Title Tag क्या है? SEO Friendly Title Tag कैसे लिखे?

What is Title tag or meta title in Hindi? Title tag kya hai ?kaise banaye?

By Praveen Kalyan


Hello दोस्तों Title Tag kya Hai?SEO Friendly Title Tag | SEO Friendly Title Tag kya hai in Hindi? आज के इस पोस्ट में हम देख्नेगे की Title Tag क्या है, इसको कैसे लिखे, इसकी SEO में Improtance क्या है और इसके बारे में सब कुछ।

Title Tag जिसको हम Meta Title के नाम से भी जानते हैं या इसे केवल Title भी बोल सकते है। हम On-Page SEO या SEO की बात करें तो इसमें ये जो Meta Title होते हैं या Title Tag ये कितने Important होते है ,आपको इस Post में पता चलेगा। जरूर पढ़े आपके लिए फायदेमंद होगा।  तो चलिए

Title Tag क्या है ? SEO Friendly Title Tag

Title Tag इसका उपयोग किया जाता है जैसे कोई Webpage या Post के Title को लिखने में किया जाता है। जब कोई Visitor या User इस Title को पढता है तो उसे आपके Blog Post के विषय के बारे में पता चलता है। ये एक HTML Element होता है

Google (Search Engine) का पेज जब खुलता है तो Google के इस page में Title Tag या Meta Title दिखता है। तो जाहिर है ये कितना Important है। जब Title Tag अच्छा होगा तो लोग उसे पढ़ेंगे फिर इस तरह से आपके Blog या Website पर ज्यादा traffic आएगा वो भी Organic Traffic आएगा।

सबसे पहले ये साफ़ करते हैं की, जब कोई User Google में कुछ search करता है तो उसके सामने एक पेज खुलता है जिसमे कई Website की List होती है। और यही पर हमारा Title Tag (इसे Meta Title भी कहते है) दिखता है। लेकिन जो Title हम Blog Post के ऊपर लिखते है वो Google के उस पेज पर नहीं दिखाई देता।

उदाहरण के लिए जैसे हमने Blog पोस्ट लिखा इसमें Blog Title लिखेंगे वो Blog Post के ऊपर दिखेगा और इसके बाद हमने Title Tag या Meta Title नहीं लिखा तो वो हमारे Blog Post का Title ही By Default से Title Tag (Meta Title) बन जायेगा और Google के पेज में दिखाई देगा।

HTML शीर्षक टैग को समझना

HTML शीर्षक में <h1> से <h6> को काम में ले कर के शीर्षक को परिभाषित किया जा है। इसमें H1 का सबसे महत्वपूर्ण टैग है ओर H6 सबसे कम जरुरी या महत्वपूर्ण है।

SEO Friendly Title Tag kya Hai?

जब हम Title Tag को लिख्नेगे और हमारा post वो Rank ही नहीं कर रहा है तो फिर क्या फायदा। इसी कारण से हमको Title Tag को SEO friendly लिखना होगा जिससे की वो Blog Post रैंक करे। इसे ही हम SEO friendly Title Tag कहते हैं।

SEO Friendly Title Tag को ऐसा होना चाहिए जो User को आकर्षित करे ,इसमें अपना Keyword भी होना चाहिए और इसको देख कर User हमारे Post के Content को समझ जाये की असल में इसमें इस Post किस बारे में है।

** SEO friendly Title Tag का महत्व/ क्यों जरूरी है

ये बहुत ही Important Factor है। SEO के Point of view से भी जरुरी है। Title Tag को किसी भी तरीके से नजरअंदाज करना काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है।
Keyword क्या है ?
चलिए समझते है- कोई भी आदमी जब Google (Search Engine) पर कुछ सवाल लिखता है। तो जो वो word लिखता है उसे ही Keyword बोलते हैं, बिलकुल आसान भाषा में।

इसी Keyword की मदद से हमरी website या Blog वो रैंक करती है। अगर हमने गलत Keyword लिखे जिनको कोई ढूंढता ही नहीं या कहें बहुत ही कम लोग Type करते है। तो ये तो बहुत बड़ी गलती keyword गलती है इससे हमरी Blog post रैंक नहीं करेगा। ऐसे ही keyword को हमको ढूँढना है और हमें अपनी Title Tag में लिखना है।

कुछ Point ध्यान में रखिये

»  Title Tag में अपना Keyword होना चहिये
»  Title Tag की लम्बाई।
»  Research किये हुए Keyword डालें।
»  Stop Word न हो
»  इससे हमारे post की Content के बारे में अगले को पता चले.

HTML टाइटल टैग

HTML Title Tag एक कोड है या कहें की कंप्यूटर भाषा है। उपयोग- वेब पेज के Heading के subject को बताता है जिससे यूजर को Webpage का subject या content का पता सके।

Title Tag and heading tags में अंतर

Title Tag या Meta Title ये दिखाई देता है जैसे Google पे कुछ आपने search किया फिर आपके सामने पेज आया जिसमे बहुत सारी वेबसाइट की list होती है जिसे SERP कहते हैं. इस पर Click करने के बाद आप Blog Post पर पहुँचते हैं।

जबकि Heading Tag वो Tag है जो Blog Post के ऊपर होता है जिसे हम H1 Tag भी बोलते हैं।

Title Tag (Meta Title) इसकी ideal length 50–60 characters है।
Heading Tag या H1 heading इसकी ideal length 60 characters

SEO-friendly Title Tag (Meta Title) कैसे लिखे?

SEO-friendly Title Tag (Meta Title) लिख्नने के कुछ तरीके है जैसे की –

SEO Friendly Meta Title
Meta Title

#1 _ ** Title Tag को छोटा और Relative रखें।

Title Tag (Meta Title) इसकी ideal length 50–60 characters है। इशलिये आपका Title ज्यादा बड़ा न हो वरना SEO Friendly नहीं होगा।
Title Tag भी आपके Topic या कहें की Blog Post के Topic से related होना चाहिए। उदहारण के लिए जैसा – आपका Blog Post ये SEO से Related है तो आपके Title को SEO से related ही कुछ लिखना चाहिए

इन दोनों चीजों को भी ध्यान में रखना है। जिसकी वजह से Rank पर असर पड़ेगा और आपकी Success में बाधा बन सकती है। ज्यादा पढ़ना भी User को अच्छा नहीं लगता और ये आकर्षक भी नहीं होता है।

#2 _ ** Focus / Main Keyword को Tag में जरूर रखें

आपका जो Focus या Main Keyword है जिस पर आप काम कर रहें है जिसे Blog में लिख रहे हैं उसको Title Tag में जरूर शामिल करें। ऐसा करना SEO के लिए अच्छा रहता है। लोगो को आपके Intent की जानकारी मिलेगी, लोजो को पता चलेगा आपका Content किस बारे में है। वो ये देखेंगे और Click करेंगे जिससे Traffic आएगा।

#3 _ ** Top Website को Check करना।

User कोई अलग तो नहीं आपके और मेरे जैसे ही हैं। आपको थोड़ा सा analysis करना होगा की लोग आखिर कैसा content पढ़ना चाहते है वो आखिर किस तरह के content को priority देते हैं।

इसके लिए आपको सबसे अच्छा तरीका ये रहेगा आप जो आपके Competitor Website हैं उनका ,उसके Title Tag (Meta Title) को check करें की वो कैसा लिख रहे है। किस तरह से लिख रहें हैं, तोडा Time लगाइये तोडा Work कीजिए और आपको Result मिलेगा

#4 _ ** LSI Keyword को शामिल कर सकते हैं।

आपन अपने Title में LSI Keyword को उपयोग में ले सकते हैं।

अब सवाल आता है की ये LSI Keyword है क्या ? LSI कीवर्ड ऐसे कीवर्ड को कहा जाता है जो Content के Focus(Main) Keyword से सम्बंधित Keyword होते हैं. इन LSI कीवर्ड का उपयोग करके हमरी Blog Post को SEO Friendly बनाया जा सकता है. LSI Keyword को शामिल कर सकते हैं। जिससे हमरी वेबसाइट Blog की रैंकिंग को Improve किया जा सकता है।

#5 ** Post के बारे में बताइये

आप कोशिश कीजिए की लोग या User समझ पाए या उनको ये पता चल आये हमारी Post में क्या है, हमने लिखा क्या है। आप Title से इसका hint दे सकते है

#6 ** Keyword Stuffing ignore करें

आप Keyword को अपने Title में लिखते हैं, इसी keyword की खोज भी आपने की होगी जिसे Keyword Research कहते हैं। जो keyword को आपने Title में लिखा है उसे बार बार Rpeat न करें। ये अच्छी Practice नहीं होती है इससे आपके user को अच्छा नहीं लगेगा।

#7 _ ** सोशल मीडिया के लिए विभिन्न शीर्षकों का उपयोग करें।

अपने Blog को ज्यादा आगे बढ़ने के लिए आपको सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। यहाँ पर आप अलग-अलग Title का उपयोग कर सकते है इनमे Keyword का भी उपयोग करें। यह आपके ट्रैफ़िक को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Title Tag कहाँ दिखाई देता है?

Google पर कुछ भी search करने पर page खुलता है जहां बहुत सारी Website की List होती है। यानि SERP( Search Engine Result Page) का Page.

Title Tag के लिए Tips Quick Review

Title Tag के लिए Tips Quick Review देख लेते हैं। जिससे आसानी हो Title Tag या Meta Title लिखने में आसानी हो।

»  आपको Keyword Stuffing नहीं करनी है।

»  Title Tag की length 60 करैक्टर हो।

»  Focus / Main Keyword होना चाहिए।

»  User को आसानी से समझ आये

»  Title Tag आकर्षित हो।

»  अच्छी Quality वाला हो

Title Tag  के क्या फायदे होते हैं?

आप Meta Title को अच्छे से लिखेंगे तो बहुत सारे फायदे है। जैसे की

»  ज्यादा लोग आपके Title Tag को देख्नेगे ओर Click करेंगे जिससे आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे लोगो को समझ आएगा तो वो उसे शेयर जरूर करेंगे जिससे आपके पास Organic Traffic आएगा। आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी।

»  ज्यादा Traffic से Google को आप पर Trust होगा और आपकी वेबसाइट को Top पर Rank करेगा।

»  Google को ज्यादा Trust होगा आपकी वेबसाइट पर की हाँ इसका Content अच्छा है।

»  Website Authority बनती है।

Final Word

उम्मीद है दोस्तों आज का पोस्ट Title Tag क्या होता है? (Title Tag kya hota hai in hindi ), Title Tag को कैसे लिखें ? पसंद आये, पसंद आये तो जरूर Share कीजिये।

Wish you all the Best Thank You

 

आपके लिए

»   BLOG कैसे बनाये 2023

»   AFFILIATE MARKETING क्या है

»   भारत के 10 बड़े ब्लॉगर 2023

»   ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं

»   BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाये

»   DOMAIN नाम क्या है

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *