Niche Blogging Vs Multi Blogging क्या है ब्लॉग के लिए Niche चुने

Niche Blogging Vs Multi Blogging

By Praveen Kalyan


आप ब्लॉग शुरू कर रहे है तो आपके सामने Niche Blogging Vs Multi Blogging का नाम जरूर आएगा। यह एक जरुरी फैक्टर भी है, आपके ब्लॉग के लिए। आज के आर्टिकल में हम niche blogging और Multi Blogging के बारे में बात करेंगे।

आज के समय जब हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहा है तो आपको भी इस क्षेत्र में काम करना चाहिए। यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा। ब्लॉग एक ऐसा तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है क्युकी ब्लॉग्गिंग यह पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए की ब्लॉग्गिंग कैसे करे। आप इस आर्टिकल में यह बहुत ही अच्छे से समझ जायेंगे। ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Niche को चुनना है। अब आपके मन में आएगा की क्या यह जरुरी है।

जी यह बहुत ही जरुरी है, क्युकी आखिर आपका लक्ष्य इससे पैसे कामना ही है। इशलिये आप ऐसा Niche (मतलब टॉपिक) को चुने जिससे आपको ज्यादा फायदा हो।

आज के पोस्ट में आपको Niche Blogging और Multi Blogging के बारे में पता चलेगा तो शूरु करते है।

Blog क्या है

मैं कोशिश करुगा की आसान भाषा में आपको बता सकू। ब्लॉग और वेबसाइट ये लगभग एक जैसे ही होते है। इनमे मुख्य अंतर यही होता है की ब्लॉग में आप रोजाना अलग अलग Content डालते है लेकिन वेबसाइट में आप एक बार कंटेंट लिखते है और लम्बे समय तक आप इसमें बदलाव नहीं करते है।

ब्लॉग को कोई एक आदमी भी काम में ले सकता है लेकिन वेबसाइट मुख्यतः कंपनी द्वारा भी काम में लिया जा सकता है। आपको इससे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ सकते है।

»  ब्लॉग क्या है
»  ब्लॉग वेबसाइट में अंतर क्या है

Website क्या है

क वेबसाइट web-page का और इससे related Content का संग्रह (Collection) होता है। इसको Domain Name से जाना जाता है। इसको एक web server पर प्रकाशित किया जाता है.

आपको इससे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है।

»  वेबसाइट क्या है

Niche Blogging क्या है

Niche Blogging क्या मतलब क्या होता है, शायद आपके मन में यह आये क्युकी मेरे मन में तो यह सवाल जरूर आया था, जब मैंने इसके बारे में सुना था। चलिए देखते है

सबसे पहले हम यह देखते है की Niche का मतलब क्या होता है। आसान भाषा में Niche का मतलब होता है Topic .

अच्छी Blogging Niche क्या है?

देखिये देखिये !! आप इस बात को समझिये की अच्छी Blogging Niche क्या होती है। आसान भाषा में वही होती है जिसमे आपको फायदा होता है चाहे वह पैसा हो या आपका interest.

देखिये आप ब्लॉग बनाओगे तो यही आपका मुख्य लक्ष्य होगा की आप कैसे ज्यादा पैसे कमा सकते हो। बात रहती है इंटरस्ट की तो जब आप पैसे कामने लग जाओगे तो इंटरस्ट अपने आप बन जायेगा।

लेकिन फिर भी आप एक बार देख लीजिये की आपका इंटरस्ट किस क्षेत्र में है। इसके पीछे वजह है की आपको इस ब्लॉग्गिंग में थोड़े दिनों तक काम नहीं करना है। यहाँ एक लम्बे समय तक काम करना है, ठीक है !! तो इशलिये आपको अपनी रूचि की तरफ ध्यान देना चाहिए।

ऐसा नहीं हो की आपने अपना ब्लॉग तो शुरू कर दिया लेकिन फिर आपको अच्छा न लगे।

Niche blogging के फायदे

इसमें कुछ मुख्य फायदे यह है की –

1. जब आप Niche Blogging करते है इसमें आपके सामने एक ही Topic के बारे में लिखते है। ये वो Topic होता है जिसमे आपकी रूचि या Interest है। इशलिये आप इसमें मजे मजे में बहुत सारे Post लिख सकते है। वो भी लम्बे समय तक !!

” जब आप वह करते हो जिस क्षेत्र से आपको प्यार है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता “

2. इसमें आपको Targeted Traffic मिलता है।

इसका मतलब यह होता है की आपके ब्लॉग में वही लोग आते है, जो लोग उसी Topic के बारे में सर्च कर रहे है जिसमे अपने ब्लॉग लिखा है।

Multi Blogging क्या है

ऐसे ब्लॉग में क्या होता है की – इस ब्लॉग के अंदर एक Topic या Niche के बजाय आप या कोई भी बहुत सारे Topic पर Article लिखे होते हैं|

इसे ही Multi Niche Blog के नाम से जाना जाता है।

Multi-niche blogging के फायदे

सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप इसमें बहुत सारे Topic पर Post लिख सकते है जिससे आप ज्यादा Keyword पर अपने ब्लॉग Post लिख सकते है।

अपने Blog के लिए Best Niche कैसे चुनें?

आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Niche चुनना बहुत ही जरुरी है क्युकी यह आपके करियर और आपके ब्लॉग की सफलता के लिए भी बहुत ही जरुरी है। देखिये मैंने बार बार आपसे कहा है और अब वापस कहता हूँ की आपका मुख्य लक्ष्य इससे पैसे कामना ही होगा क्युकी ज्यादातर लोग इसी लिए ही बनाते है।

आपको अपने ब्लॉग Niche चुनने के लिए यह कुछ point ध्यान में रखिये –

1. सबसे लाभदयक Topic जिसमे आपको ज्यादा CPC (Cost Per Click) मिलता है।

2. Traffic – यह लगभग सभी क्षेत्रो में या टॉपिक में आ ही जाता है।

3. Interest – यह आपके सफलता में चार चाँद लगा देगा।

Bottom Line – Niche Blogging Vs Multi Blogging

तो दोस्तों आज के इस टॉपिक में आपको मैंने Niche Blogging Vs Multi Blogging के बारे में अच्छे से बताया है। काश यह आपके लिए फायदेमंद रहे। इसके साथ ही आप ब्लॉग बनाये और अच्छे पैसे बनाये।

आप अपना ब्लॉग कौनसे Niche में बनाये –

मेरी राय यह है की आपको Single Niche में ही अपना ब्लॉग बनाये। इसके पीछे वजह है की Google के एल्गोरिथ्म के हिसाब से आपकी site या ब्लॉग अच्छे से रैंक करेगा।

Wish You All The Best Thank You

2 thoughts on “Niche Blogging Vs Multi Blogging क्या है ब्लॉग के लिए Niche चुने”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *