Personality Development In Hindi हर जगह करे सबको इम्प्रेस इन Tips से

Personality development in Hindi

By Praveen Kalyan


Personality Development in Hindi आपकी पर्सनॅलिटी का मतलब इससे है की – आप कैसे किसी से बात करते है, आपके बात करते वक्त बोलने का तरीका, आप कैसे खड़े होते है, खाने पीने का तरीका। कोई भी जब किसी से मिलता है तो वह अपनी पर्सनलिटी के हिसाब से बात करता है।

आपकी personality अच्छी है तो लोग आपसे मिलना चाहेंगे, आपसे बात करना चाहेंगे आपसे आकर्षित होंगे। अगर personality अच्छी नहीं है तो आपकी छवि ख़राब होती है।

व्यक्तित्व (Personality) क्या है?

हम किसी भी इंसान के व्यक्तित्व को देख कर ये भी पता सकते है की यह व्यक्ति किस प्रकार का है और किस प्रकार का इसका व्यवहार होगा।

“हम सब में कोई न कोई खासियत होती है कोई न कोई कमी – अच्छाई होती है। हम सब एक दूसरे से अलग है। सब का व्यवहार अलग अलग होता है. इन तरह के सारे गुणों को व्यक्तित्व (personality) कहते है। व्यक्ति के आचार-विचार, व्यवहारऔर गतिविधियों में किसी इंसान का व्यक्तित्व (Personality) झलकता है।”

Personality Development in Hindi

आज के समय सब लोग चाहते है की उनकी personality अच्छी हो। ताकि सब लोग उनसे इम्प्रेस हो सके, यह हर क्षेत्र में काम में आता है। चाहे वह School या College या आप कोई Business कर रहे हो

अगर आप Business कर रहे है और आपका personality अच्छा है तो इससे आप एक कामयाब business man बन सकते है।

Communication Skills and Personality Development in Hindi

Communication Skill – दोस्त ये एक ऐसी Skill है जिससे आप अपनी life को बदल सकते है। इसके आलावा आप Business अपना career इन सब में काफी फायदा ला सकते हो।

Smile – आप जब भी अनजान आदमी से पहली बार बात कर रहे होते हो तो। अगर आपने सीधा जा कर नहीं बोलना है की मेरा नाम है ये वो।

आपको अपने चेहरे पर एक smile लानी है उसके बाद अपने आप का परिचय दे या introduce करे। इस smile से एक positivity आती है एक भरोषा होता है। अगले को भी और खुद को भी। इससे आप जो बोलते है उसमे भी सुधार time to time आता रहता है।

आप कोशिश कीजिये की अपने आप को Mobile के अंदर record करकरे बार बार देखिये।

पर्सनैलिटी डिवेलप कैसे करें

यहाँ पर आपको अपने Personality के लिए क्कुह tips बताये है।

पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के महत्वपूर्ण Tips

अपने ड्रेसिंग सेंस को Best बनाये

आप जो कपडे पहने हो वो भी आपको साफ सुथरे होने चाहिए। एक अच्छा look लगन चाहिए आपके अंदर। काफी लोग अजीब से कपडे पहनते है। जिससे लोगो में एक आकर्षण नहीं पैदा होता है।

अपने लुक्स पर भी ध्यान दें

आपने अपनी saving की है अपने बालो को अच्छा रखना, अच्छे कपडे और एक smile के साथ बात करनी है। जिससे आपका Look बहुत अच्छा लगेगा।
इससे आपकी personality अच्छी लगेगी।

खुद की तुलना किसी से न करें

आप बातचीत के दौरान अपनी खुद का comparison किसी से ना करे। किसी को ये ना बताये की मैं उससे कैसे अच्छा हूँ या बेहतर हूँ। हमेशा सबकी तारीफ करे। आपको बस अच्छा बोलना है। इसके आलावा जब किसी से बात करे तो positive और motivation लेन के जैसी बात करे।

बॉडी लैंग्वेज

आप जब भी जैसी से बात करते हो तो आपको हमेशा अपने हाथो को fold करके बात नहीं करनी है। इसके साथ ना ही आपको अपने हाथो को पीछे की तरफ नहीं रखना है। हाँ आप अपने हाथो को थोड़ा सा बात करते वक्त move कीजिये गा।

Be Energetic

आपको एक energy के साथ बात करनी है ऐसा नहीं की आप थके थके किसी से बात कर रहे हो। अगले को ये लगाना चाहिए की हाँ आप उनसे बात करने में दिलचस्पी के रहे हो।

कॉन्फिडेंस को बढ़ाएं

आपको किसी से बात करते वक्त confident भी रहना है। जब आप confidence से बोलते हो तो अगले के पास भी एक positive power जाता है। इससे आपको future में भी फायदा मिलेगा।

Bottom Lines: Personality Development In Hindi

दोस्तों आपको मेरी post Personality Development in Hindi कैसी लगी. आज हमने देखा की कैसे हम अपनी communication skill को अच्छा बना सकते है। कैसे हमको बातचीत करनी चाहिए।

» आप सब कुछ Positive सोचें। सबके बारे में
» आपको Eye Contact रख कर बात करनी है
» एक Smile अपने चेहरे पर रखिये
» ज्यादा over ये सब नहीं करना
» दुसरो से प्यार से बात करनी है
» हाथो को पीछे या आगे fold नहीं करना है।
» थोड़ा सा हाथो को move करवाइये

Thank You

» घर पर पढ़ने का टाइम टेबल कैसे बनाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *