Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाये

Website Kaise Banaye

                                                                                     By Praveen Kalyan                                                     Website Kaise Banaye


Hello !! आज Digital की दुनिया में काफी लोग Website Kaise Banaye इस बारे में सोच रहे है। अगर आप Online Business करना चाहते है या Blogging के क्षेत्र में आपको आपका करियर बनाना है।

तो आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग होना बहुत जरूरी है क्युकी ये आपके काम को बहुत ही आसान बना देगा।
दोस्त क्या एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं? लेकिन इससे पहले आपने कभी भी website नहीं बनाई है इसलिए आपको नहीं पता की वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है?

आप अगर ये सोच रहे है की वेबसाइट बनाना तो मुश्किल होगा। इसे कोई इंजीनियर या professional कोर्स वाला या कोई Programming की जानकारी वाला ही बना सकता है। जी ऐसा नहीं है।

अगर School में हो तब भी वेबसाइट आसानी से बना पाएंगे। वो भी बिना किसी programming या coding की जानकारी के।

हम जब भी Google पर कुछ Search करते है तो इसके बाद हमारे सामने result आता है। तो क्या google ये खुद लिखता है। जी नहीं यह जानकारी या तो ब्लॉगर या वेबसाइट को चलने वाले लिखते है।

Google के algorithm के हिसाब से यह हमे बस हमारी सर्च से related वेबसाइट के लिंक दे देता है। जिससे हमें हमारी जानकारी आसानी से मिल जाती है।

आपके इस article को पढ़ने के बाद आप आसानी के साथ अपनी वेबसाइट बना पाएंगे।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं पर अजीब लगे तो मुझ से संपर्क करे। Praveen पर click करके आप संपर्क कर सकते है।

Website केलिए योग्यता / Skill  – कुछ नहीं चाहिए
कितना समय लगेगा                       ज्यादा से ज्यादा 1 घंटा

वेबसाइट क्या है?

एक वेबसाइट web-pages और इससे related Content का संग्रह (Collection) होता है। इसको Domain Name से जाना जाता है। इसको एक web server पर प्रकाशित किया जाता है. Server एक वो है जहां पर आपकी वेबसाइट का सारा Data Store किया जाता है।
आपको ज्यादा इसकी जानकारी के लिए मेरी post Website Kya Hai पढ़ सकते है।

वेबसाइट के प्रकार

वेबसाइट के कई प्रकार है यहाँ कुछ वेबसाइट के प्रकार है जिनसे आपके पास एक Idea हो जाये।

Informational Website
E-Commerce Website
Forum Website
Personal Website
Business website

क्या Websites को सोशल मीडिया से ज्यादा देखते है

रिसर्च के अनुसार दुनिया भर में लगभग 1.8 बिलियन वेबसाइट है। इनमे से 600 मिलियन से अधिक ब्लॉग हैं।
75% इंटरनेट उपयोगकर्ता केवल ब्लॉग पढ़ते हैं। इनमे से ज्यादातर ब्लॉगर का कहना है कि SEO ट्रैफ़िक लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

इन सब को देखते हुए यह कह सकते है की। ऐसा नहीं है के लोग केवल Social Media या YouTube देखते है बहुत से लोग ब्लॉग या वेबसाइट को पढ़ते है।

वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए

दोस्त आपको एक वेबसाइट के लिए जो चीजे चाहिए। वो यहाँ पर बताई है।

»  Internet Speed Fast होनी चाहिए – जिससे आपका समय ज्यादा ख़राब नहीं होगा।
» Laptop हो तो आपके लिए ज्यादा आसानी होगी नहीं तो एक Smartphone भी काफी रहेगा।

इसके बाद आपके पास
»  एक Topic / Niche होना चाहिए
»  Domain – इस Niche के अनुसार
»  Hosting – जो सस्ती और Fast हो

Website Kaise Banaye

Website kaise banaye in hindi
Website Kaise Banaye

Domain और Hosting आप एक company से भी खरीद सकते है। ऐसी condition में आपको इन दोनों को आपस में connect करने की जरूरत नहीं है।

Blogger Par Free Website Kaise Banaye

सबसे आसान और Blog बनाये केवल 5 मिनट में – ज्यादा से ज्यादा
आप सबसे पहले Blogger की Official Site पर जाना है। मैंने Blog Kaise Banaye पोस्ट में Image के साथ बताया है।

WordPress Par Free Website Kaise Banaye

जैसा ऊपर मैंने बताया है की सबसे पहले Domain का चयन करना है आपको।

1# – Domain

आपको डोमेन खरीदना होगा। इसमें आपका Niche नजर आना चाहिए या Niche के according चाहिए।

»  डोमेन कैसे और कहाँ से खरीदें
»  Domain नाम क्या है इसके प्रकार व उदाहरण

Domain naam होना चाहिए

»  जो आसानी से लिखा जा सके
»  छोटा होना चाहिए 2-3 Words
»  Keyword जितना हो सके रखने की कोशिश करे
»  Number या Hyphens का Use ना करे
»  जल्दी याद होने वाला हो

2# – Hosting

आप YouTube का सहारा ले सकते है। वहां आपको अच्छी Hosting के बारे में Tutorial मिल जायेगा। हाँ ये सस्ती और fast होनी चाहिए।

मैंने यह ब्लॉग Bluehost पर बनाया है।

3# – Connect करे

इन दोनों को खरीदने का बाद आपको इनको आपस में Connect करना होता है। जो की आसान प्रक्रिया है।
YouTube पर आपको Tutorial देख कर किजिए आपसे गलती होने के chance कम हो जाएगी।

अपनी website बनाने के बाद Tips-

Website के सारे Navigation काम करने करने चाहिए

आप जो अपनी website में Main Menu को Set करते है उस सही तरीके से काम करना चाहिए। क्युकी जब आप Adsense के लिए apply करेंगे तो उनकी team जरूर ये check करेंगे। यह User के लिए भी आसान रहेगा।

अपनी वेबसाइट Sitemap को Implement करना

Sitemap यह बहुत जरुरी Factor है। Google को मदद प्करती है की इसके बोट्स आपकी website पर आ कर आसानी से पता लगा सकते है की इसमें कन्टेंट क्या है, post, pages के बारे में पता लगा सकते है। इससे आपकी website की अच्छे से indexing हो पायेगी।

अपनी वेबसाइट कैसे व किस Topic पर बनाये

इसका सीधा सा जवाब है जिस Topic में आपका interest हो जिससे आप ज्यादा Long Term तक काम कर पाओ। ऐसे ही क्षेत्र में आप ज्यादा आगे तक जा पाओगे।

जैसे उदाहरण के लिए आपका fashion में दिलचस्पी है तो आपको fashion पर अपनी website बनाइये। अगर आपकी रूचि Business में है तो आप business में website बनाइये।

Affiliate Website
Ecommerce website
News Blog Website
Entertainment Website
Sports Website
Health Website
Shopping Websites  etc

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसकी सहायता से आप आसानी से बिना किसी coding की जानकारी और बिना किसी programming के जानकरी के आप एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है।

पूरी दुनिया में 44 % वेबसाइट wordpress संचालित कर रहा है। इसके आलावा और भी प्लेटफार्म है जहाँ पर आप site बना सकते है।

www.web.com
www.wix.com
www.squarespace:
www.websitebuilder.com

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये?

जिस तरह से आप अपने लिए वेबसाइट लैपटॉप पर बना रहे है। ठीक उसी प्रकार आप प्रकार आप मोबाइल से Website बना सकते है। इसकी सारी प्रक्रिया बिल्कुल वही है।

अपनी वेबसाइट को प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये?

दोस्त अगर आपको अपनी वेबसाइट को दिखाना है एक professional की तरह। तो आपको यह कुछ स्टेप्स कीजिये।

अच्छी Theme
Website को एक अच्छा लुक देने के लिए आपको एक अच्छा Theme लगाना है।

Astra यह एक बहुत ही अच्छी theme है। इसको आप activate कीजिये। बाकि जो theme पड़ी है उनक हटा दीजिये।
इसके अंद र Starter Template पड़े है आप बस उसको select करना है।

इसमें आपको free template मिल जायेंगे जायेगा जहाँ पर आपको सब बना बनाया मिल जायेगा।

Plugin : Elementor plugin को install करके अपनी website को लुक दीजिये।

Ques

क्या मैं फ्री वेबसाइट से पैसे कमा सकता हूं??

हां, आप मुफ्त होस्टिंग के साथ एक मुफ्त वेबसाइट शुरू कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं. पर मेरा यह कहना है की आप free hosting की तरफ कभी ना जाये।

सबसे पहला वेबसाइट कब और किसके द्वारा बनाये गया था?

अगस्त 1991 को लोगों ने दुनिया की पहली वेबसाइट देखी. WWW (वर्ल्ड वाइड वेब ) की खोज करने वाले ब्रिटिश वैज्ञानिक सर टिम बर्नर्स ली ने 20 दिसंबर 1990 को NeXT कंप्यूटर पर दुनिया की पहली वेबसाइट लाइव की थी.

भारत की पहली वेबसाइट कौन सी है?

भारत की पहली वेबसाइट – भारत में पंजीकृत पहला वेबसाइट डोमेन Rediff.com था।

Final Words: Website Kaise Banaye

मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल Website Kaise Banaye अच्छी लगी होगी। मैं आपको हमेशा Blogging और Make money Online के बारे में बताता रहूँगा।

मेरी कोशिश यही होगी की इससे सम्बंधित कोई जानकारी के लिए आपको किसी दूसरी site पर जाने की कोशिश ना करनी पड़े।

»  Blogger Meaning in Hindi
»  WordPress क्या है? वर्डप्रेस पर ब्लॉग, वेबसाइट कैसे बनाये [2023]
»  Website Kya Hai | वेबसाइट क्या है [2023]
»  Blog Kya Hota Hai
»  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

Thank You So Much

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *