Free Blog Kaise Banaye – फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

Free Blog Website Kaise Banaye

By Praveen Kalyan


हेलो हेलो… आप सोच रहे है Free Blog Website Kaise Banaye तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने लिए एक ब्लॉग बना पाएंगे, अगर आप एक नए-नए शुरू कर रहे है तब भी या आपको ब्लॉग्गिंग का B भी नहीं आता है तब भी।

देखिये आपको बोलना होगा क्युकी आप बिना बोले अपने आप को लोगो में प्रसिद्द नहीं कर सकते है। बिलकुल आप अपने आप को दुनिया के सामने प्रदर्शित या लोगो के सामने रखते है, तो इसे ब्लॉग आपकी बहुत मदद करता है।

ब्लॉग आप फ्री में भी और पैसे दे कर भी बना सकते है। अब यह फैसला आपको करना है की आपको कैसे बनाना है। अगर आप मुझसे पूछना चाहते या मेरी राय लेना चाहते है तो आपको ब्लॉग में थोड़े रूपये लगा कर और वर्डप्रेस पर बना लीजिये।

Table of Contents

ब्लॉग क्या होता है? Blog Kya Hai

यह दिखने में वेबसाइट की तरह ही होता है। लेकिन इसमें फर्क है की इसमें रोजाना content डाला जाता है। यह आम तोर पर किसी एक व्यक्ति के द्वारा भी संचालित या चलाया जा सकता है। आप अगर इसे पूरी तरह से डिटेल में जानना चाहते है तो यह लेख पढ़ सकते है। Blog Kya Hai

Blog Meaning in Hindi

ब्लॉग का मतलब या meaning की बात करे तो इसका सीधा सा मतलब होता है जानकारी देना। लोगो को जानकारी देना, लोगो तक अपनी आवाज पहुँचाना। उनको उस चीज के बारे में बताना जो चीज आप बताना चाहते है।

Blogging Kya Hai

ब्लॉग्गिंग से आप आसानी से पैसे कमा सकते है वो भी घर बैठे। यह Internet Se Paise Kamane का सबसे अच्छा तरीका है। इससे पैसे कमाने के साथ साथ लोगो तक अपनी आवाज पहुँचा सकते है, उनको किसी चीज के बारे में जानकारी दे सकते है।

यहाँ पर मैं एक बात आपको कहना चाहता हूँ की आप अभी 2024 में भी ब्लॉग बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है की अब ब्लॉग्गिंग करना बहुत मुश्किल है या इसका भविष्य नहीं है क्युकी धीरे धीरे Digital Marketing का Scope बढ़ रहा है।

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अलग-अलग

हाँ तो अब जल्दी से हम ब्लॉग्गिंग के प्लेटफार्म के बारे में बात कर लेते है। मतलब की आपको ब्लॉग कहाँ पर बनाना है। ब्लॉग्गिंग के अलग अलग प्लेटफार्म होते है इनमे से कुछ प्लेटफार्म तो बिलकुल फ्री है तो कुछ में थोड़े पैसे देने पड़ते है।

तो List देखते है जिससे की Clear हो जाये।

Blogging Platform Points
WordPress WordPress यह सबसे अच्छा है। दुनिया में सबसे ज्यादा site इसी पर बानी है। आप इसे अपने हिसाब से बदल या Customize कर सकते है।
Blogspot By Google यह Free प्लेटफार्म Google का है और Website User Friendly है।
Wix यह Free है और Website User Friendly है।

ज्यादा टाइम नहीं लगाते हुए आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना लीजिये क्युकी यह सबसे अच्छा और इस पर आप आसानी से ब्लॉग को Modify कर सकते है।

»  30 Unique Blogging Tips 2024

Blog Kaise Banaye Step By Step 2024 में

2024 में भी आपके लिए ब्लॉग बनाना काफी फायदेमंद होगा यह आपके लिए अच्छा रास्ता है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। ब्लॉग बनाने के लिए जो भी चीजे यहाँ पर चाहिए वो सब मैंने यहाँ बताई है।

#1. एक ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म चुनना है

जैसा मैंने ऊपर आपको कहा है की आपको WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनाना है, लेकिन इसमें आपको थोड़ा सा पैसा लगाना होगा। Google पर बनाएंगे तो इस पर आप फ्री बना सकते है।

#2. ब्लॉग के लिए अच्छा बढ़िया नाम चुनें

आपका ब्लॉग का नाम इतना जरूरी है की यह आपके ब्लॉग की सफलता भी कभी कभी इस पर निर्भर करती है। तो आप अच्छा सा नाम सोचे, इस पर अपना पूरा समय दें।

आपका नाम कुछ इस तरह होना चाहिए

  • नाम ऐसा हो जो जल्दी याद हो जाये।
  • दो अक्षरों का ही हो कोशिश कीजिये।
  • Spelling आसान हो
  • ज्यादा लम्बा शब्द न हो

#3. एक Domain Name ख़रीदे

आपको Domain नाम खरीदना होगा मतलब की डोमेन मतलब की ब्लॉग का नाम जैसा की ऊपर मैंने बताया है। आपको इसे खरीदना होगा, ऐसी कंपनी जो इसको बेचती है इनको डोमेन रजिस्ट्रार कहते है।

#4 होस्टिंग ख़रीदे

इसके बाद होस्टिंग खरीदनी होती है यह भी कुछ company आपको प्रदान करती है। जैसे की Bluehost, Hostinger …etc

इसके लिए मेरा एक Article भी है,आप इसमें से अच्छे से समझ पाएंगे की आपको कौनसी कंपनी से होस्टिंग खरीदनी चाहिए – सबसे अच्छी Best Hosting कंपनी 

#5 Domain और Hosting को जोड़ना

अगला Step यह है आपको डोमेन और होस्टिंग को आपस में कनेक्ट करना होता है, जो की बच्चो का खेल है। मेरे कहने का मतलब है की यह बहुत आसान है।
यह जब ही करना है जब आप डोमेन अलग कंपनी से और Hosting अलग-अलग कंपनी से खरीदते है।

आप Domain और Hosting दोनों एक ही कंपनी से लेते या खरीदते है जैसा की आजकल बहुत सारी कम्पनीज आपके लिए उपलब्ध करवाती है। तो आपको इन्हे आपस में Connect नही करना होता है।

#6 इस Blog को सेट करें

यह सब करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार है। आपको इसमें Content डालना है कंटेंट मतलब इसमें आर्टिकल लिखना, यह Text या Image या graphic के रूप में।

लेकिन इससे पहले आपको यह करना है की जब ब्लॉग तैयार होगा आपका तो यह बिलकुल अच्छा नहीं दिखेगा अजीब सा लगेगा। यही आपका काम है इसे अच्छा दिखाना।

कैसे ?? आगे जानते है।

#5. Blog में एक Theme चुनें

Theme (थीम ) बोले तो आपके ब्लॉग का Look कैसा है यह लोगो को कैसा दिखेगा। अच्छा साथ में साफ सुथरा दिखना बेहद बेहद जरुरी काम है।

यह रहस्य है आपके ब्लॉग की सफलता के पीछे…

मेरी राय में theme आपके लिए – Astra (फ्री )

#6. अपने ब्लॉग को Customize करें

अब आपके ब्लॉग को Customize करना है, आप समझ गए होंगे। नए है तो नहीं समझे होंगे कस्टमाइज मतलब ब्लॉग को सजाना सवरना, इसे modify करना। ठीक है।

आप कैसे करेंगे इसे

आपकी मदद के लिए है- Elementor और आपका YouTube यहाँ आप Tutorial देख लीजिये आपको आसानी से मिल जायेंगे।

#7. पहली ब्लॉग Post बनाएं

इसके बाद आपको पहली Post बनानी है

Dashboard में जा कर आप

Post >> New Post (में जाये )
यहाँ आपके सामने पूरा आर्टिकल लिखने को मिल जाएंगे।

#8. इस Post को Publish करें

आर्टिकल लिखने के बाद आप इसे पब्लिश करे, जिससे यह लोगो को दिखे।

#9. अपने Blog का प्रचार करें

प्रचार यह आपकी सफलता के पीछे का एक और रहस्य है। आप है ना एक काम करो एक Note Book इसकी बना लो उसमें सब Note कर लो।


Blogger Par Free Blog Kaise Banaye – 2024


सबसे पहले हम ऐसे ब्लॉग्गिंग Platform की बात करेंगे, जो की फ्री होने के साथ भरोसेमंद भी है – Blogger [ Blog बनाने में Time – 5 मिनट ]

Step #1. Blogger की साईट Sign-In करे

आप Blogger की Official Site – Blogger.com पर जाना है (यहाँ क्लिक करे)

Step #2. बीच में Create New Blog पर Click करे

आपको सामने बीच में Create New Blog पर क्लिक करना है

Step #3 कोई Gmail ID का चयन करें

इसके लिए आप एक Gmail चुनना जरूरी है या नहीं है तो आप बना लीजिये 5 Minute का काम है।

Step #3. अपना ब्लॉग का नाम लिखें

अपने ब्लॉग के लिए नाम सोच रखा है या होगा वह लिखें, कैसा होना चाहिए मैंने ऊपर आपको बताया है।

Step #4. ब्लॉग के लिए URL चुनें

URL आपको चुनना होगा। URL बोले तो जैसे मेरे ब्लॉग का है – www.shehindi.com


WordPress पर अपना ब्लॉग कैसे बनाये – 2024


इसके लिए मैंने पूरा article लिखा है – ब्लॉग कैसे बनाये

इस आर्टिकल के लिए मैं इस लिए बोल रहा हूँ क्युकी इसमें मैंने एक एक चीज को बारीकी से समझाया है।

पहला तो आप ये समझिये की WordPress की दो वेबसाइट है एक है

1. WordPress.Org (आपको WordPress.Org पर ब्लॉग बनाना है !! ठीक है )
2. WordPress.Com

इनमे अन्तर बता देता हूँ क्युकी यह जरूरी है वरना आप फँसोगे।

1. WordPress.Org थोड़ा सा बजट जरूर लगेगा लेकिन बहुत बहुत अच्छा रहेगा, सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग का प्लेटफार्म यही है। दुनिया में सबसे ज्यादा ब्लॉग और वेबसाइट इसी पर बनी है। आप जिन बड़े ब्लॉगर को देखते हो maximum ने इसी पर ब्लॉग बना रखा है।

2. WordPress.Com में आपको ज्यादा Customization नहीं मिलता है और इसमें इस Company वाले खुद अपनी add चलाएंगे, मतलब अगर वो खुद अपनी add चलाएंगे तो आपको फायदा क्या होगा। ( हाँ Free जरूर है लेकिन आप इसके चक्करो में मत फँसियेगा )

WordPress.Org के बारे में बात करेंगे – Free Blog Website Kaise Banaye

तो शुरू करते है की WordPress पर ब्लॉग बनाना
मैंने आर्टिकल लिखा है जिस पर पूरी दुनिया से लगातार मुझे comment आ रहे है- Blogging Kaise Kare

लेकिन फिर भी यहाँ थोड़ा बता देता हूँ।

Step 1 – सबसे पहले Niche का चयन करे

आपको सबसे पहले Niche का चयन करना है मतलब आपका Topic . देखिये आपने ब्लॉग बनाया है तो आपका लक्ष्य सबसे पहले ज्यादा पैसे कामना होगा। इशलिये आप ऐसा Niche ढूंढे जिसमे ज्यादा पैसे मिले

लेकिन Niche का चयन करते समय आप एक चीज को Bypass नहीं कर सकते है वो है आपका Interest, यह होना भी जरुरी है क्युकी ब्लॉग्गिंग यह लम्बा चलता है अगर आपका इंटरेस्ट नहीं हुआ तो आपके छोड़ने के चांस ज्यादा होंगे।

Step 2 – Domain खरीदें

Domain मतलब आपके ब्लॉग का नाम। यह बहुत जरूरी है, आप डोमेन खरीदते है डोमैन रजिस्ट्रार से, जो कंपनी यह बेचती है उसे ही डोमेन रजिस्ट्रार कहते है।

Step 3 – Hosting खरीदें

होस्टिंग मैंने ऊपर बताया है, आजकल बहुत कम्पनीज यह प्रदान करती है। जैसे Bluehost, Hostinger etc… मैंने अपने ब्लॉग के लिए Bluehost से होस्टिंग ली थी।

Step 4 – Domain व Hosting को जोड़ें – Free Blog Website Kaise Banaye

दोनों को जोड़ना होता है। लेकिन आपने एक ही कंपनी से यह लिया है तो आपको यह नहीं करना

Step 5 – आपका Blog तैयार है

ऐसा करने के बाद आपका ब्लॉग तैयार है। ब्लॉग अब आपको दिखने में अजीब सा लगेगा। लेकिन यह बदल जायेगा।

Step 6 – इसमें Theme और Plugin को काम में लें

Theme लगाइये। मेरी राय में – Astra Theme

Step 7 – Customize करे

Customize करना यह जरूरी है जिससे आपके ब्लॉग में सारी चीजे अच्छी लगे। क्युकी ऐसा करना आपकी साइट या ब्लॉग को User Friendly बनता है।

Bottom Line : Free Blog Website Kaise Banaye

दोस्तों मैंने अपनी तरफ से कोश्शि की है जिससे की आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है। आपको इससे ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आप कहीं पर अटकते हो तो Support Team है आपके पास ok

आप के लिए सबसे जरूरी चीज है

1. Niche
2. Domain Name
3. Hosting Company

उम्मीद है आपको Free Blog Website Kaise Banaye लेख पसंद आया होगा.

Wish You All The Best !!! Thank You

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *