SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते हैं? – SEO Guide पूरा तरीका

What is SEO and how to do it

 By Praveen Kalyan


What Is SEO Kya Hai: अपने पहली बार इसे देखा होगा तो यही सवाल होगा की What Is SEO? आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google के First Page पे सबसे ऊपर Rank कराना चाहते है,

तो इसके लिए आपको SEO की जानकारी होना जरुरी है –जैसे SEO Kya Hai और SEO कैसे करते है। बिना SEO की जानकारी के आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Google में Rank नहीं करा पाओगे।

» On-Page SEO क्या है कैसे करे 2024
» Off Page SEO क्या है कैसे करे – Stepwise सब कुछ

इस Article में देखेंगे की SEO क्या होता है और SEO कैसे करते है और SEO से related कुछ परिभाषाएं। यदि आप SEO को ध्यान में न रखते हुए कोई भी Post लिखते हैं और अपनी site या blog को रैंक करवाना चाहते है तो ये अँधेरे में तीर मारने के बराबर होगा।

SEO के बारे में जानने से पहले हम कुछ चीजों को जान लेते है जैसे आपके blog या website पर traffic(मतलब जितने लोग या visitor आते हैं) कितने तरीको से आता है.और Search Engines के बारे में जान लेते हैं.

Search Engines (जैसे Google) ने एक algorithm बनायी है इसके हिसाब से वह Internet में अलग-अलग websites हैं उनको को Search Engine Results में दिखता है. जिसे SERP(Search Engine Result Page) कहते है।

Search Engine क्या करता है कुछ factors को ध्यान में रखता है और जो webpage या Post, Search Engine के हिसाब से किसी भी particular search के लिए सबसे best होता है वह उसे Top में search results में दिखता है.

Traffic, आपके ब्लॉग या website पर traffic अलग – अलग तरीको से आता है – जैसे Social Traffic(जो social media से आता है), Referral Link traffic(जो link refer करते हैं) और Organic Traffic जो सीधा Google(Search Engines) से आता है मतलब जो सीधा Search Engines से आता है। जोकि सबसे बढ़िया ट्रैफिक का source मन जाता है।

Table of Contents

SEO के सार को समझना

आपको SEO का सार समझना जरुरी है क्युकी इसी की वजह से ही आपका कंटेंट रैंक करता है। हाँ एक अगर आपका कंटेंट यूनिक है तो बात अलग होती है, क्युकी गूगल हमेशा यूनिक कंटेंट को ही प्राथमिकता देगा

* Search Engine Optimization की मुख्य अवधारणाओं की खोज

SEO का सबसे अहम् या मुख्य उद्देश्य यह है की, किसी search engines में किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग के अंदर सुधर लाना। यह आप किसी भी डिजिटल मार्केटिंग के अंदर चीजों में ले लीजिये।

* SEO की दुनिया में गहराई से उतरना: overview

SEO के बाद में आता है Advance SEO. जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO करना चालू करते है तो आपके सामने केवल Basic SEO ही आता है। आपको इसमें महारथ हासिल करना ही तो आपको Advance SEO करना ही होगा।

SEO क्या है? | What is SEO Kya

SEO एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी blog या website को search engine(जैसे Google,Yahoo) में Top positions पर रैंक कराये इसी को SEO का नाम दिया गया है. SEO(Search Engine Optimization) इसका सीधा मतलब ये है की अपने ब्लॉग या website को Search Engine के लिए optimize करना.

आसान भाषा में हम अपनी वेबसाइट को जितने अच्छे से Optimize करेंगे उतनी ही Top Rank में आएगी। हम क्या करते है कि जब भी Google पे कुछ search करते हैं तो हमारे सामने जो website पहले आएगी हम अक्सर उसे ही open करेंगे। इसी तरह से अपनी website को अच्छे से optimize करेंगे तो वेबसाइट पहली रैंक पर आएगी जिससे ज्यादा लोग आएंगे इससे Organic Traffic आएगा।

What is SEO and how to do it
Image from CANVA

SEO का Full Form क्या है? | What is Full Form Of SEO?

SEO का फुल फॉर्म –  Search Engine Optimization

* SEO applications का रणनीतिक महत्व

आपको पता है की SEO यहा आपके या किसी भी बिज़नेस के लिए बहुत या बेहद जरुरी फैक्टर है यह आर्गेनिक रूप से सर्च इंजन में आपके साइट की विजिबिलिटी बढ़ता है

SEO ब्लॉग या वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है?

आसान भाषा में समझे तो, आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आप ज्यादा/ पैसे कैसे कमाएंगे ये depend करता है की कितने लोग या visitor आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आते है। जितने ज़्यादा लोग या visitor आपके ब्लॉग पर आएंगे उतनी ज्यादा आपकी income होगी और आपका ब्लॉग successful होगा।
आपको कैसे भी लोगो को अपने ब्लॉग या website की तरफ आकर्षित करना है।

जब आप कुछ भी google पर सर्च करते हैं, तो आपके सामने कई वेबसाइट आ आएँगी। अब आप जो पहले page पर पहली वेबसाइट है उसे ही open करेंगे या दूसरी वेबसाइट को visite करेंगे,आप 2-3 page पर नहीं जायेंगे और उसी website पर ज्यादा traffic आएगा।

तो अब आपको क्या करना है की आपको अपनी वेबसाइट को पहले पेज पर 1 position पर rank करवाना है इससे ज्यादा traffic आएगा। और ये सब कुछ होगा SEO से।

तो इसी वजह से SEO आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए जरुरी हो जाता है।
ज्यादा लोग, ज्यादा Traffic और ज्यादा income

आपको समझ आ गया होगा।

ब्लॉग और वेबसाइटों के लिए SEO को लागू करने की रणनीतिक अनिवार्यताओं से पर्दा हटाए

ब्लॉग आप जब बनाओगे तो आप निश्चित रूप से SEO को नजर अंदाज़ कर सकते हो क्युकी जब आप नए नए होते हो तो आपका पहला लक्ष्य ज्यादा पैसे कमाना होता है। बजाय SEO पर थोड़ा सा समय निकाल कर सिखने के.

**एसईओ की रणनीति बनाना: ब्लॉग और वेबसाइट के विकास की क्षमता को अधिकतम करना

जब आप SEO करना शुरू करेंगे तो आप एक काम कीजियेगा की आप हर चीज को लिख लीजिये। इसके बाद आप जो जो Step को पूरा करेंगे तो उन्हें चेक करते हुए जाइये।
वैसे आपका यह काम तो Yoast SEO या RankMath ही कर देंगे।
धीरे धीरे आपको सब अपने आप ही याद हो जायेगा।

SEO करने के फायदे: SEO लाभों की विविधता की खोज

  • SEO करके ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine Result Page(SERP) में First Page पे rank कराया जा सकता है। बिना SEO के यह नहीं होगा।
  • SEO करने से ब्लॉग पहले पेज पर आएगा और इससे ज्यादा लोग या Traffic आपके ब्लॉग पर आएगा इसे ही Organic Traffic कहते हैं और Organic traffic बढ़ेगा।
  • आर्टिकल को जल्दी रैंक होगा और हमारे वेबसाइट को अथॉरिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
  • SEO करने से आपके वेबसाइट की Authority बढ़ती है।
  • ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे और google को ये लगेगा की ये ब्लॉग या वेबसाइट सही है और इसे ऊपर रैंक कराएगा

SEO के प्रकार | Types of SEO in Hindi

किसी भी website की traffic को बढ़ाने का सबसे कारगर तरीका उसकी Search Engine Optimization करना है. SEO करने से आप अपनी website को Google या फिर किसी भी अन्य search engine की rankings में ऊपर ला सकते हैं   SEO में भी आगे दो parts होते हैं:

  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO

On-Page SEO | What Is SEO

On Page SEO में हम ब्लॉग या वेबसाइट के Internal हिस्से पे काम करते है। दूसरे शब्दों में कहें तो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के जो Article होते है वो google की नजर में एक Webpage की तरह होता हैं. तो हमे इसी webpage के कई पहलु है जिस पर काम करना होता है। जैसे

On Page SEO की बात करें तो इसमें हम अपने किसी एक blog post के content को optimize करते हैं,
इसमें proper headings को use करना, proper keyword placement करना, content की quality को ensure करना और अन्य factors पर ध्यान देना ये है.

On-Page SEO कैसे करे | What Is SEO

चलिए हम कुछ On Page SEO Technique के बारे में जानते है जिसेसे On Page SEO कर सकते है.

#1 _ Keyword Research

On-page SEO का हमारा मकसद किसी article को smart way में SEO optimize करना होता है ताकि search engines (Google) आसानी से target keyword को pick out कर सकें और आपकी website पर Traffic को send कर सकें.

जितना अच्छे से आप Keyword Research करोगे उतना ही बेहतर तरिके से आपका On Page SEO हो पायेगा।

#2 _ Blog Post Title

आपके blog post का title एक बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण on-page SEO factor है. आपके blog post का title जितना ज्यादा बढ़िया होगा, उतने ही ज्यादा लोग आपके blog के लिंक पर click करेंगे. मतलब ज्यादा आपके post पर click, ज्यादा अच्छी आपकी ranking होगी.
TIP : target keyword को अपने blog post के title में ज़रूर use करें.

#3 _ Post का URL इसे कैसे लिखे

Post के URL को छोटा रखे और कोशिस करे इसमें अपना keyword हो।

#4 _ SEO Friendly Article लिखना

आपको SEO Friendly Article लिखना होता है। अगर आप अच्छे से SEO Friendly Article लिखते है और उन्हें Proper तरिके से Optimize करते है तो आपके ब्लॉग के रैंक करने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

#5 _ Image Optimization

Image Upload करते समय उसे Optimize करे, Image के Size को 100kb से कम रखे और ALT Tags लगाए।

#6 _ External link और Internal Link

Internal Linking एक और External Linking बहुत ज्यादा important factor है. अपने Article में Internal Linking करे और जहा जरुरत हो External Linking करे। इससे यूजर को ज्यादा से ज्यादा नॉलेज मिल पता है और User Experience के साथ-साथ Ranking भी Improve होता है।

इसकी भी मैं आपको सबसे बढ़िया example देना चाहूँगा, Wikipedia. आपने देखा होगा कि चाहे कोई भी wikipedia article हो, उसमे बहुत ज्यादा internal linking की होती है. आपको भी अपने blog posts में related content के साथ Internal Linking करनी चाहिए.

#7 _ Heading Tags को Optimize करे

Heading Tags का Proper तरिके से उपयोग करे। H1 Tag का उपयोग पुरे आर्टिकल में केवल 1 बार करना है और वो By Default ब्लॉग topic में हो जाता है

#8 _ Meta Title और Meta Description को Optimize करें

इसमें Meta Title को अच्छे से लिखे और इसमें अपने Targeted Keywords या Phrase Keywords को लिखे। Meta Title के Length पे भी ध्यान दे।

इसमें Meta Description को भी Optimize करे। Meta Title और Meta Description में Keywords का उपयोग करे।

#9 _ Responsive web design

आपके ब्लॉग या वेबसईट उसका Design भी responsive होना चाहिए, ये google की नजर में सही होता है

#10 _ कितने Time से आप Online मौजूद है

आपकी ONLINE मौजूदगी भी एक अच्छा Role play करती है। तो आपको Time to Time online रहना है

कुछ  Important Point

  • Title में keyword
  • Permalink में keyword
  • पहले paragraph में keyword
  • Image के alt tag में keyword
  • Throught Post में LSI keywords
  • Headings में keywords
  • 1.5% overall keyword density
SEO Kya Hai
SEO

Off-Page SEO

Off Page SEO इसमें कुछ चीजे होती हैं जैसे Backlinks.

Off-Page SEO कैसे करे

#1 _ Backlink

Backlink को Create करना पड़ता है। जिससे हमारे वेबसाइट की रैंकिंग के साथ-साथ Website की Authority और Website Traffic भी बढ़ता है।

#2 _ Social Media Engagement

एक बड़ी SEO technique, social media पर अपनी site के लिए engagement बढ़ाना है. यदि आप अपना website या फिर blog popular बनाना चाहते हैं, लोगों के साथ social media platforms पर engage होईये. इससे अच्छी Backlink भी बनेगी।

#3 _ Social Bookmarking Sites

Social Bookmarking Sites भी आपके blog या website को promote करने के लिए अच्छा तरीका हैं. जब आप अपने blog या website के किसी page को किसी popular social bookmarking website पर bookmark करते हैं, आपको उस particular page पर high traffic के साथ backlink भी मिल जाता है.

#4 _ Forum Submission

ऐसे search forums का हिस्सा बनिए जोकि आपकी website या blog की niche के related हैं. उनकी community के साथ एक बढ़िया connection बनाईये.
Threads का reply कीजिये और लोगों के questions का भी

#5 _ Blog Directory Submission

Quality backlinks build करने के लिए Blog Directory Submissions करना हमेशा से ही एक बढ़िया तरीका रहा है. एक बढ़िया directory choose कीजिये और फिर उसमे ध्यान से effective category choose कीजिये. नतीजे आने में कुछ समय लगेगा, पर इस method से जो आपको results मिलेंगे वो काफी लम्बे समय तक आपके और आपकी website के लिए useful होंगे.

#6 _ Article Submission

आप अपने articles को high PR Article Submission directories में submit कर सकते हैं. इसमें आप अपनी websites के लिए links भी दे सकते हैं. इसमें बस आपको एक चीज़ का ध्यान रखना होता है कि आपकी site का content unique और high-quality का हो.
Low-quality content और ऐसा content जिसमे keyword stuffing की होती है रिजेक्ट हो जाते हैं. सही category का चुनाव कीजिये और अपने content को एक बढ़िया title दीजिये.

#7 _ Media Submissions

आप अपने blog के content से related images और videos जैसे media को भी अलग-अलग image sharing और video sharing sites पर शेयर करके

#8 _ Document Sharing

आपको आपके blog या website के related अलग-अलग तरह के documents create करने चाहिए. आप इन documents को document sharing sites में submit कीजिये और वहां से backlink प्राप्त कीजिये.

#9 _ Infographic Submissions

Video और images के इलावा अपने content को visual तरीके में present करने का एक बढ़िया तरीका infographics हैं

SEO Tips

#1 _ Website Loading Speed

आपकी Website की Loading Speed मतलब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग 2-3 Second में fully load हो जानी चाहिए।
क्युकी ब्लॉग या website open होने में time लगाएगा तो लोग जल्दी back चले जायेंगे। जिससे traffic कम होगा और bounce rate जयादा होगा और आपकी ranking गिरेगी।

#2 _ Sitemap Submit करना

Sitemap वेबसाइट का मैप की तरह होता है। जहा हमारे सारे वेबसाइट Data की Files होती है एक Roadmap होती है, इसके मदद से Google का Crawler आसानी से वेबसाइट को Crawl और Index करता है।

#3 _ Robots.txt File

Robots.txt फाइल बनाकर हम Search Engine को बताते है की हमारे वेबसाइट का कोन से पेज को Crawl करना है और किसे नहीं करना है।

#4 _ Broken Links को ठीक करना

कभी कभी ब्लॉग में Broken Links बन जाते है जिसके वजह से जब भी कोई क्लिक करता है तो उसे 404 या Page Not Found का Error देखने को मिलता है। तो इसे भी ठीक करना होता है। आप plugin की मदद से आसानी से broken link मिल जाते है।

SEO के Important Terms (Important Terms Of SEO in Hindi)

  • Organic: फ्री मार्केटिंग करने के तरिके होते है उसे Organic Marketing कहते है और दरअसल SEO भी एक फ्री तरीका ही है.
  • Inorganic: ऐसे तरीके जो paid होत्ते हैं.
  • Backlink:
    आसान भाषा में आपके ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक जो किसी दूसरी जगह जैसे social media पे लगाए जाते हैं। ये एक hyperlink होता है किसी दुसरे website में जो की आपके Website के तरफ इशारा करता है। Backlinks seo के नज़रिए से बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्यूंकि ये किसी भी Webpage की Search Ranking को directly influence करता है
  • PageRank
    PageRank एक algorithm(मतलब एक तरिके का program) है जिसे की Google इस्तमाल करता है ये अनुमान लगाने लिए की Web में कोन कोन सी Relative important pages स्तिथ हैं।
  • Title Tag
    Title Tag मुख्य रूप से किसी भी Web Page का Title होता है और ये बहुत ही महत्वपूर्ण factor है Google’s Search Algorithm के लिए।
  • Search Algorithm
    Google’s search algorithm की मदद से हम ये पता कर सकते हैं की पुरे Internet में कोन सी Web Pages relevant हैं। लगभग 200 algorithms काम करती हैं Google के Search Algorithm में।
  • SERP
    Search Engine Results Page। ये basically उन्ही pages को show करता है जो की Google Search Engines के हिसाब से Relevant हों।

FAQ: What Is SEO Kya Hai

Local SEO क्या होता है?

जब आप Local Audience को टारगेट करते है तो उसके लिए हमे एक तरिके से Optimize करना पड़ता है। नाम से जाहिर है ,आपको नाम से ही कुछ हद तक समझ आ रहा होगा Local और SEO, मतलब जब हम SEO Local Audience को Target ककरना।

SEO का क्या मतलब है इसका क्या उपयोग है?

SEO (Search Engine Optimization) – SEO Process के द्वारा वेबसाइट को Optimize करते है और SEO Activities पे काम करते है। इससे वेबसाइट की रैंकिंग Search Engine Result Page (SERP) में Improve होता है।

Kya SEO Seekhne Ke Liye Coding आना चाहिए ?

नहीं! किसी भी तरह के Coding Knowledge की जरूरत नहीं होती है।

SEO और SEM में क्या अंतर है?
Search Engine Optimization एक Organic या Free तरीका है जिसके द्वारा वेबसाइट के Ranking को Improve करते है। लेकिन SEM (Search Engine Marketing) एक Paid और Inorganic तरीका है जिसके अंदर पैसे लगाकर Ad. Campaign चलाते है और अपने वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में ऊपर दिखाते है।

Final Word; What is SEO

इस Post मे मैंने आपको SEO Kya Hai और SEO क्यों करते है। मैंने पूरी कोशिश की ताकि अच्छे से समझ आये और कौन-कौन से SEO Techniques होते है। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़े किसी भी तरह का प्रश्न पूछना है तो कमेंट कर जरूर पूछे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

Thank You

2 thoughts on “SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते हैं? – SEO Guide पूरा तरीका”

  1. I do not even know how I finished up here, however I thought this post
    was once good. I do not recognise who you might be but definitely you’re going to a well-known blogger for those who are not already.
    Cheers!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *