Off Page SEO क्या है कैसे करे – Stepwise सब कुछ

Off Page SEO Kya Hai

Off Page SEO Kya Hai                                                              By Praveen Kalyan


आपको आपकी website को Google (Search Engines ) में रैंक कराना है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का अच्छे से SEO करना होता है। इसमें एक है अपना On-Page SEO और एक Off-Page SEO .

आज हम आपको Off-Page SEO के बारे में बात करेंगे। तो चलो

•  आसान भाषा में अगर एक वेबसाइट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट पर होता है तो वह उस वेबसाइट का एक Backlink होता है।

मान लीजिये की मेरी वेबसाइट का link आपकी वेबसाइट पर है और आपकी तरफ से Do Follow Link मिलता है। तो इस Do Follow Link से मेरी वेबसाइट पर Link Juice पास होता है। इस तरह कोई भी उस link पर click करता है तो वो सीधा मेरी वेबसाइट पर आएगा।

» On-Page क्या है SEO Friendly कैसे लिखे?

Off Page SEO क्या है – What Is Off Page SEO In Hindi

Off-Page SEO हम करते है क्युकी इससे हमारी website की रैंकिंग Google SERP ( Search Engine Result Page) में बढ़ती है।

इस SEO में हम अपनी website पर काम नहीं करते है। बल्कि आप अपनी website को अलग अलग प्लेटफार्म पर लिंक करते है। जिससे कोई भी उस link पर क्लिक करे तो वो सीधा आप के website पर आये।

Off-Page SEO इसका मतलब Off the Web Page जा कर SEO करना होता है . 

तो इसमें अपने को यही करना होता है की जो बड़ी वेबसाइट है मतलब जिनकी Authority ज्यादा है। वहां से Backlink के जरिये हम User ले कर आने है। इससे हमारी website की Authority भी बढ़ेगी साथ में रैंकिंग। इसका result मिलेगा की ज्यादा लोग हमारी website पर आएंगे।

अगर आपकी website का link high authority वाली website पर नहीं है या मिल रहा है तो आप किसी दूसरी वेबसाइट या प्लेटफार्म पर जा कर, जिनकी authority जयादा नहीं है वहां पर भी Link लगा सकते है। यह भी अच्छा रहेगा।

लेकिन जितना ज्यादा high authority वाली वेबसाइट पर ही link होंगे उतना अच्छा आपके लिए होगा।

Off Page SEO करना क्यों जरुरी है – Importance

मान लीजिये आपका ऑफ़िस है। अब आपके Office पर बड़ी -बड़ी Companies के लोग, उनके CEO आ रहे है। तो इससे आपके चारो तरफ Office की value बढ़ेगी।

ठीक इसी प्रकार जब आपकी website पर बड़ी – बड़ी Authority वाली Website से Link आ रहे है। तो इससे Google की नजर में आपकी वेबसाइट की value बढ़ेगी और Google पर आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी।

Off-Page SEO का Target

इसका Main Target यही होता है की जो अलग-अलग website या platforms है वहां से हमारी website पर traffic आ सके। जिससे हमें या हमारी website को फायदा हो।

Off Page SEO कैसे काम करता है

Off-Page SEO कैसे काम करता है यह भी आसान है। अब जैसे मान लीजिये की आपकी website का link मेरी website पर है और मैंने इस LINK को Do Follow कर रखा है।

Do Follow में क्या होता है की जब आप किसी link को do follow करते है तो Google के बोट्स उस लिंक से आपकी website पर आते है। और आपकी website को देखते है। इससे google (Search Engines) को यह लगता है की मेरी website आपकी website को recommend कर रही है।

जिससे मेरी website से आपकी website पर link juice पास होता है। इसका फायदा वही होगा की आपकी site की औथोरिटी बनेगी।

Off Page SEO कैसे करे | Off Page SEO Activities in Hindi

Link Building:

जो आपके Niche या Topic से सम्बंधित website है। वहां से High quality backlinks लेना. यह ऑफ-पेज एसईओ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये बैकलिंक सर्च इंजन को संकेत देते हैं या बताते है कि आपकी Content अच्छा और भरोसेमंद है।

Social media:

आपको Social media पर भी active रहना होगा। जिससे की आपके followers बड़े और आपके content को बढ़ावा या value मिले। अपनी सामग्री को बढ़ावा देने, फ़ॉलोअर्स बनाने और सामाजिक साझाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रूप से संलग्न रहें। ये Social signals, indirectly आपकी search engine rankings को प्रभावित कर सकते हैं।

Guest blogging:

आपको reputable websites के लिए guest posts लिखने है। यह न केवल बैकलिंक्स बनाने में मदद करता है बल्कि आपको अपने क्षेत्र में एक authority के रूप में भी स्थापित करता है।

Content marketing:

आपको ऐसे Content बनाने है जो की high-quality वाली और साझा (share) करने के योग्य हो। Infographics, Video, Images अपने Blog Post में डालिये जिससे आपका Content Unique हो।

Photo Sharing

आप जब कोई Blog post लिखते है तो उसमे जपो image आपने काम में ली है। उन images को आप कुछ अच्छी website पर upload कर सकते है। जैसे Pinterest, Flickr, Picasa और भी है।

इससे ज्यादा लोग उसे share भी करेंगे जिससे और लोग आपकी website पर आएंगे।

Video Marketing

आपने जैसे कुछ Video बनाये है उनको आप YouTube पर डालिये। जिससे लोग आपकी website पर आएंगे ये सबसे अच्छा तरीका है।

Bottom lines: Off Page SEO Kya Hai

ऊमीद है मेरा यह आर्टिकल Off Page SEO kya hai अच्छा लगा होगा और फायदेमंद होगा। आपने देखा की कैसे हम off page SEO करे, इसके अलग अलग तरीके हैं। अगर आपको फिर भी कुछ हो तो आप हमे Comment के जरिये पूछ सकते हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *