फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे: एक गोता **Full Guide**

Freelancing Kaise Kare

By Praveen Kalyan


Freelancing Kiase Kare: नमस्कार दोस्तो आज के लेख में हम फ्रीलांसिंग के बारे में जानेगे की यह क्या होती है यह कैसे करते है, क्या सब यह कर सकते है, इसमें मेहनत कितनी लगती है और यह करने से हम महीने के कितने कमा सकते है।

यह भी काम करने का एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आपको यह पता होना चाहिए की आपको आता क्या है मतलब आपकी स्किल क्या है और आपका किस चीज में माहिर है मतलब की मतलब की आपकी speciallity किस में है। इसी के आधार पार आपको काम मिलता है और आप काम करते है।

Table of Contents

Freelancing क्या है: सबसे पहले इसकी Class लगाते है

Freelancing यह कोई भी काम करके पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी कंपनी के अंडर में नहीं काम करते है, बल्कि वह खुद के लिए काम करते है मतलब आप ही अपने बॉस होते है। इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है और दिन में कितने घंटे काम करना है यह भी आप तय करते है।

»  Top-Ranked Freelancing Platforms India

Freelancer किसे कहते है

इसके बाद इसे समझते है। फ्रीलांसर, जो लोग फ्रीलांसिंग करते है उन्हें ही फ्रीलांसर कहते है। यह स्वतंत्र तरीके से काम करने का बढ़िया तरीका है और आप ही अपने खुद का schedule को manage करते है।

Freelancing के लिए कौन कौन सी Skill होनी चाहिए

यहाँ पर आप ऐसी Skills को देखिये को आपको आनी चाहिए। लेकिन यह जरूरी नहीं है की आपको ये सारी skills आये। कई केस में लोगो को यह स्किल नहीं आती लेकिन जब वो करते है तो अपने आप सीख जाते है।

»  Communication
»  Writing Speed बनाये रखे
»  Marketing
»  Creativity

फ्रीलांसिंग के इतिहास की खोज

Freelancing का इतिहास बहुत पुराना है। जहाँ जिनके पास किसी तरह की Skill थी वह स्वतंत्र तरीके से काम करते थे। प्राचीन समय में, कारीगर और शिल्पकार स्वतंत्र रूप से काम करते थे और प्रोजेक्ट के आधार पर ग्राहकों के लिए सामान बनाते थे। समय के साथ, यह अवधारणा विकसित हुई, आधुनिक उद्योगों और प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए, फ्रीलांसिंग के विविध परिदृश्य को आकार दिया, जिसे हम आज देखते हैं।”

लोकप्रिय फ्रीलांसिंग क्षेत्रों की खोज

Freelancing यह काम किसी एक चीज के लिए नहीं है। ये अलग अलग skills और Industries के लिए आता है। अब जैसे की Creative Writing और ग्राफ़िक डिज़ाइन से लेकर Web Development और cunsulting तक। इसीलिए फ्रीलांसिंग की दुनिया में लगभग हर कौसल के लिए एक जगह है।

फ्रीलांसिंग के प्रकार: विभिन्न क्षेत्रों में गोता लगाना

फ्रीलांसिंग के प्रकार अलग अलग हैं और इसमें Industries और skills की एक लम्बी लिस्ट शामिल हो सकती है। फ्रीलांसिंग के कुछ सामान्य प्रकारों में शामिल हैं:

Creative Services जैसे ग्राफिक डिज़ाइन, Writing, फोटोग्राफी और Video Production.
Digital Services: इसमें वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, SEO और डिजिटल मार्केटिंग।
Professional Services: जैसे consulting, accounting, कानूनी Legal Services.
Administrative Services:  data entry, transcription, customer support
Artisanal Services:  हस्तनिर्मित शिल्प, कारीगर सामान और कस्टम कलाकृति।
Teaching and Training: इसमें ट्यूशन, कोचिंग, ऑनलाइन पाठ्यक्रम और निर्देशात्मक डिजाइन।
Event Services: जैसे इवेंट प्लानिंग, फोटोग्राफी और मनोरंजन सेवाएँ।

ये केवल कुछ उदाहरण हैं, और फ्रीलांसिंग की संभावनाएं व्यावहारिक रूप से अनंत हैं, जो केवल किसी के कौशल, रचनात्मकता और बाजार की मांग तक सीमित हैं। Teaching and Training:

Freelancing कैसे करे

क्या आप यह शुरू करना चाहते है। फ्रीलांसर बनना और यह काम करना आपके लिए निश्चित रूप से एक अच्छा रास्ता हो सकता है और अलग क्षेत्र में एक अलग आपको अनुभव मिलेगा। इसमें आप जितने चाहे उतने लोगो के लिए काम कर सकते है इसके साथ ही जितना आपका मन करे जितने देर आपका मन करे।

Freelancing आपको यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आप एक छोटा सा प्लान जरूर बनाये जो की आखिर आपको ही फायदा देगा। इसमें आप कुछ चीजों को जरर नोट करे जैसे की बजट, सर्विसेज के प्रकार, आपकी रणनीति।

» जल्दी पैसे कैसे कमाए – टॉप तरीके रोजना 800+ रूपये कमाए 2024

Freelancing Kaise Kare In Hindi

Freelancing Step By Step
Freelancing

खुद को Ready करे : यहाँ आपको सबसे पहले यह देखना है। आपको चाहे कुछ भी आता हो ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, वीडियो मार्केटिंग आपके लिए जरूर एक नौकरी है या एक काम है।

Step 1: Target set करे: Freelancing Kaise Kare

सबस पहले आप यह देखिये की आ क्या सोच कर यहाँ आ रहे है। ज्यादातर लोगो को यहाँ पैसे कमाने के लिए आते है। इसके बाद खुद के Boss बनने के लिए या एकदम शांति प्रिय तरीके से काम करने के लिए। क्युकी यह आपकी इस क्षेत्र की यात्रा को बहुत ही आसान बना देता है।

Step 2:आपकी Best Skills:

आपकी सबसे अच्छी स्किल क्या है आपकी पकड़ किस में है। मेरी राय है की आपको जो भी थोड़ा बहुत आता है उसी काम को तराशिये। इसके बाद अगर आपके मन में यह है की skill तो कोई है नहीं तो आप सीख लीजिये और आपने काम शुरू कीजिये

Step 3:प्लेटफार्म ढूंढे:

एक ऐसा प्लेटफार्म ढूंढना है जहाँ आपको काम मिलेगा या लोगो को पता चले की हाँ आप भी फ्रीलांसिंग करते है।

Step 4: एक Profile बनाइये:

आपको अपने इस काम के लिए इन प्लैटफॉर्म पर एक प्रोफाइल बनानी होगी।

Step 5:Price Set करे:

आपको अपने काम के लिए कीमत तय करनी है। ताकि जब लोगो को यह पता चल सके।

Step 6: Promote करना:

आपको अपने काम को प्रोमोट करना है इसके लिए आप इनका सहारा ले सकते है website या ब्लॉग, Instagram, Facebook, etc

अपना फ्रीलांस Business Set करना: Registration से लेकर ब्रांडिंग तक

**Business Structure को बनाये:

अपनी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के आधार पर sole proprietorship, partnership, LLC इनके हिसाब से काम करे

**Register Your Business:

अपने क्षेत्र के कानूनों के अनुसार आवश्यक registration और लाइसेंसिंग का काम करे

**Set Up a Business Bank Account:

अपनी फ्रीलांस कमाई और खर्चों के लिए एक बैंक खाता खोले

**Professional Portfolio बनाये:

ताकि लोग आपके काम को देख सके और आपको काम मिल सके। अपनी विशेषज्ञता और विश्वसनीयता प्रदर्शित करे।

**आपकी Online Presence को Set Up करे:

एक पेशेवर वेबसाइट बनाएं ताकि लोग आप तक पहुंचे।

अपना फ्रीलांस पोर्टफोलियो बनाना: अपनी Skill का प्रदर्शन करना

हाँ तो दोस्तों हमने काफी काम कर लिया है। यह तक वेबसाइट और सोशल मीडिया तक को काम में ले लिया है। इसके बाद आपका पोर्टफोलियो बनाना है, इसका मतलब आपको पता ही होगा की आपको यह दिखाना है की आपने कितना काम किया है क्युकी जब तक कोई आपके काम को नहीं देखेगा तो उसे आप पर कैसे भरोषा हो सकता है।

फ्रीलांस अवसर ढूँढना: सफलता के लिए रणनीतियाँ

फ्रीलांसिंग अवसरों को ढूंढने के लिए आप कुछ यह तरीके अपना सकते है जैसे की –

अपने नेटवर्क को देखिये: आपको अपना एक नेटवर्क बनाना होगा जैसे की जो profession है उनके साथ और जो फ्रीलांसर्स है उनके साथ, आप अपने करियर को Boost करे।

सोशल मीडिया का उपयोग करें: यहाँ भी आप अपनी प्रोफाइल बनाइये इनमे जैसे की Instagram, Facebook, Linkedin और कई और आपको प्लेटफार्म मिल जायेंगे। जितने लोग आपसे जुड़ेंगे उतने ही आपके चांस ज्यादा हो सकते है आपके काम को पाने के।

Linkedine: यह प्लेटफार्म जहाँ पर आपकी ज्यादा उम्मीद है काम पाने की।

फ्रीलांसिंग में भविष्य के रुझान

इसका भविष्य समझने के लिए मेरा आप से सीधा सा सवाल यह है की मुझे बताइये की Digital मार्केटिंग का क्या भविष्य है ?

आप यही कहेंगे की इसका तो बहुत ही ज्यादा स्कोप है और अगर आप आज यह शुरू करते है तो आपका फैसला सही होगा। यह इससे सम्बंधित है की फ्रीलांसिंग में बहुत ही ज्यादा काम डिजिटल मार्केटिंग का आता है।

इसीलिए मेरा आपसे सिर्फ यह कहना है की आप अगर यह करना चाहते है तो आपका फैसला बिलकुल सही है

फ्रीलांसिंग के क्या फायदे है: इसके लाभों पर प्रकाश

दोस्तों इस पॉइंट में हम बात करते है ऐसे फ्रीलांसिंग के फायदे जिससे आप यह काम करना चाहेंगे।

सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा की जो मुझे अच्छा लगता है – आप अपने हिसाब से समय दे सकते है पैसे भी अच्छे मिलेंगे. आप घर या कहीं घूमने गए है वहां से भी का कर सकते है, खुद के Boss बन सकते है।
खली समय में आप अपने घर वालो के साथ समय बिता सकते है।

फ्रीलांसिंग के लिए जॉब कौन-कौन सी है

Freelancing Jobs

1.SEO
2.Graphic Design
3. Video Editing
4. Social Media Marketing
5. Web Developer
6. Photo Editor
7. Content Writing

Bottom Lines: Freelancing Kaise Kare

हाँ तो दोस्तों आज के आर्टीकल Freelancing Kaise Kare में हमने इससे सम्बंधित लगभग सब कुछ देखा। आप ये कैसे शुरू कर सके है इसके लिए आपका skills, आपको किस तरीके का काम या Job कर सकते, बॉस खुद के बन कर काम कर सकते है, इसके लिए क्या क्या करना चाहिए।

अगर आपका कुछ सवाल है जरूर बताये और अच्छा लगा तो भी बताये।

Answering FAQ; Freelancing Kaise Kare

Q1: किस Field या Industry में सबसे ज्यादा फ्रीलांसर हैं?

डिजिटल मार्केटिंग और डिज़ाइन इस समय सबसे अधिक मांग वाली हैं।

Q2: दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला फ्रीलांसर कौन है?

इवान फिशर यूट्यूब चैनल फ्रीलांस एमवीपी के निर्माता और होस्ट हैं,
जिन्होंने अपवर्क पर अपने पहले 4 वर्षों में $1,500,100 से अधिक की कमाई की थी।

Q3; भारत में फ्रीलांसर प्रति माह कितना कमाते हैं?

महीने के कम से कम 20 -30 हजार से ज्यादा कमा सकते हैं।

Wish You All The Best !!      Thank You So Much !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *