Top Affiliate Marketers In India – भारत के बेस्ट Marketers

Top Affiliate Marketers In India

By Praveen Kalyan


Top Affiliate Marketers In India के बारे में जानेगे। इस लेख में एफिलिएट मार्केटर्स से सम्बंधित जानकारी आपको मिलेगी। जब आप एफिलिएट मार्केटिंग सीखते है तो इनके द्वारा बताई गयी बातों को आपको ध्यान में रखनी है जिससे आप सफल हों सके।

आपको एफिलिएट मार्केटिंग सीखनी है और इसमें अच्छे पैसे बनाने है तो आपको सही से मार्गदर्शन करने के लिए एफिलिएट मार्केटर्स से सीखना होगा। मेरी राय में आपको किसी ऐसे चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए जिससे की आप कोई महंगा कोर्स ख़रीदे।

आप यह सब कुछ फ्री में इंटरनेट से सीख सकते है। आज Internet से पैसे कमाने के बहुत तरीके है यह तरीका सबसे अच्छा और लाजवाब है। अभी Online से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकरी आपको इस लेख में मिलेगी।

देखिये आपको जितने ज्यादा लोग इंटरनेट पर जानेगे, उतना ही अधिक आपको फायदा होगा।

Affiliate Marketing क्या है

अगर आप इसे जानते है तो ठीक है। लेकिन आप अगर नए नए है तो सबसे पहले आसान भाषा में समझते है की यह क्या है। Affiliate Marketing में आप किसी कंपनी का कोई product बेचते है इसके बदले में कंपनी आपको पैसे (Commission) देती है। इसे ही कहते है Affiliate Marketing

आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है

इसमें क्या होता है, कम्पनीज अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए अपना अपना Affiliate Program चलती है जिससे उनके प्रोडक्ट की ज्यादा बिक्री हो सके। इन प्रोग्राम्स को कोई भी Join कर सकता है वो भी बिलकुल Free Of Cost.

अब सवाल है इसके लिए आपको क्या चाहिए। आपको इसके लिए चाहिए एक प्लेटफार्म जैसे या तो कोई ब्लॉग या वेबसाइट या फिर कोई सोशल मीडिया इनमे से कोई प्लेटफार्म होना चाहिए।

आपका दूसरा सवाल होगा की, Affiliate Marketing के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौनसा है। इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Blog

Affiliate Marketers क्या होते है?

जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग करते है इन्हे ही एफिलिएट मार्केटर कहा जाता है। आपको यदि इसको सीखना है तो आप सबसे पहले तो जितने भी Affiliate Marketer है उनको Follow कीजिए। वो जो आपको बताते है उसे आप सुनिए।

इसके बाद आपका सबसे अच्छा सोर्स है YouTube इससे आप फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सिख सकते है।

» 14+ Best Affiliate Programs In India

» Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग के लिए DA कैसे बढ़ाये। 

» Free ब्लॉग कैसे बनाये 2024 

Top Affiliate Marketers In India 2024

यहाँ मैंने Research करके आपके लिए एक List तैययर की है। Best Affiliate Marketers की आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी।

#1 _ Harsh Agarwal

यह एक इंजीनियर है इन्होने अपनी engineering की डिग्री Sharda University से ली इसके बाद उन्होंने एक कंपनी Convergys में एक इंजीनियर के तोर पर काम किया।

Harsh Agarwal Affiliate Marketer
Harsh Agarwal

यह एक Entrepreneur, Writer इसके साथ ही इनको SEO, WordPress व Business Blogging का काम बखूबी आता है और शौक़ीन है। इन्होने 2016 में Coinsutra की शुरआत की, इसके अंदर ब्लॉकचेन तकनीकों के बारे में जानने में मदद मिलती है। इनका ब्लॉग Shoutmeloud.com बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है।

#2 _ Amit Agarwal

इन्होने भी Engineering (IIT- Computer Science) की है। जब इन्होने सोचा की मुझे Blogging में करियर बनाना है तो इन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। 2004 में इन्होने में डिजिटल इंस्पिरेशन ब्लॉग लांच किया जिसमे सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप्स के बारे में सिखने को मिलता है। इनका ब्लॉग है Labnol जो की भारत में पहले नंबर पर आता है।

 

Founder/Owner: Amit Agrawal
महीने की कमाई : लगभग 68 लाख रूपये
Start किया साल: 2004
Topics कोनसे है : Tech Guides, How-to Guide
Income Source : Adsense, Blog Ads
Ahrefs Rank: 13,300

#3 _ Surjeet Thakur

सुरजीत ठाकुर यह काफी चीजों में विशेषज्ञ है जैसे की Entrepreneur, PPC expert (AdWords), digital marketer, CRO (conversion rate optimization) के expert भी है।

इनका अनुभव भी 15+ सालो से ज्यादा का है। यह ग्राहकों को Help करते है की वो लोगो को यूएक्स डिजाइन से सम्बंधित मदद बिज़नेस के बारे में मदद करते है।

Founder/Owner: Surjeet Thakur
Topics कोनसे है : PPC expert (AdWords), CRO (conversion rate optimization), Affiliate Marketer 150+ Project

#4 _ Kulwant Nagi

आप अगर Affiliate Marketing से जुड़े है या शुरु कर रहे है तो आपको इनके बारे में भी जानना चाहिए।  यह एक AffiliateBooster, AfflowSpark के साथ BloggingCage के Founder है। यह एक Blogger होने के साथ साथ एक International Speaker भी है।

Affiliate Marketing इन्होने 2012 में शुरू की थी।

इनकी कमाई की बात करे तो ये हर महीने इनकी आय 5 Digit में होती है। जैसा मैंने आपको बताया की ये International Speaker है, इन्होने IIT Kharagpur, जोश टॉक्स, Digital Masters Conference में अपने भाषण दिए।

#5 _ Pradeep Chopra

अपनी List में अगले मार्केटर Pradeep Chopra है। इनको इस Industry में 16+ से ज्यादा सालो का अनुभव है। इनकी शिक्षा की बात करे तो यह भी Engineer (IIT-Delhi) है। Digital Vidya के यह Co Founder है।

Digital Marketing इनका Passion है. Digital Vidya इसमें अभी तक 35,000 से ज्यादा लोगो को ट्रेनिंग की है।

#6 _ Pritam Nagrale

List के अगले पायदान पर Pritam Nagrale है। इनका Passion AI और Digital Marketing है ये दुसरो को भी इस क्षेत्र में आगे लाने के लिए Dedicated है। इन्होने एक Interview के दौरान कहा था की इन्होने 2005 से हजारो students को Train किया है।

यह Digital Marketer, Blogger और Affiliate Marketer है। ये Moneyconnections blog के Founder है। इन्होने Computer Engineering की है।

#7 _ Sorav Jain

अब हम Sourav Jain की बात करते है। यह Digital Marketer है इसके साथ ही यह शिक्षा में Engineer है। इन्होने अपने आकर्षक काम के लिए बहुत सारे Award भी जीते है। इन्होने Best Digital Marketing Professional का Award भी जीता है।

#8 _ Pradeep Kumar

Pradeep Kumar यह भारत के बहुत ही जाने मने Affiliate Marketer और blogger है। ये Hellbound Bloggers के Founder भी है इसके अंदर ये Blogging से सम्बंधित Tips और Tricks बताते है। इसके Digital Marketing को शुरू करने से पहले Software Engineer के पद पर काम करते थे।

यह Search Engine Optimization, Content Marketing और Social Media Marketing में Expert है।

#9 _ Umer Qureshi

Umer Qureshi यह एक अच्छे Entrepreneur है। इन्होने केवल Young Age में ही 8 Figure का Online Business बनाया है। अगर हम वर्तमान की बात करे तो Umer हर महीने के $3000 से अधिक कमाते है। इनकी कमाई के कई Source है जिसमे Affiliate Marketing, Google AdSense.आदि है।

Bottom Line: Top Affiliate Marketers In India

उम्मीद है दोस्तों आपके लिए यह लेख Top Affiliate Marketers In India फ़ायदेमंग रहा होगा। ये ऐसे Marketers है जो की महीने के लाखों रूपये कमा रहे है।

आपके लिए कुछ Points …

>> आप फ्री में Affiliate Marketing सिखिएगा
>> आपको Guide करने के लिए यह Marketers है। यह अपने social media प्लेटफार्म या अलग अलग जगह आपको गाइड करंगे
>> तीसरा Source आपके लिए है YouTube

FAQ –

 

Thank You !! Wish You All The Best

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *