Google Adsense क्या है यह काम कैसे करता है?

Google Adsense Kya Hai

By Praveen Kalyan


Google Adsense क्या है या Google Ad क्या है  ये सवाल जरूर आपके मन में आया होगा। आज के इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको अच्छे से साफ हो जायेगा। आज के समय हम सभी मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करते है। इसके साथ ही बहुत से लोग Internet से पैसे कमा रहे है और थोड़े बहुत नहीं बल्कि अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

जब भी बात internet की सहायता से पैसे कमाने की आती है। तो इसके बहुत सारे तरीके है जैसे Blog, Vlog, YouTube, वेबसाइट और Game खेल कर etc. इनके अलावा आप विज्ञापन दिखा कर भी पैसे कमा सकते है।

जब आप ब्लॉग बनाते है। तो आपको इसमें Ad लगाना होता है, जिससे आप पैसे कमा सको। कोई भी User इस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

आज बहुत सी company है Google Adsense की तरह, जो की Advertisment दिखती है। लेकिन मुझे इनमे से सबसे सही Google Adsense ही लगा है और मेरी राय में शायद आपके लिए भी यही रहेगा।

Google AdSense क्या है?

Google Adsense यह Google के विज्ञापन है जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर जो content या सामग्री है, उनके के साथ साथ या उनके बगल में विज्ञापन दिखाए जाते है। मतलब की Google वेबसाइट के मालिकों या फिर कहें की वेबसाइट या ब्लॉग चलाने वालो को अपनी site पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है।

जिससे की वो अपनी साइट पर विज्ञापन लगा पाए और पैसे कमा पाए। जब लोग उनकी site पर आते है और विज्ञापन देखते है उस पर क्लिक करते है तो उसके पैसे मिलते है। Google Adsense यह आपको एक और मौका देता है जिससे की आप इंटरनेट की सहायता से पैसे कमा पाए।

जैसा की आपको पता है Internet पर एक नहीं बल्कि ऐसे बहुत से और एक से बढ़कर एक तरीके है जिससे की आप पैसे कमा सकते है।

Google Adsense के प्रकार

आपको यह पता ही होगा की google कई तरह के विज्ञापन दिखता है। मतलब की इसके विज्ञापन कई प्रकार के होते है और उनके अलग अलग विज्ञापन के अलग अलग भुगतान होते है।

Google ads 9 प्रकार के होते है जिनको नीचे दिखाया गया है।

Type of Google Adsense
Google Adsense Type

Clicks क्या होता है

एक और शब्द जो आपके सामने इस Case में आने वाला है – Click , यह क्या होता है?

“जब कोई आपके विज्ञापन पर Click करता है तो Google इसे एक Click के रूप में गिनता है।”

आप अपना Blog बनाते है या YouTube का चैनल बनाते है। इसके बाद Google Ads के लिए apply करते है। आपको Google Approval दे देता है। इसके बाद आपके प्लेटफार्म (Blog या YouTube पर ) विज्ञापन दिखाई देते है।

Impressions क्या है

Google Ads के बाद आपके सामने एक Impressions नाम शब्द भी आएगा। जो शायद आपको कंफ्यूज करे। चलिए इसके बारे में जानते है।

आसान भाषा में एक Impressions का मतलब ” कोई User या उपयोगकर्ता जब किसी विज्ञापन को देखता है। ” यह एक Impressions होता है।
मैं दूसरे तरीके से समझाता हूँ। मन लीजिये ” जब आप या कोई उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट या ब्लॉग या App को खोलता है तो उसे कोई विज्ञापन दिखाई देता है। तो यह एक Impressions होता है। “

Google AdSense कैसे काम करता है?

Google Adsense जैसा की मैंने ऊपर आपको इसके बारे में बताया है। इससे वेबसाइट या ब्लॉग या YouTube पर अपना content डालने वाले जो पब्लिशर है। वो इससे अच्छा पैसा कमाते है।

Adsense यह क्या करता है की आप ( जो पब्लिशर है ) जो कंटेंट डालते हो और जिस तरह के लोग या Traffic आता है। उसके हिसाब से अपने विज्ञापन को चलता है। कहने का मतलब है की मान लीजिये की आपने Fitness के हिसाब से Content डाला है और लोग फिटनेस के लिए आते है। तो उनको उसी से सम्बंधित विज्ञापन को दिखाया जाता है।

जैसे जैसे सभी लोग Digital दुनिया की तरफ बढ़ रहे है। सभी लोग अपनी अपनी company को ऑनलाइन लाना चाहते है। इशलिये लोग अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन बनाते है और पैसे देते है।

अलग – अलग विज्ञापन के अलग अलग पैसे देते है। कुछ विज्ञापनों के कम रूपये मिलते है तो कुछ के ज्यादा रूपये मिलते है। आपको गूगल Adsense के काम करने का तरीके बताया गया है।

Google Adsense Kaam Kaise Karta Hai
Google Adsense

YouTube के लिए Google Adsense

आप जो YouTube पर विज्ञापन देखते है वह भी Google Adsense के द्वारा ही आते है। आप अगर चाहते है की आप अपने खुद के YouTube चैनल के लिए Adsense का उपयोग करना चाहते है। इसके लिए आपको यह करना पड़ेगा।

»  आपको Adsense के लिए Sign Up करना है –
»  अपने Account को YouTube चैनल से लिंक करना –
»  आप YouTube Studio में Monetization में जा कर –
»  Start Button पर Click करे
»  Google का खाता चुने

इसके लिए किस किन किन चीजों की जरुरत होती है
»  आपके Subscriber 1,000 होने चाहिए
»  4,000 घंटे का Whath घंटे का हो
इसके अलावा आप Google पर सर्च करेंगे तो आपको सब कुछ मिल जायेगा।

एडसेंस से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके पास ट्रैफिक कितना आ रहा है। आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगी की कितने View और कितने क्लिक आपके पास आ रहे है।

इसके अलावा यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है और आपका Content किस प्रकार का है।

Google AdSense दूसरे विज्ञापन नेटवर्क से किस तरह अलग है?

Internet पर काफी सारे विज्ञापन के प्रोग्राम है, अगर देखेंगे की इन सब में सबसे सही Google Adsense ही है। Google यह देखता है की आपका content किस टॉपिक पर है, आपका विज्ञापन के टाइप के हिसाब से आपको पैमेंट करता है। आपके क्लिक कितने है, आपके इम्प्रैशन इन सब को देखा जाता है।

आपका Content यूनिक होना चाहिए, किसी भी तरीके का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आपको जो भी बिज़नेस या कंपनी अपना विज्ञापन बनाती है तो ये बड़े सोर्स का तुरंत और अपने आप आपको एक्सेस मिल जाता है।

BOTTOM LINE: Google Adsense Kya Hai

कुल मिला कर Google Adsense आपके content के द्वारा और internet से पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीको में से एक है। आप जब Google Adsense के लिए apply करे तो आपका Blog कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए, आपके Page बने हुए होने चाहिए ( Contact Me, Disclaimer etc) , Social Media के link सही होने चाहिए। इसके साथ ही और भी चीजें होनी चाहिए।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल Google Adsense Kya Hai अच्छा लगा होगा और आपके लिए फायदेमंद होना चाहिए।

Thank You

FAQ

नहीं. ऐसा नहीं है। आपने AI का नाम सुना है यह सब अपने आप AdSense कर देता है। यह खुद आपकी साइट पर ऐसे विज्ञापन दिखाता है, जो आपके कॉन्टेंट / User को टारगेट करके बनाए जाते हैं.

हां, जब आपके विज्ञापन साइट पर आने लगेंगे, तब उन्हें देखा जा सकता है. लेकिन आप इस पर Click करने से बचे वार्ना आपका Adsense हट भी सकता है।

नहीं, ऐसा नहीं है। AdSense को बिना किसी शुल्क या पैसे के काम में लिया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *