Online Business क्या होता है ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें

What is Online Business in Hindi? How to do Online business? Online business Kya Hota Hai?

By Praveen Kalyan


मैंने Business तो सुना था, लेकिन आजकल ये Online Business Kya Hota Hai , क्या मैं ये कर सकता हूं, आपके सारे जवाब इस आर्टिकल में है। आप मोबाइल चलाते है तो आपने देखा होगा आजकल सब कुछ – जैसे की कोई भी product या आपको सब इंटरनेट पर मिल जाता है। ये सब कुछ Online Business के अंदर आता है।

आपको जैसे कपडे लेने है या खाने की चीजे, मोबाइल कोई भी सामान अच्छी कीमत पर आप आसानी से ढूंढ और आर्डर कर सकते है। बस यही Online Business है।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है? (What Is Online Business In Hindi)

आसान भाषा में हम जब भी internet पर अपना बिज़नेस शुरू करते है। इसी को Online business कहते है। इसे दूसरे शब्दों में इसे E- Business भी कहते है।

आज के समय सबसे ज्यादा value, Digital Market की है। वर्तमान समय में हम घर बैठे भी आसानी से पैसे कमा सकते है। मैं इससे थोड़ा बहुत पैसे कमाने की बात नहीं, बल्कि बहुत सारा पैसा कमाने के बात कर रहा हूँ।

ये आसान है। हाँ सुनने में ये बहुत मुश्किल लग रहा होगा। पर आप जब भी कोई काम करने लग जाते है। तो वो आ ही जाता है। क्या आपको पहले Bike चलनी आती थी !! नहीं। पर जब आप वो काम करते है तब ही आता है।

ऑनलाइन बिज़नेस से हमको बहुत सुविधाएं भी मिलती है। मैंने पहले भी अपने आर्टिकल में कई बार ये बार ये बात कही है की ये पैसे कमाने का Smart तरीका है।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है परिभाषा – Definition

Internet की मदद से किया जाने वाला बिज़नेस Online Business कहलाता है। इसमें हम Product का लेन देंन करते है और मुनाफा कमाते है।

खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें? 2024

Online Business कोई अलग चीज नहीं है। आप जो भी काम Online करके पैसे कमाते हो वो Online business की category में ही आता है। चाहे वह वेबसाइट या ब्लॉगिंग, Affiliate Marketing, Freelancing, E-Marketing ये सब जो भी ऑनलाइन बिज़नेस में आता है।

अब आपको पता चल गया होगा की ये Online business kya hota hai

कुछ भी शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में जितना हो सके, उतना पता लगाना चाहिए। उस चीज या बिज़नेस का भविष्य कैसा है और सब कुछ। बिलकुल इसी तरीके से आपको ये पहले Online Business के बारे में सारी जानकारी लीजिये।

हमने यहां पर अच्छे से बताया है की आप घर पर बैठे आसानी से कैसे अपना Online Business शुरू कर सकते है। इसमें आपको जो जानकारी अच्छी लगे वो ले लीजिये।

बिज़नेस का क्षेत्र या Topic चुने

आपको एक बिज़नेस शुरू करना है। तो सबसे पहले आप एक Topic या क्षेत्र का चुनाव करना होता है, सबसे पहला कदम होता है। इसके बाद में ही आप उस क्षेत्र में अपनी प्लानिंग करेंगे।

उदाहरण के लिए आपको ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करना है Fashion के ऊपर। तो आपने यह क्षेत्र चुना है।

आपका पहला लक्ष्य होगा की आपको बिज़नेस से ज्यादा पैसे मिले। तो आपको ऐसा ही क्षेत्र चुनना है जो ज्यादा profitable हो।

आजकल लोग कहते है की आपकी Skill जिस चीज में है, वही चीज शुरू करे। मैं आपको बताना चाहूंगा, की कोई भी पहले से skill सीख के नहीं आता। आपको skill सीखनी पड़ती है।

ज्यादातर लोग बोलते है की हमारे पास तो कोई skill नहीं है। तो मेरा ये कहना है की आप सिख लीजिये कितना टाइम लगेगा 3-4 महीने बस इतना समय आप दे दीजिये।

हाँ पर ये जरुरु है की आपकी interest वाली चीज या बिज़नेस Topic अगर आपने चुनी है तो आप long term तक Enjoy करते करते काम काम कर सकते है।

डोमेन Register करें

Domain का मतलब आपके Business का नाम। उदाहरण के लिए जैसे आपने अपना बिज़नेस का Topic या क्षेत्र Cricket चुना है। तो आपके वेबसाइट का डोमेन नाम कुछ ऐसा होगा – www.cricket.com

इसमें आपके डोमेन का नामcricket ” है और ” .com ” को Extension / TLD (Top Level Domain) बोलते है।

Step 1: Domain Register करने से पहले आप आपको डोमेन नाम का चयन करना है। पहले आप डोमेन नाम की एक लिस्ट बना लीजिये। उसमे से एक नाम का चयन कर लेना है। फिर आप Domain को register कीजिये।

»  डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें

इसके लिए आपको डोमेन रजिस्ट्रार (मतलब जो company डोमेन नाम देती है ) को चुनाव कीजिये।

»  7 सबसे सस्ते और BEST डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023

Web Hosting खरीदें

आपको अब Web Hosting को खरीदना है। हाँ आपको फ्री में वेब होस्टिंग देने वाली कंपनी से होस्टिंग नहीं खरीदनी है।

कुछ बेस्ट web hosting कंपनी

  Hostgator
  Bluehost
  Digital Ocean

आपको YouTube पर कैसे Web Hosting ख़रीदे इसका Tutorial मिल जायेगा।

अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Design करें

आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत ही साफ और देखने में अच्छी होनी चाहिए। क्युकी अगर आपकी वेबसाइट का look जितना अच्छा होगा उतना ही देर कोई User आपकी वेबसाइट पर रुकेगा।

इससे आपकी वेबसाइट का Bounce Rate भी कम होता है। Bounce rate का कम होना अच्छा है ज्यादा होना खराब है। अगर आपकी वेबसाइट का bounce rate ज्यादा है तो Google site की रैंकिंग कम कर देगा।

»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे 2023
»  Affiliate Marketing in Hindi क्या है व कैसे करें
»  Top 10 most famous Blogger of INDIA भारत के 10 बड़े ब्लॉगर 2023

सर्च इंजन से ट्रैफिक (Organic Traffic)

जितना अच्छे से आप अपनी site का SEO करेंगे। Google उतनी ही आपकी रैंकिंग को अच्छे से करेगा। इससे आपकी साइट Google SERP में ऊपर आएगी।

Social Media का उपयोग करें

अपने ब्लॉग या website को promote करने का सबसे अच्छा तरिज=का है। Social Media आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं।

यह बहुत ही अच्छा तरीका इसे नजरअंदाज न करे। आप Social media से Affiliate Marketing भी कर सकते है। ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस करने के फायदे और नुकसान

फायदे – Online Business Kya Hota Hai

»  सबसे अच्छी बात यह की आप अपने परिवार के साथ रह कर काम कर सकते है।

»  Online business में, ऑफलाइन बिज़नेस की तुलना में ना के बराबर पैसे लगते है। ऑफलाइन तरीके से बिज़नेस शुरू में लाखो रुपये लग जाते है। वही आप ऑनलाइन बिज़नेस में बस कुछ 3-4,000 रूपये में ही आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा।

»  इस बिज़नेस को आप जरूरी नहीं है की एक ही जगह से करे आप कहीं से भी कर सकते है।

»  इससे आप passive income भी कर सकते है।

नुकसान

इसमें आप ज्यादा आराम नहीं कर सकते है। आज के समय इसमें competition ज्यादा है पर आप इसे आसानी से सीख़ सकते है।

 

Final Line:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल Online Business kya hota hai | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे शुरू करें पसंद आया होगा। अच्छा लगे तो share कीजिये।

इससे अपने यह भी जाना की social media को काम में ले कर आप पैसे भी कमा सकते है। इसके साथ ही ज्यादा customer भी बना सकते है।

Thank You

»  CHAT GPT क्या है in Hindi और इससे पैसे कैसे कमाए 2023
»  घर बैठे ONLINE INTERNET से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके 2023
»  Quora से पैसे कैसे कमाए? आसान तरीके 2023
»  BHIM App से पैसे कैसे कमाए 60,000₹/महिना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *