Personal Blog Meaning In Hindi – पर्सनल ब्लॉग क्या है

Personal Blog meaning in Hindi

Personal Blog Meaning In Hindi                                   By Praveen Kalyan


Hello!! दोस्त अगर आपके मन में है Personal Blog क्या होता है, Personal Blog Meaning इसका मतलब क्या है , क्या इससे पैसे कमाए जा सकते है, इसके फायदे क्या है? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

दोस्त आप अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए है या अपने कभी ब्लॉग नहीं बनाया है। लेकिन अब आप ब्लॉग कैसे बनाये यह सोच रहे है वो भी Personal Blog और आपको यह नहीं पता की personal blog कैसे बनाते है तो इसकी जानकारी आपको मिलेगी।

आप जब भी Internet पर यह सर्च करते है की Online पैसे कैसे कमाए तो यहाँ पर आपको Blog के बारे में जरूर पता चलेगा। आप भी नया ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है।

Personal Blog क्या होता है : Personal Blog meaning in Hindi

»  Personal blog उस ब्लॉग कहते है। जिसमे कोई अपने personal अनुभवों और विचारों को लिखता है, यही उसका Niche होता है। इसके अलावा किसी और Topic पर नहीं लिखता है।

»  पर्सनल ब्लॉग में blogger अपनी life के बारे मे, अपनी उपलब्धियों के बारे में, अपनी रुचियों और उनके शौक के बारे में बताता है। इन सब के बारे में बताता है। ऐसे कुछ इनके विषय होते है। तक किसी भी विषय पर हो सकते हैं।

Personal Blog क्यों लिखते है

इसके बहुत से कारण हो सकते है जिससे कोई अपना Personal ब्लॉग लिखते है।

कोई Personal ब्लॉग का उपयोग एक डायरी की तरह भी कर सकता है। इसके अलावा अपने दोस्तों या परिवार वालो को अपने Life के बारे में अपडेट रखने का एक तरीका हो सकता है।

इसका उपयोग कोई ऐसे भी कर सकता है की जैसे कोई business man है वो अपने Ideas और experience को दुनिया को बताना चाहे या इस का उपयोग ऑनलाइन फॉलोअर्स बनाने के रूप में भी किया जा सकता है।

Personal Blog से पैसे कैसे कमा सकते हैं

Personal Blog Hindi में पैसे कमाने के कई तरीके है जिनसे आप महीने में लाखों रूपये भी कमा सकते है। यहाँ पर कुछ तरीके बताये गए है ,इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

Google Adsense

काफी Ad Network है जिससे की आप अपने blog में लगा करके पैसे कमा सकते है। पर इनमे से सबसे best जो Ad network है। Google Adsense है।

अपने जैसे नया blog बनाया इसके बाद आपको कुछ Article लिखने होते है करीब 35-40 इसके बाद आपके blog पर traffic आने लगता है। जैसे आ[को लगे किआ आपके blog पर दिन के 50-60 visitor आ रहे होते है। इसके बाद आप Google adsense में apply कीजिये।

इसके बाद adsense अपने ads दिखता है कोई User इस पर Click करता है तो उसके पैसे मिलते है

TIP – Google adsense के लिए आपको अपने Blog पर किसी भी तरह का copy किया हुआ content नहीं रखना है

Affiliate Marketing

इससे आप अपने blog के द्वारा कर सकते है और यह पैसे कमाने का सबस तरीका है। कुछ bloggers affilliate marketing से महीने के लाखों रूपये कमा सकते है।

आपको affiliate program join करना है और आपको एक link देंगे जिसे आपको अपने blog में लगाना है। कोई उस link के द्वारा कोई चीज खरीदता है तो उसे company पैसे देती है।

»  Affiliate Marketing क्या है कैसे करें।

अपनी E-BOOK बेचना –

आप अपने experience और अपने knowledge के अनुसार अपनी एक E – Book को बेच कर रूपये कमा सकते है। इसके आलावा आप उसे Amazon पर भी आप अपनी Book को बेच सकते है।

Personal Blog कैसे बनाएं

Personal Blog Meaning

आपको अपन Blog शुरू करना है तो आप इसके लिए Blogger और WordPress इन दोनों में से किसी पर भी ब्लॉग बना सकते है।

मेरी राय यह है की आप अपना ब्लॉग केवल और केवल WordPress पर ही बनाइये। क्युकी इसमें आपको ज्यादा Customization भी जयादा मिलता है।

»  Blogger और  WordPress में अन्तर

Hosting और Domain Name खरीदना

Domain

आपको अपने Blog के लिए domain खरीदना होगा। domain मलतब की आपके blog का नाम। यह बहुत ही जरूरी है। क्युकी भविष्य में इसी नाम से आपके ब्लॉग को जाना जायेगा।

»  डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें
»  7 सबसे सस्ते और Best डोमेन रजिस्ट्रार हिंदी में 2023

Hosting

इसके बाद आपको Hosting खरीदनी होगी। Hosting यह एक server होता है जिसमे आपकी ब्लॉग का सारा data होता है। यह आपको सस्ती और fast खरीदनी होती है।

इन दोनों को खरीदने के बाद आपको इनको आपस में connect करना होता है। यह एक आसान process होती है।
आप अगर इन दोनों को एक जगह से खरीदते है तो इसको आपस में connect नहीं करना होता है।

आपको Blog बनाने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें – Blog Kaise Banaye

Personal Blog के फायदे

»  इससे आप पैसे कमा सकते है
»  आपके followers भी बढ़ते है जिससे आप लोकप्रिय बभी होते है
»  इसमें एक से अधिक niche या topic भी हो सकते है इसे multiniche blog भी कहते है

Personal Blog व Professional Blog में अन्तर क्या है

Personal Blog पर्सनल ब्लॉग में बहुत सी Niche हो सकती है और आप इन बहुत से niche पर काम भी कर सकते है तथा इसे किसी एक व्यक्ति द्वारा भी चलाया जा सकता है।
Professional Blog इसमें ब्लॉग किसी कंपनी द्वारा चलाया जाता है। इसमें किसी कंपनी की प्रोडक्ट के बारे में Review दिए जाते हैं और उसकी जानकारी दी जाती है।

Bottom Lines : Personal Blog meaning in Hindi

दोस्तों आपको मेरा आर्टिकल Personal blog meaning in Hindi कैसी लगा। उम्मीद आपके लिए यह Personal Blog meaning फायदेमंद रहा होगा। इसमें हमने देखा है की आप कैसे अपना personal ब्लॉग बना सकते है, इसके फायदे क्या है?
इसके अलावा What is personal blog – Personal blog in Hindi में आप पैसे कैसे कमा सकते है। professional blog और personal blog के बिच अंतर को भी देखा। Share और जो पढ़ रहे है उन्हें

Thank You

»  Benefit of Blogging in Hindi टॉप 7 फायदे
»  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है
»  Blog Kya Hota Hai 
»  हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये
»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे

7 thoughts on “Personal Blog Meaning In Hindi – पर्सनल ब्लॉग क्या है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *