बाउंस रेट क्या हैं? What is Bounce Rate in Hindi

What is Bounce Rate? Bounce Rate Kya Hai? How to fix it?

By Praveen Kalyan


Bounce Rate Kya Hai: आपके ब्लॉग बनाने के बाद आपके सामने कई चीजे आती है जैसे की ब्लॉग पेज load speed Time को सही करें, SEO अच्छे से करना और इनमे से एक नाम बाउंस रेट का भी आता है। यह भी Important factor है आपके ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए।

आज article में देखेंगे की आप इसे कैसे कम कर सकते है। आपके यह करने के बाद कैसे आप बढ़िया traffic प्राप्त करेंगे और अपने blog से बढ़िया income कैसे पाएंगे। तो. चलिए सबसे पहले जल्दी से जान लेते हैं कि Bounce Rate क्या होता है.

बाउंस रेट क्या हैं? | What is Bounce Rate in Hindi

किसी भी website पर उन User का percentage होता है। मन लीजिये जैसे कोई User किसी site को खोलता है इसके बाद वह उस साइट का कोई भी एक page देखता है इसके बाद वह यूजर उस साइट को छोड़ देता है या बंद करके चला जाता है।

उद्हारण देखते है जैसे किसी site का bounce rate 60% हैं, इसका मतलब कि इस site पर जितने भी user आते है उन में से 60% यूजर वो हैं जिन्होंने हमारी site पर केवल कोई एक page ही open किया था.

बाउंस रेट की परिभाषा

“परिभाषा आसान है “किसी site में वो user जो किसी एक पेज को देखने के बाद चले जाते है या site को हटा देते है। उसके औसत को कहते हैं.”

किस कारण से बाउंस रेट होती है

»  Content Quality का ख़राब हो
»  ब्लॉग Look या Design अच्छा न होना
»  वेबपेज का लोडिंग Time speed जयादा होना
»  keyword का Overuse
»  Internal Link अच्छे से न होना
»  Heading अच्छे से नहीं करना

ब्लॉग वेबसाइट पर ज्यादा Bounce Rate का प्रभाव

»  User का जल्दी site से चले जाना या आपकी साइट पर ज्यादा देर तक नहीं रुकना।

»  User के जल्दी चले जाने से आप पर Google का आपके ब्लॉग पर भरोशा कम होता है और रैंक भी गिरती है।

»  इससे आपके Website Authority कम होती है।

Bounce Rate को कम करने के तरीके

बाउंस रेट का ज्यादा होना ख़राब है
Bounce Rate का कम होना अच्छा है

यहाँ पर कुछ तरीके जिन्हे आप अपना सकते है .

वेबसाइट को Good Looking बनायें

आपकी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Look दिखने में अच्छा होना चाहिए। क्युकी जितना अच्छा और साफ आपकी site होगी। उतना Visitor को अच्छा लगता है और वो थोड़ा ज्यादा TIME तक आपकी site पर रहता है।

Look कैसे अच्छा करे Google पर कई Websites को दिखिए। उनकी List बनाइये। उनके हिसाब से अपनी website या ब्लॉग में बदलाव कीजिये।

Internal Linking अच्छे तरीके से करें

Internal linking का भी अच्छे तरीके से उपयोग में लेना महत्वपूर्ण है। अपने आर्टिकल जिस Topic पर है उसी से related पोस्ट को ही लिंक कीजिये। जैसे मेरा SEO से सम्बंधित Article में SEO से सम्बंधित लिंक लगाइये।

Page Load speed Time अच्छा होना चाहिए

यह भी जरुरी है क्युकी User आपकी site को अपने browser में Open करेगा और उसे खुलने में ही जयदा समय लगेगा तो वो जल्दी किसी दूसरी वेबसाइट पर चला जायेगा।

आपको अपनी वेबसाइट का Loading Time Check करना है।

»  ब्लॉग की LOADING SPEED कैसे चेक करे
»  ब्लॉग का Loading Time Speed कैसे कम करे – Best Tricks 2023

Content Unique बनाये

Content यूनिक होने के साथ ही अच्छा होना चाहिए। सभी के जैसे Article Content होने पर ज्यादा अच्छा नहीं लगत है। User को किसी दूसरी site का content अच्छा लगा तो वो अगली बार उसी site को visit करेगा।

ऐसे में भी bounce rate बढ़ेगा।

अपने ब्लॉग वेबसाइट क बाउंस रेट कितना होना चाहिए

»  1 Second – Excellent
»  1 – 4 Seconds – Good
»  4 – 7 Seconds – Average
»  Above 7 Seconds – Poor

Bounce Rate कैसे चेक करे

Google Analytic – बाउंस रेट check करने के लिए, आप Simply अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google Analytic से Connect कीजिये।
YouTube पर इसका Tutorial आपको मिल जायेगा।

Final Line

यह article Bounce Rate Kya Hai in Hindi आपको कैसा लगा जरूर बताइयेगा। इसके आलावा मै Blogging से related और Marketing से related पोस्ट लाता रहूंगा। कुछ कमी होतो comment करके आप बता सकते हैं। इससे हमे बहुत अच्छा लगेगा।

Thank You So Much

 

»  TITLE TAG क्या है? SEO FRIENDLY TITLE TAG कैसे लिखे?

»  DOMAIN नाम क्या है

»  BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाये

»  GUEST POSTING क्या है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *