भारत की 5 सबसे अच्छी सस्ती Web Hosting कंपनी

India Ki Sabse Achchi Best WordPress Web Hosting

By Praveen Kalyan


आप ब्लॉगर या वेब डेवलपर है और भारत में रह रहे है। तो आप जरूर इंडिया की बेस्ट होस्टिंग को या तो जानते होंगे या इसको ढूंढ रहे होंगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा की सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौनसी है और आपको किस कंपनी का चयन करना चाहिए।

मैं अपने कुछ सालो के अनुभवो के साथ और मैंने जिनके अंतर्गत काम किया है, उन्हें इस क्षेत्र में काफी 10 – 15 सालो का अनुभव रहा है। इसके आधार पर मैं आपके लिए कुछ बेस्ट अच्छी वेब होस्टिंग कम्पनीज की लिस्ट बताता हूँ।

आप सिर्फ किसी कंपनी से होस्टिंग सिर्फ इसीलिए नहीं खरीद सकते क्युकी उसकी कीमत कम है। इससे भी जरुरी यह है की उसका प्रदर्शन कैसा है और उसका आपके लिए समर्थन (Support) कैसा है।

भारतीयों के लिए वर्डप्रेस होस्टिंग प्रदाताओं के एक समूह का परीक्षण करने के बाद, मैंने अंततः अपनी सूची को सात सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग सेवाओं तक सीमित कर दिया, जो मेरा मानना है कि भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त हैं।

अपने भारत देश में आपको होस्टिंग खरीदनी है तो आपके लिए हमने कुछ टेस्ट करने के बाद, जो सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग कंपनियों की List बनाई है आप इसे देख सकते है।

यहाँ  (INDIA) पर आप जब भी होस्टिंग ख़रीदे तो आपको इन चीजों पर अपना ध्यान देना चाहिए।

  • Speed
  • Server की Location
  • सुरक्षा
  • ग्राहक या आपकी सहायता
  • Price कीमत

Top 5 WordPress Web Hosting Companies in India – भारत की 5 सबसे अच्छी Web Hosting कंपनियां

NUMBER

WEB HOSTING

1

Bluehost India

2

Hostgator.in

3

A2 Hosting

4

Hostinger India

5

Kinsta

»  Blogger Vs WordPress in Hindi कौनसा चुने और अच्छा है

»  Website Kya Hai | वेबसाइट क्या है

»  Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाये

 COMPARISON TABLE

Web HostingPriceFree DomainSupportStorage
Bluehost INDIA$4.79 – $19

Live Chat + Phone100MB to   Unlimited
Hostgator.in$3.75 – $5.00

Now ✅

Live Chat + Phone 10GB to 40GB
A2 Hosting$2.99 – $40.00

Chat + Phone100GB to Unlimited
Hostinger INDIA₹129 – ₹699

Live Chat 100GB to 200GB
Kinsta$24 – $300.00

Live Chat10GB to 60GB

1. Bluehost India

Web होस्टिंग कम्पनिया क्या करती है यह आपकी वेबसाइट के जितने भी Content या सामग्री है उसके लिए इंटरनेट पर जगह देती है। जिससे आपकी वेबसाइट का content या Data यहाँ पर सुरक्षित रहते हैं।

Bluehost एक अंतर्राष्ट्रीय डोमेन रजिस्ट्रेशन और वेब होस्टिंग कंपनी है।
इतना ही नहीं यह दुनिया में टॉप वेब होस्टिंग की जितनी भी कम्पनियां हैं उनमे से आती है। इसमें आपको फ्री डोमेन भी मिलेगा जो की एक साल के लिए होगा।

Bluehost IndiaWeb Hosting
Bluehost India

इसके आलावा भी आपको काफी कुछ मिलता है। जैसे की फ्री SSL सर्टिफिकेट, स्टोरेज आपको अच्छा खासा मिल जायेगा, अनलिमिटेड bandwidth आपको मिलेगी।

अगर आप अभी अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर रहे है या अपनी नई वेबसाइट शुरू करना चाहते है तो यह आपके लिए है।

2. Hostgator.in

HostGator यह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर United State में है। इस कंपनी में 1000 से ज्यादा लोग काम करते है तो यह निश्चित ही कोई छोटी मोती कंपनी नहीं।

यह कंपनी Web services, Cloud services की सेवाएं प्रदान करती हैं। यह कंपनी INDIA में भी अपनी सेवाएं देती है। यह सुरक्षित और भरोसेमंद कंपनी है।

Hoatgator Web Hosting Shehindi
Hostgator Hosting

इसके कुछ shared Hosting Plans भी है जैसे – STARTER PLAN, BABY PLAN है जो की सिर्फ ₹79 / महीने से चालू हो जाता है जब आप इसे 5 साल के लिए खरीदते है। इसके आलावा इसमें सुपर फास्ट साइट एक्सेस है।

यहाँ भारत में आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, , बैंक ट्रांसफर, नेट बैंकिंग और PayPal का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. A2 hosting

आपके लिए एक और अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी में से है A2 Hosting . इसमें आपके लिए Offer सिर्फ – $1.99 प्रति माह से शुरू होता होता है। इसमें आपको Storage 100GB से शुरू होकर Unlimited तक मिलता है।

A2hosting Web Hosting
A2 Hosting

सभी Plans में आपको फ्री SSL Certificate मिलता है, आपकी सहयता के लिए Phone, E-Mail, Live Chat मिलेगा, CDN मुफ्त में मिलता है। Subdomain आपको Unlimited मिलते है, आपको बैकअप मिलता है। कुल मिला कर यह सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी में से है।

4. Hostinger India

आपके लिए एक और अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी में से है A2 Hosting . इसमें आपके लिए Offer सिर्फ – $1.99 प्रति माह से शुरू होता होता है। इसमें आपको Storage 100GB से शुरू होकर Unlimited तक मिलता है।

Hostinger India Web Hosting
Hostinger India

सभी Plans में आपको फ्री SSL Certificate मिलता है, आपकी सहयता के लिए Phone, E-Mail, Live Chat मिलेगा, CDN मुफ्त में मिलता है। Subdomain आपको Unlimited मिलते है, आपको बैकअप मिलता है। कुल मिला कर यह सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी में से है।

5. Kinsta

KInsta यह भी एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनियों में से है। जब बात kinsta की आती है तो यह आपकी वेबसाइट को काफी तेजी और सुरक्षा प्रदान करती है। आपकी वेबसाइट के लिए Center यहाँ पर दिल्ली और मुंबई में है। इससे यह पता चलता है की लोगो को अपनी वेबसाइट के लिए अत्यधिक गति मिलेगी।

Kinsta Web Hosting
Kinsta Hosting

अगर आपकी वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है। तो यह कंपनी उसे ठीक करने का काम भी करेगी। इस कंपनी का headquarter Los Angeles, California, United States .में है। इस कंपनी में लगभग 350 लोग काम करते है। Kinsta यह कंपनी 128 देशों में क्लाउड होस्टिंग को प्रदान करता है।

 

अपने भारत में वर्डप्रेस होस्टिंग की लागत कितनी हो सकती है?

यह लागत महीने के ₹100 से ₹700 तक।

भारत में वर्डप्रेस के लिए कौनसी होस्टिंग का उपयोग करना चाहिए?

भारत में वर्डप्रेस के लिए कौनसी होस्टिंग का उपयोग करना चाहिए? यह कोई निश्चित नहीं बता सकते है। क्युकी यह पूरी तरह से आपकी जरुरत पर ही निर्भर करता है।

Conclusion: India Ki Sabse Achchi Web Hosting 

उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल India Ki Sabse Achchi Web Hosting आपके लिए फायदेमंद रहा होगा। वेब होस्टिंग में सबसे अच्छे ग्राहक सहायता के लिए, अच्छी गति के लिए मैं Bluehost ही उपयोग में लेता हूँ। बाकि आपकी जरूरतों के आधार पर ही निर्भर करता है। अगर आपका बजट कम है तो आप किसी और कंपनी को भी देख सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *