Plugin क्या है? Plugin ब्लॉग में Install कैसे करते है। Plugin Installation Guide

What is plugin in Hindi? How to install and activate it? Plugin Kya Hai? Isko Activate Or Install Kaise Kare?

By Praveen Kalyan


आप पहली बार ब्लॉग या वेबसाइट बनाने जा रहे हो। आपके सामने Plugin नाम का शब्द जरुर आएगा। अब आप सोचते हो की Plugin Kya Hai क्या इसका उपयोग करना होगा। अगर करेंगे तो कैसे? इसके बाद सवाल आता है की हम Plugin Install Kaise Kare?

“इन सब सवालों के लिए यह आर्टिकल आपके लिए है। Plugin का उपयोग है की यह आपको facility देता है। जिससे आपका काम आसान हो जाये।”

प्लगइन क्या है? Plugin Kya Hai

Plugin इसका नाम (Plug – In ) बता रहा है। जैसे आपके पास Fridge है और ये आपके घर की खूबी या Facility बढ़ा देता है। ठीक वैसे ही Plugin आपके Blog या Website है उसमे facility बढ़ा देता है।

Plugin Option कहाँ है?

अपने Website के Dashboard में नीचे – Left Side की तरफ Option है Plugin वही पर आपको जाना है।

Plugin Download और Install Kaise Kare | How to Install a Plugin

आप जब पहली बार WordPress के Dashboard में आते है। तो आपको अजीब सा लगेगा। ये क्या है, क्या मैं ये कर सकता हूँ। पर आपको है न कुछ भी हो जाये डटे रहना है। आपको सामना करना है। सही में मुझे तो बहुत डर लगा था जब मैं पहली बार Dashboard को देखा।

आप जब पहली बार Bike चलाना सीखते हो तब भी आपको डर लगेगा। आपको लगेगा नहीं होगा, पर आप सीख जाते हो। आपको हर चीज में ऐसा ही लगेगा बिलकुल ऐसा ही इसमें है।

आप इन तरीको से Plugin Install कर सकते है।

1. WordPress Dashboard से Direct
2. WordPress Dashboard में Upload करके
3. आप CPanel से

 1# WordPress Plugins Dashboard से Install कैसे करे

आपके लिए Plugins Install करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यही है। इससे आपको सारे तो नहीं पर ज्यादातर plugin Install कर पाएंगे।
1. सबसे पहले आप WordPress के डैशबोर्ड में जाये. Dashboard पर click करें। 
2. इसके बाद डैशबोर्ड के नीचे plugins दिखेगा वहां पर क्लिक करे

How to Install a plugin? Plugin Kaise Intall Kare?

2. Plugin पर क्लिक करें। इसके बाद यहां आपको दो जगह ADD NEW दिखेगा। यहां क्लिक करने के बाद search Box में पर plugin नाम लिखे। फिर Install >> Activate करें

How install a plugin? Plugin Kaise Install kare?

 2# Plugins Download करके Blog में Install कैसे करे

अगर आपको Plugin के search box में Plugin नहीं मिलत है या आप कहीं बाहर किसी दूसरी Website से Plugin Download करते है। ऐसे केस में आपको ये तरीका अपनाना है।

सबसे पहले आपको Plugins में जाना है >> Add New पर Click करें ,इसके बाद ऊपर Plugin के सामने Upload का Option दिखेगा। आपको Upload Plugin पर Click करना है। अब Choose File Button पर Click कीजिए। इसके बाद आपको File choose कीजिये। फिर Install >> Activate

3# CPanel से Upload करके Plugins Install कैसे करें

How upload plugin in cpanel? Cpanel Me Plugin Kaise Upload kre?

1: सबसे पहले CPanel में जाये और File Manager पर Click करें.

2: इसके बाद file manager में जा कर Plugin Upload पर Click करें.

Final Line

उम्मीद है आपको ये पोस्ट Plugin Kaise Install Kare? पसंद आया होगा। आप share कर सकते है अच्छा लगे तो। इसमें कुछ सुधार की जरूरत हो तो वो दे सकते हैं।

Thank You So Much

»  BLOG कैसे बनाये 2023?

»  SEO क्या है और कैसे करते हैं?

»  TOP 10 MOST FAMOUS BLOGGER OF INDIA

»  Affiliate Marketing क्या है और यह कैसे काम करती है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *