Video Edit कैसे करे | विडियो एडिटिंग अगले 5 मिनट में करें

Video editing kaise kare

By Praveen Kalyan


Video editing kaise kare: दोस्तों, आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है क्युकी आपको वीडियो एडिटिंग कैसे करते है? यह सीखना है। आपको Online अपना काम शुरू करना है जैसे social media हो या किसी वेबसाइट या blog. जिससे आप घर पर बैठे आसानी से अच्छे पैसे कमा पाओ।

दोस्तों आज हर कोई ऑनलाइन काम करके पैसे कामना चाहता है। इस काम के लिए आपको Video edit करना आना चाहिए और यह बहुत जरुरी भी है।

आप सबसे पहले तो देखना है सबसे अच्छा Application जो वीडियो edit करता हो।  इसके लिए आपको Play Store से वह एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.

आप Video Editing से महीने के हजारो और अगर किसी बड़े YouTuber या Company के लिए Video editing करते हो तो महीने में लाखो पैसे कमा सकते हो।

वीडियो एडिट करते समय क्या करना है क्या नहीं करना Tips

Point जो करना है

»  आपके पास कोई बड़ा Camera नहीं है तो आप एक Smartphone का उपयोग कर सकते है।
»  इसके बाद आप जिस Video को edit करना चाहते है उसे पहले shoot कर लें
»  इस वीडियो editing के लिए आप Background Music भी download करके रख लें।

Point जो नहीं करना

»  आपको शुरू में कोई भी paid video editing tool नहीं खरीदना है क्युकी आपको सिखने में ही time लग जायेगा। आप पहले video editing सीख लें। इसके बाद आप paid की तरफ जा सकते है।

»  किसी Watermark वाले या Copyright वाले video को edit ना करे।

मोबाइल से Video Editing कैसे करते है। | Mobile Se Video Editing Kaise Kare

ज्यादातर Student या लोगो के पास महंगा कैमरा नहीं होता है। इससे उनको लगता है वो नहीं कर पाएंगे। मैं आपको बताना चाहता हूँ की आपके पास महंगा कैमरा या laptop नहीं है।

तो आप मोबाइल से भी बिल्कुल वैसी video editing कर सकते है। वैसे ही Lyrics लिख सकते है और लगभग सरे features का use कर सकते है।

Step1 – सबसे पहले आप Play Store से विडियो एडिट App Install कीजिये

Step2 – सारी permission को Allow करे

Step 3 – App ओपन होने के बाद आप अपना VIDEO जिसको Edit करना है उसे select कीजिये

Step4 – Create पर Click करे

Step 5 – Ratio को चुने जैसे YouTube, Reel

अच्छा Video Edit करने वाला app Install करे

अच्छा Video edit करना चाहते है तो ऐसे App Paid ही मिलेंगे। लेकिन Kinemaster Video Editing App ऐसा है जिसमे आप Free में video edit कर सकते है।

आप अपने Video बहुत ही अच्छा दिखाना चाहते है। तो यह Tool बहुत ही अच्छा रहेगा। इससे आप बहुत ही आसानी से अपना Video edit कर सकते है।

Download करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

KineMaster से वीडियो एडिट कैसे करे

मोबाइल से video app को edit करने की सोच रहे है। तो आपके लिए KineMaster App आपके लिए है। इसमें आपको Editing करना बहुत ही आसान रहेगा।

आप इसमें मिनटों में एडिटिंग करना सीख सकते है।

Video Editing KineMaster App को Install करे

Mobile के Play Store Playstore Install से  KineMaster App को Install करे।

» Open करें
» Permission सारी Allow करे
» अपना Video select करे

Theme का चयन करे अपने Video के लिए

जिस Video को Edit करना है। उसके लिए एप्प पर कोई अच्छी Theme को चयन करे। जिससे आप video को और सकते है।

Video पर Music लगाना

आपको कोई गाना या कोई music लगाना है, अपने video में तो वो आसानी से कर सकता है। इसमें आप Background म्यूजिक भी लगा सकते हैं।

दूसरा Video पहले वाले में कैसे जोड़े

आपको अगर दूसरा वीडियो को जोड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए आप
Layer >> Media पर click करके करे

Edited Video को Save कैसे करे

अपना विडियो को बना लेने के बाद आपको विडियो save करना होगा इसके लिए ↑ पर क्लिक करने के बाद Save as Video क्लिक करे।

विडियो एडिटिंग करने वाला Best App कौन सा है?

आप विडियो एडिटिंग करना सीखना चाहते है आप स्मार्टफोन से कर सकते है। मोबाइल से विडियो एडिट करने के लिए KineMaster सबसे Famous है। जो मोबाइल विडियो एडिट करने में मदद करता है।

KineMaster App
Filmora
VN Video Editor
Vita Video Editor
YouCut Video Editor
Video Marker
Inshot Video Editor
Power Director Video Editor

Ques / FAQ

विडियो एडिटिंग करना कैसे सीखे?

इसमें आपको mobile, Laptop या desktop का उपयोग करके आसानी से इसमें software या App से Video एडिटिंग सीख सकते है।

वीडियो बैकग्राउंड Change कैसे करते है?

आप अपना वीडियो का ग्रीन या वाइट बैकग्राउंड को कैसे चेंज कर सकते है सबसे पहले
KineMaster App ओपन करे >>
के बाद Create New क्लिक करे>>
अब वीडियो केटेगरी यूट्यूब, इंस्टाग्राम सेलेक्ट करने के बाद >>
Next पर क्लिक करेके बाद Media layer करना है >>
अब वीडियो सेलेक्ट करने के बाद बैकग्राउंड को कैसे चेंज कर सकते है।

वीडियो का किसी पार्ट को कैसे हटाए?

आप जहाँ से video को हटाना है वहां trim के option पर जा कर आप आसानी से video को दो भाग में बाँट कर हटा सकते है।

Final Lines

उम्मीद है आपको यह पोस्ट Video Editing कैसे करे | Video Editing Kaise Kare पसंद आया होगा दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Video Edit कैसे करे, वीडियो पर सांग Music Add करना।

अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बताए हमारे इस आर्टिकल से आपको KineMaster एप्प वीडियो एडिट करने में हेल्प मिला हो तो अपने सोशल मीडिया Instagram, शेयर करना न भूलें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *