WordPress क्या है? वर्डप्रेस पर ब्लॉग, वेबसाइट कैसे बनाये?

Wordpress kya hai ? What is WordPress ?

By Praveen Kalyan


WordPress kya hai – आप website या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके सामने WordPress नाम जरूर आएगा। अब !! WordPress kya hai ये आप जरूर सोचेंगे। आप अगर एक beginner है और आपको अपना ब्लॉग्गिंग career शुरू करना है। तो आपके लिए WordPress से अच्छा Option कुछ नहीं हो सकता है।

ये क्या काम आता है, क्या मुझे भी इसका उपयोग करना होगा, क्या ये जरूरी है, क्या ये भरोसेमंद है। आपके ये सरे सवाल है तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

वर्डप्रेस क्या है – What is WordPress in Hindi

आसान भाषा में WordPress पर आप अपनी Website या Blog बना सकते है। इसकी (wordpress) सबसे खास बात यह है की, आपको इसमें किसी भी तरीके की Coding की जानकारी नही चाहिए  ना हो, आपको कोई Programming की जानकारी ना हो। ना ही आपको किसी और Skill चाहिए। आप अगर School में है तब भी आप आसानी से यहाँ पर अपनी website बना सकते है।

थोड़ा सा अपन Technical चले तो। वर्डप्रेस open-source software है। इसकी रचना मूल रूप से Matt Mullenweg और Mike Little के बीच एक सहयोग से हुई थी।

उसके बाद Matt Mullenweg वर्डप्रेस का चेहरा बन गए हैं। Matt यह एक American entrepreneur और web developer है। इसके साथ ही Automattic के Founder भी हैं। जो फ़ायदेमंद WordPress.com सेवा के पीछे की कंपनी है।

वर्डप्रेस एक CMS (Content Management System) है जो की सभी Content को आसानी से मैनेज करता है .

WordPress का उपयोग कौन करते है?

इस प्लेटफार्म का उपयोग व्यक्तियों, बड़े Business और उनके बीच के सभी लोगों द्वारा किया जाता है। हम भी वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं। तो जिस ब्लॉग पर आप अभी पढ़ रहे हैं वह भी वर्डप्रेस पर बनी है।

इसको कई Organizations और कई बड़े, छोटे और Beginner Blogger भी इसका का उपयोग करते हैं।

WordPress क्या भरोसेमंद है

बॉलीवुड Super Star शाहरुख़ खान की कुछ वेबसाइट WordPress पर बनी है। इसके अलावा पूरी दुनिया की 43.5% Website और ब्लॉग WordPress पर बनी है,  2023 तक .

अब आप ही अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी भरोसेमंद है। आप किसी भी बड़े Blogger का Video देखिये वो सब आपको बातएंगे की WordPress Kya Hai और वो खुद इसे USE करते है। उन सब का ब्लॉग यही पर होगा। आप बिल्कुल अपनी वेबसाइट या blog पर बिना किसी फिक्र के बना सकते है।

WordPress के जैसे प्लेटफार्म

wordpress बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है। लेकिन कुछ और प्लेटफार्म है जहां पर आप website बना सकते है। पर जो Customization आपको वर्डप्रेस पर मिलता है। वो शायद कहीं और आपको ना मिले।

1. WordPress.Org
2 . Blogspot (Google) Free में ब्लॉग बना सकते है
3 . WordPress.Com
4 . Wix

जिस WordPress के बारे में यहाँ इस Article पर बात हो रही है, वो WordPress.ORG है।

WordPress.org  व  WordPress.com में अंतर क्या है

WordPress.ORG और WordPress.COM में यहाँ कुछ Point दिए है। इसके बाद आप Select कीजियेगा, की आपको कहाँ पर अपना ब्लॉग बनाना है।

मेरी सलाह यह है की आप WordPress.ORG पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाए।

इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर ये है की wordpress.ORG पर आपको ज्यादा Customization मिलेगा , वही wordpress.COM पर आपको cusomization नहीं मिलता है।

अगर customization नहीं मिलता तो website बनाने का मतलब क्या हुआ।

“Customization का मतलब होता है की – आप अपने हिसाब से इसमें बदलाव या कहें की Modify नहीं कर सकते है।”

WordPress.ORG vs WordPress.COM

मान लीजिये की https://SHE.COM ये आपकी वेबसाइट है। इसमें आपका Domain Name है – SHE

WordPress में आप blog या website बनाते हो तो यह comparison है

1. Domain

.Org में blog बनाने पर।
»  इसमें आप ब्लॉग बना सकते हो
»  आपका ब्लॉग कुछ ऐसे दिखेगा – https://she.com

.COM में blog बनाने पर
»  इसमें आप ब्लॉग बना सकते हो और ये आपको होस्टिंग भी देते है।
»  आपका ब्लॉग कुछ ऐसे दिखेगा – https://she.wordpress.com

2. Ads
.Org में Ads आप Google Adsense के द्वारा चलाते हो। जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

.COM में blog बनाने पर
»  अगर आप Free में अपना Blog बनाते हो तो, इसमें होने आप Ads wordpress वाले खुद चलते है तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा।

»  हाँ अगर आप Ads हटाना चाहते हो तो आपको पैसे देने पड़ेंगे।

3. Customization

.COM
»  पर आप free में customization नहीं कर सकते है। अगर आपको Customization करना है तो आपको पैसे देने होंगे।
इसमें आपको ज्यादा customization नहीं मिलता।

.ORG पर
»  पर आप free में customization कर सकते है।आपको आप full customization कर सकते है

 

वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये?

अगर आपको wordpress.org पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको दो चीजे चाहिए होती है। जैसे की एक Domain और एक Hosting .

आप अगर चाहे तो ये एक कंपनी से दोनो चीजे खरीद सकते है। जिसका फायदा यह होगा की आपको Domain और Hosting को आपस में Connect नहीं करना पड़ेगा।

इसके अलावा आप अगर चाहे तो ये दोनों अलग अलग कंपनी से खरीद सकते है। लेकिन इसमें इन दोनों (डोमेन और होस्टिंग) को आपस में connect करना होता है।

जो की इतना मुश्किल काम नहीं है की किसी Beginner से नहीं हो पाए। आप एक छोटा सा YouTube पर Tutorial देख कर यह कर पाये।

मैंने अपने Post Blog Kaise Banaye में ये बताया है की आप कैसे अपने खुद का ब्लॉग बना सकते हो। यह पढ़ कर आसानी से आपने blog या website बना सकते हो।

पहले Website बनना बहुत ही मुश्किल था क्युकी इसमें आपको बहुत ज्यादा Coding की जानकारी होनी चाहिए थी इसके अलावा और भी बहुत कुछ था।

लेकिन WordPress के आने के बाद website या ब्लॉग बनाना काफी आसान हो गया है। आप इसमें आसानी से अपनी खुद की website या blog बना सकते हो।

आप इससे कोई बड़ी वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकते है। यह जरुरी नहीं है की इससे आप छोटी website ही बना सकते है।

आपकी वेबसाइट चाहे किसी भी क्षेत्र से सम्बंधित हो जैसे Fashion, News, Entertainment या कुछ हो बड़ी आसानी से बन जाएगी।

»  ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है
»  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे HOW TO START BLOGGING IN HINDI [2023]
»  DOMAIN नाम क्या है
»  हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये 2023

वर्डप्रेस को क्यों Use करूं करे

WordPress को क्यों उपयोग में ले। इससे पहले आपको यह जानकरी लेनी जरुरी है की WordPress Kya Hai . इशलिये आप इसके यह कुछ feature देखिये।

Open-Source

WordPress यह open-source software है। जो लोग यहां पर काम करते है वो इस अपने हिसाब से Install और Modify कर सकते हैं।

यहाँ पर आपके Blog article होते उनका पूरा ध्यान रखा जाता है जिन्हे आप इतनी मेहनत से बनाते है। जभी Google कभी भी आपके article हटा सकता है।
इसके अलावा, वर्डप्रेस Install करना मुफ़्त है.

Easy to Learn

वर्डप्रेस यकीनन सबसे भरोसेमन्द और सरल CMS( Content Management System ) में से एक है।

अगर आप एक Beginner है। तो आप जब पहली बार वर्डप्रेस के Dashboard में जायेंगे तो हो सकता है थोड़ा अजीब लगे। लेकिन आप 4-5 दिन इसको उपयोग में लेंगे तो आपको पता चलेगा यह बहुत ही आसान है।

इसलिए यह बहुत ही Simple और easy to use है

Customizable

आप आसानी से इसे Customize कर सकते है। यह बहुत ही आसान है। WordPress यह बहुत से companies, बड़े Blogger और बहुत से बिज़नेस के लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह लोग Content Managment system को और अच्छा बनाने के लिए wordpress के Plugins और theme बनाते व विकशित करते है।

Plugin ऐसे Software होते है जो की आपकी आपकी वेबसाइट या blog के प्रदर्शन को बेहतर बनाते है। इन सब के उपयोग से आपका ब्लॉग के Loog और कैसे तरह के बदलाव आते है।

SEO-Friendly

अपने website बना ली और लोग उसे देख ही नहीं रहे या कहूं की न के बराबर आप लोग (User ) आ रहे है। तो फिर website बनाने का मतलब क्या हुआ।

इसलिए आपकी website का SEO किया जाता है ताकि ऐसा करने से ज्यादा लोग आपकी site पर आये।

तो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा लोग (Traffic ) आये की बात आती है तो SEO) एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए, ऐसे वेबसाइट प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना जो अलग खोज इंजनों और SEO टूल के साथ अच्छा काम करता हो, अत्यधिक फायदेमंद हो सकता है।

WordPress यह Google और दूसरे Search Engine के साथ अच्छी तरह से काम करता हैं।

Best for Blogging

Blogging के लिए तो इससे अच्छा platform हो ही नहीं सकता है। जिनते भी बड़े blogger है उनके ब्लॉग आपको WordPress पर जरूर मिलेंगे।

एक चीज जो WordPress वर्डप्रेस को एक बहुत लोकप्रिय CMS बनाती है, वो इसका Blogging Tool.

Blogging के लिए जितने भी प्लेटफ़ॉर्म है उनकी तुलना में ज्यादा Facility और Customization देता है।

ब्लोगिंग के लिए कौन बेहतर है? WordPress vs Blogger

Blogging के लिए सबसे अच्छा जो platform है वो है WordPress इससे अच्छा और कोई भी प्लेटफार्म नहीं हो सकता है।

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक और platform है उसका नाम Blogspot ( Blogger Google). इसके आलावा Wix भी है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हो। लेकिन ये इतना Famous नहीं है जितना की Blogger और WordPress है।

Blogger में आपका blog free में बन जायेगा जबकि WordPress में आपको पैसे देने पड़ेंगे।

1. आपका domain SHEHINDI है तो यह Blogger में कुछ ऐसे दिखेगा – https://SHEHINDI.blogspot.com
WordPress में कुछ ऐसे दिखेगा – https://SHEHINDI.com

2.Blogger में आप अपने ब्लॉग को ज्यादा Customize नहीं कर है
WordPress में पूरी तरह से Customize कर सकते है।

4. WordPress में blog या Website बनाने के लिए आपको Hosting और Domain की जरूरत पड़ेगी।

मेरी सलाह है आप केवल और केवल WordPress पर ही अपना ब्लॉग बनाये।

Ques

ब्लॉग या website बनाने में कितना खर्च आता है?

कोई fix नहीं है। एक ब्लॉग बनाने में Domain (500 से 1000 रूपये),

Hosting (1000 से 5000 रूपये) लगभग 5000 रूपये के आस पास बन जायेगा।

WordPress पर कितने ब्लॉग पोस्ट किए जा सकते हैं?

आपके पास जितनी चाहें उतनी पोस्ट और पेज हो सकते हैं। इसमें पोस्ट या पेजों की संख्या की कोई सीमा नहीं है ।

वर्डप्रेस फ्री है या पेड? वर्डप्रेस की लागत कितनी है?

WordPress kya hai – यह एक ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर है, इसलिए इसे उपयोग करने में कोई लागत नहीं आती है । लेकिन आपको डोमेन, होस्टिंग और Paid वाले थीम और paid वाले प्लगइन्स के लिए भुगतान करना होगा।

Final Line

ऊमीद है आपको यह article WordPress Kya Hai पसंद आया होगा। आज हमने देखा की अपना ब्लॉग कहाँ पर बनाये, कौनसा platform सही रहेगा।
WordPress और Blogger में अन्तर देखा है। आपके blogging करियर के लिए कौनसा प्लेटफार्म सही है। आपको यह article अच्छा लगे share कीजियेगा।

Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *