Online Business ideas in hindi ( ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज भारत में ): इसके आलावा पुरे विश्व में Digital market का अनुमान 2026 तक $786.2 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। Google पर हर दिन 8.7 बिलियन search होते है।
पूरी दुनिया में Internet का उपयोग करने वाले लोगो में INDIA दूसरे नंबर पर आता है। Information and Broadcasting Ministry के सचिव ने कहा कि भारत में 600 मिलियन लगभग 60 करोड़ लोग smart phone का उपयोग करते है।
India में digital marketing काफी तेजी के साथ फ़ैल रहा है। वर्तमान समय में Digital marketing से अच्छा कोई क्षेत्र नहीं है।
आज जैसे जैसे निजीकरण हर क्षेत्र में हो रहा है तो नौकरियां बहुत ही कम हो गयी है। आज के समय बहुत से युवा बेरोजगार से परेशान है। इस सब के लिए अगर वो digital market में आते है तो बहुत ही अच्छा scope है।
यहां पर आप सब के लिए कुछ ऐसे ही Online business के ideas है जिनसे आप अपना करियर शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको किसी office की जरूरत नहीं है ना ही किसी दूकान को किराये पर लेक कर अपना कारोबार शुरू करने की।
ऑनलाइन बिजनेस क्या होता हैं?
Online Business जब आप कोई भी ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाते है तो ये सब ऑनलाइन बिज़नेस के अंदर आता है। ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें के बारे में मैंने इस आर्टिकल में बताया है।
ऑनलाइन बिजनेस के लिए किन बातों का ध्यान रखे?
» इसमें आपको निरंतर काम करना होता आप रुक नहीं सकते। क्युकी इससे आपकी रैंकिंग गिर जाएगी।
» इसमें आप अपने admin के नाम और पासवर्ड का ध्यान रखना होता। वरना आपकी site हैक हो सकती है।
» अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है। तो आपको अपने Site की loading speed check करते रहना है। आपको पता होना चाहिए की आप कैसे अपनी site की page loading speed सही करे।
ऑनलाइन बिजनेस Idea कौन सा है Best Famous Online Business Ideas in Hindi
यहाँ पर कुछ Online Business ideas in hindi है जो आप देख सकते है।
YouTube चैनल बनाये
आप अगर अपने videos बना सकते है। तो आपके लिए सबसे सही platform YouTube रहेगा। आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। YouTube पर चैनल कैसे बनाना है इसके लिए YouTube पर ही Tutorial देख सकते है।
Freelancer फ्रीलांसर
आपको कोई भी Skill आती है तो आप Freelancing भी कर सकते है। अगर आपके पास कोई skill नहीं तो आप सीख लीजिये। आप इससे भी बहुत सारा पैसा कमा सकते है। Skill सिखने के बाद आप Upwork की official site पर कर आप काम प् सकते है
Blogging
ब्लॉग्गिंग यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। ब्लॉग्गिंग से आप महीने के लाखों रूपये कमा सकते है। वो भी घर बैठे।
इसके लिए आपको दो चीजे चाहिए। एक Domain name चुनिए और एक Hosting लेनी पड़ेगी।
सबसे पहले आप अपना Topic चुनिए की आप कोनसे topic पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है। जाहिर सी बात है आप ऐसा topic चुनेंगे जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा।
» ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे How to Start Blogging in Hindi
» BLOG कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023?
» हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये | TOP Best Hindi Blog Niche
» Top 10 most famous Blogger of INDIA in hindi कौन है भारत के 10 बड़े ब्लॉगर 2023
वेबसाइट डिज़ाइन
वेब डिज़ाइन इस बात की योजना या काम है जिसमे आप वेबसाइट की डिज़ाइन करते है की वो दिखने में कैसी होगी या काम में कैसे ली जायेगी। इसमें भी आज के समय काफी स्कोप है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट
एक ई-कॉमर्स वेबसाइट एक ऐसी साइट होती है। जो वास्तविक real product (उत्पादों) और सेवाओं को ऑनलाइन व्यापार करने की शक्ति देती है।
Business कैसा भी हो सकता है। इससे लेन-देन विश्व व्यापी वेब पर विश्व के प्रत्येक स्थान पर किए जा सकते हैं। आसान भाषा में जैसे अमेज़ॅन Amazon का नाम आपने सुना होगा।
ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरू करना एक और बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है।
ऑनलाइन टीचिंग
अगर आपको पढ़ना पसंद है तो आप ऑनलाइन बच्चो को पढ़ा सकते है। इसमें भी बहुत scope है। इसमें आगे चल कर अपनी App भी बना सकते है जिसके द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है।
Affiliate Marketing
Online पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीके की बात करे वो है एफिलिएट मार्केटिंग। इस Affiliate Marketing में आपको किसी company का product बेचना होता है बदले में वो आपको comission देती है। यही affiliate marketing है।
Affiliate Marketing आप ब्लॉग से भी कर सकते है अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आप इसे Social Media से भी कर सकते है।
Content Writing
Content Writing से आप अच्छा पैसा बना सकते है। मेरी एक Friend जो एक महीने का 30,000 रूपये कमा रही है। इसके लिए आपको पहले कुछ ब्लॉग पर जा कर उनके ब्लोग्स पढ़िए और उसी सीखिए की content कैसे लिखते है। इसके बाद आप Upwork पर आपने अकाउंट बना कर किसी भी कंपनी से job पा सकते है।
Application बनाना
कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स ऐप डेवलपमेंट (App Development) में डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) करवाते हैं. इनमें दो से तीन महीने में यह कर के आप सीख सकते है।आज के दौर में ऐप डेलपमेंट (App Development) उभरता हुआ करियर है.
भारत में करीब 700 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं. ऐसी स्थिति में अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए ऐप्स डेवलपर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. भविष्य में Internet के user और भी बढ़ेंगे और इस क्षेत्र में काफी पैसे भी है।
हैण्डमेड चीजों को बेचें ऑनलाइन
आप कुछ भी बनाते है चाहे वह पेंटिंग, या कोई भी घरेलु चीज हो उससे आप ऑनलाइन बेच सकते हो। आप ebay पर बेच सकते है।
वीडियो एडिटिंग
वीडियो को एडिटिंग करना चाहते हैं, तो इसका तरीका काफी सरल है।
सबसे पहले आपको किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड या इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी। उसके बाद एप को ओपन करें और उसके बाद आपको वीडियो को सेलेक्ट करना होगा। आप इससे भी बहुत पैसे कमा सकते है
Ques
ऑनलाइन बिजनेस किन यंत्रों के साथ शुरू कर सकते हैं?
• Business शुरू करने के लिए मुझे किस प्रकार की इंटरनेट सेवा और उपकरण की आवश्यकता होगी?
• आपकी इंटरनेट सेवा तेज़, विश्वसनीय होनी चाहिए और हमें हो सके तो 24/7 ग्राहक सेवा प्रदान करनी चाहिए।
• आपक लैपटॉप और डेस्कटॉप या दोनों की आवश्यकता है? क्युकी यह आपके काम को ही आसान बनाएगी।
• आपका यह निवेश बहुत ही जरूरी है लैपटॉप में, डेस्कटॉप में, अच्छे Internet speed में, अपने वेबसाइट बनाने में।
कौन सा online business सफल है?
इनमे से affiliate marketing, drop-shipping, e-commerce business.
Final Lines:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल टॉप बेस्ट ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज | Top Famous Online Business Ideas पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगे तो share कर सकते है हमे बहुत काम आएगा।
Thank You