Sitemap क्या है | कितनी तरह के होते है और कैसे बनाये

What is sitemap and how to make a html and xml sitemap

By Praveen Kalyan


Sitemap Kya Hai : आपने नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाई और एक नए blogger है तो आपने ये जरूर सुना होगा की हमको अपनी Website का Sitemap Submit करना चाहिए। ये सच में बहुत Important है। इस पोस्ट में, मैं Sitemap Kya Hai, Sitemap क्यों जरूरी है और कैसे करते हैं। दो प्रकार के साइटमैप पर चर्चा करूँगा – XML साइटमैप और HTML साइटमैप। मैं आपको बताऊंगा की इसके लाभ क्या हैं। फिर, मैं आपको दिखाऊंगा कि वर्डप्रेस में XML और HTML दोनों साइटमैप कैसे बनाए जाते हैं।

“हमको अपने ब्लॉग की रैंकिंग पहले पेज लानी है तो हमको SEO को अच्छे से करना होगा और जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO करते है तो, अपनी वेबसाइट की Sitemap सबमिट करनी होती है। जब हम अच्छे से proper तरीके से Sitemap सबमिट करेंगे तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ेगी।”

आपने अपने WordPress ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा content बनाया, लेकिन आपको ये सब करने का फायदा जब ही मिलेगा. जब आपके इस content को search engines या लोग देख या खोज पाएंगे। लोग आपके content को पढ़ेंगे तभी तो google की नजर में आपके content की value बढ़ेगी। Sitemap का काम ये है की ये search engines को आपके blog या website पर जितना भी content है उसका नक्शा देता हैं।

मैप की खोज: ये क्या हैं?

आप ज्यादा सोच में ना पड़े, आसान भाषा में देखते है की जैसे हम कहीं पर भी जाते है तो हमें गूगल मैप का सहारा लेते है। बस बिलकुल यह भी कुछ ऐसा है।
जब गूगल के क्रॉलर किसी वेबपेज आते है तो उनके लिए एक मैप की तरह ही काम करते है, इससे क्रॉलर को पता चलता है की आपकी साइट किस बारे में है, अपने जो जानकारी दी है वह किस बारे।

Sitemap
Sitemap: Wikipedia

Sitemap क्या है: विभिन्न प्रकार के मैप

Sitemap ये एक File होती है जिसमे आपके वेबसाइट के सारे Pages का एक Proper List होता है।

Sitemap जैसा की नाम से पता चल रहा है – SITE का MAP, जब आप Car से कहीं जाते है तो आप Google Map का सहारा लेते है ये आपको सारा रास्ता दिखाता है बिलकुल वैसे ही SITEMAP है, ये आपकी Website का MAP है जिसमे Website के Pages, Post, Categories, Images, Videos कितने हैं और कहाँ है ये सब Google (Search Engines) को दिखता है।
Pages, Post, Categories, Images, Video Proper ये सारी चीज़े एक फाइल में होती है इसे ही Sitemap कहते है।

अगर आप अपनी वेबसाइट को Top पर Rank करना चाहते है तो Sitemap जरूर बनाये 

Sitemap कितने प्रकार के होते है | Types Of Sitemap in Hindi

Sitemap 2 तरह के होते है:

XML Sitemap
HTML Sitemap

#1_ **XML Sitemap क्या है What is XML Sitemap in SEO

XML Sitemap ये एक File है जो XML Format में होती है। इसमें वेबसाइट के सारे Pages का List होता है। इसे Search Engine के लिए ही बनाया जाता है। जिसके मदद से Search Engine के Crawler वेबसाइट को प्रॉपर तरिके से Crawl और Index कर पाए।
XML Sitemap आपकी वेबसाइट के सभी content के बारे में search engine को बताने देता है। ये आपकी वेबसाइट के सभी content के URL की एक List है।

आसान भाषा में जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है की जैसे आपको Car से Delhi जाना है और आपको रास्ता पता पता नहीं है तो फिर आप कैसे पहुंचोगे।
ऐसे में आप Google Map का सहारा लेते है,जिससे Google Map आपको सारा रास्ता दिखायेगा और आप वहां पहुंच जाओगे।

बिल्कुल वैसे ही, अब सर्च इंजन को हमारी वेबसाइट के pages, Post इन सबको पढ़ना है, crawl करना है। तो हम हम सर्च इंजन को एक Map (वेबसाइट का Map) देते है। जिसमे सारे पेजेज का List या Map होता है। जिससे की Search Engines आसानी से आपकी वेबसाइट के किसी भी पेज को ढूंढ पाए और क्रॉल कर पाए, जिसे XML Sitemap कहते है।

अब जैसे अपने को Delhi जाना था और रास्ता हमको पता नहीं था तो Google Map की मदद ली और जल्दी Delhi पहुँच गए। लेकिन अगर हम Google Map की मदद न ले कर, किसी से पूछ कर या अपने हिसाब से जाते तो अपन पहुंच तो जाते पर अपने को ज्यादा Time लग जाता।

ऐसे ही अगर हमने अपनी website का Sitemap Submit नहीं किया। तो Google आपकी Website को Crawl तो करेगा, लेकिन इसमें हो सकता है आपकी वेबसाइट जल्दी Crawl न हो।

तो हमको XML Sitemap Submit करनी है ताकि हम Search Engines को एक मैप को दे सके जिससे website अच्छे तरिके से Crawling और Indexing कर ले।

#2_ **HTML Sitemap क्या है What is Sitemap HTML in Hindi

HTML Sitemap ये User या visitor के लिए बनाया जाता है। HTML Sitemap ये User या visitor को आपकी वेबसाइट पर content खोजने में मदद करता है। HTML Sitemap आपकी वेबसाइट पर एक Page है जिसे User या visitor द्वारा आसानी से नेविगेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

HTML साइटमैप में आपके सभी Content के Link शामिल होते हैं। इससे User आसानी से आपके वेबसाइट के किसी भी Content को या Category के Topic को या Page को ढूंढ सकता है।

इसमें वेबसाइट के सारे महत्वपूर्ण Content होते है। जिससे यूजर आसानी से किसी भी Link पर क्लिक करके देख सकता है। Specially HTML Sitemap यूजर के लिए बनाया जाता है। HTML Sitemap ये ज्यादातर वेबसाइट के Footer में बना होता है।

आपने बहुत सारी वेबसाइट के Footer में Links देखे होंगे ये Sitemap HTML होता है। SEO में भी काफी फायदा होता है।

**अपना स्वयं का मैप बनाना: साइटमैप बनाना

देखते है की WordPress में Sitemap कैसे बनाएं?  XML और HTML दोनों को

**अपना स्वयं का मैप बनाने के Step (साइटमैप)**

WordPress पर XML Sitemap कैसे बनाये

WordPress पर वेबसाइट है तो कुछ SEO Plugins है इनके मदद से आप Sitemap बना सकते है। आप इनको Time – Time पर Update करते रहे।
लगभग सभी WordPress के SEO plugins में डिफ़ॉल्ट रूप से XML sitemap बना सकते है।
कुछ SEO plugins जिससे आप XML sitemap बना सकते है

» Yoast SEO
» jetpack plugin
» rank math
» SEO Framework
» SEOpress

HTML Sitemap कैसे बनाये

आप WordPress में plugin के साथ एक HTML Sitemap बना सकते हैं। यदि आपकी साइट छोटी है तो आप एक पेज बना कर manually अपनी सभी content के link जोड़ सकते हैं। अगर आपकी साइट बड़ी है तो Simple Sitemaps Plugin का use कर सकते है।

Sitemap (मैप): साइटमैप क्यों महत्वपूर्ण हैं

  • आप अपनी वेबसाइट को ग्रो करना चाहते है। तो आपको SEO करना पड़ेगा। इशलिये अपने वेबसाइट का Sitemap बनाना है जब आप वेबसाइट का Sitemap   बनाते हो तो आपकी वेबसाइट का Proper तरिके से Crawling और Indexing हो पायेगा। आप अपनी Website का SEO कर रहे है तो उसमे Sitemap जरूर add करे।
  • इससे आपकी वेबसाइट Google में Rank करेगी, रैंक करेगी तो Organic Traffic आएगा और जब लोग या User आपकी Website पर आएंगे तो Sitemap HTML बनाने से उनको आसानी होगी की वो अच्छे से Navigate कर पाएंगे।

Conclusion: Sitemap Kya Hai

इस पोस्ट में अपने देखा की वेबसाइट का Sitemap क्या है, कितने type है, कैसे बनाये।
आप अपनी साइट को google में Top rank करवाना चाहते है तो आपको Sitemap बनाना बहुत जरुरी है। इससे आपकी वेबसाइट Top पर Rank करेगी और Organic Traffic आना शुरू होगा। उम्मीद है आपको समझ आया होगा। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर जरूर पूछे।

FAQ: Sitemap Kya Hai

FOR YOU

External Linking क्या है? कैसे करें और फायदे 2023

Internal Linking क्या है? कैसे करें और फायदे 2023

SEO क्या है और कैसे करते हैं? Updated

SEO में Stop Words 2024

Thank you so much !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *