आपके मन में ये सवाल है Website Kya Hai, वेबसाइट कैसे काम करता है, इसके फायदे तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल को हमने इसी Topic को ध्यान में रख कर बनाया है।
वर्तमान में INDIA Technology के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है। आज के समय Digital marketing में बहुत ही scope है। Digital की दुनिया में आप अगर आना चाहते है। तो आपको Website का पता होना बहुत ही जरूरी है।
Digital Marketing क्या होता है? जब आप किसी चीज की marketing digital तरीके से करते है तो वह digital marketing में आता है। जैसे कोई laptop है आप उसकी marketing करते है। किसी Social Media पर या blog या website पर तो वह एक तरीके की digital marketing ही होती है।
इस क्षेत्र में आपको ब्लॉग website और social मीडिया से रूबरू होना बहुत ही important है। क्युकी यह इसका base है।
Website Kya Hai
एक वेबसाइट web-page का और इससे related Content का संग्रह (Collection) होता है। इसको Domain Name से जाना जाता है। इसको एक web server पर प्रकाशित किया जाता है.
यह website किसी खास उद्देश्य के लिए बनाई जाती है जैसे :- News, Education, Commerce, social networking etc.
सभी वेबसाइटें मिलकर वर्ल्ड वाइड वेब (www) बनाती हैं। आप एक वेबसाइट बना सकते हैं, जहां पहले पेज पर आप अपने हिसाब से अच्छी image लगा सकते है। इसके बाद इस page को दूसरे अपने Contact वाले पेज से जोड़ सकते हैं।
Website के प्रकार – Types
Website ये बहुत प्रकार की होती है। हम प्रत्येक प्रकार पर चर्चा नहीं कर सकते हैं, क्युकी यह जरूरी नहीं है। हम कुछ Basic वेबसाइट के प्रकारो की बात करेंगे।
“अगर आप Digital Marketing सीख़ रहे हो या आप Blogging सीख रहे हो। तो मैं एक बात बताना चाहूंगा की आपको हर एक चीज में ज्यादा Time नहीं लगाना है। अगर आप छोटी छोटी Topic पर ज्यादा time देंगे तो आपका बहुत time ख़राब होगा।”
वेबसाइट मुख्यतः दो प्रकार की होती है
1. Static
2. Dynamic
1. Static – एक static वेबसाइट वह होती है। इसमें जो Web Page होते है वो Server पर Stored होते है और उस Format में stored होते है जो किसी के वेब ब्राउज़र को भेजा जाता है। इसे मुख्य रूप से हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML) में कोडित किया गया है। इन वेबसाइट के content बदलते नहीं है।
इन Static Website में आप Comment, शेयर कर सकते हैं। लेकिन आप इसमें लेकिन अपने अनुसार किसी भी प्रकार का अन्य बदलाव नहीं कर सकते हैं. इंटरनेट पर अधिकांश वेबसाइट स्थैतिक वेबसाइट ही हैं।
2. Dynamic –
एक dynamic website वह होती है। जो अपने आप को बार-बार और automatic रूप से बदलती है। सर्वर-साइड डायनेमिक पेज कंप्यूटर कोड द्वारा “फ़्लाई पर” उत्पन्न होते हैं जो HTML का उत्पादन करते हैं
Dynamic Website को बनाना जटिल है, एक सामान्य यूजर इस प्रकार की वेबसाइट को नहीं बना सकता है. डायनामिक वेबसाइट बनाने के लिए एक वेब डेवलपर की जरुरत होती है जिसे कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अच्छी नॉलेज हो
जैसे :- सोशल मीडिया वेबसाइट, फोरम वेबसाइट आदि Dynamic Website के उदाहरण हैं
Business Website
इसी website किसी business को आगे बढ़ने के लक्ष्य के लिए बनाइ जाती है। आजकल हर company अपने business को online लाना चाहती है।
आप इसमें अपनी comapny का नाम, Services, Products, About Us, Contact Us और Home Page आदि जानकारी निहित होती है।
Personal Website
ऐसी वेबसाइट जिसमे कोई भी User अपने लिए बनाता है। मतलब अपनी खुद की Personal डिटेल रखता है। ना की किसी कंपनी, संगठन या संस्थान से संबंधित सामग्री ज्यादातर Professionals लोग खुद का Personal Website बनाते हैं।
Informational website
ऐसी website का उपयोग मुख्य रूप से Information Searching के लिए होता है। इस प्रकार की website का लक्ष्य होता है किसी यूजर को जानकारी देना है। ऐसी site इस Informational Website की category में आती है। ex- Wikipedia है।
E-commerce website
कुछ इस तरीके की वेबसाइट होती है जो की Product, Services कीऑनलाइन खरीद-बिक्री का कार्य करता है। इसी वेबसाइट को eCommerce Websites कहा जाता हैं। ex – Amazon सबसे अधिक लोकप्रिय eCommerce Websites है।
Forum Website
ऐसी वेबसाइट Forum Website होती है। जहाँ user को आपस मे बातचीत करने के लिए, किसी तरह का सवाल जवाब करने के लिए, Community प्रदान करता है। आपको इसमें अकाउंट एक खाता बनाने की आवश्यकता होती है।
Educational Websites
ऐसी website इनमे आपको education से सम्बंधित जानकरी होती है। आपको इनमे अपना account बनाने की कोई जरुरत नहीं होती है। आपको किसी भी exam से सम्बंधित जानकारी मिलती है।
Website कैसे बनाये
WordPress
शाहरुख़ खान Sir की कुछ वेबसाइट इसी WordPress पर ही बनी है। आप समझ गए होंगे, यब भरोसेमंद है। पूरी दुनिया में 44% वेबसाइट इसी WordPress पर बनी है। WordPress बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है website बनाने के लिए।
आप भी अपनी website बना सकते है। आपको बस दो चीजों की जरूरत होगी इसमें। एक Domain और दूसरी Hosting .
मैंने अपने इस Blog कैसे बनाये Post में पूरी डिटेल में बताया है।
CMS
CMS से वेबसाइट कैसे बनायें
CMS (Content Management System) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं। आप इन CMS के द्वारा आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकता है. यह उपयोगकर्ता को वेबसाइट का एक format देते है।
Web page क्या होते है
वेबपेज www (वर्ल्ड वाइड वेब) पर एक Hypertext documents होते है। जैसे Google के लिए कोई भी article एक webpage की तरह ही होता है। किसी भी website को उसके domain नाम से जाना जाता है। डोमेन नाम के अंदर एक साथ जुड़े कई वेबपेज होते हैं।
Website क्या है
यह कई webpage का एक collection होता है। जैसा ऊपर बताया है की website को उसके domain नाम से जाना जाता है। website को web – site भी कहा जाता है।
Web Server क्या है
यह बदलो में बैठा एक computer होता है। जहाँ आपकी website का सारा data को store रखा जाता है।
Search Engine क्या होता है
यह ऐसी वेबसाइट होती हैं जिसमे सभी website को अपने database में स्टोर करके रखती है। जैसे आपको पता है की Google एक search engine है इसमें कोई भी कुछ करता है तो उसको result के तोर पर उससे सम्बंधित वेबसाइट की पूरी list दिखाई जाती है।
ठीक ऐसे हो कोई User कुछ search करता है तो search engine पर अपने अल्गोरिथम के आधार पर रिजल्ट पेज में यूजर को परिणाम दिखाती है.
EX –
Google
Bing
Yahoo
Baidu
वेबसाइट क्यों बनाई जाती है इसके मुख्य फायदें
Digital Marketing के लिए एक website का होना बहुत ही जरुरी होता है। क्युकी इससे आप अपनी हर Product या Service को अपने customer तक पहुंचा सकता है।
Business आप अपने business को पूरी दुनिया तक पंहुचा सकते है।
वेबसाइट के द्वारा बिज़नस को ऑनलाइन लाया जाता है.
न्यूज़ चैनल वेबसाइट के द्वारा पल – पल की खबर आम जनता तक पहुंचाते हैं.
सरकारें अपने विभाग की जानकारी वेबसाइट के द्वारा लोगों तक पहुंचाती हैं.
Final Words: Website Kya Hai
मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट Website Kya Hai पसंद आयी होगी। आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट में पूछ सकते हैं. आज हमने सीखा की Web page क्या होता है, Search Engine क्या होता है इन सब का पता हमने इस आर्टिकल में पता लगाया।
Thank You
» BLOG KYA HOTA HAI | मैं ब्लॉग्गिंग कैसे करूं
» AUTO BLOGGING KYA HAI – कैसे करें
» ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है