Guest Posting क्या है? इसके क्या-क्या फायदे हैं?

What is Guest Post

आज के लेख में आपको पता चलेगा Guest Post Kya Hai? क्या आप एक new blogger हैं तो आप जरूर चाहेंगे की आपकी अपनी website या ब्लॉग कम समय में Google में Rank करें। तो फिर आपको अपने website के लिए quality backlinks तैयार करनी होंगी।

इसके लिए आपको Guest Post की जरूरत होगी। इस लेख मे, मै आपको Guest Post kya hai और उससे related सभी जानकारी दूंगा ।

अगर आप एक Blogger हैं और अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink बनाना चाहते हैं तो Guest Post सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन बहुत सारे नये ब्लॉगर नहीं जानते हैं कि Guest Post Kya Hai, Guest Post कैसे करें, एक अच्छी Guest Post कैसे लिखें, इसके फायदे हैं। इस लेख में आपको इन सभी सवालो के जवाब मिलेंगे।rg

Table of Contents

Guest Post क्या है?

आसान भाषा में जैसे आप किसी दूसरे के blog पर कोई post submit करते है इसके बाद उस blog का मालिक या owner आपके द्वारा submit की गयी post को अपने blog पर publish करता है। तो आपकी पोस्ट उस ब्लॉग के लिए Guest Post कहलाती है।

Guest Post एक ऐसा article या post है जो किसी दूसरे blogger के blog post पर लिखा जाता है| मतलब जब आप अपने blog पर लिखते हैं तो वह “post” कहलाता है लेकिन जब आप किसी दूसरे के blog पर लिखते हैं तो वह “guest post” कहलाता है|
ये बिल्कुल free में होता है|

बहुत सारे bloggers ऐसे हैं जिन्हें ठीक से नहीं पता होता की Guest post क्या है अगर आप नए blogger हैं और आप ज्यादा wait नहीं करना चाहते और आप चाहते है की जल्दी ही traffic आना start हो जाये। तो guest post बहुत अच्छा तरीका है।

प्रभावी Guest Post रणनीतियाँ तैयार करना

आपको प्रभावी तरीके से अपनी Guest Post की रणनीतियां तैयार करनी होंगी। इसके लिए आप गूगल या Chat GPT का या किसी बड़े ब्लॉगर का सहारा ले सकते है। आप उनको Note कीजिये जिससे की आप आसानी से वह सब कर सके। जब आप किसी चीज की रणनीति तैयार करते है तो आप इसमें अच्छे तरीके से आगे बढ़ने लगते है।

** Guest Post SEO के फायदे | Benefits of Guest Posting

सबसे अच्छा high quality backlinks बनेगी और जैसे जिससे आपकी website या blog जल्दी rank करने लगेगी। और कुछ फायदे देख लेते हैं।

#1 _ ** High-Quality Backlinks

सबसे बड़ा इससे high Quality Backlinks (एक तरह से Do Follow) बन जाती है।

#2 _ ** Traffic

दूसरा इससे आपको हमेशा Traffic मिलता है जो Referral होता है

#3 _ ** Relation

इससे दूसरे bloggers के साथ relationship अच्छी बनती है

#4 _ ** Blog Brand

अगर आप अपने blog या website को बड़ा या ब्रांड बनाना चाहते है तो क्युकी इसे आपका traffic अच्छा बनता है, और Google का trust भी बनता है और आपका ब्लॉग एक ब्रांड की तरह निखरता है

Guest Post क्यों जरूरी है

Guest Post करने से आपको high quality backlinks मिल जायेंगी। SEO के लिए guest post इसलिए important है क्योकि इससे Off Page SEO में सबसे ज्यादा फायदा होता है।

इसके अलावा अगर आपको blogging करते हुए काफी time हो गया है और आपकी website Google के rank नहीं कर रही, तो आपने website या blog
की rank को guest post के जरिये सुधार सकते हैं|

** _ Guest Post कैसे करें (How to do Guest Post)

अपने सोचा की मुझे गेस्ट पोस्ट करनी हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान दीजिये

  • अपने blog के Niche या topic के Related ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करें.
  • अगले blog की Authority अच्छी होनी चाहिए
  • अपने ब्लॉग की लिंक को पहले या दुसरे पैराग्राफ में रखें, क्योंकि लिंक article में जितना ऊपर होता है इतना अच्छा होता है.

Guest Post कैसे लिखें (How to Write Guest Post)

लेख से आप समझ गए होंगे कि Guest Post Kya Hai और गेस्ट पोस्ट कैसे करें. अब देखे की इसे कैसे लिखे। जिससे accept और publish जल्दी हो.

Guest Posting Kare
Guest Posting pic

#1 _ ** High Quality And Meaningful

जब आप guest post लिखें तो वह Post High Quality का हो और meaningful होना चाहिए | आपकी लिखी post को काफी सारे visitors पढ़ने वाले है तो उसमें spellings और grammatical गलती जितनी कम ही अच्छा है.

वरना हो सकता है अगला blogger आपकी Guest Post को Accpt ही न करे. वरना आपकी इमेज ख़राब हो सकती है।

#2 _ ** भाषा (Language)

आपका ब्लॉग जिस भाषा में लिखते हैं उसी भाषा वाला अगला ब्लॉग होना चाहिए जहां गेस्ट पोस्ट करें.

#3 _ ** SEO-Friendly

आपका post SEO Friendly भी होना चाहिए | मतलब आप जो keywords को check करें। SEO friendly guest post लिखने से इससे post पर organic traffic आने के chances भी बढ़ जायेंगे|

#4 _ ** Add Images And Videos

जब आप guest post लिखें तो उसमे 2 या 3 images जरूर add करें | क्योकि images video से post काफी अच्छा लगता है। यार अपने कोई दुकान खोली है तो जितनी अच्छी देखेगी उतने लोग ज्यादा आएंगे बिलकुल वैसे ही।

Image और Video के इन दोनों के combination से आपका guest post एकदम perfect बन जायेगा|

#5 _ ** Guest Post में शब्द (Guest Post Word Count)

शब्दों का ध्यान रखना भी जरुरी है, क्योंकि Guest Post में Minimum Word Count का एक Criteria देते हैं. अधिकतर High Authority वाले ब्लॉग में देखा है कि वे 1200 या 1500 से कम शब्दों वाले गेस्ट पोस्ट को स्वीकार नहीं करते हैं.

#6 _ ** Keyword Research करें (Keyword Research)

Keyword Research अच्छे से करें क्योकि ये आपके SEO के लिए भी अच्छा रहेगा। जब आप Guest Post के लिए लिख रहे हो उसे कितने लोग इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं, उस पर ट्रैफिक कितना है।Competition कितना है।

उच्च प्रभाव वाले Guest Post तैयार करने की Skill का अनावरण: सफलता के लिए रणनीतियाँ

आप जब कोई भी गेस्ट पोस्ट लिखते है तो आप सबसे पहले तो उस लेखक से संपर्क करेंगे। इसके बाद में आप उसे कहेंगे की आपको एक गेस्ट पोस्ट लिखनी है और इसके लिए उनकी कोई Fee है तो वह वो आपको बता सकते है। जब वह हाँ कर दे तो आप उनसे chat या फ़ोन के साथ बात करके किसी चयनित कीवर्ड पर पोस्ट लिख सकते है।

**अतिथि पोस्टिंग खेल में महारत हासिल करना: प्रभावी आउटरीच और जुड़ाव के लिए Tips

आपको इसमें निश्चित रूप से ही महारत हासिल हो सकती है। जब आप कुछ भी काम करते है तो महारथ धीरे धीरे ही आती है। आप जितना अच्छा पोस्ट लिखेंगे उतना ही आपके लिए यह एक High Quality का Backlink के रूप में काम करेगा।

दूसरे शब्दों में High Quality Backlink यही होता है।

बेहतर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए अतिथि पोस्टिंग का लाभ उठाना

आप या कोई भी अपनी ऑनलाइन उपस्तिथि के लिए और इसके साथ ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Guest Posting को काम में ले सकते है। यह आपके लिए अच्छा विकल्प भी साबित हो सकता है।

 **बैकलिंक्स से परे: ऑनलाइन Visibility के लिए गेस्ट पोस्टिंग की क्षमता को अधिकतम करना

Backlink के रूप में तो यह आपके लिए अच्छा काम करेगा ही इसके साथ जब कोई किसी दूसरे ब्लॉग को पढ़ेगा तो वहां पर आपके बारे में भी जानेगा। जिससे यह पता चलता है की यह पोस्ट किस लेखक ने लिखा है। किसी भी गेस्ट पोस्ट में लेखक के रूप में उस लेखक का पता होता है।

**ब्रांड बिल्डिंग के लिए अतिथि पोस्टिंग: एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए रणनीतियाँ

आप अपने लिए ब्रांड बिल्ड करना चाहते हो तो गेस्ट पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प या रास्ता है जिससे आप एक अच्छा ब्रांड बिल्ड कर सकते है। जैसा मैंने आपको पहले भी कहा है की आप एक रणनीति बनानी होगी।

**आधुनिक SEO में गेस्ट पोस्टिंग का विकास

आप Targeted गेस्ट पोस्ट के साथ अपनी SEO रणनीति को आगे बढ़ाएं। बैकलिंक्स को सुरक्षित करने और अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को बढ़ाने के लिए High Quality Content का फायदा उठाना होगा। जितना अच्छा आपका कंटेंट उतना High Quality का Backlink होगा। रणनीतिक अतिथि पोस्टिंग, ट्रैफ़िक ड्राइविंग, building authority और ब्रांड पहचान को बढ़ावा देना इसके माध्यम से अपने फील्ड में सार्थक संबंध विकसित करना होगा।

**परिवर्तन: बढ़िया SEO प्रदर्शन के लिए Guest Posting रणनीतियों का आधुनिकीकरण

आप जब भी गेस्ट पोस्ट लिखते है तो आप अपनी गेस्ट पोस्टिंग रणनीतियों को आधुनिक बनाकर, बेहतर दृश्यता या visibility और एल्गोरिदम को अपनाकर डिजिटल परिदृश्य में आगे रहना होगा। आज के गतिशील एसईओ वातावरण में अपने गेस्ट पोस्ट के प्रभाव को अधिकतम करने के लिए नवीन दृष्टिकोण को शामिल करना होगा।

Guest Post की website/प्लेटफ़ॉर्म कैसे ढूंढें

बहुत आसान है. Google कब काम आएगा। कुछ तरिके जो आप करेंगे

#1 _ **Top Blogs की list तैयार करें

Google पर जाइये वहां पर search कीजिये कौन कौन सी ऐसी वेबसाइट है जहां पर Guest Post Accept करती है

#2 _ **Guest Post वाली websites/Platform को follow करें

जो Guest Post को Support करती हो ऐसी website को follow कीजिये .

FAQ: Guest Post

मुझे कैसी website पर guest post नहीं लिखना चाहिए?

एक आपको blog के niche से अलग niche पर लिखने वाले bloggers के blog पर guest post नहीं लिखना। और दूसरा low authority वाली site उस पर भी guest post नहीं लिखें|

Guest Post के बाद क्या सावधानी करनी चाहिए?

जो guest Post आपने लिखा है उसे किसी दूसरी जगह Social media आदि पर publish नहीं करना है| क्योकि उस guest post पर पूरा अधिकार website owner का ही होगा|

आपके लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *