Google Pay Se Paise Kaise Kamaye गूगल पे ऐप से कमाए

Google Pay se paise kaise kamaye

Google pay se paise kaise kamaye                                      By Praveen Kalyan


आज के समय काफी लोग Online google pay se paise kaise kamaye इस बारे में सर्च कर रहे है। इसकी भी कई वजह है। जैसे जैसे सब कुछ digital होता जा रहा है इसके साथ सुविधाए भी काफी मिल रही है। आज बहुत लोग बाहर जाते है तो बहुत लोग ऑनलाइन पेमेंट एप्प का सहारा ले रहें है,क्युकी आपको इसकी वजह से बार बार बैंक और ATM की तरफ नहीं जाना पड़ता और वह सुरक्षित भी है।

Google pay से पैसे भी भेज सकते है और वह सब कुछ feature भी है जो बाकि payment एप्प्स में है। आप google pay se रोजाना 1000 रूपये भी कमा सकते है। इस article में आपको गूगल पे से जुडी सारी जानकारी मिलेगी।

गूगल पे क्या है

Google पे यह एक Payment (या कहे Transaction) Application है जो की आपके Online Payment करने, Bill Pay करने जैसे किसी बिजली का बिल, पानी का बिल, shopping करने और पैसे transfer करने के काम आता है। इससे आपको कैसबेक भी मिलता है।

इसकी मदद से आप आसानी से पैसो का लेंन देंन कर सकते है। किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती,। आप इससे पैसे कमाने के लिए कुछ यह तरीके है।

गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए

»  आपका बैंक अकाउंट चालू हो
»  ATM कार्ड
»  Email ID
»  मोबाइल नंबर (जो बैंक अकाउंट से जुड़ा है

Google pay se paise kaise bheje

Google pay se paise kaise transfer kare

आप अपना Google Pay ऐप open करो
#1 – नीचे New Payment का Option पर Click करें
#2 – इस्क्के बाद आप select कीजिये जिनको पैसे भेजने है. उन्हें Select करिए.
#3 – जितने रूपये भेजने है वो लिखिए
#4 – अब Pay Money पर क्लिक करना है।

इसके बाद अगले के पास transfer हो जायेंगे।

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google par paise kaise kamaye

1# कैशबैक के द्वारा रुपए कैसे कमाए

1. जब आप पहला transaction करते है तो आपको payment button पर क्लिक करें।

2. इसके बाद आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसकी UPI ID enter करे।

3. अब आप पैसे भेज दें।

उसके तुरंत बाद आपको ₹21 का Ca shback मिल जायेगा

2# रेफरल के द्वारा पैसे कैसे कमाए

इस ऑफर में गूगल पे द्वारा रिवार्ड की राशि कम ज्यादा होती रहती है।

Refer में आपको invite पर click करना होगा इसके बाद आप इस link को अपने दोस्तों में व्हाट्सप या Telegram से भेजते है। जब कोई इस लिंक से google pay download करता है और login करता है तो आपको 201रूपये और आपके दोस्त को 21 से 51 रूपये तक मिलते है।
यह राशि बदलती रहती है।

3# गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

गूगल पे ऐप में आपको बहुत से गेम मिल जायेंगे जैसे लूडो इसके जैसे और भी है। आप इन गेम्स में भाग ले कर के पैसे कमा सकते हैं। आप जब google pay को open करते है तो आपको यह आसानी से मिल जायेंगे।

4# प्रोमोकोड द्वारा रुपए कैसे कमाए

Google pay से यदि आप प्रोमो कोड डालकर आप शॉपिंग करते हैं तो आपको अच्छा डिस्काउंट दिया जाता है। इस तरह भी फायदा मिलेगा।

Final Lines: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

उम्मीद है दोस्तों आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद रहा होगा। आज हमने देख की Google pay se paise kaise kamaye इसके आलावा हमने यह भी देखा की आप इसे कैसे पैसे भेज सकते है। मैं आपके लिए ऐसे ही जानकारी देता रहूँगा।

Thank You

»  Top Best ऑनलाइन बिजनेस ideas
»  CHAT GPT क्या है in Hindi और इससे पैसे कैसे कमाए
»  Quora से पैसे कैसे कमाए? आसान तरीके
»  घर बैठे ONLINE INTERNET से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
»  Chingari App क्या है? | Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *