
    : D. Good job, cheers

  3. Woah! I’m really enjoying the template/theme of this website.
    It’s simple, yet effective. A lot of times it’s hard to get that “perfect balance” between usability and visual appearance.
    I must say you have done a fantastic job with this.
    Also, the blog loads very fast for me on Safari. Excellent Blog!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *